DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

धोनी ने खेतों में चलाया ट्रेक्टर, क्रिकेट से दूर अब खेतीबाड़ी में जुटे धोनी

0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

क्रिकेट से दूर अब खेतीबाड़ी में जुटे धोनी, फैंस को पसंद आया देसी अंदाज

डिजिटल भारत l क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बता दें महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त है और वह क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसते हैं। बता दें, महेंद्र सिंह धोनी ना केवल क्रिकेट की दुनिया में एक्टिव है, बल्कि वह फिल्म इंडस्ट्री में भी नाम कमाने में जुट गए हैं।

इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह खेतों में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर धोनी का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है जिस पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से लेकर कई फैंस ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी खेतों में ट्रैक्टर चलाते दिखाई दिए। इस वीडियो को साझा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कैप्शन में लिखा कि, “कुछ नया सीखना अच्छा है लेकिन काम खत्म करने के में लंबा समय लगा।” खास बात यह है कि, एमएस धोनी ने करीब 2 साल बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। ऐसे में फैंस के बीच एक गजब उत्साह देखने को मिला।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अब खुद ऑनलाइन आवेदन पर पास करा सकेंगे 1129 वर्गफीट तक के नक्शे

0 0
Read Time:5 Minute, 11 Second

डिजिटल भारत l आवेदक अब खुद आनलाइन आवेदन पर पास करा सकेंगे 1129 वर्गफीट तक के नक्शे
नागरिकों के 105 वर्गमीटर यानी 1129 वर्गफीट तक के आवासीय नक्शे अब आसानी से पास होंगे। उन्हें नगर निगम के न तो चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही आर्किटेक्ट व इंजीनियरों से नक्शा बनवाने के लिए चिरौरी करनी पड़ेगी। आवेदक घर बैठे खुद ही या आनलाइन सेंटर में जाकर आनलाइन आवेदन कर नक्शा पास करा सकेंगे। आवेदकों को सिर्फ आनलाइन बिल्डिंग एप्रूवल सिस्टम (एबीपीएएस-2) के जरिये अावदेन करते हुए शपथ पत्र देना होगा।

पोर्टल पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने, निर्धारित शुल्क जमा करना करने व प्लांट संबंधी सभी दस्तावेज आनलाइन जमा करने के बाद 24 से 48 घंटे के भीतर नक्शा स्वीकृति की अनुमति मिल जाएगी। हालांकि दस्तावेज संदिग्ध होने पर नगर निगम का भवन शाखा दस्तावेजों की जांच कर सकता है। दरअसल नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 1129 वर्गफीट तक के प्लाट पर तुरंत बिल्डिंग परमिशन देने के लिए भूमि विकास नियम 2012 में संशोधन को अंतिम रूप दे दिया है। इस संबंध में राजपत्र में प्रकाशन भी कर दिया गया है। जबलपुर में नक्शा पास कराने का पहला आनलाइन आवेदन भी दर्ज हो चुका है।


छोटे प्लाटधारियों को बड़ी राहत-

शासन के इस निर्णय ने छोटे प्लाटधारियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी दो तरह से बिल्डिंग परमिशन जारी होती हैं जिसके तहत मान्यता प्राप्त आर्किटेक्ट या नगर निगम से परमिशन लेनी होती है। आर्किटेक्ट से परमिशन लेने पर फीस के अलावा आर्किटेक्ट की फीस भी चुकानी होती है। 300 वर्गमीटर से ऊपर के प्लाट पर सिर्फ निगम ही परमिशन देता है। नगर निगम में आनलाइन आवेदन के बाद ड्राफ्टसमैन, बाबू, सब इंजीनियर से लेकर सिटी प्लानर तक फाइल जाती है, फिर इसी तरह फाइल वापस आती है। इसके बाद फीस की सूचना जारी होती है। सभी चरणो से गुजरने में कम से कम 25 से 30 दिन लगते हैं। लेकिन इस नए नियम के बाद आवेदकों को खुद आनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और 24 से 48 घंटे के भीतर रसीद मिलते ही भवन निर्माण करा सकेंगे।


इन्हें मिलेगी सुविधा-

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के लेआउट और नगर निगम की स्वीकृति वाले भूखंड मालिकों को ये सुविधा मिलेगी। मकान बनाने की फीस आनलाइन जमा करना होगा। एक शपत्र-पत्र देना होगा जिसमें नियम अनुसार मकान का निर्माण करने की बात लिखना होगा। इसके बाद फीस जमा करने की रसीद को ही भवन निर्माण की अनुमति मान ली जाएगी। आवेदक सीधे प्लाट पर निर्माण कार्य कर सकेगा। नए नियम का लाभ केवल व्यक्तिगत भूखंड मालिक को ही मिलेगा। ऐसे कालोनाइजर जो भूखंड व भवन विक्रेताओं को स्वीकृति नहीं मिलेगी।
10 बिंदुओं की जानकारी देनी होगी, एबीपीएएस पोर्टल में आनलाइन आवेदन करना होगा, नाम, जोन, क्षेत्र सहित 10 बिंदुओं का पोफार्मा भरना होगा, नगर निगम, टाउन एंउ कंट्री प्लानिंग से स्वीकृति जरूरी होगी, आनलाइन शपथ पत्र भी भरना होगा।

ये फीस चुकानी होगी

300 रुपये परीक्षण शुल्क, 750 रुये स्वीकृत शुल्क, 10 हजार रुपये पानी शुल्क, 5000 रुपये विकास शुल्क, 1 प्रतिशत कर्मकार मंडल, 7000 रुपये लगभग शुल्क जमा करना होगा
नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 1129 वर्गफीट तक के प्लाट पर तुरंत बिल्डिंग परमिशन देने के लिए भूमि विकास नियम 2012 में संशोधन को अंतिम रूप दे दिया है। इससे छोटे प्लाटधारी शपथ पत्र देकर भवन निर्माण करा सकेंगे। जबलपुर नगर निगम में भी ये व्यवस्था शुरू की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अचानक पूरे दौरे से बाहर हुआ ये खूंखार क्रिकेटर, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच आई ये बुरी खबर

0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

डिजिटल भारत l भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच में अचानक एक बुरी खबर सामने आ रही है. बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से एक खूंखार क्रिकेटर अचानक बाहर हो गया है. इस क्रिकेटर का अब इंदौर और अहमदाबाद में तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेलना नामुमकिन है. ऐसे में ये प्लेयर पूरी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है. बता दें कि भारत ने चार मैचों की इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 से मजबूत बढ़त बनाई हुई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट के शुरुआती दिन मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोट लगी थी और हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 15 रन बनाने के लिए बल्लेबाजी की, बाद में उनकी बाईं कोहनी के स्कैन में हेयरलाइन फ्रैक्चर का पता चला.

अचानक पूरे दौरे से बाहर हुआ ये खूंखार क्रिकेटर

दिल्ली टेस्ट के शुरुआती दिन मोहम्मद सिराज ने 36 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के ऊपर बाउंसर गेंदो की बरसात कर दी थी. इसी दौरान डेविड वॉर्नर को एक गेंद हेलमेट में यानी सिर में भी जाकर लगी थी. इसके तुरंत बाद बीच मैदान में फिजियो को डेविड वॉर्नर का हाल चाल पूछने के लिए आना पड़ा था. बल्लेबाजी के समय गेंद सिर पर लग जाने के कारण वह क्रीज पर बैटिंग करते समय असहज होते हुए दिखा दिए थे. इसके बाद खबर आई की वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए है.
दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में तो डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी के लिए ही नहीं उतरे, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैट रेनशॉ को बतौर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा. डेविड वॉर्नर अब अपनी रिकवरी जारी रखने के लिए सिडनी वापस जाएंगे, लेकिन 17 मार्च को वनडे सीरीज शुरू होने से पहले उनके लौटने की उम्मीद है. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने ओपनिंग की और तेज 43 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने साफ किया कि डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ट्रेविस हेड ओपनर का रोल निभाएंगे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले पहुंचे मोहगाँव विभिन्न निर्माण कार्यो का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

0 0
Read Time:4 Minute, 44 Second

भारत l मण्डला जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत खीसी और बडझर में 20 फरवरी को निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के मुख्य अतिथि में विधायक निधि से विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत खीसी में खेल मैदान और रंगमंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया है। वही ग्राम पंचायत बडझर के लोगों ने रंगमंच की मांग की गई। विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया है कि अप्रैल तक रंगमंच निर्माण कार्य की स्वीकृत हो जायेगा। वही ग्राम पंचायत खीसी में चल रहा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विधायक को देखकर ग्रामीणों के मन में खुशी, ग्रामीणों ने ग्राम की समस्याओं से कराया अवगत-
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विधायक डॉ अशोक मर्सकोले को पाकर खुश होकर जगह- जगह लोगों ने विधायक का स्वागत किया गया एवं विभिन्न प्रकार के मूलभूत समस्याओं से अवगत कराये। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे विधायक पहली बार मिला जो हर समय, हर समस्या को देखते हुए हमारे साथ हमेशा खडे होने वाले विधायक हैं।

बडझर में हाथ से हाथ जोड़ो चलाया अभियान –
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशनुसार संपूर्ण प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में मोहगाँव ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव में भी चलाया जा रहा है जो निवास विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के गरिमा मयी उपस्थिति में ग्राम पंचायत बडझर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव के द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत लोगों को कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से अवगत कराया। तत्पश्चात विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के द्वारा ग्राम बडझर को समाज में बैठक के लिए दरी प्रदान किया। ग्राम के महिला पुरुष सहित युवा- युवतियों ने विधायक को बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किये।

ये रहे उपस्थित-
इस दौरान निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, जिला पंचायत सदस्या गीता मरावी, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधेशाह मरावी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव अध्यक्ष इकबाल खान, बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हसीब खान, बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव आसिफ मलिक, ब्लाक कांग्रेस कमेटी घुघरी अध्यक्ष अरविंद कुशराम, जिला कांग्रेस महामंत्री किशोर अग्रवाल, जनपद पंचायत सदस्य हल्कू सिंह परस्ते, प्रकाश पदम, टीकाराम परते, गफ्फूर खान, जय बघेल, मानिक लाल परते, सेवक राम उइके, अशोक अग्रवाल, धनेश झारिया, मते सिंह पंद्रो, हीरा सिंह उइके, इमरान खान, हल्के राम कुडापे, वसीम अहमद, बलवीर सिंह धुर्वे, चेतराम सैयाम, तीरथ यादव, खीसी सरपंच चंद्र भान पंद्रो उपसरपंच सुमरत सिंह धूमकेती, बडझर सरपंच संतु लाल कुलस्ते, उपसरपंच सरिता सरोते, अर्जुन सिंह परते, मूलचंद धुर्वे सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

पूजा ज्योतिषी न्यूज ब्यूरो मंडला

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आपके शरीर में हो सकती blood (हीमोग्लोबिन) की कमी, ऐसे करें पूरा

0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l अगर आप भोजन करने में विकल्‍प खोजते हैं तो हो जाएं सावधान, आपके शरीर में खून यानी हीमोग्लोबिन की कमी हो सकती है। जिसके कारण कई रोग आपको घेर लेंगे। भारतीय भोजन में खाने पीने की कई सामग्री उपलब्‍ध हैं। जिन्‍हें खाकर हम हीमोग्लोबिन की कमी दूर कर सकते हैं।

सबसे ज्‍यादा चुकंदर का सेवन करने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है। इसके साथ ही अगर आप चुकंदर की पत्तियों को खाएंगे तो ज्यादा आयरन मिलेगा। चुकंदर की तुलना में इसकी पत्तियों में तीन गुना अधिक आयरन होता है। इसी तरह आंवले और जामुन का रस मिलाकर पीने से हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ता है। पिस्ते में 30 अलग-अलग तरह के विटामिन्स के अलावा आयरन भरपूर होता है।

नींबू में विटामिन सी भरपूर होता है। इससे भी हीमोग्लोबिन बढ़ता है। अनार में मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन सी के अलावा आयरन भी अच्छा होता है। एक गिलास गुनगुने दूध में दो चम्मच अनार का पाउडर डालकर पीएं। सेब अनीमिया जैसी बीमारी में काफी लाभदायक होता है। इसका सेवन करने से लाभ होता है। पालक खाने से इसकी कमी पूरी होती है। आयरन की मात्रा काफी अधिक होती है। विटामिन बी काम्प्लेक्स की कमी को किशमिश पूरा करती है। आयरन से भरपूर सूखी काली किशमिश का सेवन करके आप अपना हीमोग्लोबिन बढ़ा सकते हैं।

अंजीर में विटामिन ए, बी1, बी2, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, मैगनीज, सोडियम, पोटेशियम और क्लोरीन पाया जाता है। दो अंजीर रात को पानी में भिगोकर, सुबह उसका पानी पी लें। अंजीर और पका अमरूद खाने से हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होती है। शहद या आंवले के रस के साथ केला खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है। सुबह मूंग, चना, मोठ और गेहूं इत्यादि में नींबू का रस मिलाकर खाना भी लाभप्रद होता है। 10 ग्राम ड्राई रोस्टेड बादाम में 0.5 मिलीग्राम आयरन होता है। कैल्शियम, मैग्नीशियम भी होता है और कैलरी मात्र 163 होती है।

10 ग्राम काजू में 0.3 मिलीग्राम आयरन से आपका हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ता है। अखरोट में ओमेगा-3 फैटी ऐसिड की मात्रा काफी अच्छी होती है। अखरोट में कैल्शियम, मैग्नीशियम फाइबर और विटामिन-बी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। तुलसी की पत्तियों का नियमित सेवन करने से हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होती है।

गुड़ और मूंगफली के दाने चबा-चबा कर खाने से खून की कमी नहीं होती है। तिल से भी लाभ होता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारतीय किसान यूनियन मंडला जिले द्वारा किसानों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

डिजिटल भारत l भारतीय किसान यूनियन मंडला जिले द्वारा आज दिनाँक 20 फरवरी 2023 को महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मुख्य रूप से कृषि विभाग का संचालन उर्वरक एवँ कीटनाशक सेक्शन एक ही अधिकारी संयुक्त संचालक जी एस चौहान के अधीन रखा गया है। जो लगभग 15 साल से संभाल रहे हैं।

मध्यप्रदेश में कृषि विभाग में पदस्थ अधिकारियों द्वारा किसानों को लूटा जा रहा है। प्रदेश भर में स्वाइल कंडीशनर नाम से काली मिट्टी प्रति बोरी 1149 रुपये के भाव से किसानों को दो बोरी यूरिया लेने पर जबरन बेचा गया। यूरिया का कृत्तिम किल्लत बनाकर महंगे दामों में बेचा गया। इस विषय मे ट्रक ड्राइवर के नाम से फर्जी एफ आई आर दर्ज कराई गई, जो कि गलत है। इसी विषय को ध्यान रखकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।

आज के ज्ञापन कार्यक्रम में राजेश मिश्रा, मुकेश कछवाहा, पुहुप सिंह, सीताराम यादव, अशोक नाविक, मोहपत रघुवंशी, कमलेश सोनी, अवनीश यादव, अमल सिंह उइके, नितिन सोनी, कमलेश नंदा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

पूजा ज्योतिषी न्यूज ब्यूरो मण्डला

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

टेंडर के डर से तेज गती से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन रेत माफियाओं को मिली खुली छूट, प्रशासन का कोई भय नही

0 0
Read Time:4 Minute, 35 Second

डिजिटल भारत l आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में रेत माफियाओं को खुली छूट प्राप्त होने के कारण रेत माफियाओं के द्वारा रात भर जागकर रेत का अवैध उत्खनन कर बिक्रय करने के अलावा जिला मुख्यालय में जगह-जगह डम्प किया जा रहा है। खनिज विभाग, पुलिस विभाग, के अलावा वन और राजस्व विभाग डम्प रेतो को जप्त भी नहीं कर रहे हैं। उक्त विभाग के द्वारा ही जब रेत का अवैध उत्खनन कराया जा हैं तो डम्प रेतो का जप्ती करने का सवाल ही नहीं उठता। रेत का परिवहन करने की वीडियो और खबर चलने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं कराई जा रही है। रेत माफियाओं को इतनी खुली छूट कैसे दे दी गई है। अवैध रेत परिवहन की जानकारी पुलिस थाना से लेकर वन विभाग, राजस्व विभाग और खनिज विभाग को देने के बाद भी इनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता

दिन में वाहन सोते हैं,और रात को जाग जाते हैं-
उल्लेखनीय है की पूरे जिले भर में पूरी रात नदी नालों से वाहनों में रेत परिवहन का कार्य चालू रहता है, रात में रेत माफियाओं व इनके वाहन इतने थक जाते हैं की वाहन और रेत माफिया दोनों दिनभर आराम फरमाते हैं। पुलिस थाना और चौकियों के सामने से रेत से भरे वाहनों का धमाचौकड़ी चालू रहती है। जिससे स्पष्ट है की रेत माफियाओं से थाने चौकियों वाले से कैसे सम्बंध होंगे। रेत माफियाओं के द्वारा खुलेआम बताया जाता है की एक ट्राली रेत निकालने के लिए एक सप्ताह में 3 हजार रुपए थाना और चौकियों वालों को देना पड़ता है। पुलिस चौकी हिरदेनगर के अंतर्गत बंजर नदी में ही रात्रि में लगभग सौ से सवा सौ वाहन लगाकर रेत निकाली जाती है। तो अनुमान लगाया सकता हैं की सौ वाहन के सप्ताह में कितनी राशि की उगाही होती होगी। अगर यह राशि राजस्व के खजाने में जाती तो जिले का कितना विकास होता है। मगर जिम्मेदार वेतन लेने के साथ-साथ अलग से उगाही कर खुद का विकास कर रहे हैं।

रेत का अवैध परिवहन करते समय एक व्यक्ति की मौत-
बता दें कि बीते दिनों 16 फरवरी 2023 को रात्रि लगभग 10: 30 बजे सिलगी से बम्हनी के मध्य बना बंजर पुल टिकरी से अवैध रेत का परिवहन कर पुलिस थाने के सामने से गुजरते हुए बम्हनी पहुंचते- पहुंचते सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के थोड़ी आगे बाएं तरफ ढाल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रैक्टर मालिक की मौके पर ही मौत हो गई, और ड्राइवर घायल हो गया। जिसे बम्हनी स्वास्थ्य केंद्र से मंडला रेफर किया गया। पुलिस थाने के सामने से चोरी की रेत परिवहन की जा रही है, इसके बाद भी वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बम्हनी में दुर्घटना की खबर जैसे ही फैली वैसे ही पुलिस थाना से फोन कर बंजर नदी में रेत भर रहे चोरों को आगाह कर दिया गया था कि, अभी दो ढाई घंटे के लिए रेत निकालना बंद कर दे। दो ढाई बजे रात्रि से पुनः वाहन लगा लेना। इस तरह से पुलिस द्वारा रेत की चोरी करवाई जा रही है, जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है।

पूजा ज्योतिषी न्यूज ब्यूरो मंडला

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सैक्रेटरी ऑफ़ इंडिया (आईसीएसआई)का जबलपुर में पहला स्टडी सर्कल का हुआ उद्धघाटन

0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

डिजिटल भारत l इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सैक्रेटरी ऑफ़ इंडिया (आईसीएसआई)का जबलपुर में पहला स्टडी सर्कल का उद्धघाटन समारोह संपन्न हुआ। जिसमे जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू सिंह उपस्थित रहे और उन्होंने सभी कंपनी सचिवों व छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं दिल्ली से मुख्य व्यक्ता के रूप में सीएस देवश गोयल ने कंपनी लॉ के विभिन्न प्रावधनों के विषय में सभी को अवगत कराया।साथ ही सीएस तनवीर सिंह सलूजा और सीएस रौनक अग्रवाल ने इस स्टडी सर्कल की नीव को सभी मेंबर्स और छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य व उन्नति के लिए स्थपित किया है।इस कार्यक्रम में शहर व आस-पास के सभी सौ से अधिक सीएस सदस्य व छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।

यह स्टडी सर्कल जबलपुर शहर में कंपनी सचिव के समुदाय की एकता को बढ़ावा देगा एवं सभी कंपनी सचिवों के लिए नियमित रूप से तकनिकी कार्यशलाओं का आयोजन करेगा।यह पहल जबलपुर के कंपनी सचिवों के लिए एक उत्तम प्लेटफार्म के रूप में उभर कर आएगा।जो कि शहर के सभी सीएस सदस्यों और छात्र छात्रओं को नए अवसर प्रदान करेगा।शहर के बिज़नेस और कॉर्पोरेट कंप्लायंस गवर्नेंस की रूपरेखा को कुशल बनाने में कंपनी सचिव की एक एहम भूमिका होती है और कंपनी सचिव का कॉमर्स जगत में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

आईसीएसआई स्टडी सर्कल का शुभारंभ हुआ

19 फरवरी को इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सैक्रेटरी ऑफ़ इंडिया (आई सी एस आई ) का जबलपुर मै पहला स्टडी सर्कल का उद्धघाटन सम्हारोह संपन्न हुआ जिसमे जबलपुर के महापौर जगत बहादुर उपस्थित रहे और उन्होंने सभी कंपनी सचिवों व छात्रों का मार्गदर्शन किया और से दिल्ली से मुख्य व्यक्ता के रूप मै सीएस देवश गोयल ने कंपनी लॉ के विभिन्न प्रावधनों के विषय मै सभी को अवगत कराया | जबलपुर के सीएस तनवीर सिंह सलूजा और सीएस रौनक अग्रवाल ने इस स्टडी सर्कल की नीव को जबलपुर के सभी मेंबर्स और छात्र-छात्रओं के उज्जवल भविष्य और उन्नति के लिए स्थपित किया | इस कार्यक्रम मै जबलपुर शहर के व आस पास के सभी शहरो के सौ से अधिक सीएस सदस्य व छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सहकार भारती मंडला के जिला कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर हुआ मनोनयन

0 0
Read Time:2 Minute, 34 Second

डिजिटल भारत l सहकार भारती मंडला की मासिक बैठक लैंप्स परिसर स्टेट बैंक के सामने मंडला मे जिलाध्यक्ष जगदीश राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिला महामंत्री रंजीत कछवाहा ने बैठक को संचालित करते हुए विगत एक वर्ष के कार्यों पर समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा, आय व्यय, लेखा-जोखा वित्तीय पारदर्शिता पर जोर देते हुए विगत आयोजन पर वित्त व्यवस्था की बात की एवं जिला कार्यकारिणी को हर तहसील स्तर पर विस्तार किए जाने नए एवम नए प्रकोष्ठ के गठन की बात सबसे साझा की। आज जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री एवम उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से जिला उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार जैन एवम पूरन सिंह ठाकुर , जिला कार्यालय मंत्री पद पर कुंदन पटेल (गोलू), जिला डेरी प्रकोष्ठ प्रमुख पद पर हरपाल सिंह कछवाहा, जिला प्रचार मंत्री पद पर अखिलेश सोनी, जिला मंत्री पद जितेंद्र चौरसिया को मनोनीत किया गया।

एवम दो साथियों को पूरे वर्ष अनियमितता के कारण पदमुक्त किए जाने का सबने समर्थन किया उपरोक्त प्रस्ताव पारित करते हुए जिला अध्यक्ष महोदय और उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।आज की बैठक में जिला संगठन प्रमुख बी.के. राय, कोषाध्यक्ष संत कुमार चंदेला, जिला विपणन प्रकोष्ठ प्रमुख अनूप मिश्रा, सक्रिय सहयोगी कैलाश पटेल, जिला महिला प्रमुख लक्ष्मी भावरे, मिथिला केवट, जिला प्रचार मंत्री राजकुमारी चंद्रौल, सक्रिय सदस्य निकेत पटेल, के डी दुबे, की उपस्थिति रही एवम सभी की सक्रिय सहभागिता में समस्त प्रस्ताव पारित हुए।

पूजा ज्योतिषी न्यूज ब्यूरो मंडला

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सोसायटी फॉर प्रगति भारत द्वारा कम्युनिटि इवेंट कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

डिजिटल भारत l लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना द्वारा गोंडी पब्लिक ट्रस्ट रपटा घाट मण्डला में कम्युनिटि इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधीकरण से न्यायाधीश डी. आर. कुम्हरे एवं सहायक अधिकारी विजय खोब्रागडें, जिला चिकित्सालय मण्डला से डॉ. सुमित सिगर जी (डी.टी.ओ.), टी.आई. से प्रोग्राम मेनेजन अनिकेत सोनी, विकेश ठाकरे, काउंसलर गुलफिशा बेगम अतिथि गण के रूप में जिला चिकित्सालय मण्डला से लैंब टेक्नशियन चित्रांश वर्मा जी, एस.टी.आई. काउंसलर राकेश मुराली, लिंक वर्कर स्किम से अभिषेक दुबे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे साथ ही डी.टी.सी से हिंमाशु मेहरा, एन. आर. सी. से श्रीमति रशिम वर्मा की उपस्थिति में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लक्षित समुदाए के साथ नृत्य कला एवं गीत-संगीत, रंगोली एवं मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रथम, द्वीतीय एवं व्रीतय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जी के द्वारा पुरुष्कृत किया गया एवं न्यायाधीश महोदय के द्वारा न्यायीक संबंधीत जानकारी दी गई एवं उन्हें सहयोग प्रदान करने कि बात भी कही गई। डी. टी. ओ. के द्वारा स्वास्थ्य संबंधीत जानकारी दी गई साथ ही परियोजना के प्रोग्राम मेनेजन द्वारा परियोजना संबंधी समस्त जानकारी दी गई सभी का अभिवादन करते हुए सफल कार्यक्रम का समापन किया गया।

पूजा ज्योतिषी न्यूज ब्यूरो मंडला

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %