Read Time:1 Minute, 10 Second
हरियाणा। बाढ़ की वजह से गांव के 50 वर्षीय किसान इंद्राज को अपने खेतों की चिंता सताने लगी और जैसे तैसे वह अपने खेतों को देखने चले गए. मगर जब उन्होंने अपने खेतों का नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उनकी फसल बर्बाद हो चुकी थी और इससे उन्हें गहरा सदमा पहुंचा.
घर पहुंचते पहुंचते इंद्राज की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई. सड़कों पर पानी भरा होने के चलते परिजन उन्हें ट्रैक्टर पर डॉक्टर के पास ले गए. रास्ते क्लियर नही मिले लिहाजा डॉक्टर तक पहुंचते पहुंचते बहुत समय लग गया. पड़ोसी दीप चंद ने बताया कि डॉक्टर ने जांच के बाद इंद्रराज को मृत घोषित कर दिया. सरपंच भूपिंदर सैनी ने बताया कि गांव के पास से चेतंग नदी निकलती है. चेतंग नदी ओवरफ्लो होने की वजह से खेतों में पानी भर गया है
