DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

रणबीर को इस साल साबित करना होगा कि उनके नाम से दर्शक फिल्म देखने आते हैं. 

0 0
Read Time:3 Minute, 20 Second

रणबीर कपूर का करियर डांवाडोल है. चार साल बाद उनकी वापसी 2022 में फीकी रही थी

डिजिटल भारत l इस साल बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस जिन बड़ी फिल्मों का इंतजार कर रहा है, उनमें रणबीर कपूर की एनिमल शामिल है. इसका निर्देशन संदीप वांगा कर रहे हैं, जिनकी तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी पर बॉलीवुड में कबीर सिंह जैसी रीमेक बनी थी.

फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं.

फिल्म के बारे में तमाम बातें छुपा कर रखी गई थीं मगर अब धीरे-धीरे चीजें निकल कर सामने आने लगी हैं. खबरों के मुताबिक अब रणबीर कपूर और अनिल कपूर का रोल निकल कर सामने आ गया है. मूल रूप से यह एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें अनिल और रणबीर पिता-पुत्र की भूमिका निभा रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार दोनों एक्टर फिल्म में ऐसे पिता-पुत्र बने हैं, जिनकी आपस में बनती नहीं है. अंततः एक पुत्र अपने पिता के कैसे और कितने काम आता है, यही फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म को परिवारों के हिसाब से ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है और इसमें ड्रामा, एक्शन, रोमांस और थ्रिल है. हालांकि जानकारों के मुताबिक फिल्म में हिंसा खूब है और खास तौर पर रणबीर कपूर के किरदार पर आधारित ही कहानी का टाइटल एनिमल रखा गया है.

फिल्म के पहले पोस्टर में भी रणबीर कुल्हाड़ी दबाए हुए हैं और उनके हाथ तथा कुल्हाड़ी खून से सने हैं. फिल्म रणबीर और अनिल कपूर के बीच खेल करने वाला किरदार बॉबी देओल को दिया गया है. इस तरह वह फिल्म की अहम कड़ी होंगे. निर्माता फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

एक तो संदीप साउथ के निर्देशक हैं और फिल्म के प्रति साउथ के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए इसमें बतौर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लिया गया है. पहले फिल्म में लीड हीरोइन का रोल परिणीति चोपड़ा को दिया गया था, मगर बाद में निर्माताओं ने कोई कारण बताए बिना उन्हें हटा कर मंदाना को ले लिया. सूत्रों के मुताबिक फिल्म में अन्य छोटे-छोटे किरदारों के लिए साउथ के अनेक चेहरों को लिया गया है. निर्माता की नजर साउथ से कमाई करने पर है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गर्मी का अभी से कर लें जुगाड़! Sale में आधी कीमत पर मिल रहे हैं AC

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत l सर्दियां अब कुछ ही दिन की बची हैं, उसके बाद गर्मी का सीजन शुरू हो जाएगा. लोग हीटर को पैक करके फिर AC और पंखे ऑन कर लेंगे. अगर आप गर्मी में एयर कंडीशनर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी लेना फायदे का सौदा है. क्योंकि Flipkart Big Saving Days में AC आधी कीमत में मिल रहे हैं. सेल में AC पर 55 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में सैमसंग, वोल्टाज, हिताची, एलजी सहित कई कंपनियों के एयर कंडीशनर काफी सस्ते में मिल रहे हैं…

Voltas 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC की लॉन्चिंग प्राइज 67,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 41,990 रुपये में उपलब्ध है. ICICI और Citi बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

Hitachi 1 Ton 3 Star Split Inverter AC की लॉन्चिंग प्राइज 48,200 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 37 परसेंट की छूट के साथ एसी उपलब्ध है. इसको फ्लिपकार्ट से 29,980 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके बाद कई बैंक ऑफर्स भी हैं.

SAMSUNG Convertible 1 Ton 3 Star Split Inverter AC की कीमत वैसे तो 50,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 27,999 रुपये में उपलब्ध है.

LG Super Convertible 6-in-1 Cooling 1.5 Ton 5 Star Split Dual Inverter की कीमत 75,990 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 41,990 रुपये में उपलब्ध है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत के इस खिलाड़ी ने टीम में नहीं चुने जाने पर दुख प्रकट किया है

0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू के दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान 13 जनवरी को ही किया जा चुका है. टेस्ट मैच के लिए टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के नेतृत्व में खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

जिसे उम्मीद थी कि उसे भी इस टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा लेकिन उसे निराशा हाथ लगी है. हम बात कर रहे हैं रणजी ट्रॉफी के मैचों में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी फैलाने वाले सरफराज खान के बारे में.

सरफराज खान ने टीम में नहीं चुने जाने पर दुख प्रकट किया है और कहा कि उन्हें चयनकर्ता ने कहा था कि तुम्हारे अच्छे दिन आएंगे और जल्द आएंगे. लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली.

एक इंटरव्यू में सरफराज खान ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने उन्हें कहा था कि इंतजार करो तुम्हारा समय जल्द आएगा. सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुने जाने पर नाराजगी व्यक्त की है. सरफराज खान की जगह सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

सरफराज खान ने कहा कि टीम के ऐलान के बाद मैं अकेला हो गया था और मैं खूब रोया था, क्योंकि कहने के बाद भी मेरा चयन नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि मुंबई के होटल में भी चेतन शर्मा से उनकी मुलाकात हुई थी.

इस दौरान भी चेतन शर्मा ने उनसे कहा था कि निराश न हों आपको मौका मिलेगा.

सरफराज खान ने कहा कि चेतन शर्मा से हुई इस मुलाकात के बाद भी उन्होंने एक शानदार पारी खेली, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला. सरफराज खान ने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 80.47 की औसत से 3380 बनाए हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आ रहे 85 हजार से सस्ते Electric Scooters Ola की टक्कर

0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

डिजिटल भारत l भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में ओला इलेक्ट्रिक नंबर वन ब्रैंड बन चुका है. ऐसे में बाकी कंपनियां भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुट गई हैं. ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के स्वामित्व वाली कंपनी Ampere ओला के ठीक बाद दूसरे पायदान पर है.

ऐसे में एंपीयर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कुछ नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के कार्यकारी वाइस चेयरमैन नागेश बसवनहल्ली ने कहा कि नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर किफायती और प्रीमियम कैटेगरी के होंगे.

कंपनी एम्पीयर ब्रांड के तहत Primu, Magnus EX और Rio Plus जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करती है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में Ampere NXG और Ampere NXU समेत 5 नए कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट को पेश किया है. इसके अलावा नए एम्पीयर प्राइमस ई-स्कूटर का प्रदर्शन भी किया है.

इस मॉडल की खूब हुई बिक्री
नागेश ने कहा कि जब कंपनी ने कई साल पहले इलेक्ट्रिक यात्रा शुरू की थी, तो उसकी वार्षिक आय लगभग 18 करोड़ रुपये थी, जो पिछली तिमाही में बढ़कर 320 करोड़ रुपये हो गई. उन्होंने कहा, ‘‘Magnus ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में 1,00,000 से अधिक यूनिट्स बेची गई हैं. इसलिए प्रोडक्ट अच्छी तरह से स्थापित हैं.

आ रहे सस्ते स्कूटर्स
उन्होंने कहा कि अभी तक कंपनी के दोपहिया वाहनों की कीमत 85,000 रुपये से एक लाख रुपये के बीच थी. अब कंपनी इससे सस्ते और साथ ही अधिक कीमत वाले व्हीकल पेश करने की तैयारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का बाजार बढ़ रहा है और पिछले साल लगभग 2.5 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई. यह आंकड़ा इस साल लगभग 7 लाख यूनिट्स तक पहुंच जाएगा और अगले साल इसके लगभग 13 लाख यूनिट्स होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास 13-14 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कॉलेजों में डिजीटल भुगतान के लिए की तैयारी,कैंप लगाकर छात्रों के खुलवाए जाएंगे बैंक खाते

0 0
Read Time:3 Minute, 8 Second

डिजिटल भारत l कालेज विद्यार्थियों के खातों में स्काॅलरशिप एवं अन्य राशि ट्रांसर्फर करने के उद्देश्य से बैंक खाते खुलवाए जा रहे हैं, ताकि शासन स्तर पर सीधे विद्यार्थियों के खाते में डिजिटल भुगतान किया जा सके। 16 जनवरी से 18 जनवरी के बीच तीन दिन तक 86 कालेजों में एक साथ कैंप लगाकर खाते खुलवाए जाएंगे।

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत यह शिविर लगाए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा जबलपुर संभाग के सभी जिलों के सभी 86 शासकीय महाविद्यालयो में तीन दिवसीय विशेष कैंप लगाया जा रहा है।

जिसमें विद्यार्थियों का इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक में खाता खोला जायेगा एवं विद्यार्थियों को पेमेंट बैकिंग, डिजिटल बैकिंग, बैकिंग एंड फाइनेंस, वित्तीय समावेशन, बैकिंग जागरूकता, ग्रामीण क्षेत्र में भुगतान बैंको की भूमिका की जानकारी प्रदान की जाएगी।

कॉलेजों को एडी ने दिए निर्देश
इस संबंध में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डाॅ. लीला भलावी ने बताया कि जबलपुर संभाग के सभी जिलों के शासकीय महाविद्यालयो में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक कैंप लगाया जा रहा है। सभी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं टीपीओं अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कैंप में सम्मिलित करें, जिससे विद्यार्थी लाभांवित हो।

शासकीय महाकौशल महाविद्यालय, जबलपुर में 16 जनवरी को कैंप सुबह 11ः30 बजे से लगाया जाएगा।
एमओयू किया गया साइन
स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी ने बताया कि जबलपुर संभाग एवं इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, जबलपुर परिक्षेत्र के मध्य संभाग स्तरीय एमओयू किया गया है

। इसी के अंतर्गत जबलपुर संभाग के सभी जिलों के शासकीय महाविद्यालयों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों के खाते खोले जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों की स्कालरशिप विधिवत् उनके खाते में आएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अग्निवीर बनने के लिए दी लिखित परीक्षा महिलाओं ने

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत l सेना में भर्ती के लिए महिला अग्निवीरों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंतिम दौर में चयनित और प्रशिक्षित होने के बाद इन महिला अग्निवीरों को सेना पुलिस में सेवा का अवसर मिलेगा।

महिला अग्निवीर सैनिकों के लिए लिखित परीक्षा गोराबाजार स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल क्रमांक-1 में आयोजित हुई। सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस परीक्षा में दो चरण पार कर चुकी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सभी महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

दो सप्ताह में परिणाम

भर्ती प्रक्रिया में लगे अधिकारियों का कहना है कि लिखित परीक्षा का परिणाम 10 से 14 दिनों के भीतर आर्मी मुख्यालय की ओर से घोषित कर दिया जाएगा।

इसके बाद अंतिम रूप से चयनित महिला अग्निवीरों को विशेष प्रशिक्षण के लिए मिलेट्री पुलिस सेंटर बैंगलुरू के लिए रवाना किया जाएगा। यह प्रशिक्षण फरवरी में शुरू हो जाएगा।

34000 में से चुनी गईं

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली जबलपुर भर्ती मुख्यालय में 20 और 21 नवंबर को रही। इस प्रक्रिया में करीब 34 हजार महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

भर्ती मुख्यालय की अोर से इन आवेदकों में से 1601 को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बुलावा पत्र भेजे, जिनमें से करीब 175 ने ग्राउंड टेस्ट को पास किया।

इनमें से भी 50 महिला आवेदक मेडीकल जांच के दौर में अटक गईं। इस तरह से 125 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुई थींl

ठंड की वजह से धूप में बैठाया

पिछले दो तीन दिनों से मौसम ठंडा है। लगातार पारा नीचे जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भर्ती प्रक्रिया में लगे अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से स्कूल परिसर के दालान में खुली धूप में लिखित परीक्षा ली।

धूप में परीक्षा देेने का अवसर मिलने से परीक्षार्थियों ने भी राहत की सांस ली।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नेपाल में बड़ा विमान हादसा 68 की मौत: लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकराया,5 भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे

0 0
Read Time:6 Minute, 19 Second

डिजिटल भारत l नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया। इससे प्लेन में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा।

पोखरा के जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने बताया कि विमान के मलबे से 68 शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा। विमान में पांच भारतीय यात्री भी सवार थे। घटनास्थल से दो लोगों को जीवित निकाला गया, दोनों मछुआरे थे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।
नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है।
आर्मी बचाव और राहत कार्य में जुट गई है। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि भीड़ के चलते एम्बुलेंस को रेस्क्यू साइट तक जाने में दिक्कत हो रही है।
भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुख जताया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड पहले पोखरा जाने वाले थे, लेकिन मौसम की खराबी और सुरक्षा कारणों से सिक्योरिटी टीम ने PM को पोखरा ना जाने की सलाह दी।
प्रचंड के पोखरा पहुंचने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने गया हेलिकॉप्टर बीच रास्ते से ही वापस आ गया।

ग्राफिक से समझें, हादसा कहां हुआ
हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट ने काठमांडू से पोखरा जाने के लिए सुबह 10:30 बजे उड़ान भरी थी। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है। यहां पहुंचने में 25 मिनट लगते हैं।

विमान में 5 भारतीय समेत 14 विदेशी नागरिक थे
विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। 68 यात्रियों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रेंच नागरिक थे।

मैकेनिकल खराबी की वजह से क्रैश हुआ प्लेन
सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल की तरफ से कहा गया है कि मैकेनिकल खराबी की वजह से दुर्घटना हुई है। उड़ान से पहले सभी टेक्निकल जांच और प्रोसेस को पूरा किया गया था और उसमें कोई भी टेक्निकल खराबी नहीं दिखाई दी थी।

सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थीं, इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है। शुरुआत में कहा गया था कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है।

पायलट ने 2 बार लैंडिंग की परमिशन मांगी
पोखरा एयरपोर्ट एटीसी के सोर्सेज के मुताबिक हादसा रनवे से महज कुछ मीटर दूर हुआ। पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। पायलट ने पहले पूर्व की तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी और परमिशन मिल भी गई थी। थोड़ी देर में पायलट ने पश्चिम की तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और उसे दोबारा परमिशन दे दी गई, लेकिन लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

क्रैश होने के तीन घंटे बाद मिली हादसे की खबर
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। विमान पहाड़ी से टकराकर येति नदी के पास खाई में जा गिरा। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि मीडिया में यह खबर दोपहर करीब 12 बजे आई।

वही विमान क्रैश,
यति एयरलाइंस का 9N ANC विमान। इस विमान ने पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन यानी 1 जनवरी 2023 को डेमो फ्लाई किया था। इस विमान की क्षमता 70 यात्रियों की थी, इनमें क्रू शामिल नहीं है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 309 मील यानी करीब 500 किलोमीटर/घंटा थी। दो इंजन वाले इस विमान में प्रैट एंड व्हिटनी PW 127 इंजन लगे हुए थे।

नेपाल में पिछले साल मई में भी प्लेन क्रैश होने से 19 पैसेंजर और 3 क्रू मेंबर्स की जान चली गई थी। इस विमान में 4 भारतीय भी थे। नेपाल आर्मी की सर्च एंड रेस्क्यू टीम को मुस्तांग के सैनोसवेयर इलाके की पहाड़ी पर मलबा मिला था। एयरक्राफ्ट 43 साल पुराना था। तारा एयरक्राफ्ट क्रैश की जांच के लिए नेपाल सरकार ने 5 सदस्यीय कमीशन बनाया था, जिसे प्लेन क्रैश की घटनाओं से बचने के लिए सुझाव देने का काम भी सौंपा गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कोई फ्लाइट में पेशाब करता है; फिर भी लोग पूछते हैं महिलाएं गुस्सा क्यों करती हैं ? बात है शिष्टाचार व सभ्यता की

0 0
Read Time:5 Minute, 41 Second

डिजिटल भारत l अब जब बात चली ही है कि जरा ट्रेनों की भी बात कर लें, जहां लड़कियां 90 फीसदी बार अकेले नहीं, बल्कि पूरे परिवार के साथ सफर करती हैं। हिंदुस्‍तान की ट्रेनों में स्‍लीपर से लेकर फर्स्‍ट क्‍लास तक के टॉयलेट में औरतों के शरीर की जो एनाटॉमी होती है, उसकी मिसाल दुनिया के किसी रेलवे सिस्‍टम में नहीं मिलेगी।

एक चार-पांच साल की बच्‍ची से लेकर 70 साल की बूढ़ी महिला तक ट्रेन के उस टॉयलेट में जाती हैं, जिसमें कोई आदमी किसी महिला के जननांगों का चित्र बनाकर कोई घटिया सी गाली लिखकर चला गया होता है या फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर।

वो भले सीधे किसी महिला को अपमानित ना कर रहा हो, लेकिन इन वाकयों से गुजरने वाली हर लड़की, हर औरत खुद को अपमानित ही महसूस करती है।

और ये अनुभव सिर्फ बस, टैंपो और ट्रेन तक ही सीमित नहीं हैं। क्‍या हवाई जहाज और क्‍या हवाई जहाज का फर्स्‍ट क्‍लास बिजनेस सेक्‍शन। कोई भी स्त्रियों के खिलाफ छिपी हुई हिंसा से अछूता नहीं है।

संसार में कोई ऐसी जगह नहीं, जहां औरतों के लिए सुरक्षा की सौ फीसदी गारंटी हो। बिजनेस क्‍लास में भी कोई पेशाब करके चला जाएगा और आप बिलकुल अकेली निहत्‍थी ये सोचती रहेंगी कि आखिर मेरा अपराध क्‍या था।

औरतों का सिर्फ एक ही अपराध है कि वो औरत हैं।आज भी इस देश में अकेले यात्रा करने वाली स्त्रियों की संख्‍या कितनी है। भारत उन देशों में से है, जिसे दुनिया के कई देशों ने सोलो ट्रैवलर महिलाओं के लिए रेड फ्लैग कर रखा है। निर्भया केस के बाद तो बाकायदा चेतावनी जारी की गई थी कि महिलाएं अकेले घूमने के लिए हिंदुस्‍तान न जाएं।

बाहर की महिलाओं का क्‍या, इस देश की महिलाएं भी अपने ही देश के भीतर कहां सुरक्षित महसूस करती हैं। थोड़ा अंधेरा हो जाए, थोड़ा रास्‍ता सूनसान हो तो किसी अनहोनी की आशंका से दिल बैठने लगता है। सफर में, रास्‍ते में किसी मर्द का होना सुरक्षा का एहसास नहीं कराता, बल्कि और ज्‍यादा डरा देता है।

यह वो देश है, जहां हर चौथे वाक्‍य में औरत की पूजा करने की बात की जाती है। हर आठवें दिन कोई न कोई नेता अपने भाषण में नारी की मर्यादा और सम्‍मान का ज्ञान देने लगता है। और हर चौथे महीने उसी नारी को अपमानित करने वाला कोई बयान, कोई वाकया सामने आ जाता है।

इसके बावजूद आपको लगता है कि औरतों को गुस्‍सा क्‍यों आता है। आपका सवाल ही गलत है। आपको ये नहीं पूछना चाहिए कि औरतों को इतना गुस्‍सा क्‍यों आता है। आपको तो ये पूछना नहीं कि इतनी तकलीफ, इतने अपमान, इतनी पीड़ा के बाद भी इतना कम गुस्‍सा क्‍यों आता है।

बिहार में पहली बार वर्जिनिटी सर्जरी शुरू होने के बाद से पिछले 10 दिनों में डेढ़ सौ लड़कियां सर्जरी के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवा चुकी हैं और 5000 से ज्‍यादा लड़कियां इस बात की इंक्‍वायरी कर चुकी हैं।

शिक्षा और नौकरी में अपना वाजिब हक मांग रही, घर से बाहर निकलकर कॉलेज जा रही, नौकरी कर रही लड़कियों के लिए अब शादी से पहले संबंध बनाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन फिर भी उन्‍हें डर है कि शादी की रात उनसे उनकी पवित्रता का सुबूत मांगा जाएगा।

उन्‍होंने प्रेम तो किया, देह के सुख-दुख को महसूस भी किया, लेकिन अब भी इतनी आजादी और ईमानदारी की जगह नहीं है कि वो खुलकर इस बात को स्‍वीकार कर सकें।

वो अपने साथ और रिश्‍ते के साथ ईमानदार हों सकें। वो पवित्रता का सबूत मांगने वाले जाहिल लड़कों को रिजेक्‍ट कर सकें। वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांग रहे लड़के से पलटकर पूछ सकें- मेरी पवित्रता का सुबूत मांगने से पहले ये बताओ कि तुम कितने पवित्र हो। पहले अपनी पवित्रता का सुबूत पेश करो।

सही और गलत का, नैतिक और अनैतिक का नियम औरत और मर्द के लिए दो अलग- अलग नियम तो नहीं हो सकता। जो मेरे लिए गलत है, वो तुम्‍हारे लिए भी गलत है और जो तुम्‍हारे लिए सही, वो मेरे लिए भी सही।

लेकिन पितृसत्‍ता की ये पूरी इमारत इसी बुनियाद पर खड़ी है कि औरत का उसके शरीर पर कोई हक नहीं। वो पिता और पति की संपत्ति है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

साउथ अफ्रीका में अंडर-19 टी-20 महिला वर्ल्ड कप हुआ शुरू

0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second

डिजिटल भारत l संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बांग्लादेश ने जीत से शुरुआत की है। जबकि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) को श्रीलंका ने 7 विकेट से हराया है।

इस टूर्नामेंट में UAE और USA की टीमें मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं, क्योंकि इन दोनों टीमों के सारे खिलाड़ी भारतीय मूल हैं। अहम बात यह कि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 240 खिलाड़ियों में से 45 भारतीय मूल की हैं। गीतिका कोडाली, अनिका रेड्डी कोलन, भद्रिराजू, लास्य प्रिया मुल्लापुदी और साई तन्मयी आईयुन्नी तेलुगू हैं। कस्तूरी वेदांतम को भी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है।

इस स्टोरी में आप USA और UAE टीमों के पहले मैच में शामिल भारतीय मूल की खिलाड़ियों का करियर…फिर हम जानेंगे कुछ अन्य खिलाड़ियों की सक्सेस स्टोरी। इनमें से अधिकांश खिलाड़ियों के परिजन अपना करियर बनाने के लिए अमेरिका और UAE गए थे।

तो आइए सबसे पहले बात करते हैं दोनों टीमों की कप्तानों के बारे में…

चेन्नई की तीर्था सतीश ने तमिल फिल्म देख क्रिकेट खेलना शुरू किया
UAE की कप्तान तीर्था सतीश चेन्नई में जन्मी हैं। हालांकि, उनका परिवार UAE में रहता है। तीर्था ने तमिल फिल्म ‘काना’ देखकर प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया। यह फिल्म एक किसान की बेटी की कहानी थी, जो क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलना चाहती है। 18 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज तीर्था IPL फ्रेंचाइजी CSK की फैन हैं। 2021 में डेब्यू करने वाली तीर्था 33 मैच खेल चुकी हैं।

11 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं गीतिका
भारतीय मूल की गीतिका गोडाली को अमेरिका की महिला टीम का कप्तान बनाया गया है। गीतिका जब 11 साल की थी, तब से क्रिकेट खेल रही हैं। गीतिका के पिता प्रशांत कोडाली और मां माधवी अमेरिका में रहते हैं। गीतिका का जन्म कैलिफॉर्निया में हुआ। 18 वर्षीय ऑलराउंडर गीतिका वेस्टइंडीज के ‘सिक्स्टी’ टूर्नामेंट में भी खेल चुकी हैं। सपना महिला आईपीएल में खेलने का है।
अमेरिकी टीम की उप कप्तान हैं। 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं। जब वो छोटी थी तो गैरेज में क्रिकेट खेलती थी। उनके पिता ही कोच बन गए। अनिका के भाई क्यूरेटर, कोच और किट देने वाले बन गए।
विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और टॉप ऑर्डर में बैटिंग करती हैं। उनके साथ उन्हें निक्स के नाम से पुकारते हैं। 16 साल की अनिका के दोस्त उन्हें निक्स कहकर बुलाते हैं। बेंगलुरू में कर्नाटक क्रिकेट संस्थान में भारतीय सरजमीं पर अपना पहला अर्धशतक जड़ना उनके करियर का यादगार पल है।

UP में जन्मी हैं, जिम्बॉब्वे के खिलाफ डेब्यू मिला
उत्तर प्रदेश में जन्मी स्निग्धा पॉल सिर्फ 16 साल की हैं। स्निग्धा ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था और आखिरी मैच यूएई के खिलाफ खेला था।

हरियाणा की हैं, आखिरी टाइम में टीम में मौका मिला
हरियाणा की तरनम चोपड़ा का जन्म 19 नवंबर 2006 को हुआ था। उनका नाम आखिरी समय में यूएसए की टीम में शामिल किया गया है। तरनम ने पिछले साल जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने बनाया ये खास प्लान बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा ‘पठान’ का ट्रेलर

0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

डिजिटल भारत l शाहरुख खान की फिल्म पठान लंबे समय में भारत में रिलीज होने वाली सबसे प्रत्याशित फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म में किंग खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं.

शाहरुख खान की फिल्म पठान लंबे समय में भारत में रिलीज होने वाली सबसे प्रत्याशित फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म में किंग खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था,

जिसे दर्शकों और शाहरुख खान के फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. इस बीच फिल्म पठान के ट्रेलर को दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंगों में से एक बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया जाएगा.

इसके लेकर यश राज फिल्म्स के इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने कहा है कि पठान इस वक्त की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और इस तरह की फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए सबसे भव्य तरीके से रखा जाना चाहिए

ऐसे में दुबई ने शाहरुख खान और पठान का जश्न मनाने का फैसला किया और फिल्म के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर दिखा जाएगा. गौरतलब है कि इन दिनों शाहरुख खान इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हैं.

ऐसे में फिल्म पठान के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर शाहरुख की मौजूदगी में दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि यश राज फिल्म्स की ओर से निर्माण पठान, 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

इस फिल्म से शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था, जो साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थी. हालांकि फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %