DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

जबलपुर– मुस्लिम लीगल एड एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अध्यक्ष एड.शबाब खान की अध्यक्षता में ईद मिलन समारोह का आयोजन कर देश की सांस्कृतिक धरोहर कौमी एकता को मजबूती प्रदान करने तथा सर्व धर्म सद्भाव का पैगाम मुल्क के लोगों को दिया गया।
कार्यक्रम में शबाब खान एवं रिजवान खान ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश भर में हालात देखने को मिल रहे हैं इससे बहुत बेहतर हमारे देश की व्यवस्था है। यहां सभी धर्म जाति के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। दुर्गापूजा, होली, ईद या क्रिसमस भारत की साझी संस्कृति का हिस्सा रही हैं।
सचिव फिरोज अंसारी ने बताया कि रमजान का पूरा महीना त्याग और तपस्या का रहा है ईद आपसी भाईचारे का पवित्र पर्व है। हमारा देश विभिन्नताओं में एकता का देश है। हम सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं ताकि हमारी एकजुटता और आपसी भाईचारा बना रहे।
कार्यक्रम मे मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रजा सिद्दीकी, वरिष्ठ अधिवक्ता इम्तियाज हुसैन, रामदास शर्मा,विवेक अवस्थी, पार्षद प्रमोद पटेल, अहादुउल्ला उस्मानी, राशिद सोहेल सिद्दीकी,अखिलेश चौबे, मनीष मिश्रा, ज्योति राय, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, शेख अजीम, मुशर्रफ शहरयार,शफी खान,रहीस खान, मो रहीस, मोहतिसिम खान मोनू, अल्तमस सहित बड़ी तादाद में अधिवक्तागण एवं पत्रकार उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डिजिटल भारत ब्रेकिंग सूत्र- विधायक जालिम सिंह पटेल के पुत्र मोनू पटेल का ह्रदय घात से निधन…

11 2
Read Time:30 Second

डिजिटल भारत : बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल का आज रविवार 30 अप्रैल निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1 बजे मोनू अपने कमरे में गये थे। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने पतासाजी की। बताया जाता है कि मोनू कमरे में मृत पाए गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
83 %
Excited
Excited
4 %
Sleepy
Sleepy
4 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
9 %

ग्राम पंचायत ढालाखापा के रोजगार सहायक ने फर्जी बिल लगाकर निकाली राशि- ग्रामीण

0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

डिजिटल भारत l आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला की अधिकतर ग्राम पंचायते भृष्टाचार का गढ़ बन चुकी है। पंचायतों में पदस्थ सचिव व सहायक सचिव भृष्टाचार के नये आयाम लिखते जारहें है और बेखोंप होकर मन माफिक तरीके से अपने परिवार व रिस्तेदारो के नाम से फर्जी बिल व हाजरी भरके बेधड़क होकर शासकीय राशि का आहरण कर शासन को चूना लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढालाखापा से सामने आया है जानकारी अनुसार बतादें ग्राम पंचायत ढालाखापा के ग्रामीणों ने बताया रोजगार सहायक संदीप साहू कभी ग्राम पंचायत नही आता और मनमाफिक तरीके से भृष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही बताया रोजगार सहायक ने अपने परिवार व रिस्तेदारो के नाम से फर्जी बिल लगाकर शासकीय पैसे का आहरण कर भृष्टाचार कर रहा है। पंचायत एप पर आप देख सकते कि किस कदर रोजगार सहायक ने सचिव के प्रभार में रहते हुए अपने परिवार जनों के नाम से फर्जी बिल लगाकर पैसे का आहरण कर शासकीय राशि का दुरुपयोग कर रहा है। इस भृष्ट और कामचोर रोजगार सहायक की वजह से गांव वालों के हितग्राही मूलक कार्य नही हो पारहे है जिसके चलते ग्रामीणों ने उक्त रोजगार सहायक को पंचायत से हटाकर जांच करतें हुए उचित कार्यवाही करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

UPI से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था है जस की तस, नहीं देना होगा कोई चार्ज

0 0
Read Time:3 Minute, 36 Second

डिजिटल भारत l नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साफ किया है कि UPI पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन PhonePe, Google Pay और Paytm वॉलेट जारी करने वाली कंपनियों को चार्ज देना होगा। मतलब UPI पेमेंट करने वाले ग्राहकों को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन अगर आप एक कारोबारी हैं और आपके अकाउंट के वॉलेट में पैसे हैं। अगर आप वॉलेट के पैसों को ट्रांसफर करना चाहता है, तो इस ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा।

बता दें कि Paytm, PhonePe और Google Pay ऐप के जरिए UPI से किसी दूसरे UPI ऐप में इंस्टैंट पेमेंट होता है। लेकिन डिजिटिल वॉलेट में पैसों को स्टोर कर दिया जाता है। इसके बाद उससे पेमेंट किया जाता है। इसी डिजिटल वॉलेट से 2000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर चार्ज लिया जाएगा। हालांकि जो यूजर डिजिटल वॉलेट से पेमेंट करेगा, उससे नहीं बल्कि जो कारोबारी डिजिटल वॉलेट से पैसे रिसीव कर रहा है, उससे वसूला जाएगा।

NPCI ने आज कहा कि UPI से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था जस की तस है, इस पेमेंट सिस्टम में कोई बदलाव नहीं है. ₹2000 तक के पेमेंट पर अभी भी कोई चार्ज नहीं है. यानी कि बैंक अकाउंट से किसी अन्य बैंक खाते में की गई पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं है. लेकिन प्री पेड वॉलेट के जरिए की गई UPI पेमेंट पर मर्चेंट को चार्ज देना होगा. इसका ग्राहक पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ऐसे ट्रांसैक्शन की संख्या 1% से भी कम है. NPCI ने कहा कि UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस है. हर महीने बैंक अकाउंट के जरिए कस्टमर्स और मर्चेंट्स के लिए 8 बिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस होते हैं, जो बिल्कुल फ्री होते हैं.
PPI मर्चेंट्स पर लगेगा चार्ज (PPI Merchants Transaction)
UPI के जरिए सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट को लिंक करके किया जाता है, ऐसे ट्रांजैक्शंस 99.9% हैं. ऐसे बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट वाले ट्रांजैक्शन अभी भी फ्री हैं. हालांकि, कुछ गाइडलाइंस के तहत PPI Wallets को इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम में लाया गया है, जिसके बाद इनपर इंटरचेंज चार्ज लगेगा. ये चार्ज बस PPI मर्चेंट्स पर ही लगेगा, कस्टमर्स पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. साथ ही बैंक अकाउंट टू बैंक अकाउंट बेस्ड यूपीआई पेमेंट फ्री बने रहेंगे. इससे कस्टमर्स के पास किसी भी बैंक अकाउंट, RuPay Crediy Card और प्रीपेड वॉलेट्स के जरिए यूपीआई ऐप्स पर फ्री ट्रांजैक्शन का ऑप्शन मिलता रहेगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कुड़मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन का आज तीसरा दिन आज, कई ट्रैन हुई रद्द कई का समय बदला

0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second

डिजिटल भारत l कुड़मी समाज को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। आज आंदोलन के दूसरे दिन भी खड़गपुर-टाटा सेक्शन और आद्रा-सीनी सेक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मांग को लेकर आंदोलनकारी पहले भी रेल चक्का जाम कर चुके हैं। आंदोलन की सीधा प्रभाव पश्चिम बंगाल, झारखंड पर ड़ेगा। कई जगहों पर हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग सड़क और रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 84 ट्रेनों को गुरुवार को भी रद्द कर दिया है। , 11 ट्रेनों को भी डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है। टाटानगर से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेन रद्द हैं। कुड़मी समाज के कौस्तुर और खेमासोली के पास लगने वाला जाम लगातार दूसरे दिन भी रह सकता है, इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर चलाने का फैसला लिया है।

17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस

  • 12262 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस
  • 12152 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
  • 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
  • 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
    18030 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 12906 शालिमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस
  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या (08651) बराभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा को आद्रा से शुरू होगी
  • ट्रेन संख्या (22605) पुरुलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस की यात्रा को आद्रा से शुरू होगी.
  • ट्रेन संख्या (18034) घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (22894) हावड़ा-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (18030) शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12022) बाड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12813) हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12810) हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल
  • ट्रेन संख्या (22170) संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (18615) हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस
    आंदोलन प्रभाव चौथे व पांचवें दिन भी ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। हालांकि इन दोनों दिनों में केवल तीन ट्रेनें ही प्रभावित रही। इसके तहत आठ अप्रैल साईंनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस और नौ अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस व पटना से रवाना होने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, अब तक 1.88 लाख आवेदन हुये ऑनलाइन

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में ऑनलाइन दर्ज हुये आवेदनों की संख्या 1 लाख 88 हजार 189 हो गई
है। योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन पत्र प्राप्त करने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जा रहे शिविरों में आज
बुधवार को 17 हजार 264 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई ।
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 25 मार्च से शुरू हुई
आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत ग्यारह दिनों में नगर निगम जबलपुर में 48 हजार 355, जनपद पंचायत मझौली
में 20 हजार 005, जनपद पंचायत शहपुरा में 19 हजार 397, जनपद पंचायत जबलपुर में 18 हजार 477, जनपद पंचायत
पाटन में 17 हजार 734, जनपद पंचायत सिहोरा में 16 हजार 411, जनपद पंचायत कुंडम में 15 हजार 648, जनपद
पंचायत पनागर में 15 हजार 339, नगर पालिका सिहोरा में 4 हजार 519, नगर परिषद कटंगी में 2 हजार 117, नगर
परिषद पाटन में 1 हजार 725, नगर पालिका पनागर में 1 हजार 676, जबलपुर केंट में 1 हजार 586, नगर परिषद शहपुरा
में 1 हजार 565, नगर परिषद मझौली में 1 हजार 390, नगर परिषद बरेला में 1 हजार 320 तथा नगर परिषद भेड़ाघाट में
925 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई है ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविरों के माध्यम से पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की
प्रक्रिया 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

देश के किसी भी राज्य में जाकर ऑर्गन प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकेगा मरीज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

0 0
Read Time:5 Minute, 44 Second

डिजिटल भारत l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 26 मार्च को ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “मेरे प्यारे देशवासियो, ‘मन की बात’ में आप सभी का एक बार फिर बहुत-बहुत स्वागत है | आज इस चर्चा को शुरू करते हुए मन-मस्तिष्क में कितने ही भाव उमड़ रहे हैं। हमारा और आपका ‘मन की बात’ का ये साथ, अपने निन्यानवें (99वें) पायदान पर आ पहुंचा है।
लोगों में 100वें एपिसोड को लेकर काफी उत्साह
प्रधानमंत्री ने कहा, ”जहां भारत के जन-जन के ‘मन की बात’ हो, वहां की प्रेरणा ही कुछ और होती है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मन की बात के सौवें एपिसोड को लेकर देश के लोगों में बहुत उत्साह है। मुझे बहुत सारे सन्देश मिल रहे हैं, फोन आ रहे हैं। आज जब हम आजादी का अमृतकाल मना रहे हैं, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तो सौवें ‘मन की बात’ को लेकर आपके सुझावों और विचारों को जानने के लिए मैं भी बहुत उत्सुक हूं। मुझे आपके ऐसे सुझावों का बेसब्री से इंतजार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संतोष की बात है कि आज देश में अंगदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। 2013 में हमारे देश में अंगदान के मामले पांच हजार से भी कम थे पर 2022 में यह संख्या बढ़कर 15 हजार से अधिक हो गई है। पीएम ने कहा कि जब एक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है। आज देश में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा अंगदान के पीछे सबसे बड़ी भावना यही होती है कि जाते समय भी किसी की जान बचाई जाए। जो लोग अंगदान का इंतजार करते हैं, वे जानते हैं कि इंतजार का एक-एक पल काटना कितना मुश्किल होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हम आजादी का अमृत काल मना रहे हैं, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ते हुए, मैं भी मन की बात के 100वें एपिसोड के बारे में आपके सुझाव और विचार जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा, “राज्यों के अधिवास की शर्त को भी हटाने का फैसला किया गया है, यानी अब मरीज देश के किसी भी राज्य में जाकर अंग प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकेगा। सरकार ने अंगदान के लिए 65 साल से कम उम्र की उम्र सीमा को भी खत्म करने का फैसला किया है। इन प्रयासों के बीच मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में अंगदान करने के लिए आगे आएं”

पीएम ने कहा कि आज भारत की जो क्षमता एक नए दृष्टिकोण से उभर रही है, उसमें हमारी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। हाल ही में ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने आए हैं। एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव को तो आपने सोशल मीडिया पर देखा ही होगा। एक और रिकॉर्ड कायम करते हुए सुरेखा जी वंदे भारत एक्सप्रेस की भी पहली महिला लोको पायलट बन गई हैं। इसी महीने, निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस ने अपनी फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ के लिए ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन किया।
मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए खास तैयारी
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले आकाशवाणी बुधवार को एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत भारत में होने वाले बदलावों पर इस कार्यक्रम के प्रभाव को लेकर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है ‘मन की बात’
‘मन की बात’ कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत तीन अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन हुई थी। पिछली बार 26 फरवरी को कार्यक्रम के 98वें एपिसोड को पीएम मोदी ने संबोधित किया था। कार्यक्रम का प्रसारम ऑल इंडिया रेडिया पर किया जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फर्जी आरटीओ टीम का पुलिस ने किया पर्दाफाश

0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l जिंद ढाबा के पास फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर करते थे अवैध वसूली

नरसिंहपुर आशीष साहू समीपवर्ती मुंगवानी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर कुछ लोगों द्वारा आने-जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके ड्रायवरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा नरसिंहपुर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की गहनता से तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए थे।

फर्जी आरटीओ बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, 02 आरोपी गिरफ्तार

फर्जी आरटीओ बनकर अवैध वसूली करने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर नरसिंहपुर पुलिस एवं आरटीओ विभाग नरसिंहपुर की टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम डुडवारा, जिंद ढाबा के पास एक सफेद रंग की वोलेरो वाहन जिसका नम्बर MP04 TA 4608 खडी थी जिसमें एक व्यक्ति बैठा रसीद काट रहा था तथा तीन अन्य व्यक्ति ट्रकों को रोककर रेडियम लगाने के बहाने से वाहनों के ड्रायवरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहे है।

मौके पर पुलिस विभाग एवं आरटीओ विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गयी तो वोलेरो में बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम विनोद पिता हल्केराम राठोर निवासी तानसेन नगर, ग्वालियर का होना बताया जिससे रसीद काटने के संबंध में पूछताछ की गयी तो वह व्यक्ति घबरा गया और सही जानकारी नही दे सका एवं उसके पास रसीद बुक देखने पर उसमे Ministry of Road Transport & Highways (MVI Section) लिखा था एवं उसमें National Highway CET EYE की शील लगी हुयी पाई गई। आरोपी विनोद राठोर से रसीद काटने के संबंध में अनुमति मांगी गई तो उसके द्वारा कोई अनुमति होना नही बताया गया है। आरोपी विनोद राठोर एवं उसके साथी मोहित झा को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे 04 फर्जी रसीद कट्टे, कुछ कटी हुई रसीदे, सफेद रंग का रेडियम का बंडल, कैची, एक रबर सील, स्टाम्प पैड एवं नगदी 5240/-रूपये सहित एक वोलेरों वाहन जप्त किया गया। पूछताछ के दौरान मौके का फयदा उठाकर गिरफ्तार आरोपियों के दो साथी दीपक दंडोतिया एवं मनोज साहू फरार हो गये जिन्हे जल्द ही गिरफ्त में लिया जावेगा। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बाल – बाल बची संसद की सदस्यता, राहुल गाँधी को 2 साल की सजा

0 0
Read Time:4 Minute, 18 Second

डिजिटल भारत l राहुल गाँधी को सूरत की अदालत से बहुत बड़ा झटका लगा है।
मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत की कोर्ट राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें 2 साल की सजा सुनाया है। कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया है, ताकि वह ऊपरी अदालत में इसके खिलाफ अर्जी दे सके। 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सारे चोरों के नाम मोदी कैसे? सूरत की सीजेएम कोर्ट ने सुबह 11 बजे फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दोषी करार दिया। सूरत की सीजेएम कोर्ट पहुंचने पर कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया। इसके बाद कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि आप क्या कहना चाहते हैं तो राहुल गांधी ने कहा मैं तो हमेशा करप्शन के खिलाफ बोलता हूं।
राहुल को 2 साल की सजा

कोर्ट के फैसले के बाद माना जा रहा है कि राहुल के वकील अब उनकी जमानत की अर्जी देंगे। कोर्ट ने साथ ही साथ राहुल को जमानत भी दे दी है। कोर्ट ने इसके अलावा सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।

पोस्टरों से हुआ स्वागत
इससे पहले जब राहुल गांधी के सूरत पहुंचने पर एयरपोर्ट के बाहर उनका पोस्टरों के जरिए स्वागत किया। सूरत एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच वह बाहर निकले और आठवा कोर्ट के रवाना हुए। राहुल गांधी के स्वागत के लिए सूरत में कांग्रेस ने बड़ी तैयारी की है। राहुल गांधी जब एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वहां उनके स्वागत में शेर-ए-हिन्दुस्तान के पोस्टरों से स्वागत हुआ। कुछ पोस्टरों पर लिखा था कि कांग्रेस नहीं झुकेगी।
क्या था पूरा मामला?
2019 के लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में कहा था कि ‘सारे चोरों के सरनेम मोदी कैसे हैं? राहुल गांधी के इस बयान के बाद सूरत के वेस्ट से बीजेपी के विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस कर दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने मोदी समुदाय का अपमान किया। इसके बाद यह केस सूरत की कोर्ट में पहुंचा था। राहुल गांधी को 9 जुलाई, 2020 को सूरत की कोर्ट में पेश होना पड़ा था। पिछले महीने पूर्णेश मोदी ने केस में जल्दी फैसला करने के लिए गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने सूरत की कोर्ट से तेज सुनवाई का आदेश देते हुए ऊपरी अदालत में सुनवाई की अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद पिछले एक महीने से सूरत कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी। इसमें दोनों पक्षों की तरफ दलीलें रखी गई थी।

ध्यान रहे कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, अगर सांसदों और विधायकों को किसी मामले में 2 साल से ज्यादा की सजा होती है तो उसकी संसद या विधानभा की सदस्यता रद्द हो जाएगी। चूंकि राहुल गांधी को दो साल की ही सजा हुई है, ज्यादा नहीं, इसलिए उनकी संसद सदस्यता बच जाएगी। राहुल केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ओले गिरे, भोपाल में बारिश :आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

0 0
Read Time:4 Minute, 5 Second

23-24 मार्च को फिर नया सिस्टम कराएगा बारिश

डिजिटल भारत l मध्यप्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को भी ओलावृष्टि और बारिश हुई। छतरपुर के बड़ामलहरा, राजगढ़ और सागर में जमकर ओलावृष्टि हुई। सागर में तो खेतों और सड़क पर सफेद चादर जैसी बिछ गई। मुरैना के अंबाह में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। वहीं, पति-पत्नी झुलस गए। इंदौर समेत मालवा-निमाड़ में भी बारिश हुई। वहीं, भोपाल में देर रात पानी गिरा।

ओलावृष्टि और बारिश के कारण खेतों में फसलें बर्बाद हो गईं। शिवराज सरकार ने बर्बाद फसलों का सर्वे भी शुरू करा दिया है। 27 जिलों में प्रारंभिक नुकसान सामने आया है। CM शिवराज सिंह चौहान ने 25 मार्च तक सर्वे पूरा करने को कहा है।

23-24 मार्च से फिर नया सिस्टम एक्टिव

मध्यप्रदेश में वेदर डिस्टर्बेंस की वजह से 23-24 मार्च को फिर एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग में देखने को मिलेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इधर, मौजूदा सिस्टम से मंगलवार को भी कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि, ज्यादातर शहरों में मौसम साफ रहेगा।

सिस्टम लौटने लगा, लेकिन 23-24 मार्च को फिर एक्टिविटी
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बना था। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आई। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी चली। 20 मार्च तक ऐसी ही स्थिति बनी रही। यह वेदर डिस्टर्बेंस अब खत्म हो रहा है। कुछ शहरों में मंगलवार को मौसम जरूर बदला सा रह सकता है। अधिकांश शहरों में मौसम में सुधार रहेगा, लेकिन 23-24 मार्च से एक दौर और आएगा। ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश होने के आसार
मौसम विभाग की मानें, तो 23-24 मार्च को भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मौसम बदला रहेगा। तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।

भोपाल में 23 मार्च से फिर बदलेगा मौसम
14 मार्च से ही भोपाल में मौसम बदला हुआ है। तेज आंधी चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। सोमवार को बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुासार, 21 और 22 मार्च को बारिश के आसार नहीं है। सिस्टम लौटने की वजह से आसमान साफ रहेगा, लेकिन 23 मार्च से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %