DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

नवाज शरीफ अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे: शहबाज शरीफ

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

पाकिस्तान । पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनके भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने लंबित अदालती मामलों का सामना करने और आम चुनाव को लेकर पार्टी के अभियान का नेतृत्व करने के लिए अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे. नवाज शरीफ (73) नवंबर 2019 से ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं. उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था. वह अल-अजीजिया मिल्स मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे थे, इसी दौरान उन्हें 2019 में ‘‘चिकित्सा आधार” पर लंदन जाने की अनुमति दी गई थी।

बृहस्पतिवार को ‘जियो न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार में 71 वर्षीय शहबाज शरीफ ने कहा कि देश में कार्यवाहक सरकार के कार्यभार संभालते ही वह अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन जाएंगे. शहबाज शरीफ ने दोहराया कि अगर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करती है तो उनके बड़े भाई चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे. उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले बुधवार को नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के साथ कार्यवाहक सरकार की नियुक्ति की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर सीबीआई का छापा

0 0
Read Time:1 Minute, 13 Second

इंदौर। इंदौर के बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी के यहां आज सुबह सीबीआई के अफसरों ने छापा मारा है। फिलहाल सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान रिटायर्ड बैंक अधिकारी और उनकी पत्नी घर में मौजूद हैं। सीबीआई अफसरों ने उनको बाहर निकलने और किसी से बात करने से मना कर दिया है।

रिटायर्ड बैंक अधिकारी बालकृष्ण व्यास बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर हुए थे। एक बेटी मुंबई और एक विदेश में रहती है। व्यास पर करोड़ों के घोटाले का आरोप है। अब तक की सर्चिंग में कई कृषि भूमि, मकान होने की जानकारी सामने आ रही है। इन्हीं बातों को आधार मानकर सुबह सीबीआई की टीम ने बसंत विहार कॉलोनी स्थित रिटायर्ड बैंक अधिकारी बालकृष्ण व्यास के घर पर छापा मारा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर के गोदाम में छापा, 6 करोड़ की मूंग गायब

0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

जबलपुर मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक गोदाम से सरकारी मूंग गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि सरकार ने 8 हजार क्विंटल मूंग खरीदी थी। इसकी मार्केट में कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। इस 8000 क्विंटल मूंग को एक गोदाम में रखा गया था। गुरुवार को जब अधिकारी गोदाम पहुंचे तो मूंग गायब मिली। इस घटना के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है। साथ ही गोदाम मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए सिहोरा के उप-मंडल अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मझौली पुलिस थाना क्षेत्र के तियासिया गांव में सियाराम गोदाम हैं।

इस बीच गोदाम पर मूंग खरीद को लेकर अधिकारियों तक शिकायतें पहुंची। इन शिकायतों के बीच बुधवार को अधिकारियों ने गोदाम का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान गोदाम में केवल 32,223 क्विंटल मूंग पायी गई, जो मूल रूप से खरीदी गई मात्रा की तुलना में लगभग 8000 क्विंटल कम थी। गोदाम से गायब हुई 8 हजार क्विंटल मूंग की अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

छिंदवाड़ा में कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को ललकारा

0 0
Read Time:1 Minute, 26 Second

छिंदवाड़ा कमलनाथ के अभेद किले को भेदने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। छिंदवाड़ा पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह सब पार्टी के ऊपर है, पार्टी यदि अगर उन्हें आदेश देगी तो वह छिंदवाड़ा से जरूर चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए वह पीछे नहीं हटेंगे। कैलाश विजयवर्गीय का नाम पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान भी उछला था।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कमलनाथ एक सशक्त नेता हैं। उनके पास धन बल है, उनके पास बाहुबल है और उनके पास, जनता को मोहने का मंत्र है। इन सारी चीजों की वजह से वह चुनाव जीतते आई हैं लेकिन मैं इस बार दावे से कह सकता हूं कि छिंदवाड़ा लोकसभा भी बीजेपी जीतेगी। उन्होंने छिंदवाड़ा में कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों और योजनाओं के कारण छिंदवाड़ा भी बीजेपी का गढ़ बनेगा। सरकार की योजनाओं के कारण हम गरीबों का उत्थान कर रहे हैं। इसलिए अब छिंदवाड़ा बीजेपी के नाम से पहचाना जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इन खिलाड़ियों का एशिया कप के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन है पक्का

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

नई दिल्ली । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 31 अक्टूबर से एशिया कप में उतरेगी। टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति टीम की घोषणा कर सकती है। भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया की घोषणा से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि एशिया कप में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

टीम इंडिया एशिया कप में 5 बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है। इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर हो सकते हैं। हालांकि अगर अय्यर पूरी फिट नहीं होते हैं तो तिलक वर्मा को जगह मिल सकती है। तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में कमाल का खेल दिखाया है और कई पूर्व क्रिकेटर उन्हें वनडे में नंबर-4 पर मौका देने की बात कर चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गरम मसाला से मेकअप और मैगी के एक पैकेट में दो दिन गुजारती थीं चारू असोपा

0 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

मुंबई । चारू असोपा टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। खूबसूरत एक्ट्रेस को देवों के देव महादेव, मेरे अंगने में और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो से प्रसिद्धि मिली। हालांकि, इंडस्ट्री में उनका सफर आसान नहीं रहा। बिना किसी इंडस्ट्री गॉडफादर के बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में चारू ने इंडस्ट्री में अपने संघर्षों और कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की। और कुछ चौंकाने वाली बातें भी बताईं।’टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपने एक्टिंग करियर में अपने संघर्षों और बिना किसी काम के मुंबई में रहने के बारे में खुलासा किया।

उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर में एक समय ऐसा आया जब एक साल का ब्रेक था। बहुत कठिन दौर था। मैं मैगी का एक छोटा पैकेट खरीदती थी, जिसे मैं एक दिन में आधा खाती थी और बाकी अगले दिन के लिए रखती थी। मैं इन इंस्टेंट नूडल्स पर निर्भर थी और मेरे पास मेकअप का सामान खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

किडनी फेल भी ठीक हुई : डॉ. बोकोलिया

0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

1997 से चिकित्सा कर रहे डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया का कहना है कि हमारे खानपान की वजह से हमारी किडनी पर जो फर्क पड़ना शुरु होता है उससे हमारी किडनी खराब भी सकती है अगर हम अपनी किडनी का ध्यान ना रखे तो ऐसे में मरीज की किडनी धीरे धीरे सिकुंडना शुरु हो जाता है और जिसको (किडनी) बदलने के लिए बड़े बड़े हॉस्पिटल 30 से 32 लाख लेती लेते है।
वही दूसरी तरफ डॉ. बोकोलिया का कहना है जो बीमारी इस प्राकृति के कारण या खानपान जैसे शराब पीना खराब तेल का इस्तेमाल करना इन सबके कारण होती है उसका इलाज इसी प्राकृति में मौजूद है बस समझने वाला होना चाहिए अगर आप किडनी बदलवा भी ले क्या गारंटी है कि उससे आप ठीक जिंदगी जी सकते है।
ऐसी बहुत सारी व लाइलाज बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया का कहना है कि किडनी को बिना बदले या बिना डायलिसिस के बहुत ही आसानी से ठीक किया जा सकता है और ऐसे अनगिनत इलाज कर भी चुके है जिसकी दवाओं का खर्च ज्यादा भी नही आता एक गरीब परिवार का व्यक्ति भी इसको आसानी से करवा सकता है।
डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया एक सरकारी अधिकारी होते हुए समाज के लिए रोज गरीब लोगों को और जरूरतमंदो की सेवा करते है पित्त की पथरी बिना ऑपरेशन ठीक कर चुके है, हर्निया को बिना ऑपरेशन ठीक कर चुके है, जिन लोगों को घुटने की परेशानी की वजह से चला नही जाता या घुटने बदलवाने के बोल दिया जाता है उनके घुटने बिना बदले ठीक कर चुके है।
डॉ. बोकोलिया का कहना है जो बीमारी इस प्राकृति से मिलती है उसका निवारण भी प्रकृति में कही ना कही छुपा हुआ है बस हमें उसको ठीक करने का तरीका आना चाहिए।
डॉक्टर सुनील कुमार बोकोलिया
गोल्डमेडलिस्ट, विश्व रिकॉर्ड होल्डर, 9212638786

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इमरान खान को नहीं हटाने पर अमेरिका ने पाक को दी थी अलग-थलग करने की चेतावनी

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

अमेरिका । अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत और अमेरिकी विदेश विभाग के दो अधिकारियों के बीच बैठक पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान में गहन जांच, विवाद और अटकलों का विषय रही है, क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री और उनके सैन्य और नागरिक विरोधियों ने सत्ता के लिए संघर्ष किया. द इंटरसेप्ट की रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक संघर्ष 5 अगस्त को और बढ़ गया जब खान को भ्रष्टाचार के आरोप में तीन साल जेल की सजा सुनाई गई. हालांकि, खान के समर्थकों ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें निराधार बताया है. अदालत द्वारा घोषित फैसले ने खान को इस साल के अंत में पाकिस्तान में होने वाले चुनाव लड़ने से भी रोक दिया है ।

जिन्हें पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री ने अमेरिका के अनुरोध पर सत्ता से हटाने की योजना बनाई थी. पिछले साल मार्च में, पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधान मंत्री इमरान खान ने “विदेशी साजिश” का आरोप लगाया था.  पाकिस्तानी केबल जिसे साइफर कहा जाता है, वह बैठक के बाद राजदूत ने तैयार किया और पाकिस्तान भेजा था. इसमें लिखा था कि अगर इमरान खान को प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया जाता है तो इस्लामाबाद और वाशिंगटन में मधुर संबंध होंगे. यदि खान को हटाया नहीं गया तो परिणामों के लिए तैयार रहें ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इंदौर में सफाई कर्मचारियों के लिए अपशब्द कहना युवक को पड़ा भारी

0 0
Read Time:1 Minute, 19 Second

इंदौर । शहर के चंदन नगर पुलिस ने नगर निगम कर्मचारी की शिकायत पर मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बीती रात आरोपी ने वाल्मीकि समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वाल्मीकि समाज का एक प्रतिनिधि मंडल चंदन नगर थाने पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

मौलाना ने इंदौर नगर निगम कचरा कलेक्शन गाड़ियों पर चलने वाले स्टाफ को लेकर बीती रात कुछ अपशब्द कह दिए। वायरल वीडियो में मौलाना ने भीड़ को संबोधित करते हुए कुछ ऐसी बातें कह दी, जिससे लोग नाराज हो गए। आरोपी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। नाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि मंडल चंदननगर थाने पहुंचा और वीडियो दिखाते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में आदिवासी छात्राओं से हुई बदतमीजी

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

जबलपुर । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे है। जहां पार्टी के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव जीतने की तैयारी करना है। वहीं शहर में बीजेपी पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। शहर में संत रविदास की समरसता यात्रा के समापन के दौरान बीजेपी के दो नेताओं के बीच मतभेद नजर आए। जहां एक नेता ने अपनी ही पार्टी के दूसरे नेता पर दलित वर्ग का आरोप लगाया। बीजेपी नेता कैलाश जाटव के आरोप का समर्थन विपक्ष की कांग्रेस ने भी किया।

समरसता यात्रा जो बालाघाट से जबलपुर पहुंची थी। उस यात्रा में शांत शिरोमणि रविदास महाराज की चरण पादुका भी शहर में आयी थी। पोली पाथर इलाके में चरण पादुका का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम बीजेपी के नेता और साधुसंत भी शामिल थे। पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू भी इस कार्यक्रम में आये हुए थे। जब कार्यकम चल रहा था तभी कैलाश जाटव भी सिंगरौली से जबलपुर समरसता यात्रा में शामिल होने कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया। जब उन्हें किसी ने मंच पर बुलाया तो नेता प्रभात साहू वहां से उठकर चले गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %