DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

छिंदवाड़ा के जामसांवली हनुमान मंदिर में “श्री हनुमान लोक” का किया जाएगा निर्माण : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

0 0
Read Time:7 Minute, 6 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छिंदवाड़ा में विकास की गंगा बह रही है। आज प्रात: जामसांवली में श्री हनुमान लोक परियोजना का भूमिपूजन हुआ। जिले के 7 विकास खण्डों के 711 ग्रामों में जल प्रदाय के लिए 848 करोड़ 29 लाख रुपए लागत से बनने वाली माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया, 1178 करोड़ 54 लाख रुपए राशि के 35 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन और 258 करोड़ 75 लाख रुपए लागत के 30 कार्यों का लोकार्पण हुआ है।
छिंदवाड़ा में एक और महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी तथा शानदार ऑडिटोरियम का निर्माण होगा। सरकार छिंदवाड़ा के
विकास में कोई कसर नहीं छोड़गी। आज छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 8 लाख 34 हजार व्यक्तियों को रोजगार दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 5 हजार करोड़ से अधिक राशि के ऋण वितरण की शुरूआत भी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न जिलों में हितग्राहियों को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में कृषि मंत्री तथा छिंदवाड़ा के प्रभारी कमल पटेल तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
711 ग्रामों से आए 711 जल कलश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सम्मेलन और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस में पधारे भाई बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना से लाभान्वित 711 ग्रामों की जल कलश यात्रा के 711 कलशों का पूजन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह और लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान को विशाल राखी भेंट की। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशाल पुष्प माला से स्वागत किया।

हर गाँव के हर घर में नल से जल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हर गांव के हर घर में नल से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछली सरकारों में हेण्ड पम्प लगाने में भी मुश्किल होती थी। भारिया, सहरिया और बैगा बहनों को पौष्टिक आहार के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराने की योजना, कन्या दान योजना में राशि उपलब्ध कराने, जल जीवन मिशन के संचालन, लैपटॉप वितरण और गर्भवती महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं को पिछली सरकार ने बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार बहन-बेटियों का जीवन सुखमय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
गरीब और किसान परिवार की कोई बहन बेटी मजबूर न रहे, इसके लिए कई योजनाएं शुरू की गईं हैं। बेटा-बेटी को बीच भेद
भाव मिटाने के लिये लाड़ली लक्ष्मी और कन्या विवाह जैसी योजनाएं आरंभ हुईं।
बहनों का जीवन आत्म-विश्वास से भरपूर हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां मजबूर रहने के लिए पैदा नहीं हुई हैं। उनका मान- सम्मान और आत्मविश्वास बढे़ इस उद्देश्य से ही लाड़ली बहना योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसे क्रमबद्ध रुप से बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जायेगा। इस माह की 27 तारीख को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। बहनों की जिंदगी में हम कभी अंधेरा नहीं रहने देंगे। बहनों का जीवन सुख-चैन, आत्म-विश्वास और सम्मान से भरपूर हो।

प्रदेश मेरा परिवार है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम प्रदेश को परिवार मानकर सरकार चला रहे हैं। परिवार के हर सदस्य की चिंता है। किसान को फसल के लिए भरपूर पानी, विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए पुस्तकें-साइकिल-मध्यान भोजन- लैपटाप-स्कूटी, महिलाओं को सुरक्षित वातावरण, युवाओं को कौशल उन्नयन और स्वरोजगार के अवसर, वरिष्ठ जन को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराकर हमारी सरकार अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रही है।

‘जनदर्शन’ में उमड़ा एैतिहासिक जन-सैलाब छिंदवाड़ा में आज जनदर्शन के दौरान अपार जनसमूह ने पुष्पों की वर्षा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया। जनदर्शन के पूरे मार्ग में लगातार होती पुष्पवर्षा और भारत माता की जय तथा वंदेमातरम के घोष के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विकास पर्व रथ अपार जन समूह के साथ आगे बढ़ता रहा। घरों की छतों, स्वागत मंचों से निरंतर पुष्पवर्षा होती रही। लाड़ली बहनें और प्यारी भांजियां पुष्पवर्षा में पीछे नहीं रहीं। मुख्यमंत्री के स्वागत एवं सम्मान में बच्चे, युवाओं, महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी समान रूप से उत्साहित थे। लाड़ली बहनों सहित अन्य हितग्राहियों ने विभिन्न जन-कल्याणकारी शासकीय योजनाओं के नाम और “धन्यवाद भैय्या” लिखी तख्तियाँ लहराकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रानीताल चौक पर बो स्टिंग ब्रिज निर्माण की वजह से हो रही राहगीरों को परेशानी

0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

रानीताल चौक पर बो स्टिंग ब्रिज निर्माण की वजह से राहगीरों को परेशानी हो रही है।

डिजिटल भारत l रानीताल चौक पर बो स्टिंग ब्रिज निर्माण की वजह से राहगीरों को परेशानी हो रही है। सड़क पर स्टील ब्रिड के बड़े-बड़े गर्डर लाकर रख दिए गए हैं जिस वजह से सड़क बंद हो गई है। आगाचौक से आने वाले लोगों को लिए पहले से ही यह मार्ग दिक्कत भरा था ऐसे में गार्टर की वजह से उन्हें घूमकर जाना पड़ रहा है। सड़क पर इस वजह से लंबा जाम लग रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिन में गर्डर को ऊपर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि रानीताल पर फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए बो स्टिंग ब्रिज बनाया जा रहा है। ब्रिज का अाधे से ज्यादा काम हो चुका है। यह ब्रिज पूरी तरह से स्टील से बना हुआ है।

दमोहनाका से मदन महल के बीच रानीताल पर बो-स्टिंग ब्रिज निर्माण आधा हो चुका है। करीब एक माह में यह ब्रिज पूरा बनकर तैयार हेा जाएगा। सात किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर में दो बो-स्टिंग ब्रिज बनना है। पहला रानीताल में तथा दूसरा बल्देवबाग में ब्रिज बनाया जाएगा। ये दोनों ही ब्रिज पूरी तरह से स्टील बन रहे हैं। रानीताल में बन रही बो-स्टिंग ब्रिज का आधा काम हो चुका है। यह ब्रिज 70 टन वजन को झेलने की क्षमता रखेगा।

इंजीनियरों का दावा है कि जबलपुर में आने वाले सामान्य भूकंप के झटकों को फ्लाईओवर पूरी तरह से झेलने की ताकत रखता है। इससे किसी तरह का ब्रिज का नुकसान नहीं होगा। रानीताल चौक पर 70- 70 मीटर लंबे दो बो स्टिंग ब्रिज बनाए जाने हैं। इसके अलावा बल्देवाग में एक 70 मीटर लंबा बो-स्टिंग ब्रिज बनाया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छीपानेर में नव-निर्मित पहुँच मार्ग और पुल का आकस्मिक निरीक्षण

0 0
Read Time:3 Minute, 11 Second

दिसम्बर अंत तक पूर्ण करें पहुँच मार्ग, 5 जनवरी को पहुँच मार्ग और पुल का होगा l

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीहोर जिले के छीपानेर पहुँचकर नव-निर्मित पहुँच मार्ग
एवं पुल का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण सुभाष पाटिल से
निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि दिसंबर माह अंत तक पहुँच मार्ग का निर्माण हर हाल में
पूर्ण करें। समय पर कार्य पूरा न होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 जनवरी
को पहुँच मार्ग और पुल का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएँ भी सुनी और
उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

हरदा से भोपाल की दूरी 35 किलोमीटर कम होगी l

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीहोर और हरदा को जोड़ने वाला यह पुल मेरा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।
छोटी छीपानेर से नर्मदा नदी पुल तक 6 करोड़ 41 लाख रूपए लागत से 3 किलोमीटर लंबा पहुँच मार्ग निर्मित
किया जा रहा है। इसका निर्माण दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मार्ग के बन जाने से हरदा
से भोपाल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे हरदा जिले के निवासियों को काफी सुविधा होगी।
हरदा और सीहोर जिले की सीमा पर 38 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से 840 मीटर लंबा पुल निर्मित किया जा
चुका है। इस पहुँच मार्ग के बन जाने से इस पुल का उपयोग भी शुरू हो जाएगा।

जन-सेवा अभियान के निराकृत आवेदनों की ली जानकारी l

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर ऋषि गर्ग से चर्चा कर मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों
के निराकरण की जानकारी ली। साथ ही हरदा जिले के अन्य सड़क मार्गों के संबंध में भी पूछताछ की। उन्होंने
निर्देश दिए कि जन-समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। भोपाल संभागायुक्त माल सिंह सहित
अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

खनिज विभाग: मैनेजमेंट में टिका खनिज अमला

1 0
Read Time:1 Minute, 39 Second


डिजिटल भारत I खनिज संपदा और खनिज से जुड़े कारोबारियों व उससे अर्जित होने वाले अकूत रुपयों की कीमत किसी से छिपा नही है। शहडोल जिले में कोयला,रेत,पत्थर से जुड़े कारोबारी और उनकी आज की हैसियत गली बाजारों में चर्चित है। ऐसे ही एक कारोबारी हैं जो ग्वालियर से शहडोल जिले में आकर एक ब्यौहारी के पुराने रेत माफिया से हाँथ मिलाकर जिले में सबसे बड़े क्रेशर का निर्माण किया।जिसमें जंगल,सड़क,व अन्य हिस्सेदारी के विवादों का मंजर आज भी तय होता आ रहा है। अनुपम ने रखा था नींव संजय को आगे कर अखिलेश खोद रहे पानी।

ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर जयसिंहनगर और ब्यौहारी क्षेत्र का है जहां ढोलर में संचालित क्रेशर का है। जहां मानक मापदंडों के विपरीत पत्थरो की खुदाई जारी है। आलम यह है कि इस क्रेशर का नाम हमेशा सुर्खियों में रहा है। कभी मालिकाना हक विवाद तो निर्माणाधीन समय मे क्रेशर से लगे भूमि सीमा विवाद, पर पैसे की साख और राजनैतिक दमदारी ने सारे विवादों को किनारे कर क्रेशर को संचालित करने पर आमादा कर दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %