DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

ईशान किशन बल्ले से गजब आग बरसा रहे

0 0
Read Time:1 Minute, 10 Second

नई दिल्ली । टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स को छोड़ दिया जाए तो वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए लगभग हर पोजिशन पर तगड़ी फाइट है। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन, केएल राहुल और ईशान किशन में रस्साकसी चल रही है।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कृष्णमाचारी श्रीकांत का है। उन्होंने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी 3 मैचों में हाफ सेंचुरी ठोकी थी। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर थे। दिलीप वेंगसरकर ने भी 1982 वाली सीरीज में ही लगातार 3 हाफ सेंचुरी जड़ी थी और वह अपने साथी के साथ यूनिक रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए थे। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1993 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीनों मैच में फिफ्टी जड़ी थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जल रही थी इंसानियत देख रहा इंसान

0 0
Read Time:1 Minute, 26 Second

मुंबई । हरियाणा के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। नूंह से शुरू हुई हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई जगह तक पहुंच चुकी है। कई बसें जला दी गई हैं तो कई दुकानें फूंक दी गई हैं। हाल तो ये है कि स्कूल से लेकर दफ्तक तक बंद करने पढ़ गए हैं। हरियाणा नूंह हिंसा का असर दिल्ली के ऑर्डर वाले क्षेत्रों पर भी पड़ा है। अब इस दर्दनाक घटना पर धर्मेंद्र से लेकर सोनू सूद जैसे सितारों ने भी रिएक्ट किया है।

धर्मेंद्र ने एक अन्य ट्वीट में भी नूंह उपद्रव पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘अपने वतन में तेरी दुनिया में मुझे अमन सुकून भाईचारा चाहिए।’ वहीं सोनू सूद ने लिखा, ‘न किसी का घर जला, न किसी की दुकान, बस जल रही थीं इंसानियत, देख रहा इंसान।सोनू सूद और धर्मेंद्र दोनों ने ही नूंह से शुरू सांप्रदायिक झड़प में लोगों को अपने अपने तरीके से समझाने की कोशिश की है। नूंह में हिंसा के बाद से कर्फ्यू लगा दिया गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फ्रांस में हवा से उड़ा बाउंसी कैसल

0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

फ्रांस । फ्रांस में एक पिता की मृत्यु हो गई और उसकी चार साल की बेटी बुरी तरह घायल हो गई. ये हादसा तब हुआ जब वे एक वाटर पार्क में खेल रहे थे. गर्मियों में पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय फ्रांस के दक्षिणी वार क्षेत्र में सेंट-मैक्सिमिन-ला-सैंटे-बाउम के वॉटर पार्क में रविवार को एक दुर्घटना के बाद 35 वर्षीय व्यक्ति को उसके बच्ची के साथ अस्पताल ले जाया गया था, जहां बच्ची के पिता की मृत्यु हो गई।

पास के शहर ड्रैगुइग्नन के अभियोजक ने एक बयान में कहा, लगभग 20 मीटर (65 फीट) लंबी संरचना, वंडरलैंड वाटरपार्क में जमीन से 50 मीटर ऊपर उठ गई, जिससे पिता और बच्ची दोनों अंदर फंस गए. अभियोजक के कार्यालय ने कहा, बेटी की जान को खतरा बना हुआ है. कहा गया है कि बाउंसी कैसल “हवा के तेज़ झोंकों” के कारण उड़ गया था. ड्रैगुइगनन अभियोजक गाइ बाउचेट ने एएफपी को बताया कि पार्क के प्रबंधन ने दुर्घटना के समय ही मौसम के कारण बाउंसी कैसल गतिविधि को निलंबित करने का निर्णय लिया था ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ग्वालियर के बहुचर्चित एसआई आरके गौतम मर्डर केस में आया कोर्ट का फैसला

0 0
Read Time:1 Minute, 19 Second

ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बहुचर्चित सब इंस्पेक्टर आरके गौतम हत्याकांड मामले में जिला कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। कोर्ट ने आरोपियों को सजा सुनाई है। ग्वालियर की जिला कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

2 फरवरी 2014 को जब बहोड़ापुर पुलिस चौकी में आरके गौतम तैनात थे। उस समय रात के वक्त छह बदमाश ने उनके ऊपर हमला कर दिया था। साथ ही उनकी पिस्टल छीनकर उन्हे गोलियों से भुनकर हत्या कर दी थी।एसआई आर के गौतम की हत्या में विक्की वाल्मीकि और सोनू नागर के साथ चार आरोपियों के नाम सामने आए थे। बदमाशों की गैंग ने एसआई आरके गौतम की हत्या से पहले कर किराना व्यापारी अनूप गोयल, कंपाउंडर एसएस चौहान व मेडिकल स्टोर संचालक रोबिन गुप्ता को गोली मारकर शहर में दहशत फैला दी थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

हाई कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 100 लोगों से की ठगी

0 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

जबलपुर मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक नगरी जबलपुर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी को जिला कोर्ट ने 110 साल की सजा सुनाई है। आरोपी ने हाई कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 100 लोगों को अपना शिकार बनाया। इन पीड़ितों से आरोपी ने लाखों रुपए भी ठग लिए।

जबलपुर में आयुध निर्माण फैक्टी में नेवी ऑफिसर के बम चोरी करते हुए बम पकड़ाने की घटना के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां अधिकारियों को एक बार फिर नियम तोड़ते पकड़ा गया। फैक्ट्री में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है। बैन के बावजूद मोबाइल फोन लेकर अंदर जा रहे 56 अधिकारियों को पकड़ा गया हैं। इन सभी के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। पुरूषोत्तम पासी नाम के एक व्यक्ति ने 100 से अधिक लोगों को जबलपुर हाई कोर्ट में नौकरी दिलाने के लिए नियुक्ति पत्र बांटे। इन लोगों को नियुक्ति पत्र देने के नाम पर आरोपी ने हजारों रुपए वसूले। जब वे लोग अपने नियुक्ति पत्र लेकर ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचे तो फर्जीवाड़े का पता चला।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एमपी में कांग्रेस ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा की

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

भोपाल बीजेपी के बाद एमपी में कांग्रेस ने चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। पार्टी के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया को चुनाव अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस समिति में पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अपनी प्रदेश इकाई के लिए चुनाव अभियान समिति का गठन किया है। सकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चुनाव अभियान समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की।

समिति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा 30 से अधिक वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी और विवेक तन्खा सहित कई अन्य नेताओं को भी जगह दी गई है। साथ ही कमलनाथ की सरकार में रहे पूर्व मंत्रियों को भी जगह दी गई है।

एक दिन पहले ही कांग्रेस ने पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में बीजेपी सत्तारूढ़ है, जबकि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बेन स्टोक्स का बाजबॉल दो मिनट में हो गया हवा

0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

नई दिल्ली भले ही उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज 2023 को बराबर करने के लिए द ओवल टेस्ट जीतने की ऊंचाइयों का आनंद लिया हो, लेकिन जश्न के बीच ही बेन स्टोक्स को समय निकालना पड़ा और इंग्लैंड के अगले बड़े असाइनमेंट पर अपने विचार देने के लिए मजबूर होना पड़ा। जोकि 2024 फरवरी-मार्च में भारत में होने वाला है।

भारत और इंग्लैंड अगले साल के शुरुआत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं। इंग्लैंड के सबसे मजबूत भारतीय आक्रमण के खिलाफ टर्निंग पिचों पर अति आक्रामक ‘बाज़बॉल’ रणनीति की लिटमस टेस्ट होने के साथ, स्टोक्स एंड कंपनी की सभी परिस्थितियों और हर संभव चुनौती में अपना वर्चस्व जारी रखने की क्षमता पर एक सवालिया निशान बना हुआ है।

लेकिन जब यह सवाल सीधे स्टोक्स से पूछा गया, तो कप्तान ने इसे एक मजेदार ट्विस्ट देने का सोचा और अप्रत्यक्ष रूप से उन लोगों पर तंज कसा जो कहते हैं ‘क्या वे इसे हर जगह कर सकते हैं? ‘बाजबॉल’ पहली बार पिछले साल इंग्लिश समर्स की शुरुआत में अस्तित्व में आया था। प्रत्येक सीरीज के लिए, इंग्लैंड के सिर पर यह सवालिया निशान मंडराता है और हर बार अब तक वे अपने आलोचकों को बंद करने में कामयाब रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मीना कुमारी को साथ रखने के लिए कमाल अमरोही ने रखी थी ये 5 कड़ी शर्तें

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

मुंबई । बॉलीवुड में बड़े-बड़े और लेजंड कलाकारों की जब भी चर्चा होती है तो मीना कुमारी का नाम उस लिस्ट में जकरूर शामिल होता है। पर्दे पर करीब 33 साल तक राज करने वालीं मीना कुमारी की रियल लाइफ में इतने दर्द थे आखिरी वक्त में भी वह अकेली रह गईं। बताया जाता है कि कमाल अमरोही की फिल्म ‘अनारकली’ में जब मीना कुमारी नजर आईं तो वह 19 साल की थीं। हालांकि, मीना के साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ कि उन्हें हॉस्पिटलाइज होना पड़ा। लोग ये भी कहते हैं कि तब कमाल मीना के लिए रोज फूल लेकर हॉस्पिटल पहुंचते , जबकि वो पहले से शादीशुदा थे।

14 फरवरी 1952 को गुपचुप मीना और कमाल की शादी हुई जो महज 2 घंटे में हुई। बता दें कि शादी के बाद भी मीना पिता के घर में रह रही थीं, लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि सच को ज्यादा छिपाया नहीं जा सकती तो यहां भी वही हुआ। घरवालों को मीना की सच का पता लग ही गया। मीना कुमारी के घर में गजब का हंगामा मचा और उन्हें इस शादी से तलाक लेने को भी कहा गया। आखिर एक दिन पिता ने घर का दरवाजा मीना के लिए खोला ही नहीं और फिर वह सीधे कमाल के घर पहुंच गई। अब एक तरफ जहां पिता ने मुंह मोड़ लिया था वहीं पति ने मीना कुमारी के सामने कुछ शर्तें रख दीं। पहली शर्त ये थी कि वो किसी दूसरे डायरेक्टर की फिल्म नहीं करेंगी। दूसरी शर्त ये कि कोई लड़का उन्हें कभी घर छोड़ने नहीं आना चाहिए। तीसरी शर्त- शाम 6 बजे से पहले उन्हें घर लौटना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर नहीं अब इन दिन खेला जाएगा

0 0
Read Time:1 Minute, 31 Second

मुंबई। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्टूबर की जगह एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। तारीख जरूर बदली है, लेकिन मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। नवरात्रि के मद्देनजर बीसीसीआई ने आईसीसी की सहमति से यह फैसला लिया है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टूर्नामेंट के शेड्यूल में कुछ और भी बड़े बदलाव हुए हैं। सारे बदलावों का ऐलान आज ही कुछ देर बाद किया जा सकता है।

दरअसल, 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नौ दिन तक चलने वाला यह महापर्व गुजरात में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच में भी कुछ ऐसा ही माहौल रहेगा। ऐसे में एक साथ लाखों लोगों की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी एजेंसी ने बीसीसीआई को पहले ही चेता दिया था। जिसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड नई तारीखों पर सोच-विचार कर रहा था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पुतिन ने लिया रूस की परमाणु पनडुब्बियों-युद्धपोतों का जायजा

0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

रूस। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन रविवार को देश की नेवी डे परेड में शामिल हुए। इस मौके पर पुतिन ने परमाणु पनडुब्बियों और युद्धपोतों का जायजा लिया। नेवी डे का आयोजन पुतिन के होम टाउन सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ। इस दौरान 45 जंगी जहाजों और पनडुब्बियों ने नेवा नदी में प्रदर्शन किया।

रूसी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक नेवी डे पर नौसेना के 3000 सदस्यों ने मार्च भी निकाला। वहीं, इस मौके पर पुतिन ने रूसी नौसेना के लिए 30 जंगी जहाजों की घोषणा की। उन्होंने कहा इससे नौसेना की ताकत में इजाफा होगा और देश की सुरक्षा मजबूत होगी। इस दौरान रूस के डिफेंस मिनिस्टर सर्गेई शोइगू, नेवी के कमांडर एडमिरल निकोलाई येवमेनोव भी मौजूद रहे।पुतिन ने सिर्फ यह कहा- आज रूस आत्मविश्वास के साथ बड़े स्तर पर अपनी नौसेना की पॉलिसी को लागू कर रहा है। साथ ही अपनी ताकत को और बढ़ा रहा है। रूस की नेवी डे परेड में 4 अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %