DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

खेत से लौटे परिजनों ने देखा खौफनाक मंजर, सीमा की हत्या और देवरानी बेहोश मिली

0 0
Read Time:4 Minute, 47 Second

डिजिटल भारत I कांठ थाना क्षेत्र के दरियापुर रफायतपुर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 38 वर्षीय महिला सीमा की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई, जबकि उसकी देवरानी सुधा (31) को बेहोश कर कमरे में बंद कर दिया गया। हत्यारों ने सुधा को इंजेक्शन देकर बेहोश किया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। दोपहर में परिवार के अन्य सदस्य जब खेत से लौटे, तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना का विवरण
दरियापुर रफायतपुर गांव के हरपाल सिंह और उनके तीन बेटे—राहुल, गौरव, और सौरभ—सोमवार सुबह 9 बजे पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गए थे। घर में उस समय राहुल की पत्नी सीमा और सौरभ की पत्नी सुधा मौजूद थीं। दोपहर करीब 12:30 बजे जब परिवार के सदस्य लौटे, तो उन्होंने घर में सन्नाटा पाया। गौरव जब अंदर गया, तो सुधा बेहोश हालत में फर्श पर पड़ी मिलीं, उसके मुंह और हाथ-पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे। तुरंत सीमा की तलाश शुरू की गई, तो वह भूसे के कमरे में मृत अवस्था में पाई गई। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था।
परिवार की प्रतिक्रिया
परिजन सुधा को तुरंत इलाज के लिए स्योहारा कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह सहित फोरेंसिक, डॉग स्क्वाड और एसओजी की टीम मौके पर पहुंच गई और कई घंटे तक घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
हत्या के पीछे खुरपी का इस्तेमाल
पुलिस जांच में पाया गया कि सीमा के शव के पास खुरपी पड़ी थी, जिस पर खून के निशान मिले हैं। यह आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने खुरपी से ही गला रेतकर हत्या की। इसके अलावा, नल के पास खून के छींटे भी मिले हैं, जिससे संदेह है कि हत्यारों ने घटना के बाद वहीं हाथ धोए।
जांच जारी
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मृतका के पति राहुल कुमार की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। घटना के पीछे की वजह, अपराधियों की पहचान और अन्य साक्ष्यों की खोजबीन के लिए टीम काम कर रही है।
अन्य पहलू
हमलावरों की तैयारी: जिस तरह से सुधा को बेहोश कर उसके हाथ-पैर बांधकर रखा गया और सीमा की निर्ममता से हत्या की गई, इससे यह स्पष्ट होता है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे।
परिवार पर निगरानी: घटना के समय घर के पुरुष सदस्य खेत में काम कर रहे थे, और हत्या उस समय हुई जब घर में सिर्फ महिलाएं थीं। यह इंगित करता है कि हमलावरों को परिवार की दिनचर्या की जानकारी थी।
फॉरेंसिक जांच में सुराग: फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य हत्यारों की पहचान में अहम भूमिका निभा सकते हैं। विशेष रूप से, खून के छींटे और खुरपी पर लगे खून के नमूने का विश्लेषण किया जा रहा है।
पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों में इस घटना के बाद भय का माहौल है, और हर कोई जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गोराबाजार में 65 साल के सुरक्षा गार्ड की हत्या

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

डिजिटल भारत । स्पोट्स क्लब के पास मिला लहूलुहान शव
जबलपुर, होली महापर्व के चलते जबलपुर में तीसरी हत्या की वारदात सामने आई है। गोराबाजार थाना अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब के पास गार्ड की नौकरी करने वाले एक वृद्ध की टीन शेड के नीचे रक्तरंजिश लाश बरामद की गई है। आसपास के लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो चौक पड़े। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी विजय परस्ते, एफएसएल टीम पहुंची है। जो मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

जानकारी अनुसार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुलाब नाथ 65 साल परसवाड़ा थाना बरेला के निवासी थी। संतोष पटैल के प्लाट में टीन शेड का टपरा बना हुआ था। वृद्ध वहीं रहकर गार्ड का काम करते है। उनके साथ में दंपत्ति भी रहते थे। कल शाम को मृतक ने रह रहे दंपत्ति से कहा कि आप लोग जाओ मेरे दोस्त आ रहे है। जिसके बाद दंपत्ति वहां से निकल गए। जब आज दंपत्ति सुबह सब्जी लेने निकले तो देखा कि वृद्ध का खून से सना हुआ शव पड़ा है। जिसके सिर में गंभीर चोट के निशान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माढोताल और बेलखेड़ा में हत्या
गौरतलब है कि उसके पहले थाना माढोताल अंतर्गत होली की पार्टी के दौरान एक युवक का कत्ल कर दिया गया, तो वहीं थाना बेलखेड़ा अंतर्गत शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डिजिटल भारत: महिला ने नकली मौत के लिए मॉल के कर्मचारी की हत्या की

0 0
Read Time:3 Minute, 31 Second

पीड़िता 12 नवंबर को लापता हो गई थी
गौर सिटी मॉल के पास से 12 नवंबर को चौधरी के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी थी.
नोएडा सेक्टर 18 जैसे पॉश इलाके में स्थित मॉल ऑफ इंडिया में शुक्रवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच जारी है। घटना स्थल पर मौजूद एक आला पुलिस अफसर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “शव मॉल की छत पर पड़ा हुआ था। यह हत्या का मामला लगता है। मृतक की पहचान भुवनचंद शर्मा (48) के रूप में हुई है।

यह सुनियोजित हत्या लग रही है: पुलिस
उसकी हत्या करने के बाद, पुलिस ने कहा कि दोनों ने कथित तौर पर लाश को भाटी के कपड़े पहनाए और साथ में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा।
बताया जा रहा है कि इसके आधार पर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया, जिसने बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में जांच के अधिक विवरण इस सप्ताह के अंत में सामने आएंगे।

र्जी सुसाइड नोट: पुलिस
समाचार एजेंसी पीटीआई ने नोएडा के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, “पायल भाटी और उसके साथी अजय ठाकुर ने चौधरी से दोस्ती करने के बाद उसकी हत्या कर दी क्योंकि उसके पास भाटी के समान शारीरिक गुण थे। उन्होंने एक कथित सुसाइड नोट भी लगाया था और इसे आत्महत्या का मामला बताया।” मामले पर बोलते हुए कह रहे हैं।

पीड़िता 12 नवंबर को लापता हो गई थी
गौर सिटी मॉल के पास से 12 नवंबर को चौधरी के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी थीl

पुलिस के अनुसार, भुवनचंद्र शर्मा करीब छह महीने से पीवीआर सिनेमा में ही नौकरी करता था। कल रात तक वह ठीक-ठाक था। लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 11-12 बजे के बीच छत पर उसका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर नोएडा सेक्टर-20 थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मॉल में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि शव पीवीआर के कर्मचारी भुवनचंद्र शर्मा का है।

कोतवाली थाना सेक्टर 20 एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। मृतक के बदन पर कई जगह चोट के निशान हैं। प्रथम ²ष्ट्या ये जख्म किसी दूसरे के द्वारा मारे गए लगते हैं। फिलहाल घटना की जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि यह मामला हत्या का है या फिर कुछ और।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की खण्डहर में ले जाकर हत्या

0 0
Read Time:5 Minute, 54 Second

गुमशुदा खुशवू उर्फ अजली की हुई अंधी हत्या का खुलासा

प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की खण्डहर में ले जाकर हत्या थाना रांझी अप क्र 1029/2021 धारा 302,201 भादवि

मृतिका – कु खुशबू उर्फ अंजली वंशकार पिता नंदकिशोर वंशकार उम्र 23 वर्ष निवासी वंशकार मोहल्ला सुभाषनगर झण्डा चौक रांझी

गिरफ्तार आरोपी –आकाश बेन पिता सूरज बेन उम्र 23 साल निवासी गंगा मैया सेंट मेरी स्कूल के पीछे राझी

               थाना रांझी अंतर्गत  दिनॉक 31-5-21 को नंदकिशोर वंशकार निवासी झण्डा चौक नई बस्ती रांझी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि  उसकी बेटी कुत्र खुशबू उर्फ अंजली वंशकार उम्र 23 वर्ष दिनॉक 31-5-21  को घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। सूचना पर गुमइंसान क्रमंाक 84/21 पंजीबद्ध कर गुमशुदा की दस्तयाबी के प्रयास किये गये।
              पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा  आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये गुमशुदा की शीघ्र पतासाजी कर दस्तयाबी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एव नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  रांझी श्री विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी है।  
            गठित टीम द्वारा पुनः गुम इंसान की तलाश पतासाजी करते हुये खुशबू के पूर्व प्रेमी संदेही आकाश बेन को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की जिसने पूछताछ मे बताया कि उसके खुशबू वंशकार से प्रेम संबंध थे जिसे वह दिनाक 31/5/2021 को अपनी एक्टिवा में बैठाकर व्हीकल स्टेट के खण्डहर क्वार्टर की पहली मंजिल में लेकर गया था, और  चाकू मारकर खुशबू उर्फ अजंली की हत्या कर दी एवं लाश को वही खंडहर मे छिपाकर वहॉ से भाग गया था।
             आकश बेन की निशादेही पर व्हीकल स्टेट के खण्डहर क्वार्टर मे दबिश दी गयी जहॉ मृतिका की खोपडी की हड्डी एवं शरीर की अन्य हड्डिया तथा सिर के बाल, मृतिका की चप्पल मिली, घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।  वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल.टीम उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर नरकंकाल रूपी हड्डियों को पीएम हेतु भिजवाया गया।
        
           सम्पूर्ण जांच पर पाया गया कि आकश बेन का खुशबु से बहुत दिनो से प्रेम संबंध चल रहा था इस बीच आकाश बेन को जानकारी मिली कि खुशवू उर्फ अंजली किसी अन्य लडके से बात करने लगी है, साथ ही खुशबू ने आकाश से शादी के लिए भी मना कर दिया था जो आकश बेन को नागवार था इस कारण आकाश ने खुशवू को सबक सिखाने के लिये मारने का प्लान बनाया तथा खुशबू को दिनाक 31/5/2021 को 1 बजे  मिलने के लिये सुभाष नगर  बुलाया था जहॉ से आकश बेन अपनी एक्टिवा मे खुशबू को बैठाकर व्हीकल स्टेट तक लेकर गया औेर धोबीघाट मे एक्टीवा खडी करके पैदल व्हीकल के खंडहर क्वार्टरो मे ले गया एवं गले मे चाकू मारकर खुशबू की हत्या कर लाश को खडहर के कमरे मे छिपा दिया था।
               आरोपी  आकाश बेन की निशदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुये आरोपी आकाश बेन पिता सूरज बेन उम्र 23 वर्ष  निवासी गंगा मैया सेंट मेरी स्कूल के पीछे राझी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 25-9-21 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।  

उल्लेखनीय भूमिका – अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते उप निरीक्षक आर. के. मार्काे महिमा रघुवंशी सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, लेखमणि मरकाम प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र तिवारी, शरदधर, आरक्षक वीरेन्द्र पटैल साकेत अविनाश, प्रिंस की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत

1 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. श्री बाघम्बरी गद्दी मठ को लेकर नरेंद्र गिरि का अपने शिष्य आनंद गिरि के साथ विवाद चल रहा था संत समाज की ओर से इसे सुलझाने की कोशिश की जा रही थी. पुलिस अब नरेंद्र गिरि की मौत की जांच में जुट गई है.

महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर शिष्य आनंद गिरि ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गुरुजी की हत्या की गई और इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. आनंद गिरि ने कहा कि कुछ लोग हमारे और गुरुजी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश में लगे हुए थे और कुछ लोग नरेंद्र गिरि को घुन की तरह खाने का काम कर रहे थे. आनंद गिरि का कहना है जब मेरी बात हुई थी तो गुरुजी पूरी तरह स्वस्थ थे और कोरोना तक को मात दे चुके थे.

पीएम मोदी ने जताया शोक

जानकारी के मुताबिक अपने बाघम्बरी गद्दी मठ में महंत मृत पाए गए हैं और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. मौके पर यूपी पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है और सबूत जुटाए जा रहे हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत के निधन पर शोक जताया है.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %