DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

आठ लाख के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, सतना GRP और RPF टीम की संयुक्त कार्रवाई

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

 डिजिटल भारत l मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी हैl सतना पुलिस ने बुधवार देर रात घेराबंदी कर ओडिशा से रीवा की ओर जा रही लग्जरी कार से गांजे की खेप को पकड़ लिया। मामले में रीवा का कुख्यात गांजा तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चार लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया है। गांजे की यह खेप लग्जरी कार में छिपाकर लाई जा रही थी।दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कार में गांजे का परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद मामले में तत्परता दिखाते हुए रीवा से आने वाली हर कार की तलाशी ली गई। इस दौरान एक कार से 5 किलो गांजा बरामद किया गया।

एसडीओपी मैहर राजीव पाठक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनोवा कार में गांजे की खेप जबलपुर, कटनी और मैहर के रास्ते रीवा की ओर ले जाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एक कार आगे चल रही थी, जबकि दूसरी कार में गांजा सहित तस्कर बैठे हुए थे। उसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों की घेराबंदी की। इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पीछे चल रही इनोवा कार से तकरीबन 38 किलो गांजा जब्त किया गया।

जब्ती पर एक नज़र

पुलिस ने एक स्विप्ट डिजायर कार सीजी 10ए डब्लू 1453 कीमती 400000/-रुपये, एक इनोवा कार सफेद रंग की कार क्र. एमपी 20एमएच 0555 कीमती 300000 रुपये एव अवैध मादक पदार्थ गांजा 38 किलो जब्त किया है।

इनकी रही बड़ी भूमिका

बताया गया हैं कि उक्त कार्रवाई में निरी. संजय दुबे थाना प्रभारी थाना देहात, सउनि. एन. पी. पाण्डेय, प्र. आरक्षक रवि सिंह, संजय यादव, नागेन्द्र यादव, शिवराज सिंह महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, बरगी पुलिस की कार्यवाही

0 0
Read Time:6 Minute, 33 Second

दो कारों से आईसर मिनी ट्रक वाहन के आगे पीछे चलते हुए रेकी कर रहे फरार 04 आरोपियों की सरगर्मी से  तलाश

लखनादौन की ओर से जबलपुर आयशर वाहन मिनी ट्रक में अवैध रूप से धान की भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर परिवहन कर लायी जा रही 165 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए की आयशर वाहन सहित जप्त, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक/  प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना बरगी पुलिस के द्वारा 02 आरोपियों को आयशर वाहन में परिवहन कर ला रहे 12 लाख 30 हजार रूपए कीमती अवैध अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

बरगी पुलिस को आज दिनांक 13.10.2021 को रात्रि लगभग 03.00 बजे विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुयी कि आयशर कंपनी के मिनी ट्रक नं. एमपी-19-जीए-4606 में लखनादौन की तरफ से काफी मात्रा में अवैध शराब लोड कर बिक्री हेतु लायी जा रही है। ट्रक के अंदर शराब की पेटियों को धान की भूंसी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया है। 02 फोर व्हीलर वाहन ट्रक के आगे-पीछे रास्ते में पुलिस की रैकी करते हुए चल रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए ग्राम सुकरी तिराहा के पास नेशनल हाइवे रोड़ पर स्टॉपर लगाकर घेराबंदी की गयी। सुबह लगभग 04.00 बजे मुखबीर के बताये अनुसार नंबर का मिनी आयशर ट्रक एवं आगे-पीछे 02 सफेद रंग की कार आती हुयी दिखी। दोनों कारो एवं मिनी आयशर ट्रक को रोका गया तो दोनो कार के चालक कार को वापस मोड़कर तेजी से भाग गये। ट्रक चालक ने भी ट्रक को मोड़ने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया। ट्रक में चालक के अलावा एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अमित पोरिया पिता श्यामलाल पोरिया उम्र 27 वर्ष निवासी-चांदमारी पहाड़ी बड़ी पानी की टंकी के पास थाना घमापुर एवं ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला का रहने वाला बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर जूट की खाकी रंग की बोरिया जिसमें धान की भूंसी भरी हुयी थी, के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर रखी हुयी दिखी। चैक करने पर 5 पेटी में ब्लैंडर प्राईड के 60 बॉटल, मैकडावल नंबर 1 रम की 07 पेटी में 84 बॉटल, मैकडावल नंबर. 1 रम की 12 पेटी में 90 एमएल के 1152 पाव, मैकडावल नं. 1 की 03 पेटी में 144 पाव, 3 कार्टून मे मैकडावल व्हिसकी के 36 बॉटल, 2 कार्टून में मैकडावल नं. 1 व्हिसकी के 96 पाव, 3 कार्टून में रॉयल स्टैग के 36 बॉटल, 4 कार्टून में बैगपाईपर व्हिस्की के 192 पाव, 2 कार्टून में बैगपाईपर 24 बॉटल, 5 कार्टून में बैगपाईपर व्हिसकी 90 एमएल के 480 पाव,, 119 पेटियो में गोवा व्हिस्की के 5950 पाव कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए की रखी हुयी मिली। उक्त शराब के परिवहन के संबंध में पकड़े गये उपरोक्त दोनों आरोपियों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये दोनों को मय शराब के वाहन सहित थाना बरगी लाया गया एंवं कार में सवार भागने वालों के नाम पता पूछे गये तो दोनों ने भागने वालों के नाम छोटू माली निवासी-बरगी बायपास, मोन्टी शुक्ला निवासी-चांदमारी पहाड़ी थाना घमापुर, हर्षित यादव निवासी-चांदमारी तलैया थाना घमापुर, हर्षित पटेल निवासी-ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला बताते हुए उक्त शराब फरार उपरोक्त चारों के द्वारा लखनादौन के आगे से लोड़ करवाना बताये। 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए फरार उपरोक्त चारों की सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपियों के उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पतासाजी की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- अवैध रूप से आयशर मिनी ट्रक में परिवहन कर लायी जा रही 12  लाख 30 हजार रूपए कीमती अंग्रेजी शराब को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी बरगी श्री रितेश पाण्डे, सउनि. रवि सिंह परिहार, आरक्षक अनिल सनोडिया, इन्द्र कुमार विश्वास, बसंत मेहरा, अनुज बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

AK 47 व अन्य आधुनिक हथियारों के कारतूस बरामद, 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

जबलपुर के सीओडी से गायब 60 से 79 ए.के 47 राइफलों में से जिला पुलिस और एनआईए ने 22 ए.के 47 राइफल और उसके ढेरों पार्ट्स बरामद

DIGITAL BHARAT:  बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए हथियार तस्कर काफी एक्टिव हैं. आलम यह है कि राज्य के अन्य जिलों से भी लोग चोरी-छिपे हथियार या कारतूस खरीदने मुंगेर पहुंच रहे हैं. यहां के मुफसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तौफिर गांव के पास छापा मार कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने ए.के 47 रायफल (AK 47) व एलएमजी (LMG) आए हैंड गन के 30 कारतूस बरामद किये हैं.

इस संबंध में सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तिों में से एक कारण कुमार बेगूसराय का रहने वाला है. दूसरा पप्पू यादव मुफसिल थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. आरोपी करण बेगूसराय से कारतूसों की खरीदारी करने के लिये यहां पप्पू यादव के पास आया था जिसे दबिश देकर पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जब्त की गई गोलियां जिस ए.के 47 और एलएमजी में इस्तेमाल के लिए खरीदी गई थीं, वो कहां है.

प्रसाद ने कहा कि पुलिस दोनों आरोपियों को बेगूसराय ले जाकर वहां भी छापेमारी करने पर विचार कर रही है. हालांकि, पुलिस ऐसा कब करेगी, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

बता दें कि मुंगेर में ए.के 47 के कारतूसों का मिलना एक बार फिर किसी बड़े सिंडिकेट के सक्रिय होने की तरफ इशारा करता है. मुंगेर बिहार का वो जिला है जहां मध्य प्रदेश के जबलपुर के सीओडी से गायब 60 से 79 ए.के 47 राइफलों में से जिला पुलिस और एनआईए ने 22 ए.के 47 राइफल और उसके ढेरों पार्ट्स बरामद किये थे. इस मामले में अभी तक तीन दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नशा देकर किया रेप, पापा के एक्सीडेंट का झूठ बोलकर कमरे पर ले गया युवक

3 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

देहरादून: में एक नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़के ने अपने पड़ोस की रहने वाली नबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया है.
देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून में एक रेप का मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने अपने पड़ोस की रहने वाली नाबालिग युवती के साथ उसे कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म किया है. इस मामले में युवती के परिजनों ने थाना पटेलनगर पर आकर तहरीर देते हुए कहा कि हमारी नाबालिग बेटी को पडोस में रहने वाला मोहित शर्मा नाम का लड़का यह कहकर ले गया कि तुम्हारे पापा का एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद उस युवक ने अपने कमरे में ले जाकर बेटी को कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिससे लड़की का सिर भारी हो गया. इसके बाद युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. थाना पटेल नगर में धारा 342/366A/376/328/506 व 3/4 पोक्सो के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए गए. आरोपी मोहित कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम मानकपुर आदमपुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार का रहने वाला और वह किराये पर ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून में रहता है.

वहीं इसके बाद पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी ने सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया. इसके बाद टीम गठित की गई और आरोपी की तलाश में जुट गई. वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिर भी लगा दिए.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %