DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

रेड कारपेट का सीजन 3 हुआ सफलतापूर्वक संपन्न वीरेंद्र सिंह ने मिस्टर रेड कारपेट और खुशी ने मिस रेड कारपेट का जीता खिताब

0 0
Read Time:5 Minute, 59 Second

डिजिटल भारत l रेड कारपेट का 3 सीजन भी रहा ज़बरज़स्त सफल, जैसा रेड कारपेट की शुरुआत में ही बताया गया था की इस कार्यक्रम का उद्देश युवा युवतियों को प्रतियोगिता के माध्यम से फ़ैशन designing, makeup आर्टिस्ट की कला को सबके सामने लाना एवं उन के टैलेंट को एक अच्छा प्लेट फॉर्म मंच देना है, जिस से आज के युवा को आत्मविश्वास बड़े एवं भविष्य में वो आगे बड़े और नई उचाईयों को प्राप्त करे।
डिजिटल भारत हर वर्ग के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करता है जिस से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। स्वाग वाला गरबा, स्वाग होली, रेड कारपेट, क्रिकेट टूर्नामेंट, आर डी एक्स म्यूजिकल नाईट, पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ जैसे अनेकों कार्यों का करता आयोजन समय समय पर किए जाते है
रेड कार्पेट में सहयोगी इस प्रकार थे ……
इस शनिवार की रात 27 मई को डिजिटल भारत द्वारा आयोजित आयोजित मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट एंड रनवे का आयोजन प्रिंस विराज होटल में किया गया जिसमें शहर के व मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से युवा युवतियों ने कार्यक्रम में भाग लिया यह यह कार्यक्रम डिजिटल भारत द्वारा लगातार 3 वर्षों से हर वर्ष जबलपुर में आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी प्रति वर्ष की तरह मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट फैशन शो एंड रनवे के थर्ड सीजन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया जिसमें 40 प्रतिभागियों ने मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट की ट्रॉफी के लिए मॉडलिंग की प्रतिस्पर्धा मैं हिस्सा लिया प्रतिस्पर्धा में विजय होने के लिए शो के 4 दिन पहले से उन्हें मॉडलिंग जगत के बारे में जानकारी देने के लिए डिजिटल भारत व क्रस्ट्टल इवेंट्स ने मिलकर 4 दिन की वर्कशॉप का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में शहर के कुछ माननीय गणमान्य उपस्थित रहे जिनमें विजय कुमार चौकसे, मिस रेड कारपेट 2021 व मिस यूनिवर्स रश्मि खत्री, मिस एम. पी. 2021 व डीवा शिखा जैन, शिलेष ओझा,विपुल पांडे , सांदील पिल्लई, सुमित रजक व मुख्य जज के रूप में सेलिब्रिटी मैनेजर एंड कोरियोग्राफर सचिन लालवानी और प्रेजेंट कोच व प्रोफेशनल मॉडल काव्या तिवारी रहे कार्यक्रम के प्रचारक सोशल मीडिया के कुछ विशेष पेज जिनमें मेरा जबलपुर,माय जबलपुर, विचित्र जबलपुर शामिल है व रेडियो पार्टनर 93.5 रेड एफएम रहे कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी टीम व उनके स्पॉन्सर्स का सबसे बड़ा हाथ है कार्यक्रम को फैब्रिको, आयाम डिजाइनिंग स्टूडियो, हॉस्टप्लस 360, रिया मेकओवर, नाइफ वर्ल्ड द्वारा स्पॉन्सर किया गया कार्यक्रम में मंगलदीप, रिच गर्ल, आयशा फैशन व नाइफ वर्ल्ड के खूबसूरत क्लॉथ कलेक्शन को पेश किया गया जिनकी प्रेजेंटेशन एक से बढ़ कर एक थी नाइफ वर्ल्ड व मंगलदीप के कलेक्शन को प्रोफेशन मेल और फीमेल मॉडल्स ने बखूबी सभी दर्शकों के आगे पेश किया इस कार्यक्रम को सफलता से पूर्ण करने में क्रिस्टल इवेंस, नर्मदा इवेंट्स, टेम्पटेशन इवेंट्स, नटखट इवेंस्ट, डिजिटल पार्टनर डिजिटल डैडी, सोशल मीडिया पार्टनर मेरा जबलपुर, माय जबलपुर, विचित्र जबलपुर, स्टाइलिंग पार्टनर मंगलदीप, नाइफ वर्ल्ड, आयशा फैशन, मेकअप आर्टिस्ट वर्षिका ब्यूटी पार्लर सिंगरौली बाय वर्षिका केसरी, शिल्पी अहूजा, ग्लोरी ब्यूटी पार्लर बाय श्रद्धा, ग्लैम अप बाय सोमिया दुबे, मेकओवर्स बाय मोनिका व अन्य मेकअप आर्टिस्ट शामिल रहे डिजीटल भारत की टीम में साहिल सोनी, आदित्य नाओरिया, अनमोल मेहता कंटेंट क्रिएटर शशि शर्मा ईशा अग्रवाल पूजा जयसवाल सुरभि तथा शो की एंकर लवली चौक से वाह पलक तिवारी ने अहम भूमिका निभाई व सभी ने मिलकर संस्कारधानी में मॉडलिंग के जगत में मिस्टर एंड मिस रेड कारपेट जैसे कार्यक्रमों से एक अलग छाप छोड़ने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि संस्कारधानी मैं ऐसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को नए-नए अवसर प्रदान करने का प्रयास किया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा यूथ फेस्ट

0 0
Read Time:1 Minute, 19 Second

जबलपुर । यूथ फेस्ट 2023 का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें ग्लोबल इंजीनयरिंग कॉलेज के सभी विद्यार्थियों द्वारा डांसिंग सिंगिंग रेड कारपेट पर प्रतिभागियों ने जलवा बिखेर कर एवं शानदार प्रस्तुतियों द्वारा उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया इस तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले व ग्लोबल यूथ फेस्ट 2023 के समापन कार्यक्रम में ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज एवं बड़ेरिया मेट्रो प्राइम के डायरेक्टर सौरभ बड़ेरिया राजीव बड़ेरिया एवं मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राकेश सिंह पाटन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अजय विश्नोई एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा ग्लोबल यूथ फेस्ट 2023 के फाइनलिस्ट को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

श्रीराम मंदिर मदन महल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुमधुर स्वर में गाया हनुमान चालीसा

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

जबलपुर – हर परिवार को सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। क्योंकि राम जी की शरण में जाने से सारे संकट कट जाते। भारतीय संस्कृति सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए छोटे छोटे बच्चों को धर्म से जोड़ कर जीवन जीने की कला सीखनी चाहिए उक्त उद्गार वरिष्ठ धर्म सेवक रमेश कुमार गर्ग ने श्री राम मंदिर मदन महल में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित सस्वर हनुमान चालीसा प्रतियोगिता के अवसर पर कहे । श्री राम मंदिर के अध्यक्ष गुलशन मखीजा, प्रवीण गुलाटी, गीता पांडे के नेतृत्व में 3 वर्षीय बिटिया प्रीत खुराना सहित अंश जायसवाल,शरद मेहरा,प्रभाशं दुबे, स्वक्षा नारंग, सिद्धार्थ अग्रवाल, देवांश शर्मा, तनिष्का जुनेजा, देवांश राव, वेदिका सिंह, आद्या कुररिया, शौर्य खुराना सहित 50 से अधिक 13 वर्ष से कम उम्र केबच्चों ने भागीदारी की ।बच्चों को पारितोषिक के रूप में टिफिन बॉक्स, पीने के पानी बाटल, टाफी, ठंडा के साथ प्रशास्ति पत्र प्रदान किए गए । हनुमान चालीसा प्रतियोगिता में पार्षद निशा राठौर, प्रेम गुलाटी , मनोज शर्मा, रमेश शर्मा, मनीष पोपली, अनिल जग्गी, नवीन हांडा,प्रवेश खेड़ा,जितिन नारंग, विध्येश भापकर,सोनिया नारंग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों की उपस्थिति रही ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सभी विभागों की मॉनिटरिंग करें एसडीएम – डॉ. सलोनी सिडाना

0 0
Read Time:2 Minute, 23 Second

डिजिटल भारत l राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि राजस्व विभाग शासन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है। अतः सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। कार्य की प्रकृति के आधार पर प्राथमिकताएं तय करें। कलेक्टर ने कहा कि समस्त एसडीएम अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी विभागों की समुचित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति लाने का प्रयास करें।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि शासन के प्राथमिकता प्राप्त कार्यों के निर्वहन के साथ-साथ नियमित कार्यों पर भी पर्याप्त ध्यान दें। नामांतरण और सीमांकन आदि के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। सीमांकन का प्रकरण किसी भी स्थिति में एक माह से अधिक लम्बित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें जो अधिक समय से लम्बित हैं। कलेक्टर ने टीएसएम मशीन से सीमांकन के संबंध में तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों का प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि समय पर सेवाएं प्रदान न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जनसेवा अभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण, लाड़ली बहना योजना के तहत आपत्तियों का निराकरण तथा आधार लिंकेज के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, समस्त एसडीएम सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आपातकालीन सेवा वाहन के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं, प्रशासन जाग गया तो सब कुछ सम्भव

0 0
Read Time:3 Minute, 36 Second

डिजिटल भारत l जिला मुख्यालय के रेडक्रास के सामने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना बहुत ही जरूरी

जिला मुख्यालय स्थित रेडक्रास के सामने इस समय अतिक्रमण के चलते यातायात भारी प्रभावित हो रहा है। लगातार बड़े व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकान से सामान बाहर निकाल कर सजा रहें हैं। इसी तरह अनेक वाहन भी रेडक्रास के सामने और चौपाटी के सामने भारी मात्रा में खड़े रहने के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। प्रतिदिन रेड क्रॉस भवन के सामने और चौपाटी के सामने वाहनों का जाम लगना एक आम सी बात हो गई है। बड़े व्यापारियों के द्वारा रुपयों की लालच में अपने दुकान की सामग्री को बाहर निकालकर प्रदर्शन करते हैं। इसी तरह चल व्यापारी के द्वारा भी आवागमन को भारी बाधित कर रहे हैं। जब तक नगर पालिका और यातायात विभाग ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही नहीं करेंगे जब तक इनके द्वारा यातायात को प्रभावित करते रहेंगे, जिससे आपातकालीन सेवा वाहन भी अपने समय पर गंभीर मरीजों को लेकर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा पाएंगे। बिगड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए नगर पालिका और यातायात विभाग जिला मुख्यालय के सभी दुकानदारों को एक बार चेतावनी देकर समझाइश दी जाए की अगर दुकान के बाहर सामग्री सजाकर प्रदर्शन किया जाए तो सामान जब्ती के साथ ठोस कार्यवाही की जाएगी, जिससे दूसरे व्यापारी एक दूसरे को देखकर इस तरह के कृत नहीं कर सकेंगे।

आपातकालीन सेवा वाहन के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों से या फिर जिला मुख्यालय से किसी गंभीर मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में आपातकालीन सेवा वाहन के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं है, ऐसी स्थिति में समय पर गंभीर मरीज को लाने और ले जाने में गंभीर मरीजों की मृत्यु तक हो जाती है। सब्जी व्यापारियों और बड़े व्यापारियों को इनसे कोई लेना देना नहीं है, सिर्फ स्वयं के स्वार्थ के लिए रुपये कमाने की लालसा में दूसरे की जान से खिलवाड़ और यातायात को बाधित करते हैं, ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। जब तक कड़ी कार्यवाही नहीं होगी जब तक मंडला नगर की दिशा और दशा इसी तरह से रहेगी, जिसका दंश आम लोगों को भोगना पड़ेगा। एक बार प्रशासन जाग जाए तो सब कुछ सम्भव हो जाएगा और उक्त समस्या से आम लोगों को निजात मिल जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

जबलपुर– मुस्लिम लीगल एड एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अध्यक्ष एड.शबाब खान की अध्यक्षता में ईद मिलन समारोह का आयोजन कर देश की सांस्कृतिक धरोहर कौमी एकता को मजबूती प्रदान करने तथा सर्व धर्म सद्भाव का पैगाम मुल्क के लोगों को दिया गया।
कार्यक्रम में शबाब खान एवं रिजवान खान ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश भर में हालात देखने को मिल रहे हैं इससे बहुत बेहतर हमारे देश की व्यवस्था है। यहां सभी धर्म जाति के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। दुर्गापूजा, होली, ईद या क्रिसमस भारत की साझी संस्कृति का हिस्सा रही हैं।
सचिव फिरोज अंसारी ने बताया कि रमजान का पूरा महीना त्याग और तपस्या का रहा है ईद आपसी भाईचारे का पवित्र पर्व है। हमारा देश विभिन्नताओं में एकता का देश है। हम सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं ताकि हमारी एकजुटता और आपसी भाईचारा बना रहे।
कार्यक्रम मे मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रजा सिद्दीकी, वरिष्ठ अधिवक्ता इम्तियाज हुसैन, रामदास शर्मा,विवेक अवस्थी, पार्षद प्रमोद पटेल, अहादुउल्ला उस्मानी, राशिद सोहेल सिद्दीकी,अखिलेश चौबे, मनीष मिश्रा, ज्योति राय, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, शेख अजीम, मुशर्रफ शहरयार,शफी खान,रहीस खान, मो रहीस, मोहतिसिम खान मोनू, अल्तमस सहित बड़ी तादाद में अधिवक्तागण एवं पत्रकार उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डिजिटल भारत ब्रेकिंग सूत्र- विधायक जालिम सिंह पटेल के पुत्र मोनू पटेल का ह्रदय घात से निधन…

11 2
Read Time:30 Second

डिजिटल भारत : बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल का आज रविवार 30 अप्रैल निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1 बजे मोनू अपने कमरे में गये थे। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने पतासाजी की। बताया जाता है कि मोनू कमरे में मृत पाए गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
83 %
Excited
Excited
4 %
Sleepy
Sleepy
4 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
9 %

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, अब तक 1.88 लाख आवेदन हुये ऑनलाइन

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में ऑनलाइन दर्ज हुये आवेदनों की संख्या 1 लाख 88 हजार 189 हो गई
है। योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन पत्र प्राप्त करने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जा रहे शिविरों में आज
बुधवार को 17 हजार 264 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई ।
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 25 मार्च से शुरू हुई
आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत ग्यारह दिनों में नगर निगम जबलपुर में 48 हजार 355, जनपद पंचायत मझौली
में 20 हजार 005, जनपद पंचायत शहपुरा में 19 हजार 397, जनपद पंचायत जबलपुर में 18 हजार 477, जनपद पंचायत
पाटन में 17 हजार 734, जनपद पंचायत सिहोरा में 16 हजार 411, जनपद पंचायत कुंडम में 15 हजार 648, जनपद
पंचायत पनागर में 15 हजार 339, नगर पालिका सिहोरा में 4 हजार 519, नगर परिषद कटंगी में 2 हजार 117, नगर
परिषद पाटन में 1 हजार 725, नगर पालिका पनागर में 1 हजार 676, जबलपुर केंट में 1 हजार 586, नगर परिषद शहपुरा
में 1 हजार 565, नगर परिषद मझौली में 1 हजार 390, नगर परिषद बरेला में 1 हजार 320 तथा नगर परिषद भेड़ाघाट में
925 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई है ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविरों के माध्यम से पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की
प्रक्रिया 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महावीर जयंती पर श्री जी की धूमधाम से निकली भव्य शोभायात्रा

0 0
Read Time:8 Minute, 38 Second

जन्मकल्याणक महोत्सव पर जगह जगह श्रावकों ने दूध कस्टर्ड फ्रूटी जूस फल मिष्ठान किए वितरित

डिजिटल भारत l नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव नगर की पावन धरा पर वर्तमान जिनशासन नायक अहिंसा के पुजारी शांतिदूत जियो और जीने दो का संदेश देने वाले चौबीसवें तीर्थंकर जिनेंद्रदेव भगवान 1008 महावीर स्वामी जी की 2617 वी जयंती जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लासमय वातावरण में भक्तिभाव श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याणक महामहोत्सव के शुभ अवसर पर प्रातःकाल की स्वर्णिममय बेला में प्रातः 7 बजे से सिंघई छतारेलाल दिगंबर जैन मंदिरजी में जिनेंद्रदेव भगवान 1008 महावीर स्वामी जी का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा आरती महावीराष्टक महावीर पूजन अर्चन आरती वंदन पूर्ण विधि विधान मंत्रोंउच्चारण के साथ साथ नगर में स्थित अन्य जिनालयों में भी सभी धार्मिक कार्यक्रम धर्मावलंबियों द्वारा भक्तिभाव श्रद्धा लगन आस्था के साथ पुनीतभाव किया गया तत्पश्चात सिंघई छतारे लाल दिगंबर जैन मंदिरजी के सामने जैन नवयुवक सभा द्वारा अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर स्वामी जी की आरती वंदनकर कस्टर्ड दूध लड्डू के साथसाथ जगह जगह पर श्रावको ने फ्रूटी जूस फल एवं विभिन्न प्रकार के मिष्ठान का महाप्रसाद वितरित किए जाने के उपरांत नवयुवकों द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई विशाल वाहन रैली में नवयुवक शांति की ध्वजा थामे हुए अहिंसा का संदेश देते हुए जियो और जीने दो का जयघोष करते हुए देव ठाकुरबाबा से नए बसस्टैंड से पथरिया कुआं रिपटामोहल्ला फुंवाराचौक होते हुए पेट्रोलपंप से पुराना बसस्टैंड से टीले होते हुए बड़े पुल से मेन बाजार से बैलहाई बाजार दानागंज से भगत राम चौराहा सर्राफा बाजार होते हुए सिंघई श्री छतारेलाल दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर सामूहिक रुप से भगवान श्रीमहावीर स्वामीजी का जयकारा लगाते हुए संपूर्ण नगर को धर्ममय वातावरण से गुंजायमान कर दिया कार्यक्रम की इसी श्रंखला में दोपहर 2 बजे से श्रीदेव पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जी से भव्य शोभायात्रा चांदी की पालकी सोने की नक्काशी से कलात्मक मनमोहक आकर्षक सुसज्जित सातों जिनालयों के विमानजी में विराजमान जी की मनोहारी वीतरागी छवि मानो ऐसे प्रतीत हो रही थी जैसे स्वर्ग लोक के इंद्रगण साक्षात अपने कंधो पर लेकर श्रीधाम की पावन धरा पर आकर क्रमबद्ध होकर विमानजी
लेकर शहर को जियो और जीने दो का संदेश के वातावरण से गुंजायमान कर रहे थे शोभायात्रा की आगेआगे घुड़सवार पर ध्वजा थामे हुए रथ एवं ट्रैक्टर ट्राली पर भगवान श्रीमहावीर स्वामीजी की माता ञिशलामैया को भगवान के जन्म के पूर्व दिखे सोलह सपने की मनोहरी झांकी के साथ साथ अन्य झांकियां जनआकर्षण का केंद्र बनी हुई थी

नवयुवक गाजेबाजे ढोल धमाकों की मधुर संगीतमय धुन पर भजन मंडली द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति शोभा यात्रा में चार चांद लगा रही थी इस पुनीत पावन पर्व के अवसर पर श्रावक श्राविकाओ द्वारा अपनेअपने घरों के सामने कलात्मक रचनात्मक अति सुंदर रंगोली सजाने के साथसाथ घरों पर ध्वजा लहराकर भगवान श्रीमहावीर स्वामी के सत्य अहिंसाशांति के उपदेशों का प्रतीक प्रस्तुतकर इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाकर गरिमामई बना रही थे विमान जी पर विराजमान भगवान महावीर स्वामीजी की आरती वंदन जगहजगह श्रावक श्राविकाओं द्वारा कर अपने आपको सौभाग्यशाली मानकर अपना जीवन धन्य बना रहे थे शोभायात्रा श्रीदेव पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिरजी से प्रारंभ होकर भगतराम चौराहा सर्राफाबाजार स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय ट्रस्ट कमेटी द्वारा श्री जी की आरती वंदन उपरांत मेनबाजार स्थित मुनिसुव्रतनाथ जिनालय ट्रस्टकमेटी सिंघई श्रीछतारेलाल दिगंबर जैनमंदिर ट्रस्टकमेटी द्वारा आरतीवंदन उपरांत शोभायात्रा देव ठाकुरबाबा मंदिरजी जय माता महाकाली चौराहा पानी की टंकी से होकर पथरिया कुआं होते हुए नव निर्मित विद्याभवन पहुंची जहां पर संस्कृति के प्रवर्तक अहिंसा के अग्रदूत वर्तमान शासन जिननायक भगवान 1008 श्रीमहावीर स्वामीजी का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा आरती वंदनपूजन पूर्ण विधिविधान मंत्रोच्चारण के साथ सानंद संपन्न हुई ज्ञात होवेकि आधुनिक जमाने में भगवान महावीर स्वामीजी के सत्य अहिंसा के उपदेश मानव समाज के परिपेक्ष में प्रशंगिक माने जाते हैमानव समाज को अहंकार के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाले विश्ववंदनीय तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का पावन जन्म कल्याणक महोत्सव अहिंसादिवस के रूप में प्रति वर्ष पूरी दुनिया में हर्षोल्लासमय वातावरण के साथ धूमधाम से भक्तिभाव से मनाया जाता है

पावन जयंतीसमारोह में सकल जैन समाज श्रीदेव पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर ट्रस्टकमेटी, शांतिनाथ जिनालय ट्रस्टकमेटी, मुनिसुव्रतनाथजैन ट्रस्टकमेटी, सिंघई मुन्नीलाल प्रकाशचंद, जैन ट्रस्टकमेटी, सिंघई फकीरचंद जैन ट्रस्टकमेटी श्री घनश्यामदासजैन ट्रस्टकमेटी अखिल भारतवर्षीयमहिला परिषद ज्ञानसागर पाठशाला समिति जैन नवयुवकसभा आदर्श महिला मंडल सुपोषणमति महिलामंडल मुनि सेवा समिति सहित सभी श्रद्धालुबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद के तत्वाधान में विद्याभवन में रात्रि के समय महारथी पश्चात माता त्रिशलाजी के सोलह सपने एवं बालक महावीर का जन्मोत्सव के साथसाथ चांदनपुर के महावीर नाटक की शानदार प्रस्तुति किए जाने के साथसाथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

देश के किसी भी राज्य में जाकर ऑर्गन प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकेगा मरीज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

0 0
Read Time:5 Minute, 44 Second

डिजिटल भारत l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 26 मार्च को ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “मेरे प्यारे देशवासियो, ‘मन की बात’ में आप सभी का एक बार फिर बहुत-बहुत स्वागत है | आज इस चर्चा को शुरू करते हुए मन-मस्तिष्क में कितने ही भाव उमड़ रहे हैं। हमारा और आपका ‘मन की बात’ का ये साथ, अपने निन्यानवें (99वें) पायदान पर आ पहुंचा है।
लोगों में 100वें एपिसोड को लेकर काफी उत्साह
प्रधानमंत्री ने कहा, ”जहां भारत के जन-जन के ‘मन की बात’ हो, वहां की प्रेरणा ही कुछ और होती है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मन की बात के सौवें एपिसोड को लेकर देश के लोगों में बहुत उत्साह है। मुझे बहुत सारे सन्देश मिल रहे हैं, फोन आ रहे हैं। आज जब हम आजादी का अमृतकाल मना रहे हैं, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तो सौवें ‘मन की बात’ को लेकर आपके सुझावों और विचारों को जानने के लिए मैं भी बहुत उत्सुक हूं। मुझे आपके ऐसे सुझावों का बेसब्री से इंतजार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संतोष की बात है कि आज देश में अंगदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। 2013 में हमारे देश में अंगदान के मामले पांच हजार से भी कम थे पर 2022 में यह संख्या बढ़कर 15 हजार से अधिक हो गई है। पीएम ने कहा कि जब एक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है। आज देश में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा अंगदान के पीछे सबसे बड़ी भावना यही होती है कि जाते समय भी किसी की जान बचाई जाए। जो लोग अंगदान का इंतजार करते हैं, वे जानते हैं कि इंतजार का एक-एक पल काटना कितना मुश्किल होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हम आजादी का अमृत काल मना रहे हैं, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ते हुए, मैं भी मन की बात के 100वें एपिसोड के बारे में आपके सुझाव और विचार जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा, “राज्यों के अधिवास की शर्त को भी हटाने का फैसला किया गया है, यानी अब मरीज देश के किसी भी राज्य में जाकर अंग प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकेगा। सरकार ने अंगदान के लिए 65 साल से कम उम्र की उम्र सीमा को भी खत्म करने का फैसला किया है। इन प्रयासों के बीच मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में अंगदान करने के लिए आगे आएं”

पीएम ने कहा कि आज भारत की जो क्षमता एक नए दृष्टिकोण से उभर रही है, उसमें हमारी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। हाल ही में ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने आए हैं। एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव को तो आपने सोशल मीडिया पर देखा ही होगा। एक और रिकॉर्ड कायम करते हुए सुरेखा जी वंदे भारत एक्सप्रेस की भी पहली महिला लोको पायलट बन गई हैं। इसी महीने, निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस ने अपनी फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ के लिए ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन किया।
मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए खास तैयारी
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले आकाशवाणी बुधवार को एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत भारत में होने वाले बदलावों पर इस कार्यक्रम के प्रभाव को लेकर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है ‘मन की बात’
‘मन की बात’ कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत तीन अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन हुई थी। पिछली बार 26 फरवरी को कार्यक्रम के 98वें एपिसोड को पीएम मोदी ने संबोधित किया था। कार्यक्रम का प्रसारम ऑल इंडिया रेडिया पर किया जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %