भोपाल । भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर रूट पर शुरू की गई दो नई वंदे भारत ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। यह प्रस्ताव दोनों ट्रेनों में कम ऑक्यूपेंसी को देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने भेजा है। दोनों ही ट्रेनें यात्रियों को ढूंढने के लिए संघर्ष कर रही हैं। इन रूट पर दोनों ट्रेनों को 40% यात्री भी नहीं मिल पाते हैं।
वंदे भारत ट्रेनें 27 जून को शुरू की गई थीं। उम्मीद थी कि इससे सप्ताह के दिनों में बड़ी संख्या में यात्री आकर्षित होंगे, लेकिन सीमित स्टॉपेज और ऊंचे किराए ने इन शहरों के बीच रोजाना यात्रा करने वाले हजारों लोगों को परेशान कर दिया है। वंदे भारत ट्रेन के आठ कोचों में कुल 530 सीटें हैं, लेकिन भोपाल-इंदौर रुट पर, ट्रेन ज्यादातर समय आधी सीटें भी नहीं भर पाती है। भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन का फिलहाल उज्जैन में ही एक स्टॉप है। इस एक स्टॉप के साथ ये ट्रेन 3.05 घंटे में 248.4 किमी की दूरी तय करती है।
