DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

जाने क्या है Joint entrance examination, कब भरा जा सकता है आवेदन फॉर्म

0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

डिजिटल भारत I अगर आप भी Engineer बनने का सपना देखते हैं तो यह जरुरी हैं कि आपको सही समय पर सही जानकारी मिले | आज की इस पोस्ट “जेईई मेन (JEE Main) क्या होता हैं पूरी जानकारी” के माध्यम से हमारा प्रयास रहेगा कि हम आपको आपके सपने को पूरा करने में मदद करें | हम यहाँ पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint entrance examination) यानि JEE के बारे में बात करेंगे | तो ध्यान से पढ़ें इस पोस्ट को | हमें उम्मीद हैं कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आएगी |
अगर आप भी engineer बनना चाहते हैं तो आप इतना तो जानते ही होंगे कि इंजीनियर बनने के लिए BE (Bachelor of engineering) या फिर B.Tec (Bachelor of technology) करना होता हैं, पर क्या आप जानते हैं BE & B.Tec करने के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (engineering entrance exam) देना होती हैं, तभी आपको किसी engineering college में admission मिलता हैं | आज का हमारा जो subject हैं JEE वह एक National level की entrance exam ही हैं |
जेईई मेन्स यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का अभी भी मौका है.
जिन छात्रों ने अब तक जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर दें. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 12 जनवरी को जेईई मेन्स 2023 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा. बता दें कि इस साल भी जेईई मेन्स दो सत्र में आयोजित किया जा रहा है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में होनी है. जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली है.

JEE Mains करने से कहाँ admission मिलेगा ?
अगर आपने इस exam में काफी अच्छा score किया हैं तो आपको NIT, IIIT जैसे प्रतिष्ठित college में admission मिल सकता हैं| इसके आलावा कम score होने पर आपको दूसरे अच्छे engineering college में प्रवेश मिल जाएगा | मतलब साफ़ हैं आपका score जितना अच्छा होगा आपको उतना ही अच्छा college मिलेगा |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

युनिवेर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षा की मांग सिलेबस पूरा न होने की कारन दहसत में है छात्र

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

डिजिटल भारत I बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश सरकार कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने पर विचार कर रही है. गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ साथी विधायकों ने कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मोड से करवाने की मांग की है. ऐसे में सरकार इस विचार करेगी.

शासन के आदेश के अनुसार आयोजित होगी परीक्षा

NSUI की छात्र नेता देवकी पटेल का कहना है कि उनकी सिर्फ यही मांग है कि कोरोना संक्रमण के चलते छात्राओं में भी डर का माहौल है.एक तरफ सिलेबस कंप्लीट नहीं हुआ और छात्राओं की तैयारी भी बहुत बेहतर नहीं है. इसलिए या तो ऑनलाइन एग्जाम करवाये जाएं या फिर ऑफ लाइन में ओपन बुक पद्धति से परीक्षा कराई जाए.वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि वे शासन के निर्देश पर ही परीक्षाएं आयोजित करते हैं और अभी तक ऑनलाइन परीक्षा करवाने के निर्देश नहीं मिले हैं, बल्कि 50 प्रतिशत छात्राओं की उपस्थिति के साथ परीक्षा करवाने के निर्देश हैं. यदि शासन द्वारा कोई निर्देश मिलते हैं तो उसी का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी.

‘मुख्य परीक्षा मार्च में’

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मुख्य परीक्षा मार्च में होनी है. इसे लेकर फिलहाल हम वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. मौजूदा हालातों को देखते हुए अभी निर्णय नहीं लिया जा सका है. लेकिन जल्द ही हालातों को देखकर फैसला करेंगे. मोहन यादव ने कहा कि एक्सपर्टस और कुलपतियों से मामले पर विमर्श करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रश्न ऑफलाइन या ऑनलाइन का नहीं है. डिग्री के महत्व का है. इसलिए मामले को राजनीतिक छात्र संगठन पोलिटिकल ना बनाएं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %