DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार जारी

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second


डिजिटल भारत
l
लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाने अतिक्रमण दस्ता को निगमायुक्त के निर्देश

नगर निगम द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम के अंतर्गत मुख्य मार्गो, चौराहों, तिराहों एवं सार्वजनिक स्थलों के आस-पास के सभी स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणों को लगातार हटवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार अतिक्रमण शाखा के द्वारा यातायात में बाधक 45 से अधिक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी। अतिक्रमण निरोधक अधिकारी सागर बोरकर, ने बताया कि आज व्यवस्तम क्षेत्र गंजीपुरा कमला नेहरू कन्या उच्चतर मध्यमिक विद्यालय के सामने, रॉंझी जलशोधन संयंत्र के बाहर पुनः, मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान से लेकर रद्दी चौकी तक, एवं श्याम टॉकिज आदि से लगे अनाधिकृत रूप से ठेले टपरों को हटाने कार्यवाही की गयी तथा व्यापारियों को समझाईस भी दी जाकर मुनादी भी कराई गयी।

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण करते पाए गये तो सामग्री जप्ती एवं ठेले, टपरों को तोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के संभागीय अधिकारी आनंद मिश्रा, अतिक्रमण दल प्रभारी ब्रज किशोर तिवारी एवं अतिक्रमण की टीम उपस्थित रहीं। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा अतिक्रमण दल को लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाने के भी निर्देश दिये गये

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

10 करोड़ 53 लाख 57 हजार 2 सौ 52 रूपये की लागत से किया जायेगा नवीन पाइप लाइन, मरम्मत, जल दबाव बढ़ाने एवं टंकी निर्माण के कार्य

0 0
Read Time:9 Minute, 4 Second

डिजिटल भारत l निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार जल विभाग के अंतर्गत बड़े पैमाने पर कार्य किये जा रहे हैं, जिससे ग्रीष्म कालीन जलसंकट ग्रस्त क्षेत्रों में जल समस्या निवारण किया जा सकेगा। जिसमें दादा बाबूराव परांजपे वार्ड आदशर्न नगर पाइप लाइन मिलान कार्य पंचशील नगर जल संकट लागत 20 लाख 31 हजार 2 सौ 4, सुभाष चन्द्र बोस वार्ड अंतगत नेता कॉलोनी एवं अम्बेडकर कॉलोनी तथा शंकर होटल के पीछे पाइप लाइन मिलान कार्य लागत 61 लाख 63 हजार 4 सौ 29, अब्दुल हमीद वार्ड के अंतर्गत बजरंग बाड़ा से राजेश चौक चमनपासी के मकान तक पाइप लाइन मिलान कार्य लागत 12 लाख 89 हजार 7 सौ 4, वीरेन्द्रपुरी वार्ड पूर्व टंकी से धनवंतरी नगर चौराहा तक लागत 19 लाख 49 हजार 6 सौ 56, ललपुर मेन रोड से सुखसागर वैली कॉलोनी ग्वारीघाट लागत 21 लाख 43 हजार 4 सौ 25, पाइप लाइन मिलान कार्य एवं मानेगॉंव बिलपुरा मढ़ई नई टंकियों को भरने के लिए मोटर पंप स्टार्टर लगाने का कार्य लागत 1 करोड़ 60 लाख 50 हजार 9 सौ 25 रूपये की लागत से किया जा रहा है।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने बताया कि इसी प्रकार सभी 16 संभागों के अंतर्गत पाइप लाइन सुधार, गंदा पानी लाइन बदलने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें संभाग क्रमांक 1 एवं 2 के अंतर्गत लागत राशि 13 लाख 93 हजार 2 सौ 73 रूपये से इंदिरा गांधी वार्ड बैदराना मोहल्ला में नाली से 3‘‘ पाइप लाइन बाहर करना, गढ़ा वार्ड कोष्टा मोहल्ला में 2‘‘ नल जल में नाली से अलग करना, वार्ड के पीछे पाइप लाइन बिछाने, मदन महल वार्ड शारदा चौक से गंगा सागर नाली 2‘‘ पाइप लाइन नाले के बीचोंबीच से अलग करना, विवेकानंद वार्ड पिपलेश्वर मंदिर स्टेट बैंक कॉलोनी में 4 स्थानों पर नवीन पाइप लाइन मिलान कार्य, कमला नेहरू नगर वार्ड में खिन्ना बस्ती में, चेतराम मढ़िया के पीछे, एवं मछली मार्केट के पास पाइप लाइन नाली से बाहर करना, वीरेन्द्रपुरी वार्ड मारूति मंडपम के पीछे पाइप लाइन नाली से बाहर करना, एवं विवेकानंद वार्ड में स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी पाइप लाइन बदलना, संभाग क्रमांक 6 में लागत 3 करोड़ 75 लाख 87 हजार 1 सौ 22 रूपये से डॉं. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड चेरीताल समदड़िया काम्पलेक्स वाली गली एवं राजू गुरू अखाड़ा के आस-पास वाला क्षेत्र, एवं गोविन्द वल्लभ पंत वार्ड मोतीनाला समदड़िया बिल्डिंग के पीछे हरिजन बस्ती मालती ठाकुर निवास तक पाइप लाइन बदलने, के साथ-साथ राजीव गांधी वार्ड मंगल बिहार कॉलोनी, घनप्रभा कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी पाइप लाइन मिलान कार्य, राम मनोहर लोहिया वार्ड चंडाल भाटा बस्ती, स्मार्ट सिटी ऑफिस के पीछे वाली बस्ती, गौशाला के पीछे, कसोधन नगर में पाइप लाइन मिलान कर दववा बढ़ाना, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड माढ़ोताल नई बस्ती, दीक्षित कॉलोनी, शिवशक्ति बस्ती माढ़ोताल, माढ़ोताल पुरानी बस्ती पाइप लाइन दबाव बढ़ाना, गोविन्द वल्लभ पंत वार्ड सरदार एजेन्सी, रजक मोहल्ला, सूजीपुरा, विश्वकर्मा मोहल्ला, इमली मैदान, मछली मार्केट में नवीन टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन बदलना, डॉं राजेन्द्र प्रसाद वार्ड पूर्व महापौर प्रभात साहू निवास, कोष्टी मंदिर के आस पास, एवं हरदौल मंदिर वाला क्षेत्र अमृत योजना फेस 2 नवीन टंकी निर्माण, संभाग 7 में लागत 1 करोड़ 25 लाख 79 हजार 8 सौ 33 रूपये से अब्दुल हमीद वार्ड के अंतर्गत रजा चौक से जामिल होटल, कुरैशी मारबल से मैदान तक, कटरा मसिजद के पीछे टयूववेल, बजरंग बाड़ा टयूबवेल एवं गांधी टोला टयूबवेल से पाइप लाइन बदलना, महर्षि महेश योगी वार्ड धनी की कुटिया के आगे पटैल बस्ती गली में पाइप लाइन बदलाना, संभाग क्रमांक 8 में लागत 5 लाख 50 हजार रूपये से खेरमाई वार्ड मथुरा सेठ की बावड़ी के बाजू में नाले से डली हुई 3‘‘ क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को सिंधी कैम्प से सिद्धात्री मंदिर के पीछे तक डालना, संभाग 10 में लागत 1 करोड़ 3 लाख 80 हजार रूपये से अम्बेडकर वार्ड चौधरी मोहल्ला मस्ताना चौक, सुदर्शन वार्ड मेजर किराना के पास का क्षेत्र, बजरंग नगर पहाड़ी ऊॅंचाई वाला क्षेत्र में पाइप लाइन डालना संभाग क्रमांक 14 में लागत 88 लाख 90 हजार 3 सौ 3 से महाराजा अग्रसेन के अंतर्गत पुरानी जगदम्बा कॉलोनी, अर्पण नगर, विकास पनगर, वासु डेरी के सामने जल दबाव बढ़ाना, चेरीताल वार्ड लीलाधर कन्या शाला के पीछे, भैंसासुर भैरव मंदिर, होरी लाल टायर वाली गली में लाइन डालकर मिलान कार्य, जय प्रकाश नारायण वार्ड पंजाब बैंक कॉलोनी,, चितरंतन वार्ड नर्मदा नगर, न्यू नर्मदा नगर, मौर्य किराना, शिब्बू दूध, सुभाष नगर, विजय पटैल गली में जल दबाव बढ़ाना, पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड गाजी नगर दसनल बस्ती, संजीवनी हॉस्पिटल, राम नगर, एवं अबूजर मस्जिद वाला क्षेत्र में पाइप लाइन मिलान कर जल दबाव बढ़ाना, संभाग 15 में लागत 38 लाख 84 हजार 7 सौ रूपये से वार्ड क्रमांक 72 टगर, रिमझा, चंद्रनगर, कठौंदा, विक्रम स्कूल के पीछे, औरिया में पाइप लाइन विस्तार, वार्ड क्रमांक 73 विश्वकर्मा कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी में पाइप लाइन विस्तार करना, महाराजपुर वार्ड क्रमांक 75 हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी, दुगा नगर एल आई जी एम.आई.जी. ब्लाक की जल सप्लाई जर्ज पाइप लाइन बदलना, बिलपुरा पुरानी बस्ती, इमलिया प्रेम नगर बस्ती में पाइप लाइन बदलना एवं संभाग क्रमांक 16 में लागत 1 लाख 24 हजार 8 सौ 76 से ठक्कर ग्राम वार्ड बाबा टोला जानकी दास मंदिर का पहाड़ी क्षेत्र में ओव्हर हेड टैंक, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड टेढ़ी नीम एवं आस पास पहाड़ी क्षेत्र में अमृत फेस 2 में ओवर हेड टंकी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। कुल लागत 10 करोड़ 53 लाख 57 हजार 2 सौ 52 रूपये से शीघ्र ही सभी स्थानों पर कार्य प्रारंभ कराकर पूर्ण किए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में जबलपुर ने लगातार

0 0
Read Time:4 Minute, 43 Second

डिजिटल भारत l दूसरे माह हासिल किया प्रदेश में पहला स्थान

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जबलपुर ने लगातार दूसरे माह ए रेटिंग के साथ ओव्हर
ऑल रैकिंग में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले को मिली इस उपलब्धि की खास बात यह भी है कि

जबलपुर ने अक्टूबर माह के परफार्मेंस को सितम्बर माह की अपेक्षा और बेहतर किया है। सितम्बर माह में
जबलपुर जिला ओव्हर ऑल रैकिंग में 80.94 अंक प्राप्त कर प्रदेश का सिरमौर बना था वहीं अक्टूबर माह में जिले
ने 83.38 वेटेज अंक प्राप्त कर अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया है। जबलपुर जिले को अक्टूबर माह में सीएम
हेल्प लाइन से 10 हजार 433 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इनमें से 8 हजार 472 शिकायतों का निराकरण आवेदकों
की संतुष्टि से किया गया।
ज्ञात हो कि जबलपुर जिला पिछले नौ माह से सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में प्रदेश के टॉप तीन जिलों
में शामिल हो रहा है। जबकि इस जिले ने लगातार पांच माह से प्रथम समूह के अव्वल दो जिलों में अपना स्थान
बरकरार रखा है। लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा सीएम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण को लेकर आज जारी
की गई अक्टूबर माह की ग्रेडिंग में जबलपुर जिले को प्राप्त हुए 83.38 वेटेज अंक में से आवेदकों की संतुष्टि के
साथ शिकायतों के निराकरण के लिए ही 60 में से 48.85 वेटेज अंक मिले हैं। इसी प्रकार 50 दिन से अधिक
समय से लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए जिले को 20 में से 14.96 वेटेज अंक हासिल हुए हैं।
जबलपुर के बाद जबलपुर संभाग का ही छिंदवाड़ा जिला 82.59 वेटेज स्कोर प्राप्त कर अक्टूबर माह की
ओवर ऑल रैकिंग में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में अक्टूबर माह में
प्रदेश के केवल दो जिले ही 80 से अधिक वेटेज स्कोर प्राप्त कर ग्रुप ए में स्थान बना सके हैं। इन दो जिलों में
जबलपुर के बाद जबलपुर संभाग का ही छिंदवाड़ा जिला दूसरे स्थान पर है।


कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में जिले को ओव्हर
ऑल रैंकिंग में लगातार दूसरे माह प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त होने पर सभी विभागों के जिला अधिकारियों एवं
उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने इस उपलब्धि को अधिकारियों द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के
निराकरण की दिशा में किये जा रहे सार्थक प्रयासों का नतीजा बताया। श्री सुमन ने इस उपलब्धि को आगे भी
बरकरार रखने बल्कि इसे और बेहतर करने की अपेक्षा भी अधिकारियों से की।


जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के अनुसार जबलपुर जिले को मिली यह उपलब्धि कलेक्टर श्री
सौरभ कुमार सुमन द्वारा सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग का परिणाम है। उन्होंने
बताया कि कलेक्टर श्री सुमन द्वारा सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और आवेदकों की संतुष्टि
के साथ निराकरण करने के दिये गये निर्देशों तथा लगातार की गई समीक्षा के फलस्वरूप सितम्बर माह की अपेक्षा
अक्टूबर माह में जिले को ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में हुआ मध्यप्रदेश दिवस समारोह
वोकल फार लोकल और लोकल टू ग्लोबल थीम पर लगा मंडप

0 0
Read Time:4 Minute, 9 Second

डिजिटल भारत l प्रगति मैदान नई दिल्ली में चल रहे 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में आज मध्यप्रदेश दिवस
समारोह का सांस्कृतिक भव्यता के साथ आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष लघु उद्योग निगम श्रीमती
इमरती देवी, सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम श्री पी. नरहरि, महाप्रबंधक लघु उद्योग निगम श्री रोहित सिंह
और आवासीय आयुक्त श्री पंकज राग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विशेष आयुक्त श्रीमती अनुग्रह पी.
सहित मध्यप्रदेश शासन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लघु उद्योग निगम ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने में
हरसंभव सहायता दे रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला जैसे मंच से मध्यप्रदेश की
गरीब महिलाओं को विदेशों में अपनी कला और कौशल का प्रचार-प्रसार करने के अच्छे अवसर मिलेंगे। सचिव श्री
नरहरि ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर आयोजित इस व्यापार मेले में मध्यप्रदेश मण्डप का निर्माण
’’वोकल फार लोकल और लोकल टू ग्लोबल’’ थीम पर किया गया है। मण्डप इन्दौर में निकट भविष्य में होने वाली
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने के लिए आगन्तुकों को निमंत्रित करता है। छतरपुर की माटी शिल्प और भोपाल की जरी-जरदोजी कला का
सजीव प्रदर्शन भी मण्डप में किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश दिवस समारोह में प्रदेश की समृद्ध संगीत और नृत्य विरासत का प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री भेरू सिंह चौहान और समूह ने मालवा क्षेत्र के कबीर लोक गायन और श्री संजय महाजन
और समूह ने निमाड़ क्षेत्र के गणगौर लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह में शासकीय और निजी क्षेत्र में
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी वितरित किये गये। मध्यप्रदेश माटी कला बोर्ड को पहला पुरस्कार और
मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन को दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश थीम पर केंद्रित मंडप

आईआईटीएफ 2021 में ‘आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश’ की थीम पर प्रदेश का मंडप बनाया गया है। इसमें प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों द्वारा स्व–सहायता समूहों, स्टार्ट–अप कारीगरों एवं शिल्पियों के उत्पादों को दर्शाया गया है। साथ ही प्रदेश के पर्यटन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, लघु उद्योग निगम, मृगनयनी एंपोरियम, कृषि एवं किसान-कल्याण, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की योजनाओं और कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया है। वहीं ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत मंडप में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जाने क्या है यूट्यूब एंड टॉप 10 चैनल जिनके के है सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर

0 0
Read Time:4 Minute, 36 Second

डिजिटल भारत l यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। इसे पेपैल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था,
यूट्यूब अपने पंजीकृत सदस्यों को वीडियो अपलोड करने, देखने, शेयर करने, पसंदीदा वीडियो के रूप में जोड़ने, रिपोर्ट करने, टिप्पणी करने और दूसरे सदस्यों के चैनल की सदस्यता लेने देता है। इसमें सदस्यों से लेकर कई बड़े कंपनियों के तक वीडियो मौजूद रहते हैं। इनमें वीडियो क्लिप, टीवी कार्यक्रम, संगीत वीडियो, फ़िल्मों के ट्रेलर, लाइव स्ट्रीम आदि होते हैं। कुछ लोग इसे वीडियो ब्लॉगिंग के रूप में भी प्रयोग करते हैं। गैर-पंजीकृत सदस्य केवल वीडियो ही देख सकते हैं, वहीं पंजीकृत सदस्य असीमित वीडियो अपलोड कर सकते हैं और वीडियो में टिप्पणी भी जोड़ सकते हैं। कुछ ऐसे वीडियो, जिसमें मानहानि, उत्पीड़न, नग्नता, अपराध करने हेतु प्रेरित करने वाले वीडियो या जो भी 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए घातक हो, उन्हें केवल 18+ आयु के पंजीकृत सदस्य ही देख सकते हैं
सामाजिक प्रभाव

2005 में यूट्यूब की शुरूआत से पहले, आम कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए ऑनलाइन वीडियो पोस्ट के लिए कुछ सरल तरीके उपलब्ध थे इण्टरफ़ेस का आसानी से उपयोग करने के अलावा यूट्यूब ने यह सम्भव बनाया है कि कोई भी वीडियो पोस्ट करने के लिए कम्प्यूटर का उपयोग कर सकता है जिसे कुछ ही मिनटों में लाखों लोग देख सकते हैं। यूट्यूब ने विविध विषयों के साथ वीडियो साझेदारी को इंटरनेट कल्चर का सबसे महत्वपूर्ण भाग बना दिया है। किसी टी वि शो, संगीत, विडियो, संगीत कंसर्ट या आपके लिए खुद बनाये सामग्री कीअनुमति के बिना व्यापर को अपलोड नही करें कॉपी अधिकार टिप्स पेज और समुदाय निर्देश आपको किसी दुसरे के कॉपी अधिकार के उल्लंघन नही करने में मदद करता है
ई मेल स्पैम फिल्टरिंग तकनीक के हालिया विकास और उनके व्यापक प्रयोग से स्पम्मेर्स यू ट्यूब को लोकप्रिय विडियो साइट्स के विज्ञापन के रूप में करने लगे हैं इसे रोकने के लिए यू ट्यूब ने उ आर एल के टिपण्णी के साथ उसे रोक २००६ से रोक दिया है, यदि एक प्रयोगकर्ता एक उ आर एल के साथ एक टिपण्णी पोस्ट करना चाहता है तो यह त्याग दिया जाएगा और नहीं दिखाया जाएगा अगस्त २००७ के रूप में यह फेअतुरे प्रोफाइल टिप्पणी तक बढ़ा प्रतीत होता है साथ ही प्रयोगकर्ता को एक संदेश “आपका टिपण्णी प्रक्रिया त्रुटी ” प्राप्त करेगा हलाँकि पोस्टिंग लिंक्स अभी भी बुलेटिन निजी संदेश या समूह चर्चा में सम्भव हैं साथ ही, यदि कोई प्रयोगकर्ता एक छूते समय में बहुत सी टिपण्णी पोस्ट करता है तो उससे इक कैप्चा को पूरा करने को कहा जा सकता है
ये है आज के टाइम के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर बाले यूट्यूब चैनल

  1. टी – सीरीस
  2. कोकोमेलन – नुर्सरी रिमेंस
  3. सेट इंडिया
  4. पूडीएपीए
  5. mrबीट
  6. किड्स डीना शो
  7. लिखे नस्त्या
  8. WWE
  9. ज़ी म्यूजिक कंपनी
  10. व्लाद एंड निक्की
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

410 क्विंटल गेंहू एवं चावल के राशन की हेरा फेरी : लगभग 2106 लोगो के घर नहीं पंहुचा 2 महीने का राशन

0 0
Read Time:3 Minute, 16 Second

डिजिटल भारत l भारत सरकार द्वारा Below Poverty Line के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए पहचान करना ही इस कार्ड का उद्देश्य होता है। तथा उनको भोजन, रहने की जगह और कपडे आदि जैसी बुनियादी सुविधा जैसे जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सुबिधा है।
भारत में BPL Card Holder को बहुत सारे लाभ मिलते है। क्योंकि सरकार ने BPL Card Category में शामिल लोगों के लिए बहुत सारी योजनाओं का प्रावधान किया है, जो गरीबी रेखा के अधीन है। आज के समय में जिसके पास BPL Card है वह AAY Yojana के तहत भी लाभ ले सकता है।
जहाँ सरकार गरीबो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए नयी – नयी योजनायें निकलती है और उसमे अमल करती है जिनका उद्देश्य आम जनता के जीवन को बेहतर बनना होता है

मुफ्त राशन की योजना

कोरोना के दूसरी लेहेर को देखते हुए सरकार ने नवंबर तक एक निश्चित मात्रा में मुफ्त राशन की योजना निकली थीं मुफ्त राशन तो दूर की बात यहाँ 2 महीनो से राशन नहीं दिया गया और सितम्बर के माह में सिर्फ एक पैसे बाला राशन दिए गया जिसमे राशन के नाम पर सिर्फ चावल दिया गया इस घटना को देखते हुए विक्रेता एवं सहविक्रेता के विरोध में आवाज उठाते हुए
आदेश पटेल, विनोद सोनी, विकास लड़िया एवं अन्य ग्रामीण वासियों ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने राशन को गवन करने वाली पांच पंचायतों का नाम दिया

पांच पंचायतों के नाम
बिल्हा ग्राम पंचायत
कुडन ग्राम पंचायत
विलखरवा ग्राम पंचायत
लामी ग्राम पंचायत
सिहोदा ग्राम पंचायत

खाद्य विभाग में आवेदन पत्र देते हुए ग्रामीण निवेदक


यहाँ के सभी ग्राम पंचायत में लगभग कार्ड धरियो की संख्या 2150 के लगभग है इन ग्राम पंचायत का एक माह का राशन वितरण नहीं किया गया है जिसमे लगभग 410 क्विंटल गेंहू एवं चावल शामिल है जिसका गवन किया गया है सभी की मूल राशि लगभग 7 से 8 लाख रुपया है
ग्रामीणों का कहना है की यह घोटाला गवन विक्रेता एवं सहविक्रेता द्वारा किया गया है ग्रामीण वासियो ने यह शिकायते लिख कर खाद्य विभाग व कलेक्टर ऑफिस में कलेक्टर सौरव सुमन के नाम ज्ञापन दिया पहुंचाया तथा उचित कार्यवाही की मांग करके गरीबो को उनका राशन वितरण करवाने के लिए आवेदन दिया l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी स्थित खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण

0 0
Read Time:4 Minute, 50 Second

डिजिटल भारत l आदर्श केंद्र बनाने के दिये निर्देश

किसानों के बैठने के लिये छाँव की व्यवस्था और कुर्सियाँ लगाई जायें

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज बुधवार को कृषि उपज मंडी जबलपुर स्थित डबल लॉक केंद्र का
निरीक्षण कर यहाँ खाद लेने आने वाले किसानों के लिये छाया और कुर्सियों का इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये अधिकारियों से
कहा कि ऐसे सभी वितरण केंद्रों पर जहाँ बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुँच रहे हैं वहाँ छाँव और कुर्सियों की
व्यवस्था की जाये, ताकि उन्हें खाद लेने के लिये लाइन में खड़े न रहना पड़े।
श्री सुमन ने कहा कि खाद वितरण केंद्रों पर किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिये।
सभी शासकीय और निजी वितरण केंद्रों पर यूरिया, डीएपी और एनपीके की विक्रय दर का स्पष्ट उल्लेख हो।
उन्होंने निजी विक्रय केंद्रों से खाद के वितरण पर भी नजर रखने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित दर से
अधिक कीमत वसूलने वाले विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने कहा कि वे खुद डबल लॉक केंद्रों
और निजी विक्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और अनियमितता या गड़बड़ी पाये जाने पर सबंधित के
विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेंगे।
कलेक्टर ने जबलपुर कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक केंद्र के आसपास साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था
सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जबलपुर कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक सेंटर को
आदर्श केंद्र का स्वरूप दिया जाये। उन्होंने कहा कि यहाँ खाद लेने आ रहे किसानों को बैठने के लिये कुर्सी ऑफर
की जाये तथा शीतल जल के साथ शरबत का इंतजाम भी किया जाये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक केंद्र में स्थापित सभी सात काउंटर से
किसानों को वितरित खाद के बारे में जानकारी ली। श्री सुमन ने मौके पर मौजूद किसानों से भी चर्चा की तथा उन्हें
आश्वस्त किया कि उनकी आवश्यकता के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराया जायेगा।
कलेक्टर ने किसानों से कहा कि यदि कोई निजी विक्रेता उन्हें खाद के साथ अन्य कोई सामग्री लेने को बाध्य
करता है तो इसकी शिकायत करें। ऐसे निजी विक्रेताओं के विरूद्ध तत्काल एक्शन लिया जायेगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि खाद के साथ अन्य सामग्री लेने किसानों को बाध्य करने
वाले निजी विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करें। कलेक्टर निरीक्षण के दौरान निजी विक्रेताओं के यहां बॉल पेटिंग

का यूरिया, डीएपी, एनपीके और सुपर फास्फेट की शासन द्वारा निर्धारित विक्रय दरों का प्रदर्शन सुनिश्चित करने
की हिदायत भी दी।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान खाद वितरण में अनियमितता रोकने टॉप 20 खरीददारों की सूची प्राप्त कर
उनका भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने निजी खाद विक्रय केन्द्रों से भी शासकीय
दर पर ही किसानों को खाद का वितरण सुनिश्चित करने की हिदायत देते हुए कहा कि निजी दुकानों से खाद का
वितरण अधिकारियों-कर्मचारियों की निगरानी में ही हो।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

म.प्र. में स्व-सहायता समूहों से महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने हुआ अभूतपूर्व कार्य

0 0
Read Time:7 Minute, 5 Second

डिजिटल भारत l प्रदेश में स्व-सहायता समूह ने जन-आंदोलन का रूप लिया
मैं आज यहाँ आकर अभिभूत और आश्चर्यचकित हूँ

आत्म-निर्भर और विकसित भारत के लिये महिला शक्ति की अधिक से अधिक भागीदारी जरूरी

देश के विकास में मध्यप्रदेश की महिलाओं का अमूल्य योगदान
माता का स्थान पिता और आचार्य से पहले
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु स्व-सहायता समूह सम्मेलन में हुई शामिल

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि मध्यप्रदेश में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को
आत्म-निर्भर बनाने में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। यहाँ लगभग 42 लाख महिलाएँ स्व-सहायता समूहों से जुड़ कर
आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हुई है। इन महिलाओं को सरकार के माध्यम से कृषि एवं गैर कृषि कार्यों के
लिए 4 हजार 157 करोड़ रूपये का बैंक ऋण दिलवाया गया है। प्रदेश में ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना द्वारा
इनके उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुँचाया गया है। आजीविका मार्ट पोर्टल से 535 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य के
उत्पादों की ब्रिकी हुई है। प्रदेश में लगभग 17 हजार महिलाएँ पंचायत प्रतिनिधि बनी हैं। यहाँ कुछ महिलाओं द्वारा
अपनी सफलता के अनुभव सुनाए गये हैं, जो प्रेरणादायक हैं। मध्यप्रदेश में स्व-सहायता समूह ने जन-आंदोलन का
रूप ले लिया है। सभी महिलाओं के प्रयास और सरकार के सहयोग से यह संभव हो पाया है। इसके लिये मुख्यमंत्री
श्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश सरकार सहित महिलाएँ सभी बधाई के पात्र है। मैं आज यहाँ आकर अभिभूत
और आश्चर्यचकित हूँ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष मनाने
की घोषणा की है। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि आत्म-निर्भर और विकसित भारत के बनाने में महिला शक्ति
की अधिक से अधिक भागीदारी जरूरी है। हमें ऐसा वातावरण तैयार करना है, जिससे सभी वर्ग की बेटियाँ निर्भीक
एवं स्वतंत्र महसूस करें और अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग कर सकें। महिलाओं के नेतृत्व में जहाँ-जहाँ कार्य
किये जाते हैं वहाँ सफलता के साथ संवेदनशीलता भी देखने को मिलती है। सभी महिलाएँ एक दूसरे को प्रेरित करें।
एकजुट होकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़े।
वर्तमान समय में
श्रीमती सुमित्रा महाजन, जनजातीय चित्रकार श्रीमती भूरी बाई, श्रीमती दुर्गाबाई व्याम और रतलाम की मदर टेरेसा
कहीं जाने वाली डॉ. लीला जोशी महत्वपूर्ण नाम है। मुझे इन्हें पद्मश्री सम्मान देने का अवसर मिला। राष्ट्रपति
श्रीमती मुर्मु ने कहा कि भारत में महिलाओं की श्रेष्ठता को प्राचीन काल से माना जाता रहा है। हमारे यहाँ माता
का स्थान पिता और आचार्य से पहले रखा गया है – मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, आचार्य देवो भव। ईश्वर से
पहले हम माता को देखते हैं। शिक्षा प्राप्त करने के लिये पहले माँ सरस्वती को नमन करते हैं। माता दुर्गा, माता
लक्ष्मी और माता काली, सभी श्रेष्ठता की प्रतीक है। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि आज आर्थिक, सामाजिक,
राजनैतिक, वैज्ञानिक, अनुसंधान, कला, संस्कृति, साहित्य, खेल-कूद, सैन्य बल आदि हर क्षेत्र में महिलाएँ प्रमुख
भूमिका निभा रही है। कम से कम संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करना महिलाओं को आता है। जब एक
महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार, पूरा समाज शिक्षित होता है। महिलाओं का विकास ही देश का विकास है।
महिलाओं के विकास से ही भारत निकट भविष्य में विकसित देश के रूप में उभरेगा और पुन: विश्व गुरू का स्थान
प्राप्त करेगा। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे कि
देश मात्र एक मिट्टी का टुकड़ा नहीं बल्कि राष्ट्र पुरूष है। उसकी दो संताने हैं एक बेटा और एक बेटी।
महिला सशक्तिकरण की प्रतीक है राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं।
उनका व्यक्तित्व गर से गहरा और हिमालय से ऊँचा है। उनका सहज, सरल स्वभाव धैर्य और व्यक्तित्व
अनुकरणीय है। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है। वे किसी राजा के नेता के घर नहीं साधारण परिवार में जन्मी हैं।
उनको विरासत में कुछ नहीं मिला। साधारण गरीब परिवार में जन्म लेकर वे अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ी।
पार्षद से मंत्री तक का सफर तय किया। मंत्री के रूप में उनके द्वारा महिलाओं और जनजातीय वर्ग के लिए किए
गए कार्य सराहे गए। वे अब भारत के राष्ट्रपति के पद को सुशोभित कर रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि
मेरी यह इच्छा थी कि स्व-सहायता समूह की बहनों को राष्ट्रपति का मार्गदर्शन प्राप्त हो। आज हमें यह सुअवसर
मिला । मेरी बहनों की जिंदगी बन जाए तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राज्य के जबलपुर में फिल्म सिटी की संभावना को लेकर सरकार द्वारा 500 एकड़ जमीन की तलाश जारी इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले को शीघ्र ही फिल्म सिटी की सौगात

0 0
Read Time:3 Minute, 45 Second

डिजिटल भारत l प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज जबलपुर (Jabalpur) में फिल्म सिटी की संभावना तलाशी जा रही है. शहर के तकरीबन 40 किलोमीटर दूर बरगी डैम के आस-पास ‘फिल्म सिटी’ के लिये 500 एकड़ जमीन की तलाश चल रही है. माना जा रहा है कि जबलपुर के बरगी इलाके में नदी, पहाड़ और जंगलों के बीच अच्छी जमीन मिल गई तो यहां फिल्म सिटी का निर्माण होगा, जो जबलपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात होगी. फिलहाल बरगी के पास पर्यटन विभाग ने तकरीबन 500 एकड़ से अधिक जमीन तलाश ली है. अब इस जमीन पर अंतिम फैसला बाकी है. फैसला होते ही इस जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण चालू हो जाएगा.

इन इलाकों में पहले से ही हो रही है शूटिंग

गौरतलब है कि जबलपुर के बरगी से लेकर भेड़ाघाट, मदन महल, त्रिपुर सुंदरी, ग्वारीघाट जैसी जगहों पर पहले से शूटिंग हो रही है. अगर बरगी में फिल्म सिटी बन जाएगी तो कई बड़े बजट की फिल्में यहां पर शूट होने लगेंगी. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे. वैसे भी आजकल मध्य प्रदेश फिल्म मेकर के लिए बहुत अनुकूल हो गया है. यहां की हर जगह पर फिल्म की शूटिंग की जा सकती है. एक तरह से कहें तो पूरा मध्य प्रदेश ही फिल्म सिटी बन सकता है.

टूरिज्म एण्ड प्रमोशन विभाग, जबलपुर के सीईओ हेमंत सिंह के मुताबिक फिल्मों की शूटिंग के हिसाब से बरगी में जगह देखी जा रही है. भोपाल से पर्यटन विभाग द्वारा भेजे गए पत्र के बाद जगह देखी जा रही है. हमारी कोशिश है कि जल्द फिल्म सिटी बने.
Film City in HP, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले को शीघ्र ही फिल्म सिटी की सौगात मिल सकती है। इसके लिए नमिताज फिल्म सिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य सरकार को 1631 करोड़ का प्रोजेक्ट अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) और सहमति पत्र (एमओयू) साइन करने का प्रस्ताव दिया है। फिल्म सिटी सरांह-पिंजौर-चंडीगढ़ राज्य राजमार्ग पर पच्छाद के सुराला जनोत में बनाई जाएगी। सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। शीघ्र ही इसके लिए एनओसी जारी होगा और एमओयू साइन हो सकता है।
प्रस्ताव में कंपनी के पास पहले से 80 बीघा भूमि उपलब्ध है, जिस पर फिल्म सिटी को बनाया जाएगा। 500 बीघा भूमि जरूरत के अनुसार खरीदने की योजना है। प्रस्ताव में कहा है कि अनुमति मिलने के एक वर्ष के भीतर इस पर काम शुरू होगा। पांच वर्ष में इसे तैयार किया जाएगा। फिल्म सिटी फिल्म निर्माण से संबंधित है। प्रत्येक के लिए स्टूडियो और कार्यालयों का एक परिसर होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन आज, राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु करेंगी संबोधित

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा सम्मेलन

डिजिटल भारत l राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 16 नबम्बर को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्व-
सहायता समूहों के सम्मेलन में भाग लेंगीं। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउण्ड में हो रहे इस सम्मेलन में
प्रदेश की लगभग 15 हजार समूह सदस्य महिलाएँ सम्मिलित होंगी। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भोपाल आई
राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु महिला स्व-सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित करेंगी। प्रात: 11:30 बजे राष्ट्रपति
का कार्यक्रम स्थल पर आगमन होगा। राष्ट्रपति द्वारा आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की
प्रदर्शनी का अवलोकन किया जायेगा।
विभिन्न जिलों से आ रही दो समूह सदस्य कार्यक्रम के दौरान मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बतायेंगी कि समूह के सहारे से किस तरह उनके जीवन में तरक्की की राह बनती गई और
उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला। समूह सदस्यों द्वारा बनाई गई बस्तुएँ राष्ट्रपति को उपहार स्वरूप भेंट की
जायेंगी। सम्मेलन में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय जनजातीय कार्य
मंत्री श्री अर्जुन मुण्डा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भोपाल जिले के प्रभारी श्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण
विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल एवं महापौर
भोपाल श्रीमती मालती राय सहित अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न माध्यमों
से किया जायेगा जिसे प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर बड़ी संख्या में प्रदेशवासियों द्वारा देखा
जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %