जबलपुर । विंध्य महाकौशल में भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की धूम मची है। जबलपुर समेत संभाग के अन्य जिलों में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास उत्साह देखते बना। देश भक्ति भावना एवं आन- बान- शान के साथ मनाया जा रहा है। ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में शहीद जवानों के परिवार के आए स्वजनों को कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
अनूपपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी ली गई। इस मौके पर शांति के प्रतीक गुब्बारे गगन में छोड़े गए हैं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री बिसाहूलाल सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। राष्ट्रगान की धुन पर सभी ने राष्ट्रीय गीत का गायन किया। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
अमेरिका । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और मामले में आपराधिक अभियोग तय किया गया है. ये मामला 2020 राष्ट्रपति चुनाव में जॉर्जिया प्रांत के चुनाव नतीजे तो पलटने की कोशिश का है. ट्रंप पर आरोप लगाया गया है कि वे उस साज़िश में शामिल थे. जिसके ज़रिए चुनाव नतीजे को अवैधानिक तरीक़े से बदल कर जो बाइडेन को हराने की कोशिश की गई ।
इसको लेकर ट्रंप के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है. उन्हें 25 अगस्त तक सरेंडर करने को कहा गया है. इस मामले में ट्रंप के साथ साथ कुल 19 अभियुक्त हैं, जिनमें उनके वकील रुडी गुलियानी, जॉन इस्टमैन और व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ मार्क मिडोज शामिल हैं
जयपुर। चुनावी साल में अलग अलग राजनैतिक पार्टियों की रैलियां, दौरे और यात्राएं अचानक बढ़ गई है। बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा, आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा, एआईएमआईएम और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश के अलग अलग जिलों में धरने प्रदर्शन के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने भी राजस्थान में दस्तक दे दी है। आजाद समाज पार्टी की ओर से हनुमानगढ से लेकर जयपुर तक साइकिल यात्रा निकाली जा रही है।
हनुमानगढ के भादरा से रवाना होकर आजाद समाज पार्टी की साइकिल यात्रा चुरू, झुंझुनूं और सीकर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। 20 अगस्त को जयपुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे। इस महासम्मेलन में अनुसूचित जाति और जनजाति के हजारों लोग शामिल होंगे।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल पूरी तरह से पैक है। टीम की एक के बाद एक लगातार सीरीज चल रही है। हाल ही में भारत, वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा था। लेकिन अब फ्लोरिडा से टीम इंडिया सीधा आयरलैंड पहुंचेगी। क्योंकि अब टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज आयरलैंड के साथ खेलने वाली है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आयरलैंड के लिए रवाना हुए कुछ प्लेयर्स की तस्वीरें शेयर की हैं। यह फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटो में टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं। दोनों ही तेज गेंदबाज काफी समय से चोटिल थे। वह अब आयरलैंड सीरीज से कमबैक करने जा रहे हैं।
इंदौर । आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी जश्न के रंग में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी डूबे दिखे। इन दिनों सनी देओल ‘गदर 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपनी इस फिल्म के लिए लगातार सनी देओल आर्मी कैम्प्स का दौरा करते नजर आ रहे हैं। अब सनी देओल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर पहुंचे। सनी देओल इंदौर के महू में फौजियों के साथ मिलकर तिरंगा लहराया और इस मौके का वीडियो भी सामने आया है।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इस वक्त सिनेमाघरों में खूब गदर मचा रही है। पाकिस्तान और हिन्दुस्तान के बीच की दुश्मनी पर बनी इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती नजर आ रही है। कमाई के मामले में सनी देओल और अमीषा पटेल की ये नंबर वन फिल्म बन चुकी है। ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के कई रेकॉर्ड्स को तोड़ डाला है।
नई दिल्ली।Digital Bharat News। कनाडा में एक मंदिर में शनिवार रात कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थकों ने तोड़फोड़ की, जिससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया. । अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे पुराने मंदिरों में से एक सरे में लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवारों और गेट पर “भारत-विरोधी” पोस्टर लगाए गए थे।
पोस्टरों में कनाडा से 18 जून को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारत की “भूमिका” की जांच करने का आह्वान किया गया । खालिस्तान टाइगर फोर्स और सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की कनाडाई शाखा का नेतृत्व करने वाले नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ।
पोस्टरों में कनाडा से 18 जून को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारत की “भूमिका” की जांच करने का आह्वान किया गया।
खालिस्तानियों की ये पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश व्यक्ति मंदिर की दीवारों और गेट पर पोस्टर चिपकाते हुए दिखाई दे रहे हैं.।
खालिस्तानियों की ये पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश व्यक्ति मंदिर की दीवारों और गेट पर पोस्टर चिपकाते हुए दिखाई दे रहे हैं.।
बता दें कि खालिस्तान टाइगर फोर्स और सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की कनाडाई शाखा का नेतृत्व करने वाले नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.।
इस साल कनाडा में मंदिर में तोड़फोड़ की यह चौथी घटना है. अप्रैल में, ओंटारियो में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. फरवरी में, कनाडा के मिसिसॉगा में राम मंदिर पर हमला किया गया था.भारत ने कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताई है.।
जबलपुर। संत शिरोमणि रविदास महाराज के स्मारक स्थल का भूमिपूजन करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सागर पहुंचे। उससे पहले प्रदेशभर में निकाली गईं समरसता यात्राओं ने माहौल बनाने का प्रयास किया लेकिन जब यह समरसता यात्रा जबलपुर पहुंची तो भाजपा के ही नेता आपस में उलझ गए।
इससे वहां पहुंचे लोगों के मन में समरसता की जगह कड़वाहट घुलती महसूस की गई।पूर्व महापौर प्रभात साहू अपने समर्थकों सहित उस स्थान से चले गए, जहां सामूहिक समरसता भोज का आयोजन होना था।
चुनाव में भाजपाआदिवासी वोट बैंक के मोर्चे पर जमकर तैयारी कर रही है।
साथ ही, आदिवासियों से संबंधित सभी विषयों पर भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।अब सिंगरौली का ही मामला लें, सरकार सक्रिय हुई तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बड़ी तेजी से विधायक राम लल्लू वैश्य के स्थान पर किसी और टिकट देने की तैयारी शुरू हो गई है। दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं।
हालांकि ऐसी खबरें विरोधी भी खूब फैलाते हैं सो ऐसा ही मान लिया जाए तो इतना तय है कि पार्टी कोई खतरा मोल नहीं लेगी। आखिर आदिवासी वोट बैंक का मामला जो ठहरा। यही कारण है कि विधायक के समर्थन में कोई बड़ा नेता सामने नहीं आया है। अगले कुछ दिनों में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं, इनाम घोषित होने के बाद से विधायक पुत्र विवेक अभी तक पुलिस के शिकंजे से बाहर है।
इंदौर। एमपी में भले ही मानसून सुस्त है, लेकिन शहर में देर रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह है यूपी के उत्तर-पूर्वी इलाके में बारिश का सिस्टम है और पाकिस्तान की ऊपरी हवा में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके अलावा राजस्थान की ऊपरी हवा में भी चक्रवात है। यूपी से होकर जा रही मानसून द्रोणिका के चलते प्रदेश में बरसात को दौर शुरू हो गया।
यूपी में बने मानसूनी सिस्टम के चलते पूरे प्रदेश में आज कहीं हल्की, कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश होगी। वहीं, शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य था। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह से पश्चिमी हवाएं 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल रही है।
इंदौर में रिमझिम बारिश जारी
इंदौर में पिछले 10 दिनों से रात का तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच है। वहीं, दिन का तापमान 29 डिग्री से ऊपर नहीं गया है। यानी मौसम सुकून भरा है। अगले तीन दिन भी हालात ऐसे ही रहने के आसार हैं। आज से पूरे प्रदेश में नमी के बादल छाए रहेंगे कहीं फुहार तो कहीं बौछार गिरेगी।
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एमपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रिय हो गए हैं। सभी बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ पीएम मोदी ही कर रहे हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने सागर जिले के बड़तूमा में रविदास मंदिर की आधारशिला रखी है। इस मंदिर के जरिए बीजेपी की नजर प्लान-55 पर है। इसके लिए बीजेपी ने 5 गेमचेंजर तैयारियां की है।
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आदिवासी और दलित बाहुल्य क्षेत्रों में बड़ा नुकसान हुआ था। इसकी वजह से पार्टी को सत्ता गंवानी पड़ी थी। यही वजह है कि पार्टी इस बार जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को साधने में जुट गई है। एमपी में अनूसूचित जाति की 35 सीटें रिजर्व हैं। इसके साथ ही कुछ सीटों पर जीत और हार इनकी वजह से ही तय होती हैं। कुल मिलाकर 55 ऐसी सीटें हैं, जहां इनका प्रभाव है।
तैफ (सऊदी अरब)। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड कप के बाद सउदी अरब के क्लब अल नासर के साथ जुड़े थे। वर्ल्ड कप के दौरान ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो से अलग होने के फैसला किया था। सउदी अरब में रोनाल्डो की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन धीरे-धीरे वह लय में लौटे। अब रोनाल्डो ने अपने दम पर 9 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अल नासर को अरब क्लब चैंपियनशिप का खिताब दिला दिया है। रोनाल्डो ने दो साल बाद कोई ट्रॉफी जीती है।
अल नासर को इस मुकाबले में 2-1 से जीत मिली और दोनों गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ही दागे। खिताबी मुकाबले में टीम की भिड़ंत अल हिलाल से थी। 51वें मिनट में माइकल के गोल ने अल हिलाल को बढ़त दिला दी। 71वें मिनट में अल नासर की स्थिति तब बिगड़ गई जब अब्दुलेलाह एल अमरी को रेड कार्ड दिखाया गया।