DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

होलिका दहन से दूर होती है नकारात्मकता

0 0
Read Time:3 Minute, 21 Second

डिजिटल भारत I रंगों से खेलने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. वैसे भी खुशियां आपकी सारी नकारात्मकता को सकारात्कता में बदल देती हैं और आप शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत अच्छा महसूस करते हैं

होली के रंग ही जीवन में क्या उत्साह
होली बोले रंग-गुलाल, पिचकारी, ढेर सारी मस्ती और पुआ-पुकवान. होली के रंग ही जीवन में उत्साह भरते हैं. यह वह त्योहार है, जब पूरा देश रंगों में सरोबोर होता है. रंगों के इस त्योहार में सभी अपने घर में अपने परिवार के साथ होते हैं. यह वहीं समय होता है, जब परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताने, एक-दूसरे को समझने और एक-दूसरे पर प्यार उड़ेलना का समय होता है. इस दिन सभी अपने भाई-बहनों, दोस्तों, पड़ोसी के साथ ही नहीं दुश्मन के भी गले लगकर रंग लाकर बधाई देते हैं. रंगों से खेलने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है, बल्कि इससे हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है. वैसे भी खुशियां आपकी सारी नकारात्मकता को सकारात्कता में बदल देती हैं और आप शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत अच्छा महसूस करते हैं.
ग और उमंग का पर्व, होली Holi 2023 आने वाली है. इस साल 7 मार्च यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन Holika dahan होना है और उसके अगले दिन चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को होली मनाई जाएगी. होली के दिन से जुड़ी कई मान्यताएं भी हैं. एक ऐसा जीव है, जिसका होली के दिन दिखना बेहद शुभ माना जाता हैI

होलिका दहन 2023

हिंदू धर्म में होली के त्योहार का अत्यधिक महत्व है. यह 2 दिन का पर्व है जिसमें पहले दिन होलिका दहन होता है और दूसरे दिन रंग खेला जाता है. प्रतिवर्ष फाल्गुन मास में होली (Holi) पड़ती है. हालांकि, इस वर्ष होलिका दहन की तारीख को लेकर उलझन की स्थिति बनने लगी है. किसी का कहना है कि होलिका दहन 6 मार्च के दिन होगा, कोई कह रहा है कि 7 मार्च के दिन होलिका दहन शुभ माना जाएगा और कुछ ऐसे भी हैं जिनकी सहमति इन दोनों ही तिथियों के साथ नहीं है और उनका मानना है कि होलिका दहन 8 मार्च के दिन किया जाएगा. ऐसे में असल तिथि कौनसी है इसे लेकर असमंजस में पड़ना आम है. यहां जानिए किस दिन किया जाना चाहिए होलिका दहन और कब खेली जाएगी होली

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

JDES जुनवानी के प्रिंसिपल और फादर सहित 4 पर मामला दर्ज़

0 0
Read Time:4 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत I बच्चीयों के शारीरिक शोषण और प्रताड़ना के आरोप प्राचार्य गिरफ्तार,3 फरार

 डिंडौरी, 4 मार्च 2023, समनापुर थानांतर्गत अमरपुर ब्लॉक के जुनवानी ग्राम में JDES समिति द्वारा संचालित उच्चतर माध्यमिकविद्यालय और हॉस्टल में नाबालिग बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण और प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है।जिसके बाद बालकल्याण समिति अध्यक्ष एडवोकेट धन्यकुमारी वैश्य की शिकायत पर शनिवार को महिला थाना में आरोपी प्राचार्य नान सिंह यादव, अतिथि शिक्षक खेम चंद, सविता सिस्टर और संचालक फादर सनी के विरुद्ध IPC की धारा 354, 354(क)1, 323,34 सहित 7, 8 पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम 75,82 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जबलपुर के मुताबिक समनापुर पुलिस ने प्रिंसिपल नान सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि 3 अन्य फरार बतलाये गये हैं, जिनकी तलाश जारी है। बाल आयोग के संदस्य अनुराग पांडेय और ओमकार सिंह ने जानकारी में बताया कि जुनवानी में मिशनरी कास्कूल संचालित है। वहाँ से शिकायतें मिल रही थी कि स्कूल में पढ़ने वाले और छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को सुविधाएं नहीदी जा रही हैं। बल्कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और छात्राओं से छेड़खानी की जा रही है।इसके बाद जिला प्रशासन ,पुलिसअधिकारी और शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी के साथ स्कूल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्राओं नेशोषण और प्रताड़ना की जानकारी दी। इस बाबद सूचना मिलने पर विधायक ओमकार मरकाम भी महिला थाने पहुँचे और बाल आयोगके संदस्य एवं पुलिस से मामले की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक अध्यक्षबाल कल्याण समिति डिण्डौरी धन्यकुमारी वैश्य, महिला बाल विकास अधिकारी श्याम सिंह सिंगौर, पर्यवेक्षक अधिकारी प्रकाशनारायण यादव, एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं अमरपुर BAC की उपस्थिति में बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास का निरीक्षणकिया। इस दौरान बच्चों ने अपने साथ हुयी शारीरिक प्रताड़ना के बारे में जानकारी देते हुये बतलाया कि फादर एवं प्रिंसिपल द्वारा हमेंबांस की लड़की से मारा जाता है। बताया गया कि मार इतनी तेज होती है, कि खून तक निकल आता है। साथ ही मार की वजह से बच्चेकई दिनों तक बीमार हो जाते हैं।वहीं बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया तो मालूम हुआ कि प्राचार्य नानसिंह यादव और खेमचन्द्र केद्वारा बालिकाओं के साथ छेडछाड एवं अश्लील हरकते की जाती हैं।इसके साथ ही सविता सिस्टर द्वारा बांस की लकड़ी से मारपीट कीजाती है। पूरे मामले की जानकारी चर्च के फादर सनी को होने के बाबजूद बच्चों को शोषण से बचाने के कदम नही उठाये जाने कीशिकायत भी की गई।जानकारी के अनुसार JDES द्वारा हॉस्टल संचालन की अनुमति भी नही ली गई है।यहाँ अवैधानिक रूप सेसंचालित हॉस्टल में लगभग 200 बच्चे और 200 बच्चियों को शुल्क लेकर रखा गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नारी अचीवमेंट सम्मान-नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

1 0
Read Time:1 Minute, 9 Second

100 से अधिक महिलाओं का किया जाएगा सम्मान

100 से अधिक महिलाओं का होगा सम्मान
https://instagram.com/digitalbharat_official?igshid=YmMyMTA2M2Y=

नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया जा रहा है 5 फरवरी को सुश्री सोनिया वाकुलकर ने बताया प्रति 4 वर्षों से नेशनल मीडिया फाउंडेशन महिलाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है । इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी हमने 2023 अचीवमेंट अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया है, 5 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से होगा भक्ति धाम आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने इसमें मुख्य अतिथि जगत बहादुर अनु महापौर, राजेंद्र जैन, अशोका नंद जी महाराज, यामिनी अन्नू, मनीषा रोहाणी आदि उपस्थित रहेंगे।

https://instagram.com/digitalbharat_official?igshid=YmMyMTA2M2Y=
Happy
Happy
67 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
33 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दारुलउलूम अहले सुन्नत का पचासवां गोल्डन जुबली दस्तारबंदी आज

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत । मुस्लिम बहुल क्षेत्र मंडी मदार टेकरी स्थित इस्लामी शिक्षा केंद्र दारुलउलूम अहले सुन्नत मे शबे बारात के मुबारक मौके पर आज पचासवें गोल्डन जुबली दीक्षांत समारोह (जश्ने दस्तारबंदी) का आयोजन किया गया है। सूफिय मिल्लत हज़रत बाबा सैय्यद तनवीर अशरफ शाह जिलानी रहमतुल्ला अलेह के रूहानी फैजान व फ़ाज़िले बगदाद अमीर ए मिल्लत हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद हसन असकरी मियां की जेरे सरपरस्ती मे आयोजित समारोह मे खतीबे एशिया व यूरोप हज़रत अल्लामा सैय्यद हसन असकरी अशरफ़ी उल जिलानी, हज़रत सैयद कौसर रब्बानी साहब जबलपुर, सैयद अरशद रब्बानी साहब जबलपुर,मौलाना इम्तियाज क़ादरी साहब जबलपुर, आबरू ए सुन्नत हज़रत अल्लामा मुफ्ती मुईनुद्दीन अशरफ़ी ( बिहार) खतीब ए महाराष्ट्र हज़रत अल्लामा हाफिज पीर नवाज़, (पूना) नूरानी तक़रीर बयान फरमायेंगे।

जल्से की निज़ामत हज़रत अल्लामा सैय्यद अबरार बापू अशरफ़ी ( गुजरात) फरमायेंगे। शाहिर अशरफ़ी कोतमा, सैय्यद नौशाद अशरफ़ी गाडरवारा,सखावत कुरैशी जबलपुर, नअत शरीफ पेश करेंगे। इस मौके पर 32 आलिम, 37 कारी, 44 हाफिज, सनद से नवाजे जाएंगे। अराकीन कमेटी दारुलउलूम ने अक़ीदत मंदो से शिरकत की गुजारिश की है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रदान की जाएगी इतनी राशि

0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत I आज शनिवार 4 मार्च को मानस भवन के प्रेक्षागृह में लाइव प्रसारण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा I

दिनांक 04 मार्च 2023 को दोपहर 01ः00 बजे से बेबकास्ट भारत वी.सी. के द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का ऑन लाइन लाईव प्रसारण का आयोजन मानस भवन के प्रेक्षागृह में किया गया है।
निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने उपरोक्त कार्यक्रम के लिए उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त शिवांगी महाजन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, जी.एस. मरावी, नवीन लोनारे, सहायक आयुक्त संभव मनु अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, प्रभारी उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, प्रभारी सहायक यंत्री संदीप जायसवाल, उपयंत्री अजय लवाना, सी.ई.ओ. जेसीटीएसएल सचिन विश्वकर्मा, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी संजय मिश्रा, एवं समस्त संभागीय अधिकारी आदि को भी अलग-अलग कार्यो का आवंटन कर समय के पहले सारी व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के संबंध में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के द्वारा लगातार अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने की दिशा में साकारात्मक पहल की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप आज उपरोक्त हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी नोडल अधिकारी उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त शिवांगी महाजन से समन्वय बनाकर कार्य संपादित करेगें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

होली में डीजे पर रहेगा प्रतिबन्ध,होली पर्व को लेकर शांति समिति

0 0
Read Time:56 Second

डिजिटल भारत I होली में डीजे पर रहेगी रोक

दिनेश चौरसिया कटंगी जबलपुर

कटंगी. होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक कटंगी थाना के प्रांगण में बुधवार को आयोजित की गई। विशेष रूप से बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डीजे और साउंड बॉक्स पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के सम्बंध में निर्णय लिया गया।

टीआई शिवमंगल सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष अमिताभ साहू नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश ताम्रकार, पूर्व पार्षद डॉ. शैलेंद्र यादव,दिनेश चौरसिया,संदीप बजाज, अशोक सेन सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहार होली, शब-ए-बारात को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने ली राजपत्रित

0 0
Read Time:7 Minute, 47 Second

अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक, दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश

डिजिटल भारत I आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर मे दिनॉक 2-3-23 को रात्रि 9 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा बैठक ली गयी।
बैंठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल तथा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने होली पर्व एवं शब-ए – बारात को दृष्टिगत रखते हुये बैठक मे उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा शहर एवं देहात थाना प्रभारियों को आदेशित किया कि होलिका प्रतिमायें पारम्परिक स्थानों पर ही रखी जायें। थाना क्षेत्र में विगत पॉच वर्षो में होली के दौरान जहॉ-जहॉ विवाद हुये है उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये सभी के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी का फायनल बाउंड ओवर करवायें, ताकि बंधपत्र का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध धारा 122 जाफौ के तहत कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही विवादित स्थानो में आवश्यक रूप से भ्रमण करते हुये निगाह रखें साथ ही अपने सूचनातंत्र को मजबूत करें, जिससे क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी असामाजिक गतिविधियो की जानकारी आपकेा तुरंत मिल सके।
सूचनातंत्र को मजबूत करने हेतु थाना स्तर पर होलिका उत्सव समितियों एवं शांति समिति की बैठक आपके द्वारा ली गयी है, बैठक के दौरान जो भी सुझाव आये है उस पर अमल करें, तथा जो समस्याये आयी है यदि वह पुलिस से सम्बंधित है तो उसका तत्काल निराकरण करें, यदि किसी अन्य विभाग से सम्बंधित है तो सम्बंधित विभाग से चर्चा कर उसका निराकरण करायें। छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। मोहल्ला समिति, नगर रक्षा समिति , ग्राम रक्षा समिति का व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग लें, जो भी अच्छा कार्य करते है, उन्हे पुरूस्कृत करायें।
होली खेलने के बाद लोग नर्मदा नदी के घाटों एवं तालाबों तथा नहर में नहाने जाते हैं एैसे स्थानों पर होमगार्ड एवं स्थानीय तैराकों की व्यवस्था अनिवार्यरूप से की जाये।
सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि शासकीय वाहन दुरूस्त हालत मे होें, यदि उसमे कोई कमी है तो तत्काल ठीक करा लें, वाहनो में बलवा ड्रिल सामाग्री, टियर गैस सामग्री , टार्च, रस्सा, वीडियों कैमरा आवश्यक रूप से रखे,।
इसके साथ ही आपने थानों में लंबित धारा 363 भादवि के प्रकरणों में गुम बालक/बालिकाओं की तलाश पतासाजी कर शीध्र दस्तयाबी हेतु आदेशित करते हुये कहा कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा करें एवं उनकी जो भी शिकायत है वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल करें तथा शिकायतकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करायें।
मान्नीय न्यायालयों के द्वारा जारी समंस एवं वारंट की तामीली प्राथमिकता के आधार पर विशेष रूचि लेकर की जाये इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।
महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुचंाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये, आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए । अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।
आपने सभी को निर्देशित किया कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थ/नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आसामाजिक तत्वों तथा काला बाजारी करने वालों/मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।
इसके साथ ही आपने त्रिवार्षिक तुलनात्मक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (107/116 जाफो, 110 जा.फौ, जिला बदर, एन.एस.ए.) एवं माईनर एक्ट (जुआ-सट्टा, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, ) की भी विस्तार से समीक्षा करते हुये आदेशित किया कि प्रतिदिन शाम को गणना के पश्चात अधिक से अधिक बल के साथ थाना क्षेत्र के अपराध संभावित क्षेत्र एवं पूर्व में जहॉ पर चेन/मोबाईल स्नेचिंग एवं चाकू बाजी की घटनायें हुई है प्रभावी पैट्रोलिंग करते हुये थाना क्षेत्र के गुण्डे बदमाश/चाकूबाज/पूर्व मे पकडे गये लुटेरों की चैकिंग करते हुये सक्रीय गुण्डे बदमाश एवं चाकू बाजों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 230 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second


डिजिटल भारत I आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने लोगों को जुड़ने के लिए मिस कॉल नंबर भी जारी किया है. इसके साथ ही ये भी वादा किया है कि जो फ्री सुविधाएं पंजाब और दिल्ली में आप सरकार दे रही है. उसे मध्य प्रदेश में भी दिया जाएगा.

पंजाब-दिल्ली में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाहें एमपी में आ टिकी है. मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव है। इन्हीं चुनावों को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक जी ने 1 मार्च को ग्वालियर का दौरा किया। उनके आगमन को लेकर पार्टी में तैयारियां जोरों शोरों से थी। पाठक का सदस्यता अभियान के बाद मध्य प्रदेश का पहला दौरा था पाठक ने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के चल रहे कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को भोपाल में पार्टी के मुख्या अरविन्द केजरीवाल के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा भी की।

ग्वालियर से आम आदमी पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी रुचि गुप्ता के अनुसार संदीप पाठक के इस दौरे से कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह एवं उमंग की अनोखी लहर उत्पन्न हुई, रुचि बताती है कि, ” कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत डॉ संदीप पाठक जी का यह दौरा विशेष था क्योंकि उनके ओजस्वी संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश दुगना हो हो गया है और चुनाव जीतने के लिए इसी दुगने जोश के साथ काम करने की आवश्यकता है”।

रुचि बताती है कि इस दौरे में पाठक जी केजरीवाल जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही चुनावी रणनीतियों का जायजा लिया।

जानकारों के अनुसार आप के सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्वालियर जोन शीर्ष स्थान पर है, जिसमें रुचि गुप्ता ने प्रथम स्थान पर रह कर पार्टी द्वारा चलाए गए इस सदस्यता अभियान में हज़ारों की संख्या में लोगो ने रुचि के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करके कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. अगर आम आदमी पार्टी गुजरात की तरह ही मध्य प्रदेश में भी वोटों में सेंध लगाने में कामयाब हुई तो कांग्रेस के लिए राह कठिन हो सकती है. यह सिर्फ विधानसभा चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को झटका दे सकता है. राजस्थान में भी चुनाव लड़ने का एलान आप पहले ही कर चुकी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा का बजट भाषण… स्कूलों के खाली पदों पर भर्ती, रामराजा लोक, एक लाख नौकरियां दी जाएंगी

0 0
Read Time:13 Minute, 26 Second

मध्य प्रदेश विधानसभा में पहली बार पेपरलेस बजट यानी ई-बजट पेश किया गया
 डिजिटल भारत l मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में आज 2023-24 का बजट पेश किया। सुबह 11 बजे सदन में वित्‍त मंत्री का बजट भाषण शुरू होते ही विपक्षी विधायकों में सदन में हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के बीच वित्‍त मंत्री अपना बजट भाषण पढ़ना जारी रखा। उन्‍होंने जय श्री महाकाल के उद्घोष के साथ अपना बजट भाषण प्रारंभ किया। वित्‍त मंत्री द्वारा करीब 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। इस बजट की खास बात यह है कि इसमें जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। विपक्षी विधायकों द्वारा खासकर रसोई गैस की कीमत बढ़ाए जाने को लेकर विरोध जताया गया। गौरतलब है कि 01 मार्च यानी आज से ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में कहा कि हमारा बजट समावेशी बजट है। जनता का विश्वास और सरकार के प्रयास से मिलकर काम कर रहे हैं।

विपक्षी सदस्‍यों का हंगामा, सीएम शिवराज ने की शांत रहने की अपील

विपक्षी विधायकों के लगातार हंगामे को देखते हुए सीएम शिवराज ने उठकर विपक्ष से कहा, बजट भाषण में हंगामा नहीं करना चाहिए। विरोध करने का यह समय नहीं है, बजट भाषण सुन लीजिए। वित्तमंत्री ने कहा, यहां कपड़े फाड़ने का काम मत करो। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि महंगाई बढ़ा दी गई है इसको लेकर ही विरोध हो रहा है और सभी कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रसोई गैस के दाम हमने नहीं बढ़ाए हैं।

मेधावी छात्राओं को स्‍कूटी, सीएम राइज स्‍कूलों के लिए 3220 करोड़

वित्‍त मंत्री ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विगत वर्षों में 17000 शिक्षक की भर्ती की गई। शिक्षा के लिए बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8000 करोड़ रुपए ज्यादा का प्रविधान किया गया है। मध्यप्रदेश में शुरू होगी मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना। प्रदेश के लगभग 5 हजार विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मिलेगी स्कूटी। सीएम राइज स्कूलों के लिए 3230 करोड़ रू का प्रावधान।

एमबीबीएस की 1550 सीटें बढेंगी

मध्यप्रदेश के 25 चिकित्सा महाविद्यालयों को क्रियाशील बनाने के लिए 400 करोड़ रू का प्रावधान। एमबीबीएस की सीटें 2055 से बढ़ाकर 3605 की जाएंगी। चिकित्‍सा के पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए 649 सीटों से बढ़ाकर 915 सीटें की जाएंगी। डिफाल्‍टर किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी।बच्चों बुजुर्गों के कल्याण के लिए सरकार 1000 करोड़ का बांड जारी करेगी। इंदौर भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ का प्रविधान। धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 358 करोड़ का प्रविधान किया गया। आगामी वित्तीय वर्ष में तीर्थ यात्रियों को वायुयान से भी यात्रा कराया जाना प्रस्तावित है। हवाई पट्टियों के विस्तार के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव।

सड़कों के विकास के लिए 10 हजार 182 करोड़

उन्‍होंने अपने बजट भाषण में आगे कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में हिंदी में पढ़ाई कराई जा रही है। मध्यप्रदेश में मिलेट्स मिशन शुरू किया जाएगा। 105 नए रेल ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ का प्रविधान किया गया। घुमंतू जातियों के रोजगार के लिए 952 करोड़ रुपये का प्रविधान किया जा रहा है। सड़कों के लिए 10 हजार 182 करोड़ का प्रविधान किया गया। 11 हजार एकड़ में सुगंधित खेती की जाएगी।

खेल विकास के लिए 738 करोड़

वित्‍त मंत्री ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है। वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर 1 लाख 40 हजार 585 हो गई है! उन्‍होंने कहा कि सरकार ने लाडली बहना योजना की सौगात दी है। सभी सदस्यों ने मेज थपथपाते इसका स्वागत किया। इस योजना के लिए बैंक खाते में 1000 रुपये प्रति माह की राशि जमा की जाएगी। आठ हजार करोड़ रुपए लाडली बहना योजना के लिए किया गया। शिक्षा के लिए बीते वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8000 करोड़ रुपए ज्यादा का प्रविधान किया गया है। खेल विभाग के लिए 738 करोड का बजट आगामी वित्त वर्ष के लिए किया जाएगा। 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा एक ही परिसर में रहे। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। महिला स्व सहायता समूह के लिए 660 करोड़ का प्रविधान। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 3200 करोड़ का प्रविधान।

प्राकृतिक खेती को देंगे बढ़ावा

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि निजी विकास कर्ताओं द्वारा ईडब्ल्यूएस के पक्ष में निष्पादित विक्रय लेखों पर शुल्क 5% से घटाकर शून्य किया इससे प्रतिवर्ष साढ़े तीन हजार ईडब्ल्यूएस हितग्राहियों को 9 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी। विकास अनुज्ञा के एवज में विकास करता द्वारा स्थानीय निकायों के पक्ष में भूखंड बंधक रखे जाने पर निष्पादित बंधक विलेज प्रदेश स्टांप शुल्क को हटाया गया। विकासकर्ता को विक्रय का अधिकार देने वाले विकास अनुबंध पर देय शुल्क 2.5% से घटाकर 1.5% किया गया। बजट में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राविधान किया गया है। 2025 तक सिंचाई क्षमता 65 लाख हेक्टेयर की जाएगी।

ग्‍वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा में खुलेंगे स्‍किल सेंटर

ग्लोबल स्किल पार्क में प्रतिवर्ष 6 हजार प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्वालियर, जबलपुर, सागर व रीवा में भी स्किल सेंटर प्रारंभ होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी अल्पसंख्यक, विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध-घुमंतू वर्ग के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 252 करोड़ रुपये का प्रविधान है। महिला स्वसहायता समूहों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना के अंतर्गत 660 करोड़ रुपये का प्रविधान प्रस्तावित है।

14 हजार 82 करोड़ रुपये से होगा नगरीय विकास

वित्‍त मंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में 3346 गोशालाओं का निर्माण कराया जाएगा। आयुष के 200 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शीघ्र शुरू किए जाएंगे। सागर में संत रविदास स्मारक बनेगा। नगरीय विकास के लिए 14 हजार 82 करोड़ का बजट। नई शिक्षा नीति के लिए 277 करोड़ का बजट प्रविधान। मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ का बजट। दिव्यांग बुजुर्ग के लिए 3986 करोड़ का बजट। प्रसूति सहायता योजना के लिए 400 करोड रुपए का बजट प्रविधान।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि उन्‍होंने कहा कि जनता से चार हजार सुझाव प्राप्त हुए थे उनमें से अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया है। हम प्रधानमंत्री उन्‍होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक परिदृश्य में शेर की तरह दहाड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति कर रहा है। सकल घरेलू उत्पाद में 16% से ज्यादा की वृद्धि चालू मूल्यों पर हुई है। नारी के सशक्त होने पर परिवार सशक्त होता है। जिससे प्रदेश और देश सशक्त बनता है। माता के गर्भवती होने पर पोषण की व्यवस्था, कन्या के जन्म पर लाडली लक्ष्मी योजना, स्कूलों में पुस्तक, गणवेश दिया जा रहा है। हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। महिला स्व सहायता समूह के 47 लाख सदस्यों ने न सिर्फ अपने स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए बल्कि राज्य के लिए योगदान दिया है। वित्‍त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश का देश में पहला स्थान है।

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। खास बात यह है कि यह मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला पेपरलेस बजट यानी ई-बजट है। वित्तमंत्री ने टैबलेट से बजट भाषण का पाठ किया और विधायकों को भी इस दौरान टैबलेट दिए गए हैं, जिसमें उन्‍होंने बजट भाषण को देखा। अधिकारियों और मीडिया समेत अन्य लोगों को पेन ड्राइव की कापी दी गई है।

गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

उधर, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा परिसर में हंगामा किया।विधानसभा में कांग्रेस के कुछ विधायक गैस के सिलेंडर लेकर पहुंचे। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने कहा कि रसोई गैस के दाम फिर बढ़ा दिए गए हैं। सरकार बजट में वैट की दर कम करके जनता को राहत देनी चाहिए। सुरक्षा कर्मियों ने उन्‍हें मुख्‍य द्वार पर रोक दिया।

कैबिनेट ने दी बजट भाषण को मंजूरी

बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट भाषण का अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा (कैलाश) समिति कक्ष क्रमांक 1 में मंत्री परिषद की बैठक वंदेमातरम गान के साथ आरंभ हुई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आज मुकाबले का पहला दिन है और पहले सेशन का खेल जारी

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

डिजिटल भारत I मैथ्यू कुहनेमन और नाथन लायन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि टॉड मर्फी को एक सफलता मिली।

ऐसे गिरा टीम इंडिया का विकेट

पहला: छठे ओवर की आखिरी बॉल को रोहित शर्मा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मैथ्यू कुहनेमन की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर निकली और रोहित चूक गए और उन्हें एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया।
दूसरा : मैथ्यू कुहनेमन की बॉल गिल के बल्ले का बाहरी किनारा छूकर कीपर के हाथ में गई।
तीसरा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल में नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया।
चौथा : नाथन लायन की बॉल पर कुहनेमन ने जडेजा को शार्ट एक्स्ट्रा कवर में कैच किया।
पांचवां : कुहनेमन को तीसरा विकेट मिला। धीमी पिच पर बॉल बैट का इनर एज लेकर स्टंप्स से लगी।
छठा : विराट कोहली टॉड मर्फी की बॉल पर LBW हो गए।
सातवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर नाथन लायन ने श्रीकर भरत को LBW कर दिया।


फिर फ्लॉप रहा टॉप ऑर्डर
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इंदौर में भी फ्लॉप रहा। यहां कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल 21 रन बना सके। चेतेश्वर पुजारा एक रन, रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

पिच पढ़ने में गलती कर गए रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पिच पढ़ने में गलती कर बैठे। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जबकि पिच स्पिन फ्रेंडली बनाई गई थी, जो पहले ही सेशन से स्पिनर्स को मदद कर रही है। भारतीय टीम के शुरुआती 5 विकेट दोनों स्पिनर्स ने चटकाए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %