DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

मानसून ने बदली राह, बादल छाए रहेंगे

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

जबलपुर । पिछले पांच दिनों तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में भारी वर्षा करने के बाद मानसून ने राह बदल ली है। कमदबाव का क्षेत्र कमजोर होने के साथ ही बिहार की तरफ बढ़ने लगा है। जिसके कारण अब मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है जबकि ज्यादातर क्षेत्रों में बौछारें पड़ती रहेंगी। 9 अगस्त के बाद जरूर मौसम की रंगत बदलने लगेगी। रिमझिम फुहारों के बीच धूप, बादल के बीच अठखेलियां भी देखी जा सकेगी। आज रविवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं जबलपुर में बीते छह दिनों से धूप नहीं निकली है।

वहीं मानसून सीजन में अब तक हुई वर्षा की बात करें तो सीजन में अब तक कुल वर्षा 900.4 मिलीमीटर यानी 35.4 इंच हो चुकी है। बीते तीन दिनों में ही करीब 12 इंच वर्षा दर्ज की गई है। मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ने से शनिवार को लगभग दो मिलमीटर वर्षा दर्ज की गई। बहरहाल कुछ दिनों के अंतराल के बाद ही सही पर जिस तरह से वर्षा हो रही है उससे ये संभावना जताई जा रही है कि सितंबर माह तक औसत वर्षा का कोटा पूरा हो जाएगा। जबलपुर में औसतन 52 इंच वर्षा होती है अब महज 17 इंच ही शेष है। वहीं गत वर्ष आज के दिन तक 601.9 मिलीमीटर यानी 23.6 इंच हुई थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सागर की महार रेजिमेंट में हुई प्रथम टोली की पासिंग आउट परेड

0 0
Read Time:1 Minute, 25 Second

सागर । सागर शनिवार को महार रेजिमेंट केंद्र, सागर में अग्निवीरों की प्रथम टोली के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। यह आयोजन अग्निवीरों के प्रशिक्षण के लिए ऐतिहासिक है। 31 सप्ताह के चुनौतीपूर्ण सैन्य प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद अग्निवीरों का पहला बैच भारतीय सेना की महार रेजिमेंट की अलग अलग इकाईयों में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए शामिल होगा। इसमें कुल 567 अग्निवीर महार रेजिमेंट के प्रसिद्ध अनुसुईया प्रसाद परेड ग्राउंड के द्वार से सफलतापूर्वक गुजरे।

पासिंग आउट परेड में पहुंचे सेना के अधिकारियों ने युवा अग्निवीरों को उच्च गुणवता का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए महार रेजिमेंट के सभी अनुदेशको तथा स्टाफ की सराहना की। कई अग्निवीरों के माता-पिता भी केंद्र की इस पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। पासिंग आउट परेड में अपने बेटे को देख, उन्हें उनकी उपलब्धियों पर गर्व था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वो ‘रानी’ जिसके सहारे सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है कांग्रेस

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजनीति में सत्ता हासिल करना या सत्ता में बने रहने के लिए आदिवासी वर्ग को खुश रखना जरूरी है। इस मामले में तमाम दल पीछे नहीं रहना चाहते। छत्तीसगढ़ की वर्तमान भूपेश बघेल सरकार भी आदिवासियों के बीच अपनी गहरी पैठ बनाए रखने के लिए जगह-जगह वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमाओं की स्थापना कर रही है। गोंडवाना राज्य की रानी के तौर पर सबसे ज्यादा सम्मान पाने वाली रानियों में दुर्गावती प्रमुख हैं। इन्हें आदिवासी समुदाय देवी के तौर पर भी पूजता है। लिहाजा रानी को सम्मान दिलाकर राजनीतिक दल इस वर्ग को अपना हितैषी बताने की हरसंभव कोशिश करते हैं।

बीते लगभग एक वर्ष की गतिविधियों पर नजर दौड़ाई जाए तो एक बात साफ हो जाती है कि इस वर्ग को लुभाने में भूपेश बघेल सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक तरफ जहां आदिवासी संस्कृति के प्रचार-प्रसार का अभियान चल रहा है। दूसरी ओर रानी दुर्गावती की प्रतिमाएं भी स्थापित हो रही हैं। बीते कुछ समय में कांकेर के अंतागढ़ में रानी दुर्गावती के साथ गुंडाधुर और वीर गैंद सिंह की मूर्तियों का अनावरण किया गया। इसी तरह महासमुंद के कलेक्ट्रेट में महारानी दुर्गावती की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया इस तूफानी गेंदबाज का करियर

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

नई दिल्ली आईपीएल 2022 में अपनी तूफानी गेंदबाजी से रातों-रात स्टार बने उमरान मलिक के तारे गर्दिश में चल रहे हैं। लंबे समय बाद उन्हें दोबारा भारतीय टीम में मौका जरूर मिला, लेकिन जम्मू-कश्मीर का यह खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर पा रहा है। 150 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करके सुर्खियों में आए उमरान की लाइन-लैंथ सुधरने का नाम नहीं ले रही और पुरानी वाली गति भी नजर नहीं आ रही। कुल मिलाकर उमरान को खूब मेहनत की जरूरत है। उनकी मौजूदा हालत देखकर लगता नहीं कि बीसीसीआई अब उन्हें वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड में शामिल करेगा क्योंकि लाइन में लगे कई अन्य क्रिकेटर्स लगातार प्रभावित करते जा रहे हैं।

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में वह पूरी तरह बेरंग नजर आए। शुरुआती दो मैचों में उमरान एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। तीसरे वनडे में तो कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें प्लेइंग 11 से ही बाहर कर दिया था। टी-20 सीरीज में भी उन्हें मौका मिलता कम ही नजर आ रहा है।

भारत के लिए टेस्ट ओपनर रहे आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम में अभी भी चौथे तेज गेंदबाज की जगह खाली है, जिसके लिए उमरान मलिक को वेस्टइंडीज दौरे में शामिल किया गया था। हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा उमरान की स्पीड को बतौर ट्रंप कार्ड इस्तेमाल करना चाह रहे थे, लेकिन अब लगता है कि शार्दुल ठाकुर ने इस पोजिशन पर अपनी दावेदारी पक्की कर ली है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रिचा शर्मा को घूरते अरशद वारसी से बोले संजय दत्त

0 0
Read Time:2 Minute, 19 Second

मुंबई । फ्रेंडशिप डे पर अरशद वारसी और संजय दत्त ने अपने आपसी रिश्ते पर बात की और एक-दूसरे से जुड़े मजेदार किस्से सुनाए। अरशद ने बताया कि संजू किस तरह आगे बढ़कर मदद करते हैं। वह किस्सा भी सुनाया जब वह एक्ट्रेस रिचा शर्मा को घूर रहे थे और संजय ने कह दिया था कि तुम्हारी भाभी है।

‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ में हर किसी ने ‘सर्किट’ और ‘मुन्नाभाई’ की दोस्ती को खूब पसंद किया था। जहां अरशद वारसी, सर्किट के रोल में थे, तो वहीं संजय दत्त ‘मुन्नाभाई’ बनकर छा गए थे। लेकिन जिस तरह की यारी-दोस्ती सर्किट और मुन्नाभाई के बीच फिल्मी पर्दे पर दिखी थी, वैसा ही याराना अरशद वारसी और संजय दत्त के बीच असल जिंदगी में भी है। संजू बाबा के लिए अरशद वारसी एकदम भाई जैसे हैं। 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर अरशद वारसी ने संजय दत्त के साथ दोस्ती के बारे में बात की।

संजय दत्त ने भी अरशद से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए और बताया कि उनका रिश्ता कितना गहरा है। एक्टर ने कहा कि ‘मुन्नाभाई’ जैसी फिल्मों में साथ काम करके उनका और संजय दत्त का बॉन्ड स्ट्रॉन्ग ही हुआ है। वह बोले, ‘अरशद सिर्फ एक को-स्टार ही नहीं, बल्कि वह मेरा भाई है, जो हमेशा रहेगा। हमारा रिश्ता सिर्फ सिल्वर स्क्रीन तक सीमित नहीं है। ‘मुन्ना भाई’ जैसी फिल्मों में साथ काम करने से हमारा रिश्ता और मजबूत हुआ है। सेट पर और बाहर उसके साथ बिताए हर पल को मैं संजोकर रखता हूं। हमारे बीच ऐसी दोस्ती है, जहां हम हमेशा एक-दूसरे पर निर्भर रह सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डोनाल्‍ड ट्रंप ने चुनाव परिणाम बदलने के प्रयासों के आरोपों से किया इनकार

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

वाशिंगटन । डोनाल्‍ड ट्रंप इस समय एक बार फिर अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल होने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसके लिए अलग-अलग राज्‍य से समर्थन जुटा रहे हैं. ट्रंप अपने इसी अभियान के तहत शुक्रवार को दक्षिणी राज्‍य अलबामा पहुंचे, जहां समर्थकों द्वारा उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया. बता दें कि एक दिन पहले ही ट्रंप ने कोर्ट में पेश होकर साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को बदलने के प्रयास करने संबंधी आरोपों को मानने से इनकार कर दिया. उन्‍होंने इन आरोपों को ‘अवैध और असंवैधानिक उपहास’ करार दिया

अलबामा पहुंकर ट्रंप ने समर्थकों से कहा, “यह सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए एक असफल कुटिल जो बाइडेन और उनके कट्टरपंथी वामपंथी ठगों द्वारा हताशा में किया गया कार्य है.” वाशिंगटन की अपनी यात्रा के एक दिन बाद, अलबामा की राजधानी मोंटगोमरी में रिपब्लिकन नेताओं ने रात्रिभोज में ट्रम्प का गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।

77 वर्षीय अरबपति ने 2016 और 2020 में भारी बहुमत से अलबामा जीता, और राज्य द्वारा वाशिंगटन में प्रतिनिधि सभा में भेजे गए सभी छह रिपब्लिकन ने शाम की सेरेमनी से पहले उनकी पुन: चुनाव की उम्‍मीदवारी का समर्थन किया. उन्हें अलबामा के वरिष्ठ सीनेटर, लेफ्टिनेंट गवर्नर और कृषि आयुक्त का भी समर्थन प्राप्त है. हालांकि जूनियर सीनेटर और गवर्नर ने अभी तक रिपब्लिकन प्राइमरी में किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डिविजनल कमिश्नर ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

इंदौर । इंदौर के नए डिविजनल कमिश्नर ने महाराजा यशवंत अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई कमियों पर आपत्ति जताई और उनके तुरंत निराकरण का निर्देश दिए। कमिश्नर ने ओपीडी, ईएनटी और श्वसन विभाग में पहुंचकर जायजा लिया। अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

डिविजनल कमिश्नर मालसिंह भयड़िया ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही महाराजा यशवंतराव अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाओं , सफाई, मरीजों की परेशानी और डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने लापरवाहों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नई ओपीडी के एक-एक विभाग में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही महाराजा यशवंत मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित और एमवाय अधीक्षक पीएस ठाकुर को व्यस्थाओं में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी।

फिर डिविजनल कमिश्नर दूसरी मंजिल के नेत्र रोग विभाग, ईएनटी विभाग और श्वसन विभाग में पहुंचकर जायजा लिया। नेत्र रोग में कंप्यूटर खराब होने की जानकारी पर प्रभारी को फटकार लगाई। इस दौरान मरीजों ने भी अपनी परेशानी उन्हें बताई। उन्होंने तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अभी सिर्फ ओपीडी को ही देख रहे हैं। बाद में पूरे अस्पताल का सघन दौरा करेंगे। सफाई और लिफ्ट व्यवस्था पर भी वे गंभीर दिखे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में घर में लगा एसी हुआ ब्लास्ट, धू-धू कर जल उठा मकान

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

जबलपुर जबलपुर शहर के नवआदर्श कॉलोनी में भयानक हादसा सामने आया। एसी में हुए ब्लास्ट में एक घर में अचानक आग लग गई। आगजनी में पूरा घर धू धू कर जलने लगा। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। हालांकि घर का पुरा सामान जलकर खाक हो गया। दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

शहर के नव आदर्श कालोनी में बीती रात एयर कंडीशन फटने से मकान पर भीषण आग लग गयी। इस आग में घर का तक़रीबन अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयावह थी देखते देखते ही आग ने घर का सभी सामान जलाकर नष्ट कर दिया।

नव आदर्श कालोनी में विशाल जायसवाल के घर दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में उनका पूरा घर जलकर खाक हो गया। पेशे से फार्मा का काम करने वाले विशाल घटना वाली रात अपने ही घर पर ही थे। रात के समय उनके घर से बहुत जोरो से आवाज आयी। आवाज इतनी तेज थी की धमाके घर के अंदर मौजूद लोग निकलकर बाहर की तरफ भागे। वहीं धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मुगलकालीन अनमोल सोने का सिक्का, जिसे राजमाता ने संभाल कर रखा

0 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

नई दिल्ली । ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है। इस परिवार एक समय में केंद्र की तत्कालीन सरकार की यातनाएं भी झेली है। उस समय में ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने अपने खजाने से केंद्र सरकार को एक हजार तोला सोना दान किया था। इस बावजूद सिंधिया परिवार के जयविलास पैलेस पर सोने की तस्करी का आरोप लगा था। इस दौरान आयकर विभाग ने महल पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान महल से एक बेशकीमती मुगलकालीन सिक्का गायब हो गया, जिसे राजमाता ने संभालकर रखा था।

उन्होंने अपनी आत्मकथा में इस बात का जिक्र किया है कि उस समय वह दुनिया का सबसे बड़े आकार का सिक्का था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी उसका जिक्र था। राजमाता ने लिखा है कि इसलिए हमने उस सिक्के को विशेष रूप से संभालकर रखा था। इस तरह के अनगिनित सिक्के माधवराव सिंधिया प्रथम ऊंटों पर लादकर दिल्ली से ग्वालियर लाए थे। मेरे जीवनकाल में उसमें से केवल एक ही शेष बच गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इस भारतीय को पाकिस्तानी बता रहे भगवान का दूत

0 0
Read Time:2 Minute, 8 Second

नई दिल्ली एक वक्त था जब पाकिस्तान हॉकी टीम की तूती बोलती थी। दुनिया की कोई ऐसी टीम नहीं थी, जो उसके सूरमाओं की रफ्तार के आगे ठहर सके। 8 ओलिंपिक मेडल और 5 बार विश्व विजेता रही पाकिस्तान टीम अब उस दौर में है, जब वह मेडल तो दूर ओलिंपिक और वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ तक नहीं कर पा रही। अपनी खोई इज्जत पाने एशिया कप में पहुंची पाकिस्तान टीम एक भारतीय की मदद ले रही है। वह हैं वर्ल्ड क्लास फिजियो राजकमल। उन्हें पाकिस्तानी टीम भगवान का भेजा हुआ दूत बता रही है।

भारत में कई सालों बाद हॉकी मैच खेलने पहुंची पाकिस्तान टीम का नियमित फिजियो वीजा कारणों से नहीं आ सका। ऐसे में उसने भारतीय फिजियो की मदद लेने का फैसला किया। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले एक एसओएस कॉल ने पाकिस्तानी टीम को राजकमल तक पहुंचाया। राजकमल तमिलनाडु राज्य हॉकी टीम के साथ काम कर रहे हैं। वह टीम में अकेले फिजियो हैं।

उन्होंने शुक्रवार को कोरिया रिपब्लिक के खिलाफ पाकिस्तान के 1-1 से ड्रॉ के बाद कहा- उन्होंने अपने पहले मैच से ठीक एक दिन पहले मुझसे संपर्क किया। हालांकि, उन्हें अपनी नौकरी में सहज होने के लिए बहुत कम समय मिला है। पाकिस्तान अपने पहले मैच में मलेशिया से 3-1 से हार गया था। राजकमल ने पिछले तीन सीजन में तमिलनाडु प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम नेल्लई रॉयल किंग्स के साथ भी काम किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %