DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

महिलाओं की त्रिकोणीय T20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत से शुरुआत की है

0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

7वें नंबर की खिलाड़ी सुपरस्टार, डेब्यू किया, रिकॉर्ड तोड़ा, दिलाई भारत को जीत

डिजिटल भारत l साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई उस खिलाड़ी ने, जिसने इसी मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया. हम बात कर रहे हैं भारत की जीत में चमकने वाले अमनजोत कौर की, जिन्होंने 7वें नंबर पर उतरकर 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है और टीम का जीत से नाता जोड़ा है
अमनजोत कौर, एक ऑलराउंडर हैं. यानी वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में महारत रखती हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दिलाने को बस उनकी बल्लेबाजी ही भारत के लिए काफी रही. उन्होंने मुश्किल वक्त में क्रीज पर उतरकर तेज तर्रार रन बनाए, जिसने साउथ अफ्रीका के लिए भारत से पार पाना मुश्किल कर दिया.

डेब्यू पर चमकी अमनजोत
मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने पहले बैटिंग की. लेकिन, शुरुआत जो एक बार बिगड़ी, वो पटरी पर तब तक नहीं लौटी, जब तक कि अमनजोत कौर क्रीज पर नहीं उतरीं. भारत की आधी टीम निपट गई और स्कोर बोर्ड पर बस 69 रन थे. दीप्ति शर्मा एक छोर संभाले डटीं थी, ऐसे में उन्हें साथ मिला अपनी टीम की सबसे नई खिलाड़ी और इस मैच से डेब्यू कर रहीं अमनजोत कौर का.

7वें नंबर पर उतर तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड
कौर ने 7वें नंबर पर उतरकर अपनी पहली इंटरनेशनल इनिंग में 30 गेंदों का सामना किया और नाबाद 41 रन बनाए. इनकी इस इनिंग में 7 चौके शामिल रहे. ये 7वें नंबर या उससे नीचले क्रम में किसी भी महिला बल्लेबाज का बनाया सर्वाधिक स्कोर का नया भारतीय रिकॉर्ड है. इससे पहले ये कीर्तिमान झूलन गोस्वामी के नाम था, जो उन्होंने साल 2014 में बनाया था.

साउथ अफ्रीका की 27 रन से हार
दीप्ति शर्मा के साथ अमनजोत कौर ने अर्धशतकीय साझेदारी की, नतीजा ये हुआ कि भारत ने 6 विकेट पर 20 ओवर में 147 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका को 148 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन, भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे वो बस 120 रन ही बना सके और 27 रन से मुकाबला हार गईं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

साउथ अफ्रीका में अंडर-19 टी-20 महिला वर्ल्ड कप हुआ शुरू

0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second

डिजिटल भारत l संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बांग्लादेश ने जीत से शुरुआत की है। जबकि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) को श्रीलंका ने 7 विकेट से हराया है।

इस टूर्नामेंट में UAE और USA की टीमें मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं, क्योंकि इन दोनों टीमों के सारे खिलाड़ी भारतीय मूल हैं। अहम बात यह कि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 240 खिलाड़ियों में से 45 भारतीय मूल की हैं। गीतिका कोडाली, अनिका रेड्डी कोलन, भद्रिराजू, लास्य प्रिया मुल्लापुदी और साई तन्मयी आईयुन्नी तेलुगू हैं। कस्तूरी वेदांतम को भी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है।

इस स्टोरी में आप USA और UAE टीमों के पहले मैच में शामिल भारतीय मूल की खिलाड़ियों का करियर…फिर हम जानेंगे कुछ अन्य खिलाड़ियों की सक्सेस स्टोरी। इनमें से अधिकांश खिलाड़ियों के परिजन अपना करियर बनाने के लिए अमेरिका और UAE गए थे।

तो आइए सबसे पहले बात करते हैं दोनों टीमों की कप्तानों के बारे में…

चेन्नई की तीर्था सतीश ने तमिल फिल्म देख क्रिकेट खेलना शुरू किया
UAE की कप्तान तीर्था सतीश चेन्नई में जन्मी हैं। हालांकि, उनका परिवार UAE में रहता है। तीर्था ने तमिल फिल्म ‘काना’ देखकर प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया। यह फिल्म एक किसान की बेटी की कहानी थी, जो क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलना चाहती है। 18 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज तीर्था IPL फ्रेंचाइजी CSK की फैन हैं। 2021 में डेब्यू करने वाली तीर्था 33 मैच खेल चुकी हैं।

11 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं गीतिका
भारतीय मूल की गीतिका गोडाली को अमेरिका की महिला टीम का कप्तान बनाया गया है। गीतिका जब 11 साल की थी, तब से क्रिकेट खेल रही हैं। गीतिका के पिता प्रशांत कोडाली और मां माधवी अमेरिका में रहते हैं। गीतिका का जन्म कैलिफॉर्निया में हुआ। 18 वर्षीय ऑलराउंडर गीतिका वेस्टइंडीज के ‘सिक्स्टी’ टूर्नामेंट में भी खेल चुकी हैं। सपना महिला आईपीएल में खेलने का है।
अमेरिकी टीम की उप कप्तान हैं। 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं। जब वो छोटी थी तो गैरेज में क्रिकेट खेलती थी। उनके पिता ही कोच बन गए। अनिका के भाई क्यूरेटर, कोच और किट देने वाले बन गए।
विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और टॉप ऑर्डर में बैटिंग करती हैं। उनके साथ उन्हें निक्स के नाम से पुकारते हैं। 16 साल की अनिका के दोस्त उन्हें निक्स कहकर बुलाते हैं। बेंगलुरू में कर्नाटक क्रिकेट संस्थान में भारतीय सरजमीं पर अपना पहला अर्धशतक जड़ना उनके करियर का यादगार पल है।

UP में जन्मी हैं, जिम्बॉब्वे के खिलाफ डेब्यू मिला
उत्तर प्रदेश में जन्मी स्निग्धा पॉल सिर्फ 16 साल की हैं। स्निग्धा ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था और आखिरी मैच यूएई के खिलाफ खेला था।

हरियाणा की हैं, आखिरी टाइम में टीम में मौका मिला
हरियाणा की तरनम चोपड़ा का जन्म 19 नवंबर 2006 को हुआ था। उनका नाम आखिरी समय में यूएसए की टीम में शामिल किया गया है। तरनम ने पिछले साल जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %