DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

माँ की आराधना का साधन नृत्‍य, चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व एमएलबी ग्राउंड में गरबा नृत्‍य का हुआ आयोजन

0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

डिजिटल भारत l नवरात्र के 9 दिन में मां को प्रसन्‍न करने के उपायों में से एक है नृत्‍य। शास्‍त्रों में नृत्‍य को साधना का एक मार्ग बताया गया है। गरबा नृत्‍य के माध्‍यम से मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने के लिए देशभर में इसका आयोजन किया जाता है।

गरबा का शाब्दिक अर्थ है गर्भ दीप। गर्भ दीप को स्‍त्री के गर्भ की सृजन शक्ति का प्रतीक माना गया है। इसी शक्ति की मां दुर्गा के स्‍वरूप में पूजा की जाता है

गरबा नृत्‍य के दौरान आपने देखा होगा कि महिलाएं 3 तालियों का प्रयोग करती हैं। ये 3 तालियां इस पूरे ब्रह्मांड के त्रिदेव ब्रह्मा, विष्‍णु और म‍हेश को समर्पित होती हैं। गरबा नृत्‍य में ये तीन तालियां बजाकर इन तीनों देवताओं का आह्वान किया जाता है।

चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर रेज एवं पूर्णा फाउंडेशन द्वारा गरबे का आयोजन एमएलबी ग्राउंड में किया गया इस गरबे के आयोजक अनुराग सोनी एवं रक्षा सोनी ने बताया कि उन्होंने प्रथम वर्ष इस चैत्र नवरात्र में गरबे का आयोजन लोगों में जागरूकता लाने की जो पहल की है उसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हिंदुओं का नववर्ष चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ होता है उन्होंने संस्कारधानी वासियों से यह अपील की है कि आप आए और इस शारदे नवरात्र में माता के आराधना के इस आयोजन में शामिल हो एवं पुण्य लाभ अर्जित करें उन्होंने बताया कि यह उनका प्रथम वर्ष है और आगे भी उनके द्वारा इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जाते रहेंगे

पहले गरबा का आयोजन केवल गुजरात में हुआ करता था। यह नृत्‍य केवल गुजरातियों की ही शान माना जाता है। आजादी के बाद से गुजरातियों ने प्रांत के बाहर निकलना शुरू किया तो अन्‍य प्रदेशों में भी यह परंपरा पहुंच गई। आज यह देश में ही बल्कि विदेश में भी आयोजित होता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट

0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

जबलपुर संस्कारधानी में मदन महल से दमोहनाका के बीच बन रहे जबलपुरमें साउंड प्रूफ होने की खूबी को भी शामिल किया गया है। फ्लाईओवर पर दौड़ने वाले वाहनों की ध्वनि को नियंत्रित करने के लिए नाइस बैरियर लगाया जाएगा।मदन महल से दमोहनाका के बीच बन रहे फ्लाईओवर में साउंड प्रूफ होने की खूबी को भी शामिल किया गया है। फ्लाईओवर पर दौड़ने वाले वाहनों की ध्वनि को नियंत्रित करने के लिए नाइस बैरियर लगाया जाएगा। गत दिवस केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सांसद राकेश सिंह ने इस संबंध में मांग की थी।

सांसद ने बताया था कि मध्यप्रदेश के सबसे लंबे फ्लाई ओवर का निर्माण चल रहा है इस मार्ग पर प्रमुख भवन जैसे अस्पताल भवन, व्यवसायिक भवन, रहवासी भवन, धार्मिक स्थल एवं निजी कार्यालय आदि फ्लाईओवर के दोनों ओर समानांतर पर स्थित है इन भवनों के महत्वपूर्ण संवेदनशील एवं शांत क्षेत्र के भाग पर जैसे ओपीडी ,आईसीयू .आदि इन भवनों के ऊपरी तल पर स्थित है जो कि फ्लाईओवर निर्माण के बाद सीधे यातायात के प्रभाव में आ जाएंगे इस कारण नायस बैरियर लगाने का कार्य ध्वनि प्रदूषण को रोकने वाहन की लाइटिंग को रोकने हेतु निर्माणाधीन फ्लाईओवर में किया जाना अति आवश्यक है। इससे जहां ध्वनी प्रदूषण कम होगा वहीं लोगों को भी वाहनों की आवाजाही से परेशानी का सामना नहीं करना होगा।

दमोहनाका में 900 मीटर का निर्माण करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अलग टेंडर निकाला था। इस कार्य का शिलान्यास भी गडकरी के हाथों किया गया। मप्र का सबसे लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई लगभग सात किलोमीटर है। कुल लागत करीब एक हजार करोड़ रुपये है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Infrastructure Development) के दो मेगा प्रोजेक्ट आकार ले रहे है. यहां पर 7 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनने जा रहा है जो साल 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं 116 किलोमीटर की रिंग रोड़ का काम भी अगले दो महीनों में शुरू हो जाएगा. ये मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड होगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर मैं मिस्टर एंड मिस सेंट्रल इंडिया सुपरमॉडल एंड अवार्ड शो सप्पन्न हुआ

1 0
Read Time:1 Minute, 40 Second

डिजिटल भारत l 12 अक्टूबर की शाम को संस्कारधानी जबलपुर मैं मिस्टर एंड मिस सेंट्रल इंडिया सुपरमॉडल एंड अवार्ड शो सप्पन्न हुआ जिसके आयोजक वन लाइफ इंटरटेंमेंट कंपनी के मालिक सचिन लालबानी व लेयर्स वस्त्रा पूजा पगारिया रहे जिसमे 10 प्रोफेशनल मॉडल्स , व 28 मॉडल्स कम्पटीशन में शामिल हुए जिसमें सेलेबिर्टी गेस्ट बिग्ग बॉस सीजन 9 व MTV रोडिएस के विनर प्रिंस नरूला ने सिरकत की ये पहली बार था जब प्रिंस नरूला जबलपुर आये प्रिंस ने कहा की वे यहाँ फिर आना चाहेंगे उन्हें

यहाँ अपनेपन का अहसास हुआ प्रिंस ने शो में उपस्थित सभी लोगो के साथ पिक्चर्स क्लिक करबाई मॉडल्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए सभी ने रैंप पर अपना बेस्ट परफॉर्म किया इस इवेंट को मैनेज किया क्रस्टल इवेंट के ओनर अनमोल मेहता व उनकी टीम ने जो की शानदार सफलता के साथ सम्प्पन्न हुआ
अली अशफर ने मिस्टर सेंट्रल इंडिया का ख़िताब पाया व काव्या तिवारी मिस सेंट्रल इंडिया बानी प्रिंस नरूला ने सभी विनर्स को बधाई दी और उज्जल भविष्या के लिए विश किया l

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एनिमेटेड मूवी हुई फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट  

0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

चित्र भारती फिल्म समारोह 2022 में नॉमिनेट होकर जबलपुर शहर का गौरव बढ़ाया

डिजिटल भारत I  संस्कारधानी जबलपुर के बहुमुखी प्रतिभा के धनि धीर पाखुरिया का व्यंितव युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन रहा है। आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके सोशल मीडिया, आर्ट, एनीमेशन के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में जहां युवा हताश होकर बैठे थे, धीर पखुरिया ने समय का सदुपयोग कर एनीमेशन वर्ल्ड में धूम मचा रखी है। चित्र भारती फिल्म समारोह 2022 में नॉमिनेट होकर शहर का गौरव बढ़ाया है। चित्रभारती फिल्म समारोह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पूरे भारत से लोग अपनी शार्ट मूवीज के साथ पार्टिसिपेट करते हैं।  इस वर्ष 2022 में इस फेस्टिवल में 750 से अधिक मूवीज ने भाग लिया,  जिनमे से लगभग 150 मूवीज को दिल्ली में नॉमिनेट किया I

पूरे भारत से आए हुए स्पेशलिस्ट व बॉलीवुड के कई दिग्गजों के टीम ने किया। ये समारोह 18, 19, 20फरवरी 2022 को भोपाल में होगा।  जिसमे संस्कारधानी के धीर पखुरिया की अपनी मूवी हग ऑफ़ लाइफ नॉमिनेट हुई , जिसका उन्होंने डायरेक्शन व एनीमेशन किया है I अपनी स्किल और टैलेंट के दम पर किसी भी क्षेत्र में प्रगति की जा सकती है ऑनलाइन प्लेटफार्म यूट्यूब में धूम मचा रहा है। ओश- अ सुपरहीरो विदिन बच्चो के बीच काफी प्रचलित हो रहा है। जिसमे वो हर एपिसोड में जबलपुर शहर से जुडी विशेषताएं, ऐतिहासक प्लेसेस व महान लोग व मान्यताओं के बारे में बताने से नहीं चूकते ये इसकी मदद से सोशल अवेयरनेस के वर्क भी करते रहते हैं ऐसे युवाओं को हम सभी को सपोर्ट करना चाहिए और हमारे शहर को गौरव होना चाहिए l

Happy
Happy
67 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
33 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %