DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – संस्कारधानी की विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाली महिलाओं का सम्मान

0 0
Read Time:8 Minute, 9 Second

डिजिटल भारत I उत्कृष्ट नारी सम्मान  नेशनल मीडिया फाउंडेशन के द्वारा  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जबलपुर शहर संस्कारधानी की विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह  आयोजित किया गया जिसमें ग्रहणी से लेकर बुजुर्ग महिला कन्याओं का और डॉक्टर, नर्स, एडवोकेट, पुलिस, समाजसेवी, पत्रकार, उद्घोषक, डांसर, सफाई कर्मी , जैसी फील्ड में अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाली विभूतियों के साथ सीनियर सिटीजन का सम्मान किया गया क्योंकि ग्रहणी।। वह होती है जो हम सबका हृदय से ध्यान रखती है सुबह 6:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक आपके लिए हर पल उपस्थित रहती है आपकी हर जरूरतों का ख्याल रखती है हृदय से हम सभी उनको सलाम करते हैं   

सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ और अतिथियों के माथे पर तिलक लगाकर रोज स्टिक देकर की गई और इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया  एवं महिलाओं को प्रशस्ति पत्र शॉल श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह नेशनल मीडिया फाउंडेशन की ओर से  प्रदान किए गए।

इनका हुआ सम्मान संगीता असाटी वर्किंग वूमेन अर्चना साहू समाजसेवी सुलेखा क्षत्रिय सफाई कर्मी नेहा राजकुमारी सुनीता झारिया कथक कला में कृति बाजपेई साहित्यकार विनीता पैग्वार पुलिसकर्मी भूमेश्वरी चौहान थाना प्रभारी डॉ अर्चना शुक्ला डॉक्टर सरिता साहू डॉ प्राची सक्सेना शिक्षक मनीषा सतपाल बिजनेस वूमेन रजिया हुसैन पत्रकार मीना विनोदया पलक तिवारी उद्घोषक सिमरन सिंह शुक्ला श्रेया खंडेलवाल नेहा सीनियर सिटीजन जानकी आदि को सम्मानित किया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी , उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड सुश्री अंजना सुचिता तिर्की डीएफओ जबलपुर श्रीमती अंजू भार्गव , समाजसेवी श ठाकुर पदमा फाउंडेशन , डॉक्टर राजेश जैसवाल संपादक त्रिपुरी टाइम्स  उपश्थित  रहे

अंजना सुचिता तिर्की डीएफओ जबलपुर मध्य प्रदेश

अंजना सुचिता तिर्की डीएफओ जबलपुर ने कहां की आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पूरे देश भर में मनाया जा रहा है मगर महिला दिवस तो प्रतिदिन मनाना चाहिए क्योंकि तू ही ममता तू ही करुणा तू ही दया की देवी है तू ही सृष्टि तू ही श्रजन और तू ही जगजननी है हे नारी तुझे हम नमन करते हैं बस यही कह कर मैं अपनी वाणी को विराम देती हूं I

थाना प्रभारी ग्वारीघाट भुनेश्वरी चौहान

थाना प्रभारी ग्वारीघाट भुनेश्वरी चौहान ने कहा हस्त हम लोग मना रहे हैं यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है प्रतिदिन हमारा है लगभग सभी क्षेत्रों में महिलाएं आ चुकी हैं ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां महिलाओं ने अपनी काबिलियत जीवित नहीं की है मुझे लगता है अभी भी कहीं ना कहीं हम पीछे हैं हम सबको उन सब को साथ लेकर आना है बहुत कठिनाइयां पार करके आगे आई आई हूं मेरे भी दो बच्चे हैं अभी जो नई पीढ़ी आई है उनको कुछ बारीकियां समझने की जरूरत है इस उम्र में हम लोगों की अपनी बच्चियों को एक्चुअल में हमें क्या पाना है कई बार नहीं पता होता सत्ता पाने की चाह में जो चीजें सोचते हैं उसका कोई अर्थ नहीं है सशक्तिकरण का जो मतलब है वह अंदर से होना चाहिए आर्थिक और दिमागी सक्षम होना अनिवार्य है इमोशनल फिट रहना ज्यादा जरूरी है जैसे कि मैंने देखा है कई बार हम सभी इमोशनल होने के कारण ही मात खा जाते हैं मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि नेशनल मीडिया फाउंडेशन ने मुझे यह अवसर दिया और मंच प्रदान किया की मैं अपनी बात आप तक पहुंचा पाऊं I

महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरा नंद गिरी महाराज

महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद जी ने कहा कि हम जहां भी आगे बढ़े किसी ना किसी की शक्ति प्राप्त करके आगे बढ़ते हैं और जीवन में अर्धांगिनी के रूप में नारी प्राप्त हो ना हो मगर मां के रूप में तो मां की शक्ति मिली हुई है मैं छोटा सा आध्यात्मिक व्यक्ति हूं

श्रेया खंडेलवाल स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर

श्रेया खंडेलवाल स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर ने कहा हमारी की संस्कृति धर्म ग्रंथों में नारियों को जो सम्मान दिया गया है स्पष्ट कारण है कि नारी इतनी करुणामई और उदार होती है कि अपने बच्चों और परिवार जनों के खातिर त्याग ममता और करुणा की भावना रखती है जो लोग ही कर पाते हैं नारियों की इसी महानता को उनकी कमजोरी मान लिया गया है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस नेशनल मीडिया फाउंडेशन उन नारियों का सम्मान करने जा रहा है उत्कृष्ट महिलाओं का जिन्होने त्याग सहनशीलता आत्मविश्वास के दम पर यह साबित कर दिया कि वह किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है उनसे भी कहीं आगे है नारी शक्तियों को मेरा नमन आप सभी के चेहरे में वो तेज है प्रकाश है आज हमें अपनी बच्चियों अभी से ही गुड टच और बैड टच के बारे में अवगत कराते रहना चाहिए नेशनल फाउंडेशन कि सोनिया दीदी ने मुझे बताया कि हमारे यहां उत्कृष्ट नारी सम्मान रखा गया है और मुझे चुना गया है तो मुझे बहुत ही गौरवान्वित महसूस हुआ और मैं गर्व के साथ कहती हूं नमन है ऐसी नारियों को I

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ संजय असाटी, सीके ठाकुर पदमा फाउंडेशन, ऋषभ रजक, शिव कुमार गोरकर,  राहुल,  प्रेम भंडारकर रानू, हरिओम हजारी, अंकित राजपूत् सुमित ठाकुर संजू बेन, चंदन ठाकुर, गुलाटी पहलवान, दिनेश झरिया, सरिता साहू, किरण, संध्या ने विशेष सहयोग दिया।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

देखते रह जाएंगए आप नरसिंगपुर के झोतेश्वर मंदिर के नज़ारे 1980 में हुई थी स्थापना

0 0
Read Time:3 Minute, 59 Second

डिजिटल भारत I 1980 में हुई थी मां राजराजेश्वरी की प्राण प्रतिष्ठा गोटेगांव के परमहंसी गंगा आश्रम में विराजमान त्रिपुर सुंदरी भगवती राजराजेश्वरी देवी की प्राणप्रतिष्ठा 1980 में श्रृंगेरी के तत्कालीन शंकराचार्य अभिनव तीर्थ महाराज ने की थी। ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती यहां पर तपस्या की है। भगवती राजराजेश्वरी शंकराचार्य की आराध्य देवी हैं।

दक्षिण के कलाकारों ने किया निर्माण

राजराजेश्वरी के मंदिर का निर्माण दक्षिण के कलाकारों द्वारा किया गया है। इसलिए इसमें दक्षिण भारत की कला भी दिखाई पड़ती है। मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है

बसंत पंचमी पर भरता है मेला

इस स्थल पर बसंत पंचमी के मौके पर सात दिवसीय मेला भरता है, जिसमें स्थानीय आदिवासियों के अलावा दूर-दूर से लोग मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं। यहां आने वाले लोग एक ओर जहां पारंपरिक मेले का लुत्फ उठाते हैं, वहीं मां राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी, सिद्धेश्वर महादेव व स्फटिक शिवलिंग का दर्शन लाभ भी प्राप्त करते हैं।

नवरात्र पर होती है कलश स्थापना

नवरात्र पर बड़ी संख्या में कलश स्थापना होती है, जिसे देखने के लिए जिले के अलावा अन्य प्रदेशों से भी लोग पहुंचते हैं और मां से आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन धन्य करते हैं।

यहां पर मां राजराजेश्वरी का शृंगार खास है। मौसम के अनुरूप मां का शृंगार मनोहारी होता है। कभी फलों से, कभी सब्जियों से, कभी मेवों से तो कभी स्वर्ण आभूषणों से मां का भव्य शृंगार देखने लायक होता है। वहीं नवरात्र में अलग-अलग दिन अलग-अलग देवी रूपों में शृंगार किया जाता है।

रामनवमीं पर राम, जन्माष्टमी पर कृष्ण रूप में मां

रामनवमीं पर मां को भगवान राम, जन्माष्टमी पर कृष्ण और शिवरात्रि पर शिव रूप प्रदान किया जाता है, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। आप झोतेश्वर मंदिर (Jhoteshwar Temple) के पास जितने भी मंदिर बने हुए हैं। उन सभी मंदिरों को अपनी गाड़ी से आराम से घूम सकते हैं। आप अपनी गाड़ी झोतेश्वर मंदिर (Jhoteshwar Temple) के नीचे ही खड़ी कर सकते हैं। यहां पर पार्किंग की जगह बनी हुई है और मंदिर में जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। सीढ़ियां से आप मंदिर के ऊपर पहुंचते हैं, तो आपको झोतेश्वर मंदिर देखने के लिए मिलता है।

झोतेश्वर मंदिर (Jhoteshwar Temple) पर छत पर आपको कमल के फूलों की सुंदर नक्काशी देखने के लिए मिलती है, जो बहुत ही सुंदर लगती है। मुख्य मंदिर में आपको राजराजेश्वरी माता के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यहां पर बहुत बड़ा झूमर भी लगा हुआ है, जो बहुत सुंदर लगता है। मंदिर का ऊपर का हिस्सा दक्षिण भारतीय शैली में बना हुआ है, जो बहुत ही सुंदर लगता है।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एनिमेटेड मूवी हुई फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट  

0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

चित्र भारती फिल्म समारोह 2022 में नॉमिनेट होकर जबलपुर शहर का गौरव बढ़ाया

डिजिटल भारत I  संस्कारधानी जबलपुर के बहुमुखी प्रतिभा के धनि धीर पाखुरिया का व्यंितव युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन रहा है। आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके सोशल मीडिया, आर्ट, एनीमेशन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में जहां युवा हताश होकर बैठे थे, धीर पखुरिया ने समय का सदुपयोग कर एनीमेशन वर्ल्ड में धूम मचा रखी है। चित्र भारती फिल्म समारोह 2022 में नॉमिनेट होकर शहर का गौरव बढ़ाया है। चित्रभारती फिल्म समारोह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पूरे भारत से लोग अपनी शार्ट मूवीज के साथ पार्टिसिपेट करते हैं।  इस वर्ष 2022 में इस फेस्टिवल में 750 से अधिक मूवीज ने भाग लिया,  जिनमे से लगभग 150 मूवीज को दिल्ली में नॉमिनेट किया I

पूरे भारत से आए हुए स्पेशलिस्ट व बॉलीवुड के कई दिग्गजों के टीम ने किया। ये समारोह 18, 19, 20फरवरी 2022 को भोपाल में होगा।  जिसमे संस्कारधानी के धीर पखुरिया की अपनी मूवी हग ऑफ़ लाइफ नॉमिनेट हुई , जिसका उन्होंने डायरेक्शन व एनीमेशन किया है I अपनी स्किल और टैलेंट के दम पर किसी भी क्षेत्र में प्रगति की जा सकती है ऑनलाइन प्लेटफार्म यूट्यूब में धूम मचा रहा है। ओश- अ सुपरहीरो विदिन बच्चो के बीच काफी प्रचलित हो रहा है। जिसमे वो हर एपिसोड में जबलपुर शहर से जुडी विशेषताएं, ऐतिहासक प्लेसेस व महान लोग व मान्यताओं के बारे में बताने से नहीं चूकते ये इसकी मदद से सोशल अवेयरनेस के वर्क भी करते रहते हैं ऐसे युवाओं को हम सभी को सपोर्ट करना चाहिए और हमारे शहर को गौरव होना चाहिए l

Happy
Happy
67 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
33 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

युवक कांग्रेस पदभार वितरण समारोह

0 0
Read Time:3 Minute, 45 Second

नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर नगर कांग्रेस कमेटी एवं युवक कांग्रेस के नेतृत्व मैं स्थानीय शहीद स्मारक परिसर में युवक कांग्रेस परिवार वितरण समारोह एवं पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे l

कार्यक्रम में शामिल नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर युवा साथियों के साथ पतंग महोत्सव एवं भोजन का आयोजन किया गया युवक कांग्रेस ने 4 उपाध्यक्ष, 79 वार्ड अध्यक्ष, 13 ब्लॉक अध्यक्ष, जिला महासचिव, सचिव, पूर्व, उत्तर मध्य, पश्चिम एवं केंट विधानसभा की कार्यकारिणी सहित संपूर्ण जिले की इकाई पर सिपाही तैनात कर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है, जो आगामी चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने रामबाण का काम करेगी, जिले नव नियुक्त कार्यकर्ता 250 बनाये गये l

    शहीद स्मारक सभागार में आयोजित युवक कांग्रेस पदभार वितरण समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया और उनके कर्तव्य एवं अधिकारों की जानकारी दी विज्ञप्ति जारी करते हुए नगर अध्यक्ष जितिन राज ने कहा कि नगर में 4 उपाध्यक्ष अनमोल सिंह डब्बू शुभम रोहित अंकुर गुप्ता सुमित अहिरवार सहित नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा विगत दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से कर दी गई थी लेकिन मकर संक्रांति के अवसर पर युवक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित कर समस्त पदाधिकारियों का सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र वितरण करना सुनिश्चित हुआ था जो आज संपन्न हुआ समारोह में नगर के वार्ड से लेकर जिला कार्यकारिणी तक के पदाधिकारियों की घोषणा हुई थी, जिनको आज सम्मान कर पदभार दिया गया l

कार्यक्रम के दौरान विधायक लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, दिनेश यादव, बाबू विश्वमोहन, पंकज पांडे, अमरीश मिश्रा, संजय अहिरवार, रितेश अग्रवाल, अयोध्या तिवारी ने अपने संबोधन से युवाओं में जोश भरने का काम किया

कार्यक्रम मे विशेष रूप से मुकेश श्रीवास्तव, शेख फारुख, कपिल भोजक, सक्षम गुलाटी, सोनू कुकरेले, रिजवान अली कोटि,अमन अरबी, बसंत ठाकुर, मोन्टी वंशकार, ब्रजेश पटेल, नितिन सिंह, युवराज चौधरी, अंकुश पटेल सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 और 10 के 29 छात्रों की कोविड जांच आई पॉजिटिव

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

डिजिटल भारत I पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के एक आवासीय स्कूल के कम से कम 29 छात्रों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि कल्याणी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 और 10 के 29 छात्रों की कोविड जांच पॉजिटिव आई है। अधिकारी ने बताया कि छात्रों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके अभिभावकों को सूचित कर दिया गया है।

छात्रों को होम क्वारंटीन की सलाह

कोविड-19 से संक्रमित पाए गए सभी 29 छात्रों को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है, क्योंकि उनमें खांसी और सर्दी के मामूली लक्षण हैं. कल्याणी के उप-मंडल अधिकारी (SDO) हीरक मंडल ने कहा कि स्कूल के अन्य छात्रों और शिक्षकों का भी कोरोना वायरस का टेस्ट कराया जा रहा है और सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.

ओमिक्रॉन ने उत्तराखंड में भी दस्तक दी

देश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। 23 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है। जोकि इसी महीने की आठ तारीख को स्कॉटलैंड से लौटी थी। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि देहरादून की कांवली रोड़ निवासी 23 वर्षीय युवती आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची थी। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची। सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसंबर को युवती से अपना सैंपल जांच हेतु एसआरएल लैब को अपने घर पर बुलाकर दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
100 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ट्विटर बना रणभूमि आरोप-प्रत्यारोप-मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में OBC रिजर्वेशन के मुद्दे पर महासभा भी मैदान में 2 जनवरी को जन महाआंदोलन

0 0
Read Time:3 Minute, 57 Second

डिजिटल भारत I ओबीसी महासभा ने कहा कि 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में OBC रिजर्वेशन खत्म कर दिया। 24 दिसंबर को जिला स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में OBC आरक्षण खत्म करने के विरोध में ज्ञापन प्रदर्शन किया जाएगा। ओबीसी महासभा की मांग है कि संविधान संशोधन कर 27% OBC आरक्षण को लागू किया जाए। संसद या नौवीं अनुसूची में इसे शामिल करें। ईडब्ल्यूएस कोटे की तरह संविधान संशोधन कर राज्यों में 27% OBC रिजर्वेशन लागू किया जाए। भाजपा सरकार पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को 51% आरक्षण दें। अजा को 8% आरक्षण के विरुद्ध 16% आरक्षण दिया जाए। अजजा को 14% आरक्षण के विरुद्ध 20% आरक्षण दिया जाए। 2021 की जनगणना में ओबीसी समाज की जातीय जनगणना की जाए। 

  विवके तन्खा ने ट्वीट करते हुए कहा —

       कोर्ट कार्यवाही के सम्बंध में झूठ बोलना, असत्य के आधार पर झूठी मुहिम जघन्य अपराध है। मेरी चुनोती है कि वे मुझे झूठा सिद्ध करे, खुद को सच्चा  देश बीजेपी की “ट्रोलआर्मी” के झूठ से तंग चुका है। झूठे दुष्प्रचार के असहनीय होने के कारण यह कदम उठाया है”

कमलनाथ ने तन्खा जी का सहयोग करते हुए कहा

”कांग्रेस हमेशा से ही ओबीसी वर्ग की हितैषी पार्टी रही है , हमने सदैव ही इस वर्ग के हित कल्याण के लिये लड़ाई लड़ी है , इस वर्ग के हित में कांग्रेस की सरकारों ने कई जनहितैषी निर्णय लिये है।“

MP के गृह मंत्री Narottam Mishra बोले

@VTankha जी आपको तो मानहानि के 10 करोड़ रुपए मिल जाएंगे, लेकिन प्रदेश के पांच करोड़ पिछड़ों को क्या मिलेगा, इसकी भी थोड़ी चिंता कर लेते?

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को स्थानीय निकाय में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित सीटों पर मतदान प्रक्रिया पर रोक लगाने और सामान्य वर्ग के लिए उन सीटों को फिर से अधिसूचित करने का निर्देश दिया।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि फांसी भी लग जाए तो चिंता

विवेक कृष्ण तन्खा की ओर से दिए गए नोटिस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि फांसी भी लग जाए तो चिंता नहीं है। 52 प्रतिशत ओबीसी के साथ इन्होंने अन्याय किया है। कैसे बर्दाश्त करेंगे। उन्हें पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया है। इतने वर्षों से आरक्षण मिल रहा था। हमारी सरकार ने आरक्षण दिया है। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर रुकवा दिया है। मुख्यमंत्री कमल नाथ के स्थगन प्रस्ताव लाने की बात पर उन्होंने कहा कि वे इसे लेकर आएं, हम जवाब देंगे। किस मुंह से स्थगन लाएंगे। सब कुछ कांग्रेस का किया हुआ है। हम इनसे जवाब मांगेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सहारा भुगतान जन आंदोलन पर डिजिटल भारत से ख़ास चर्चा

0 0
Read Time:3 Minute, 46 Second

डिजिटल भारत I आप सब को विदित है कांग्रेस पार्टी एवं निवेशक अभिकर्ता हितकारी संघ के तत्वाधान में सहारा पैराबैंकिंग के ख़िलाफ़ आंदोलन जारी है। इस श्रृंखलाबद्ध आंदोलन के तेहेत आज सिहोरा में सहारा इंडिया के बंद पड़े कार्यालय के समक्ष पोस्टकार्ड अभियान प्रारंभ किया गया। पोस्टकार्ड अभियान के तेहेत जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राकेश सिंह जी एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तक जबलपुर के सहारा निवेशक पोस्टकार्ड के माध्यम से हज़ारो की तादाद में अपनी भावनाएं पहुचाएंगे I

डिजिटल भारत से रमेश मिनोचा ने कांग्रेस के महासचिव सौरभ  नाटी शर्मा से चर्चा की  सहारा इंडिया के खिलाफ विगत कई माह से काग्रेस के द्वारा श्रृंखलाबद्ध आन्दोलन किया जा रहा है। चरणबद्ध आन्दोलन के तहत ‘‘निवेशक जन की बात’’ अभियान पिछली 10 तारीख से सिहोरा में प्रारम्भ किया गया। हमारे द्वारा रांझी में 5 दिवशीय कार्यक्रम कांग्रेस ब्रंiच में प्रारंभ किया गया जो कि 5 दिवसीय कार्यक्रम था

                कुछ दिनों पहले  सहारा राझी ब्रांच में सैकड़ों की तदाद में सहारा निवेशक उपस्थित हुए, हमारे इस अभियान का हिस्सा बनते हुए उन निवेशकों ने अपनी भावनायें एवं गुस्सा पोस्ट कार्ड में लिखकर जबलपुर लोकसभा के सांसद श्री राकेश सिंह एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से दर्ज कराई। अभियान के दौरान बहुतायत में निवेशक मौजूद रहे, जो कि दो जून की रोटी के लिए संघर्ष करते है। इन निवेशकों ने अपनी खून पसीने की कमाई सहारा इंडिया कम्पनी में यह सोच कर जमा कराई की आवश्यकता के समय उनका पैसा काम आयेगा। मगर सहारा इंडिया की लूट के चलते उनका भुगतान खतरे में पड़ा है और विडम्बना पूर्ण बात यह है कि जबलपुर के लगभग तीन लाख घरों को प्रभावित करने वाले इन मुद्दों पर जन प्रतिनिधि सोये हुए है। हमारा यह अभियान उन जबावदार जन प्रतिनिधियों को जगाने का है जिसके लिए हम जबलपुर जिले के समुचे सहारा कार्यालयों में ‘‘सहारा जन की बात”कार्यक्रम चला रहे है।

डिजिटल भारत से इस खास वर्ता में सौरभ नाटी शर्मा ने ये अपील करते हए कहा  शहर के जिम्मेदार लोग  सामने आये और इस मामले में की पड़ताल करने और उचित कार्यवाही करने का प्रयास कर सौरव शर्मा ने डिजिटल भारत  से चर्चा के दौरान बताया कि यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा , जब तक लोगों को राहत नहीं मिलती हैं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कलेक्टर जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात व्यवस्था के संबंध में ली बैठक, दिये सम्बंधित एजेन्सियों को आवयश्क कार्यवाही हेतु निर्देश

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

            डिजिटल भारत I आज दिनांक 14-12-21 को गोरखपुर ट्रैफिक डाटा सेंटर में  कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात व्यवस्था के संबंध में एक  बैठक ली गई।

               बैठक में जिला जबलपुर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चिन्हित किये गये ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना जन्य स्थानों पर आवश्यक सुधार कार्य किए जाने हेतु संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया गया।

                शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आम रोड एवं पार्किंग स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। शहर के सभी मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया जाकर उसमें आवश्यक सुधार कार्य जैसे सिग्नल व्यवस्था, लेफ्ट टर्न इत्यादि बनाए जाएंगे।

                 जबलपुर शहर के यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी एजेंसियों को अवगत कराया गया।

                 उपरोक्त बैठक में स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमति निधि राजपूत, अपर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, प्रोजेक्ट मैनेजर एन.एच.ए.आई. श्री सुमेश बांझल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडब्ल्यूडी श्री शिवेंद्र सिंह, श्री सागर बोरकर, सीईओ जे.सी.टी.एस.एल. श्री सचिन विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ऐसे करे बालो की देख भाल रखे इन चीजों का ख्याल

0 0
Read Time:4 Minute, 38 Second

डिजिटल भारत I बालों की देखभाल एक ऐसी चीज है जिसे नियमित रूप से किया जाना चाहिए। हालांकि सर्दियों के दिन में आलसी महसूस करना आम बात है लेकिन इस मौसम में ही बालों की देखभाल और अधिक बढ़ जाती है। रूसी होना, बालों का रखा होना या स्कैल्प पर खुजली होना आदि आम समस्याए हैं जो कि सर्दियों में आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकती हैं।

अगर आप सही तरीके से बाल धोती हैं तो आपके बाल, स्वस्थ, बाउंसी और मुलायम रहते हैं, लेकिन अगर आप इन्हें सही तरीके से नहीं धोती हैं तो ये रूखे, बेजान, फीके दिखाई दे सकते हैं। कंसल्टेंट डर्मैटोलॉजिस्ट डॉ अमरेंद्र कुमार बता रहे हैं कुछ टिप्स जिनका आपको शैम्पू करते वक्त ध्यान रखना चाहिए-

सही हेयर ऑयल चुनें

जबकि बाजार में बहुत से हेयर ऑयल उपलब्ध हैं, कोकोनट-बेस्ड हेयर ऑयल हमेशा बेहतर होते हैं। ये न केवल सभी प्रकार के बालों के सही रहते हैं, बल्कि इनके ढेरों फायदे भी हैं। साइंस की बात करें तो कोकोनट-बेस्ड हेयर ऑयल कुछ मोलीक्यूल्स से भरपूर होता है जो बालों की जड़ों के साथ-साथ स्कैल्प में बालों की जड़ों में भी आसानी से प्रवेश कर जाता है।

इसके अतिरिक्त, नारियल तेल में अच्छी मात्रा में लॉरिक एसिड होता है, जो स्कैल्प के स्वास्थ्य में सुधार और बालों के झड़ने को कम करने के लिए जरूरी है। साथ ही, नारियल तेल की सुगंध में विशेष गुण होते हैं जो तनाव से राहत और दिमाग को शांत करने में मदद करते हैं।

इससे पहले कि आप अपने बालों में तेल लगाना शुरू करें, उलझे बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी से धीरे से कंघी करें। बाल अच्छे से सुलझ जाने के बाद ही तेल बनाएं।

गीले बाल या सूखे बाल- किस पर लगाएं तेल

जहां तक गीले या सूखे बालों में तेल लगाने की बात है, कोई इसका कोई स्ट्रिक्ट रूल नहीं है। दोनों तब तक ठीक हैं जब तक आपकी स्कैल्प साफ है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि तेल अच्छी तरह से एब्सोर्ब हो गया है। हालांकि, नारियल तेल के मामले में, हम सूखे बालों में तेल लगाने की सलाह देते हैं ताकि तेल के बड़े अणु आसानी से स्कैल्प में पेनिट्रेट कर सकें।

बालों को धोने के साथ-साथ इन्हें सुखाने के तरीके का असर भी इनकी हेल्थ पर होता है। अगर आप अपने बालों को एक तंग तौलिये में लापरवाही से बांध कर सुखाते हैं तो बता दें कि यह आपके बालों को डैमेज कर रहा है। अपने बालों को सुखाने के लिए कॉटन टॉवल या कॉटन टी-शर्ट का इस्तेमाल करना सबसे अच्छे तरीकों में से एक है; इनकी नरम बनावट कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी। अपने बालों को तौलिए से सुखाते समय जेंटल रहें और इसे बहुत जोर से रगड़ने से बचें। यह केवल बालों को नुकसान पहुंचाएगा।

कंडीशनर है जरूरी

अगर आपको लगता है कि आपके बालों को कंडिशन करना समय की बर्बादी है तो फिर से सोचें। हम यकीन से कह सकते हैं कि आपके बेहतर दिखेंगे। कंडीशन करने से पहले अपने बालों से शैम्पू को अच्छे से निकाल लें। और अपने बालों से अतिरिक्त पानी को निकाल लें। इसके बाद, आप जितनी देर तक कंडीशनर को अपने बालों पर लगा रहने देंगी, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। यह समय के साथ बेहतर अब्सॉर्ब होगा। इसके बाद कंडीशनर को बालों से निकालने के लिए इन्हें अच्छे से धो लें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नगर निगम को नहीं है शहर की इमारतों की पुख्ता खबर

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

डिजिटल भारत I आगजनी की घटनाओं से बचाव के इंतजामों की जानकारी जुटाने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे फायर सेफ्टी ऑडिट में अभी तक करीब 20 अस्पताल और नर्सिंग होम ने अपनी रिपोर्ट दी है। इन्हें अग्निशमन विभाग ने अस्थाई एनओसी जारी कर दी है। 60 से अधिक ने अभी संपर्क तक नहीं किया है। इस ऑडिट के दायरे में कई पुरानी, नई व निर्माणाधीन व्यवसायिक और रहवासी इमारते भी आती हैं, यह कितनी है, इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है।

आग लगने या ऐसी अन्य घटनाओ से बोहोत जान माल की हानि हो सकती है जिसके बचाव के साधनो की व्यवस्था होना बोहोत ही आवश्क है हर बिल्डिंग व कार्यालय में अग्नि शामक यन्त्र होने चाहिए तथा बड़ी घटनाओ के होने पर शहर में फ़ारब्रिगेट की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए इस बात का ख्याल निगम आयोग को रखना होगा

बड़ी इमारतों खासकर अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं आए दिन होती हैं। इनका कारण शॉर्ट सर्किट के साथ पर्याप्त एवं तय मापदंडों के अनुरूप अग्निशमन यंत्र एवं आग बुझाने की प्रणाली का अभाव होता है। शहर के कई अस्पतालों के अलावा इमारतों में आग बुझाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। जबकि यह अतिआवश्यक होता है। इस बीच नगर निगम भी सक्रिय हुआ है, अब वह ऑडिट करवा रहा है। लेकिन दिक्कत यह है कि निगम के अग्निशमन विभाग के पास इमारतों की पुख्ता जानकारी नहीं है। ऐसे में नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

अग्निशमन विभाग को संबंधित संस्थान अपना फायर प्लान देगा। फिर प्लान के अनुरूप अग्निशमन यंत्र या प्रणाली की स्थापना वह इमारत में करेगा।

नर्सिंग होम एवं अस्पतालों का प्राथमिकता के तौर पर फायर ऑडिट कराया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %