250 करोड़ रुपए से देश का सबसे हाईटेक बनेगा मप्र का ये रेलवे स्टेशन l
डिजिटल भारत l जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। स्टेशन के स्वरूप को आकर्षक रूप देने के साथ ही स्टेशन में यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इसकी रिमॉडङ्क्षलग की जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन को तैयार करने का नया प्लान तैयार किया गया है।
होगा रीडेवलपमेंट, मॉड्र्न डिजाइन की जा रही तैयार ढाई सौ करोड़ रुपए से जबलपुर रेलवे स्टेशन बनेगा अत्याधुनिक फैक्ट फाइल 2023 से होगा काम शुरू 87 ट्रेनों की पाङ्क्षसग 30 ओरीजनेङ्क्षटग ट्रेनें 45 हजार यात्री 06 प्लेटफॉर्म
स्टेशन के री डेव्लपमेट के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह राशि रेल मंत्रालय देगा। पमरे ने तैयारी शुरू कर दी है। मार्च 2023 से इसपर काम शुरू करने का प्रयास है। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा स्टेशन की रिमाडङ्क्षलग के लिए आर्किटेक्चर से नई डिजाइन तैयार कराई जा रही है। किसी अन्य स्टेशन को मॉडल न बनाकर नए इनोविटव आइडिया पर डिजाइन तैयार कराई जा रही है। इसके लिए विभिन्न प्रकार की थीम दी गई हैं। जिसमें भेड़ाघाट, नर्मदा नदी, न्यू मार्डन डिजाइन अथवा प्राचीन सांस्कृति, धरोहर की भी थीम दी गई है
डिजिटल भारत l जबलपुर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार शहर के आवारा पशुओं को धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 21 आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाई की गई।
आज नगर निगम फायर ऑफिस के हॉंका गैंग टीम द्वारा 21 आवारा पशुओं को पकड़कर कैटल वाहन के माध्यम से कांजी हाउस में पहुॅंचाया गया। इस संबंध में फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटैल, ने बताया कि शहर में नगर निगम के फायर ब्रिगेड के द्वारा सुबह एवं शाम की पालियों में विशेष गैंग एवं वाहनों को लगाकर आवारा मवेशियों को धरपकड़ करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिससे की लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।
पटैल जी ने बताया कि शहर की साफ सफाई, स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार नगर निगम के फायर ब्रिगेड (अग्नि शमन विभाग) के द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बंद किये गए आवारा मवेशियों के मालिकों से आर्थिक दण्ड स्वरूप जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है, उन्होंने बताया कि आज पशुपालक चेतराम, गंगाराम, ओमप्रकाश यादव एवं शुभम श्रीवास्तव से 4 हजार 4 सौ 50 रूपये जुर्माना वसूल कर निगम कोष में जमा कराया गया।
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गत दिवस गोपालपुर भड़पुरा (तेवर) स्थित मदनमहल पहाड़ी के विस्थापितों की बस्ती में लगाये गये विशेष शिविर के दौरान डोर-टू-डोर सर्वे कर 343 परिवारों के 767 पात्र व्यक्तियों से मतदान सूची में नाम जुड़वाने आवेदन प्राप्त किये गये।
मदनमहल पहाड़ी विस्थापितों की बस्ती l
एसडीएम शहपुरा एवं बरगी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुराग सिंह के अनुसार मदनमहल पहाड़ी के विस्थापितों की तेवर स्थित बस्ती में पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने डोर-ट-डोर सर्वे का कार्य तहसीलदार जबलपुर श्रीमति स्वाति सूर्या एवं तहसीलदार शहपुरा श्रीमति विंकी सिंघमारे के नेतृत्व में किया गया तथा सर्वे दल द्वारा पात्र विस्थापितों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किये गये। सर्वे दल में श्रीमती सोनम सोनी, सिद्धार्थ स्वागत मोदी, पटवारी संतोष राय, प्रोग्रामर गौरव विश्वकर्मा एवं प्रोग्रामर गणेश भी शामिल थे।
दिसम्बर अंत तक पूर्ण करें पहुँच मार्ग, 5 जनवरी को पहुँच मार्ग और पुल का होगा l
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीहोर जिले के छीपानेर पहुँचकर नव-निर्मित पहुँच मार्ग एवं पुल का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण सुभाष पाटिल से निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि दिसंबर माह अंत तक पहुँच मार्ग का निर्माण हर हाल में पूर्ण करें। समय पर कार्य पूरा न होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 जनवरी को पहुँच मार्ग और पुल का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएँ भी सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
हरदा से भोपाल की दूरी 35 किलोमीटर कम होगी l
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीहोर और हरदा को जोड़ने वाला यह पुल मेरा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। छोटी छीपानेर से नर्मदा नदी पुल तक 6 करोड़ 41 लाख रूपए लागत से 3 किलोमीटर लंबा पहुँच मार्ग निर्मित किया जा रहा है। इसका निर्माण दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मार्ग के बन जाने से हरदा से भोपाल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे हरदा जिले के निवासियों को काफी सुविधा होगी। हरदा और सीहोर जिले की सीमा पर 38 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से 840 मीटर लंबा पुल निर्मित किया जा चुका है। इस पहुँच मार्ग के बन जाने से इस पुल का उपयोग भी शुरू हो जाएगा।
जन-सेवा अभियान के निराकृत आवेदनों की ली जानकारी l
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर ऋषि गर्ग से चर्चा कर मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। साथ ही हरदा जिले के अन्य सड़क मार्गों के संबंध में भी पूछताछ की। उन्होंने निर्देश दिए कि जन-समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। भोपाल संभागायुक्त माल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डिजिटल भारतl जबलपुर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के मीटर में क्यूआर कोड लगाया गया है। इस क्यूआर कोड के लगने के बाद उपभोक्ताओं के बढ़े हुए विद्युत भार का खुलासा हो रहा है। कंपनी के पास कई स्थानों से यह शिकायतें पहुंची कि क्यू आर सर्वे के माध्यम से जुटाई जा रही जानकारी सही नहीं है। जिसके बाद मुख्यालय स्तर पर कंपनी क्षेत्र के विभिन्न नगर संभाग में लोड की आकस्मिक चेकिंग कराई जा रही है। कंपनी द्वारा क्यू आर कोड से प्राप्त लोड की जानकारी के परीक्षण के लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के घर पर भेजा जा रहा है ताकि जांच की जा सके। सर्वे में उपभोक्ताओं के कनेक्शन का वास्तविक लोड क्यू आर सर्वे रिपोर्ट के बराबर या अधिक मिल रहा है। विद्युत विभाग स्थिति की जांच में लगा है।
सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा ने बताया कि शहर में कई कनेक्शनों के लोड का परीक्षण कराया गया जिसमें संबंधित उपभोक्ताओं का लोड अधिक निकला। बिजली उपभोक्ता नितिन अग्रवाल का स्वीकृत लोड चार किलोवाट था, लेकिन जब जांच की गई तो वह 12.26 किलोवाट निकला। वहीं गौतम पाटिल, सुंदरदास लालवानी, मुकेश लालवानी, हीरालाल परसाई, सतीश कपूर, भास्कर राव पितले एवं संदीप जैन समेत अन्य उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच कंपनी के अधिकारियों द्वारा की गई जिसमे क्यूआर सर्वे से प्राप्त लोड वेरिफिकेशन को सटीक पाया गया। अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा ने कहा कि गड़बड़ी मिलने पर निर्धारित नियमों के तहत विद्युत लोड को बढ़ाया जा रहा है।
विधानसभा क्षेत्रों के 6 वार्डो में 2 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से बनेगी डामलीकरण रोड एवं आर.सी.सी. नाला-नालीl
आज की अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो की सौगात से क्षेत्र के 60 हजार से अधिक नागरिकों को मिलेगा लाभl
महापौर जगत बहादुर सिंह , ने निर्माण कार्यो का भूमिपूजन नन्हीं कन्याओं से कराकर कराया प्रारंभl
डिजिटल भारत l जबलपुर पनागर विधान सभा क्षेत्र के 6 वार्डो में रहने वाले लगभग 60 हजार से अधिक नागरिकों को एक साथ 5 सड़कों और 1 व्यवस्थित जल निकसी के लिए नाली की सौगात मिलेगी। इसके लिए आज महापौर जगत बहादुर सिंह एवं पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुषील तिवारी इन्दू ने नन्हीं कन्याओं से उक्त सभी अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। भूमिपूजन के मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि सभी क्षेत्रीय नागरिकों के साथ-साथ सम्माननीय जनप्रतिनिधियों की मॉंग पर दोनो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डो में रहने वाले नागरिकों को राहत पहुॅंचाने एवं सुगम आवागमन तथा जल निकासी के लिए 2 करोड़ 4 लाख रूपये की राषि स्वीकृत की गयी। जिसके अंतर्गत आज उक्त स्वीकृत राषि से विकास कार्यो को प्रारंभ कराकर क्षेत्रीय वार्डो में रहने वाले समस्त नागरिको को अनेक विकास कार्यो की सौगात प्रदान की गयी है। इससे 6 वार्डो में रहने वाले नागरिकों के अलावा आस पास के क्षेत्रीय आवादी को भी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक सुषील तिवारी महापौर जगत बहादुर सिह ने बताया कि नया वार्ड क्र. 75 शहीद बिरसामुण्डा के अंतर्गत महाराजपुर शंकर टोला से पटैल नगर से मैत्री नगर जाने वाला मुख्य मार्ग के किनारे आर.सी.सी. नाली, नाला, कवर्ड नाला एवं पुलिया निर्माण कार्य लागत 70 लाख 54 हजार, संभाग क्र 15 के अंतर्गत नया वार्ड क्र 78 महर्षि वाल्मीकि वार्ड के अन्तर्गत बगिया टोला नयी पानी की टंकी के पास से झंडा चौक तक क्षतिग्रस्त मार्ग का डामलीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत 17 लाख 5 हजार, एवं वार्ड क्र. 72 दादा ठनठनपाल वार्ड, 73 भगवान परशुराम वार्ड पाटन वायपास जाने वाले मार्ग से मानस चौक तक डामलीकरण सड़क निर्माण कार्य, 76 गुरु गोविन्द सिंह वार्ड मढ़ई में मरघटाई से होते हुए पंचायत भवन की ओर क्षतिग्रस्त सी.सी. सड़कों का डामलीकरण कार्य एवं 77 संत रविदास वार्ड सुहागी अंतर्गत महेन्द्र टावर के पास प्रोफेसर ग्राउण्ड के बाजू से क्षतिग्रस्त सी.सी. सड़क पर डामलीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत 1 करोड़ 27 लाख रुपये, की लागत से डामलीकरण सड़क एवं नाला-नाली का निर्माण कराया जायेगा। इससे यहॉं के नागरिकों को सुगम आवागमन करने के साथ-साथ घरों के पानी की निकासी भी सुगमतापूर्वक हो सकेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी निर्माण कार्यो को पूर्ण कराकर यह सौगात नागरिकों को समर्पित की जायेगी। इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी मनीष पटैल एवं वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 72 श्रीमती अर्चना सिसोधिया, वार्ड क्रमांक 73 सत्येन्द्र चौबे, वार्ड क्रमांक 74 सुभाष तिवारी, वार्ड क्रमांक 75 श्रीमती लक्ष्मी गोटिया, वार्ड क्र. 76 श्रीमती गार्गी यादव, वार्ड क्रमांक 77 योगेंद्र उइके, एवं वार्ड क्रमांक 78 मथुरा प्रसाद चौधरी, संभागीय यंत्री राजनारायण सराफ, उपयंत्री शिवा ठाकुर एवं अन्य उपस्थित रहे।
आयोजन में डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रकृति के बीच रहकर प्राकृतिक सौन्दर्य को समझा एवं उसका आनंद लियाl
डिजिटल भारत l डुमना नेचर पार्क में जबलपुर कैंपिंग फेस्टिवल का प्रथम संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मध्य प्रदेश के किसी भी नगर निगम व नगरीय क्षेत्र में होने वाला यह अपने प्रकार का पहला कैंपिंग फेस्टिवल है। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन एवं सेफ टूरिज्म डेस्टिनेशन फॉर विमेन के तत्वावधान में एवं नगर निगम जबलपुर, एसआईएचएम जबलपुर, नगरीय प्रशासन-जे ए टी सी सी, जबलपुर के सहयोग से पिंकपल्प फाउंडेशन संस्था द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन में लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने प्रकृति के बीच में रहकर प्राकृतिक सौंदर्य को समझने एवं महसूस करने का आनंद लिया। गौरतलब है कि डुमना नेचर पार्क को एशिया के दूसरे सबसे बड़े नगरीय वन क्षेत्र होने का गौरव प्राप्त है। डुमना नेचर पार्क में 300 से अधिक प्रजातियों के पक्षी, 2 हजार से अधिक चीतल, अनेक प्रकार के वृक्ष व पौधे एवं 11 तेंदुए प्राकृतिक रुप से मौजूद हैं। प्रकृति की इस संपदा को संरक्षित करने हेतु एवं प्रकृति के बारे में शिक्षा प्रदान करने हेतु जबलपुर के नागरिकों एवं अन्य पर्यटक को हेतु जबलपुर कैंपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने इसमें भाग लिया।
जबलपुर कैंपिंग फेस्टिवल का उद्घाटनl
मैनेजर के एल पटेल, एसआईएचएम के प्रिंसिपल द दविंदर सोधी, पूर्व नगर निगम कमिश्नर वेद प्रकाश शर्मा व आयोजन संस्था पिंकपल्प फाउंडेशन से रुद्राक्ष पाठक मौजूद थे। जेएटीसीसी से हेमंत सिंह का खास योगदान रहा।
कैंप में हुई गतिविधियांl
कैंप में अनेक गतिविधियों का आगंतुकों ने आनंद लिया। सीनियर माउंटेनियर संजय यादव द्वारा कैंपिंग टेंट सेटअप कराना सिखाया गया। इसके उपरांत सभी अपने-अपने कैंप के इर्द-गिर्द बोनफायर के पास बैठकर परिवार एवं मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत करने लगे। कैंपिंग में खास आकर्षण का केंद्र बना रहा एस्ट्रो-टूरिज्म हेतु लाया गया टेलिस्कोप। इस टेलीस्कोप से न केवल विभिन्न सितारों व ग्रहों को दिखाया गया बल्कि एस्ट्रोनॉमी व तारों के बारे में आकर्षक जानकारियां लाइव सेशन द्वारा दी गई। बच्चों और बड़ों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। जबलपुर क्षेत्र में एस्ट्रो-टूरिज्म की एक सफल शुरुआत हुई। प्रातः 6ः00 बजे सभी प्रतिभागियों को नेचर वॉक पर ले जाया गया जिसमें डुमना के वन्यजीवों पक्षियों एवं पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व दूरबीन से पक्षियों व वन्यजीवों का अवलोकन भी कराया गया। एसआईएचएम जबलपुर के सौजन्य से सभी प्रतिभागियों को स्वादिष्ट भोजन की सुविधा मिली। मुंबई की प्रख्यात होटल ओबेरॉय से आए हुए शेफ्स ने खास तौर पर भोजन बनाकर प्रतिभागियों को उपलब्ध करायाl
डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सड़कों की मरम्मत का कार्य समय-सीमा में किया जाए। सड़कों की मरम्मत कार्य से संबंधित एजेंसी एवं ठेकेदार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। कार्यों में विलम्ब होने पर संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी नियमित रूप से सड़कों की मॉनिटरिंग करें। जन-भावनाओं के अनुरूप सड़कें युद्ध स्तर पर ठीक हों। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवास पर सड़कों से संबंधित विभागों की समीक्षा कर रहे थे। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव बैठक से वर्चुअली जुड़े। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखिलावन पटेल, लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अच्छी सड़कें बनें, इस बात का विशेष ध्यान दें। सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से करें। मरम्मत कार्य के लिए सोच-समझकर रणनीति बनाई जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सड़कों की स्थिति बेहतर रखने के लिए अधिकारी सड़कों पर रहें और सतत् रूप से निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सड़कों में गड्डे न दिखें। मरम्मत और पैच वर्क तेजी से करें। रोड एसेट मैनेजमेंट सिस्टम का बेहतर उपयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय विकास विभाग की सड़कों की समीक्षा के दौरान कहा कि रणनीति में बुनियादी परिवर्तन कर सड़कों के रख-रखाव पर अधिक ध्यान दिया जाए। सभी शहरों की सड़कें अच्छी हों, जिससे नागरिकों को संतोष हो। नये सीमेंट-कांक्रीट रोड बनाए जाएँ, जो अधिक समय तक चल सकें। निकायों की खराब सड़कों की मरम्मत के लिए लगभग 850 करोड़ रूपये राशि की आवश्यकता होगी। कायाकल्प अभियान में सड़कों की मरम्मत की जाएगी। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
सभी राजस्व अमला वसूली और बिल वितरण का कार्य करेगें
31 दिसम्बर के बाद करों पर लगेगा 7 प्रतिशत अधिभार
अधिभार से बचने 31 दिसम्बर के पूर्व बकाया करों की राशि जमा करने करदाताओं से निगमायुक्त ने की अपील l
जबलपुर। करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा अवकाश दिवस शनिवार को भी नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों एवं मुख्यालय के कैश काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने उपायुक्त पी.एन. सनखेरे को निर्देश दिये हैं। उपायुक्त श्री सनखेरे ने जानकारी दी है कि समस्त करदाता अपना सम्पत्ति कर, जलशुल्क एवं अन्य कर 31 दिसम्बर तक जमा करें। 31 दिसम्बर के पश्चात करों की राशि जमा करने पर 7 प्रतिशत का अधिकभार लगेगा। उन्होंने कहा कि करदाताओं की सुविधा के लिए दिसम्बर माह में सभी शनिवार अवकाश दिवस में भी सभी कैश काउंटर खुले रहेगें। उपायुक्त राजस्व ने बताया कि करदाताओं को फोन व मैसेज कर शनिवार अवकाश में भी कैश काउंटर खुले होने की सूचना से अवगत कराया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक टैक्स जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि मैदानी अमले को निर्देश दिये गए हैं कि वे जितने भी करदाताओं को जानते हैं, उनसे सम्पर्क कर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि बहुत से करदाता समय के आभाव के कारण कैश काउंटर्स तक नहीं पहुॅंच पाते और ऐसे में उनकी सहूलियत को ध्यान में रखकर समय-समय पर अवकाश के दिन काउंटर खोला जाता है। इसी कड़ी में दिसम्बर माह के सभी शनिवार अवकाश के दिन करदाताओं की सहूलियत के लिए कैश काउंटर खोले रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि करदाता आसानी से अपना टैक्स जमा कर सकेगें। इसलिए नगर निगम के निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने सभी करदाताओं एवं सभी शासकीय विभागों एवं संस्थाओं के प्रमुखों से भी अपील की है कि दिसम्बर माह में सभी शनिवार अवकाश के दिन निगम प्रशासन द्वारा प्रदत सुविधा का लाभ उठाकर समस्त बकाया कारों की राशि का भुगतान करें।
जबलपुर । उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत कमला नेहरु वार्ड क्र. 19 में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना द्वारा बनायीं जा रही रोड़, जो कि लेवर चौक से गौतम एकेडेमी तक है, आज दिनांक को निगम अध्यक्ष रिकुंज विज एवं नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल के साथ क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव ने निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को रोड़ को सुव्यवस्थित एवं समय पूर्व बनवाए जाने हेतु निर्देशित किया एवं रोड़ पर कही भी पानी न रुके इसके लिए उचित प्रबंध करते हुए साइड रोड़ में मार्किंग किये जाने के भी निर्देश स्थल पर दिए l
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला मंत्री राघवेन्द्र यादव(लालू), पूर्व पार्षद रूपलाल पटेल, रंजीत ठाकुर, योगेश बिलोंहा, निखिल देशकर, प्रदीप पाठक, सुनील यादव, विनोद दुबे , आर.एस.पाण्डेय, जय कुमार जैन, रमेश साहू, अजय अग्रवाल के साथ क्षेत्रीय नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे ।