जबलपुर दर्पण। हितकारिणी काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाॅजी और हितकारिणी इंजीनियरिंग काॅलेज एलुमिनाई एसोसिएशन (हेका) के संयुक्त तत्वावधान में बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड का वितरण महाविद्यालय के समिनार हाॅल में आयोजित किया गया। इस दौरान कम्प्यूटर साइंस, आईटी, ईसी, ईएक्स, एमई और सिविल इंजीनियरिंग के प्रत्येक ब्रांच के बेस्ट प्रोजेक्ट को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मुख्य अतिथि शासी निकाय सदस्य नमन अग्रवाल ने प्रतिभागियों से जानी। प्रमुख प्रोजेक्ट में एपलीकेशन ऑफ़ नोजल इफेक्ट इन रूम कूलिंग, कम्प्रेस्ड एयर जनरेशन बाय एयर सस्पेेंशन सिस्टम, मल्टीपर्पस काॅम्पेक्ट पोर्टेबल फार्मिंग मशीन, एडवांस मास्क्यूटो किलर मशीन, ई बायसिकिल, पोर्टेबल रोटी मेकर मशीन आदि थे। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ रिंकू कथूरिया, वित्त नियंत्रक एवं कुल सचिव सतीश रांका, हितकारिणी इंजीनियरिंग काॅलेज एलुमिनाई एसोसिएशन (हेका) के अध्यक्ष नितिन झरबडे, दिनेश सिंह ठाकुर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो देवांशु प्यासी, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष प्रो एमके चौधरी, सिविल विभागाध्यक्ष प्रो श्रेष्ठ जैन, इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभागाध्यक्ष प्रो वंदना त्रिपाठी, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो प्रदीप खन्ना, इनफर्मेशन टैक्नालाॅजी विभागाध्यक्ष प्रो सरिता पटेल सहित विभिन्न विभागों के छात्र उपस्थित रहे।
हितकारिणी इंजीनियरिंग काॅलेज में बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड का वितरण

Read Time:2 Minute, 25 Second