DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

बरगी में दिनदहाड़े लाखों की चोरी बरगी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

डिजिटल भारत l बरगी में दिनदहाड़े लाखों की चोरी से लोगों की रातों की नींद उड़ गई है जब चोर दिन दहाड़े ही घर का ताला तोड़ चोरी कर रहे है तो रात के अंधेरे में क्या होगा ये सोच कर बरगी वासियों के होश उड़े हुए है घटना बरगी के के वी नगर की है जहां दिलराज तिलगाम ने अभी लगभग एक वर्ष पहले ही बरगी में मकान बनाया है उनकी पत्नी आशाकार्यकर्ता है जो सुबह अपनी ड्यूटी पर चली गई बच्चे भी स्कूल चले गए घर पर मैन गेट पर ताला डला हुआ था जिसको चोरों ने तोड़ कर घर के अंदर अलमारी में रखे लगभग 1 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर एवं 15000 नगद पर हाथ साफ कर दिया जब परिवार घर लौटा और ताला टूटा देख अंदर गए तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए दिनदहाड़े हुई इस घटना से बरगी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है लोगों का कहना है की बरगी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिनका पुलिस द्वारा आज तक पकड़ा नहीं जा सका है पुलिस चोरी के मामले में एफ आई आर भी करने से बचती है पुलिस द्वारा मात्र आवेदन लेकर मामला रफादफा कर दिया जाता है जिससे लोगों का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

म.प्र. पर्यटन विभाग ने किये विशेष इंतजाम पर्यटन स्थल देखी जा रही अच्छी खासी भीड़

0 0
Read Time:4 Minute, 40 Second

डिजिटल भारत l स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हो गया है जिसके साथ ही लोग इन दिनों सैर सपाटे पर निकल गए है। पसंदीदा स्पाट जंगली क्षेत्र है जहां सबसे ज्यादा पर्यटकों का रूझान है। अगले दो सप्ताह में एक लाख से ज्यादा पर्यटक जबलपुर के आसपास के पर्यटन स्थलों में घूमने आएंगे। मप्र पर्यटन विभाग ने भी त्योहार और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। बरगी में पर्यटन विभाग ने वाटर स्पोटर्स के अन्य खेल के साथ बनाना राइड शुरू की है। 25 दिसंबर को इसकी शुरुआत होगी।

मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा बरगी के मैकल रिसोर्ट में बनाना राइड प्रारंभ की है। 25 दिसंबर से पर्यटकों के लिए यह सुविधा प्रारंभ हो जाएगी। इस संबंध में राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटियां ने कहा कि पर्यटन विस्तार एवं पर्यटन को नित नए तरह की सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए प्रयास किये जाते रहे है इसी श्रंखला में साहसिक पर्यटन को बढ़ाते हुए एमपीटी मैकल रिसोर्ट बरगी में बनाना राइड की सुविधा पर्यटकों हेतु शुरू कर दी जाएगी। अध्यक्ष गोंटिया द्वारा ने बताया की कुछ दिवस पूर्व बरगी में स्थानीय मछुआरों की नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें उनके द्वारा बरगी में बनाना राइड की सुविधा जल्द ही देने के लिए बोला गया था। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक केएल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की नए वर्ष के पूर्व निगम की समस्त इकाइयों की बुकिंग लगभग पूर्ण हो चुकी जिसमें काफी संख्या में बाहरी पर्यटक आ रहे है। पर्यटन निगम के सभी इकाइयों में पर्यटकों के मनोरंजन हेतु नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजन किये जा रहे है जिसमें पर्यटकों को तरह तरह व्यंजन परोसे जाएंगे और मनोरंजन की भी पूर्ण व्यवस्था की गई है। पर्यटकों के आकर्षण के लिए आदिवासी नृत्य, फोक डांस एवं संगीत, बोन फायर, कलचुरी रेसीडेंसी जबलपुर में आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा।

मप्र पर्यटन निगम के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग के सारे होटल और रिसोर्ट में पहले ही बुकिंग फुल हो गई है। बरगी के मेकल रिसोर्ट या भेड़ाघाट के होटल इसके अलावा कान्हा,पेंच और बांधवगढ़,अमरकंटक हर होटल में जनवरी के पहले हफ्ते तक बुकिंग हो चुकी है।

पर्यटकों ने काफी पहले ही छुटि्टयों को देखते हुए अपनी योजना बना ली थी। सबसे अधिक रूझान जंगली क्षेत्रों में जाने का है। यहां हालात ये है कि अधिकांश जंगली क्षेत्र में पार्क के अंदर जाने की बुकिंग भी नहीं मिल रही है। पर्यटकों को पर्यटन करने का सबसे अनुकूल समय यहीं माना जाता है। इस दौरान होटल भी पर्यटकों के लिए आकर्षक आयोजन करते हैं। इसमें बोन फायर, गीत-संगीत के आयोजन होते हैं। बरगी में जहा पर्यटकों के लिए वाटर स्पोर्टस की गतिविधियां संचालित होगी वहीं सर्द रातों में यहां वक्त गुजारने कई पर्यटक आते हैं होटल में सीमित कमरे होने की वजह से यहां बुकिंग मिलना मुश्किल होता है। पर्यटन विभाग को अनुमान है कि बरगी में नववर्ष तक दस हजार पर्यटक घूमने आएंगे। इसी तरह भेड़ाघाट में भी 15 हजार से ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राज्य के जबलपुर में फिल्म सिटी की संभावना को लेकर सरकार द्वारा 500 एकड़ जमीन की तलाश जारी इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले को शीघ्र ही फिल्म सिटी की सौगात

0 0
Read Time:3 Minute, 45 Second

डिजिटल भारत l प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज जबलपुर (Jabalpur) में फिल्म सिटी की संभावना तलाशी जा रही है. शहर के तकरीबन 40 किलोमीटर दूर बरगी डैम के आस-पास ‘फिल्म सिटी’ के लिये 500 एकड़ जमीन की तलाश चल रही है. माना जा रहा है कि जबलपुर के बरगी इलाके में नदी, पहाड़ और जंगलों के बीच अच्छी जमीन मिल गई तो यहां फिल्म सिटी का निर्माण होगा, जो जबलपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात होगी. फिलहाल बरगी के पास पर्यटन विभाग ने तकरीबन 500 एकड़ से अधिक जमीन तलाश ली है. अब इस जमीन पर अंतिम फैसला बाकी है. फैसला होते ही इस जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण चालू हो जाएगा.

इन इलाकों में पहले से ही हो रही है शूटिंग

गौरतलब है कि जबलपुर के बरगी से लेकर भेड़ाघाट, मदन महल, त्रिपुर सुंदरी, ग्वारीघाट जैसी जगहों पर पहले से शूटिंग हो रही है. अगर बरगी में फिल्म सिटी बन जाएगी तो कई बड़े बजट की फिल्में यहां पर शूट होने लगेंगी. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे. वैसे भी आजकल मध्य प्रदेश फिल्म मेकर के लिए बहुत अनुकूल हो गया है. यहां की हर जगह पर फिल्म की शूटिंग की जा सकती है. एक तरह से कहें तो पूरा मध्य प्रदेश ही फिल्म सिटी बन सकता है.

टूरिज्म एण्ड प्रमोशन विभाग, जबलपुर के सीईओ हेमंत सिंह के मुताबिक फिल्मों की शूटिंग के हिसाब से बरगी में जगह देखी जा रही है. भोपाल से पर्यटन विभाग द्वारा भेजे गए पत्र के बाद जगह देखी जा रही है. हमारी कोशिश है कि जल्द फिल्म सिटी बने.
Film City in HP, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले को शीघ्र ही फिल्म सिटी की सौगात मिल सकती है। इसके लिए नमिताज फिल्म सिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने राज्य सरकार को 1631 करोड़ का प्रोजेक्ट अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) और सहमति पत्र (एमओयू) साइन करने का प्रस्ताव दिया है। फिल्म सिटी सरांह-पिंजौर-चंडीगढ़ राज्य राजमार्ग पर पच्छाद के सुराला जनोत में बनाई जाएगी। सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। शीघ्र ही इसके लिए एनओसी जारी होगा और एमओयू साइन हो सकता है।
प्रस्ताव में कंपनी के पास पहले से 80 बीघा भूमि उपलब्ध है, जिस पर फिल्म सिटी को बनाया जाएगा। 500 बीघा भूमि जरूरत के अनुसार खरीदने की योजना है। प्रस्ताव में कहा है कि अनुमति मिलने के एक वर्ष के भीतर इस पर काम शुरू होगा। पांच वर्ष में इसे तैयार किया जाएगा। फिल्म सिटी फिल्म निर्माण से संबंधित है। प्रत्येक के लिए स्टूडियो और कार्यालयों का एक परिसर होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %