ग्वालियर । कमलनाथ ‘गद्दार’ के पोस्टर ग्वालियर में लगे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ गद्दार के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। कुछ ही देर में प्रियंका गांधी ग्वालियर आने वाली हैं, उनके आने से पहले ग्वालियर में जगह-जगह कमलनाथ के फोटो के साथ गद्दार लिखे हुए पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं। ग्वालियर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है। इसी गढ़ से चुनावी हुंकार की शुरुआत करने के लिए प्रियंका गांधी शुक्रवार को ग्वालियर पहुंच रही हैं। यहां वे मेला मैदान में एक जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगी। प्रियंका गांधी के आगमन के पहले ही ग्वालियर में डर्टी पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। ग्वालियर की सड़कों पर कमलनाथ के गद्दार के पोस्टर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगा दिए गए हैं।
इन पोस्टरों को देखकर हड़कंप मचा हुआ है। एक तरफ जहां सिंधिया को कांग्रेस लगातार गद्दार कहकर संबोधित कर रही है। वहीं, कांग्रेस के जनाक्रोश सभा के पहले कमलनाथ को गद्दार बताकर ग्वालियर में पोस्टर लगा दिए गए हैं। इन पोस्टर की वजह से सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने कमलनाथ पर आरोप लगाया है कि न्यूक्लियर टेस्ट की जानकारी उन्होंने अमेरिका को दी थी।
