DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

UP के लिए जानलेवा साबित हो रही ये गर्मी, अब तक २० लोगो की मौत का आकड़ा आया सामने

0 0
Read Time:4 Minute, 7 Second

डिजिटल भारत I यूपी में भीषण गर्मी से लोगों की बढ़ गई है परेशान, लू ने किया बेहाल
मिर्जापुर में सबसे अधिक चार लोगों की गई जान, पूर्वांचल में 11 की मौत, मौसम विभाग का अनुमान, 19-20 जून तक शुरू होगी मॉनसूनी बारिश
उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। शनिवार को कानपुर देश में सबसे गर्म रहा। कानपुर में दिन का तापमान 46.3 डिग्री रहा। 35.2 डिग्री सेल्सियस के साथ यहां की रात भी देश में सबसे गर्म रही।
भीषण गर्मी की चपेट में यूपी के ये शहर
उत्तर प्रदेश में आसमान से बरस रही आग में लोगों की परेशानी लगातार बढ़ी हुई है। भीषण गर्मी के कारण आगरा, झांसी, महोबा, ललितपुर, इटावा में लोगों में घरों में दुबकना पड़ रहा है। यूपी के 17 शहरों को आसमान से आग जैसी बरसती धूप ने हीट आइलैंड में बदल दिया है। कानपुर और प्रयागराज में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, भीषण गर्मी से कानपुर नगर, झांसी, बांदा, हमीरपुर, प्रयागराज, आगरा, बागपत, जालौन, इटावा, वाराणसी, ललितपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, गाजियाबाद और मैनपुरी जिले हीट आइलैंड बने हुए हैं।
कानपुर और बुंदेलखंड में गर्मी के चलते शनिवार को 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें कानपुर में आठ, चित्रकूट में छह, महोबा में तीन और बांदा व हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा वाराणसी और आसपास भी गर्मी से 14 लोगों की जान चली गई। इनमें वाराणसी में सात, बलिया में तीन, मिर्जापुर में दो और गाजीपुर व सोनभद्र में एक-एक की व्यक्ति की जान गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 जून को पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी जैसी स्थिति रहने का अनुमान है। लू, तपिश और रात में भी गर्मी जैसी स्थिति रहने का अनुमान जताया गया है। दूसरी तरफ, गर्मी के कारण परेशान लोगों को जल्दी ही बारिश की फुहार का आनंद मिलने की भी खुशखबरी आई है। राहत वाली बारिश के अनुमान जताए जा रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज होने से अब उत्तर प्रदेश में समय पर मानसून आने का अनुमान है।

शहर अधिकतम तापमान
कानपुर 46.3
हमीरपुर 46.2
झांसी 46.1
वाराणसी 46.0
प्रयागराज 46.0
आगरा 45.5
उरई 45.4
बाराबंकी 45.4

सरकारी स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्‌टी
भीषण गर्मी के बीच सरकार ने बच्चों को बड़ी राहत दे दी है। बेसिक शिक्षा परिषद के तहत चलने वाले कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय स्कूलों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छुट्टी 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। छात्र-छात्राओं की कक्षाएं अब 28 जून से चलेंगी। पहले यह 15 जून तक छुट्‌टी घोषित की गई थी। परिषद ने 25 जून से शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को विद्यालय आने का निर्देश दिया है। उम्मीद की जा रही है मॉनसून आने से भीषण गर्मी की स्थिति से लोगों को राहत मिलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी वाराणसी लोकसभा सीट जमाया अपना पैर,मोदी के आगे टक्कर से खड़ी

0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second

डिजिटल भारत I देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी वाराणसी लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने हेमांगी सखी को बनारस से टिकट दिया है। वह 12 अप्रैल को बनारस पहुंचेंगी और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी।
महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने कहा कि पूरे देश में किन्नर समाज की स्थिति दयनीय है। किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है। किन्नर समाज अपनी बात लोकसभा और विधानसभा में कैसे रखेगा? किन्नर समाज का नेतृत्व कौन करेगा? किन्नर समाज की भलाई के लिए मैंने धर्म से राजनीति की ओर रुख किया है।
हेमांगी सखी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नहीं हैं, उन्होंने भी धर्म का काम किया है। हमारा प्रयास सिर्फ इतना ही है कि हमारी बात सरकार के कानों तक पहुंचे। इसीलिए वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
अर्धनारीश्वर को सरकार ने भुला दिया
महामंडलेश्वर ने कहा कि सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया है। हम इसकी सराहना करते हैं, बेटियां जगत जननी का स्वरूप हैं, लेकिन सरकार अर्धनारीश्वर को भूल गई है।’ हम भी यह सूत्र सुनना चाहते हैं कि वह दिन कब आएगा? केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर पोर्टल लॉन्च किया लेकिन क्या किन्नरों को इसके बारे में पता है? जो लोग सड़क पर भीख मांगते हैं उन्हें नहीं पता कि उनके लिए कोई पोर्टल है।
सरकार को किन्नर समाज के लिए सीटें आरक्षित करनी होंगी
उन्होंने सवाल किया कि जब सरकार ने पोर्टल जारी किया तो उसका प्रचार-प्रसार क्यों नहीं किया? ट्रांसजेंडर बोर्ड बनाने से कुछ नहीं होता। सरकार को किन्नर समाज के लिए सीटें आरक्षित करनी होंगी, तभी हालात बदलेंगे.
देश की हर पार्टी को ये पहल करनी होगी
अगर आज भाजपा सरकार ने किन्नरों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे होते तो शायद महामंडलेश्वर हेमांगी सखी को यह कदम उठाने की नौबत नहीं आती। उनका कहना है, ‘हिंदू महासभा ने मुझे हाशिए पर रहने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाने और उनके विचारों को समाज के सामने पेश करने के लिए नामांकित किया है। और ये पहल देश की हर पार्टी को करनी होगी.
कौन हैं महामंडलेश्वर हिमांगी सखी
हिमांगी सखी किन्‍नर महामंडलेश्‍वर हैं. वह 5 भाषाओं में भागवत कथा सुनाने के लिए जानी जाती हैं. उन्हें किन्नर समाज के लिए कई बार लड़ते देखा गया है. हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर समाज को उनका अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं. प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा अच्छा है लेकिन ‘किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ’ की आवश्यकता नहीं समझी गई. ‘

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

50 हजार रुपए किराया वाले गंगा विलास क्रूज में फाइव स्टार होटल की तरह हैं सुविधाएं

0 0
Read Time:5 Minute, 18 Second

आज यानी 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘गंगा विलास क्रूज’ को हरी झंडी दिखाएंगे। यह दुनिया का सबसे लंबा क्रूज है। इसमें हर फाइव स्टार होटल की तरह सारी सुविधाएं हैं।

डिजिटल भारत I प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के रविदास घाट से रवाना होगी। बिहार, बंगाल के रास्ते बांग्लादेश के रास्ते होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। पूरी यात्रा कुल 51 दिनों की होगी।
सात नदियों से होकर गुजरेगा क्रूज
क्रूज भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम और सात नदियों से होकर गुजरेगा। गंगा, भागीरथी, मेघना, हुगली, जमुना, पदमा और ब्रह्मपुत्र न‌दियों से जाएगा। इसमें 50 पर्यटन स्थल आपस में जुड़ेंगे।

स्वदेशी तकनीक और फर्नीचर से तैयार किया गया है
क्रूज के निदेशक राज सिंह ने बताया, “ये अकेला ऐसा क्रज है जो स्वदेशी तकनीक और फर्नीचर से लैस है। क्रूज को भारत की ही आर्ट हिस्टोरियन डॉ. अन्नपूर्णा गर्रीमाला ने डिजाइन किया है। क्रूज के इंटीरियर को देश की संस्कृति और हेरिटेज को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

2020 में तैयार हो गया था क्रूज
क्रूज को कोलकाता के पास एक शिपयार्ड में तैयार किया गया है। ये साल 2020 में ही तैयार हो गया था। कोरोना महामारी की वजह से इसका उद्घाटन नहीं हो पाया था।

स्पा और जिम सहित तमाम सुख-सुविधाओं से लैस है क्रूज
62.5 मीटर लंबे, 12.8 मीटर चौड़े और 1.35 मीटर गहरे इस तीन मंज‌िला जहाज में कुल 18 सूट यानी लग्जरी कमरे हैं। कमरे में कनवर्टिबल बेड, फ्रेंच बालकनी, एयर कंडिशनर, सोफा, एलईडी टीवी, स्मोक अलार्म, अटैच बाथरूम, जिम स्पा, आऊटडोर ऑब्जर्वेशन डेक, निजी बटलर सेवा, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी इंतजाम है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas Cruise) को हरी झंडी दिया दी है. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी के रविदास घाट से गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया. यह क्रूज 52 दिनों में 3200 किमी की दूरी तय करेगी. यह क्रूज कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. यह क्रूज स्विटजरलैंड के 31 यात्रियों को लेकर अपनी यात्रा पर नकल चुका है. इस दौरान यह क्रूज 50 जगहों से होकर गुजरेगा, जिसमें पर्यटकों को न सिर्फ गंगा के किनारे दिखेंगे, बल्कि यहां की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी.

कितना लगेगा किराया?
गंगा विलास क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी है. क्रूज की सवारी के लिए आपको हर दिन का किराया 50000 रुपये देना होगा. यानी एक आदमी अगर 51 दिन का सफर करता है तो उसे 25 लाख रुपये देना होगा. इस पांच सितारा क्रूज के सफर के लिए टिकट की बुकिंग अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है. क्रूज का किराया वेरिएबल है. मतलब की अगर आप वाराणसी से पटना जाना चाहते हैं तो उसका अलग किराया होगा. न्यूनतम किराया पर व्यक्ति 25000 रुपये/नाइट यानि 300 डॉलर है.
गंगा विलास लग्जरी क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदियों के रास्ते अपनी मंजिल पर पहुंचेगा. इस लंबे सफर में एमवी गंगा विलास क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होकर गुजरेगा. यह क्रूज राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों से भी गुज़रेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क शामिल हैं. यह क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %