मुंबई । सामंथा रुथ प्रभु ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए लगभग छह महीने के लिए काम से छुट्टी ले ली है। अपनी सभी फिल्मों को पूरा करने के बाद, उन्होंने आराम करना शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर भी इसकी झलकियां शेयर कर रही हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को अपने ब्रेक से बड़ा नुकसान हुआ है। कथित तौर पर इस पूरे वक्त के दौरान उन्हें कई करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ‘यशोदा’ एक्ट्रेस हर फिल्म के 3.5 से 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। लेकिन चूंकि उन्होंने पहले तीन फिल्में साइन की हैं, इसलिए उनकी कथित संभावित नुकसान राशि 10 से 12 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है। सामंथा ने कम से कम छह महीने के लिए एक्टिंग से एक कदम पीछे हटने का फैसला किया। इस साल वो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहती हैं। वह अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखेंगी और अमेरिका में अपनी ऑटोइम्यून स्थिति मायोसिटिस का इलाज कराएंगी।
वाशिंगटन। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका गुरुवार को 21वीं सदी के लिए एक व्यापक और गहन द्विपक्षीय ड्रग नीति ढांचे की दिशा में काम करने पर सहमत हो गए हैं। इस बात की जानकारी बाइडन प्रशासन ने दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत पूरी होने के बाद दी है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने किया।
राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के निदेशक डॉ. राहुल गुप्ता ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में हमने तीन स्तंभों पर काम किया है। एक मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करों और अवैध दवाओं के उत्पादकों के नेटवर्क को बाधित करना और दूसरा नशीली दवाओं की मांग में कमी और नुकसान-कमी पर काम करना है।” डॉ. गुप्ता ने कहा, “इसमें हम केवल यह नहीं देखेंगे कि नशे से पीड़ित लोगों की मदद कैसे करें, बल्कि सबसे पहले यह देखेंगे कि नशे की लत को कैसे रोकते हैं।व्हाइट हाउस के एक बयान के मुताबिक, दो दिवसीय बैठक के दौरान, प्रतिनिधिमंडलों ने 21वीं सदी के लिए व्यापक और गहन द्विपक्षीय ड्रग नीति ढांचे की दिशा में काम करने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त प्रतिबद्धता पर चर्चा की।
मीडिया बयान में कहा गया है कि इस ढांचे के तहत, दोनों देश सिंथेटिक दवाओं जैसे फेंटेनाइल और एम्फ़ैटेमिन-प्रकार के उत्तेजक पदार्थों और उनके पूर्ववर्तियों के अवैध उपयोग सहित अवैध दवाओं के उत्पादन और अंतर्राष्ट्रीय तस्करी को बाधित करने के लिए सहयोग का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।
जबलपुर। मप्र हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर से वकालत की शुरूआत करने के बाद यहीं न्यायाधीश नियुक्त हुए न्यायमूर्ति आलोक अराधे को तेलंगाना हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि से हाई कोर्ट बार गौरवान्वित अनुभूत कर रहा है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के अध्यक्ष संजय वर्मा व सचिव परितोष त्रिवेदी ने बताया कि बीएससी-एलएलबी डिग्रीधारी आलोक अराधे 12 जुलाई, 1988 को एमपी स्टेट बार कौंसिल में अधिवक्ता बतौर पंजीकृत हुए थे। अप्रैल, 2007 में वरिष्ठ अधिवक्ता नामांकित हुए। जबलपुर में उन्होंने वकालत की और न्यायाधीश बने अब उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने पर मप्र हाई कोर्ट बार गौरवांवित महसूस कर रहा है।
न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने वकालत करते हुए सिविल और संवैधानिक, मध्यस्थता और कंपनी मामलों की पैरवी के जरिए प्रतिमान दर्ज किया। इसी दौरान न्यायमूर्ति जीपी सिंह की चर्चित कानूनी पुस्तक के संशोधित संस्करणों में योगदान दिया। न्यायिक अधिकारी प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में जुड़े। 29 दिसंबर, 2009 को मप्र हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश और 15 फरवरी, 2011 को स्थायी न्यायाधीश के नियुक्त हुए। 16 सितंबर, 2016 को जम्मू कश्मीर के हाई कोर्ट स्थानांतरित हुए। फिर वहां के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने। कर्नाटक हाई कोर्ट स्थानांतरित होने के बाद वहां भी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाए गए। अब तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं।
बांदा। यूपी के जनपद बांदा में खेत में बकरी घुस जाने के विवाद में चार लोगों ने मिलकर एक किसान की लाठियां से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। परिजनों ने इस मामले में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड गांव की है। इसी गांव का निवासी बृजमोहन (38) बुधवार को सवेरे अपने धान के बेड़ की रखवाली करने गया था। तभी इसी गांव का निवासी गुड्डू खान का भतीजा सनी खान ने अपनी बकरियों को बृजमोहन के खेत में छोड़ दी।
इस बात से नाराज होकर बृजमोहन ने सनी को डांट फटकार लगाई थी। इसके बाद दोनों के बीच काफी बाद विवाद हुआ था। उसी दिन रात को बृजमोहन खेत पर रखवाली के लिए गया था। रात को लगभग 11 बजे गुड्डू खान अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक बृजमोहन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने बृजमोहन की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्वालियर । कमलनाथ ‘गद्दार’ के पोस्टर ग्वालियर में लगे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ गद्दार के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। कुछ ही देर में प्रियंका गांधी ग्वालियर आने वाली हैं, उनके आने से पहले ग्वालियर में जगह-जगह कमलनाथ के फोटो के साथ गद्दार लिखे हुए पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं। ग्वालियर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है। इसी गढ़ से चुनावी हुंकार की शुरुआत करने के लिए प्रियंका गांधी शुक्रवार को ग्वालियर पहुंच रही हैं। यहां वे मेला मैदान में एक जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगी। प्रियंका गांधी के आगमन के पहले ही ग्वालियर में डर्टी पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। ग्वालियर की सड़कों पर कमलनाथ के गद्दार के पोस्टर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगा दिए गए हैं।
इन पोस्टरों को देखकर हड़कंप मचा हुआ है। एक तरफ जहां सिंधिया को कांग्रेस लगातार गद्दार कहकर संबोधित कर रही है। वहीं, कांग्रेस के जनाक्रोश सभा के पहले कमलनाथ को गद्दार बताकर ग्वालियर में पोस्टर लगा दिए गए हैं। इन पोस्टर की वजह से सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने कमलनाथ पर आरोप लगाया है कि न्यूक्लियर टेस्ट की जानकारी उन्होंने अमेरिका को दी थी।
नई दिल्ली । पाकिस्तान नेशनल टीम के कप्तान बाबर आजम उस समय मजाक का पात्र बन गए, जब श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की ओर से उन्हें दिए गए एक चेक पर दो अमाउंट लिखे मिले। सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स बनाकर खूब मजे लिए। विवाद बढ़ा तो श्रीलंकाई बोर्ड को अहसास हुआ कि उससे गलती हो गई है। उसने बयान जारी करते हुए बाबर आजम और पाकिस्तान से माफी मांगी है, लेकिन तब तक बाबर आजम की इज्जत का दिवाला निकल चुका था।
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने दिमुथ करुणारत्ने की श्रीलंका को 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में हरा दिया। विनिंग टीम को दिए गए प्रेजेंटेशन चेक में श्रीलंका की ओर से बड़ी गलती हुई। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की। सऊद शकील को पहली पारी में उनके असाधारण दोहरे शतक और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मुंबई । एक्टर जीशान अय्यूब ने हालिया इंटरव्यू में कंगना रनौत, कामकाज और करियर को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने बताया कि सैफ अली खान की ‘तांडव’ के बाद उन्हें छह महीने तक काम नहीं मिला था। उन्हें कई महीने तक मेंटली और फिजिकली स्ट्रगल करना पड़ा था। जीशान अय्यूब का कहना है कि ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना रनौत के साथ काम किया लेकिन जब दोनों के पॉलिटिकल डिफरेंस सामने आए तो की कभी एक दूसरे से मुलाकात नहीं हुई।
‘स्कूप’ में हाल में ही नजर आए जीशान अय्यूब ने ‘लल्लनटॉप’ के साथ बातचीत में बताया कि कंगना रनौत के साथ क्यों उनकी बातचीत बंद हो गई। उन्होंने कहा, ‘मेरे और कंगना रनौत के राजनीतिक व्यूज काफी अलग थे। एक दिन उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि एक रोल है, जो कि पांच दिन के अंदर पूरा करना है। पैसा भी ठीक था। उस समय मुझे सोनू सूद वाले विवाद के बारे में नहीं पता था। उन पांच दिन मेरा सबकुछ ठीक था। लेकिन चीजें तब थोड़ी अजीब हो गईं जब पॉलिटिकल डिफरेंस सामने आए। फिर हम कभी नहीं मिले।
डिजिटल भारत की ९ सालो से चली आरही पुलिस सम्मान की श्रृंखला रहे युही जारी डिजिटल भारत के सूत्रधार व संचालक संचालक प्रमोद पटेल के इस शानदार प्रयाश के लिए में शुक्रगुजार हूँ और उम्मीद करता हूँ कि संस्कारधानी के फोर्स के लोगों को उत्साहित करने के लिए नई एनर्जी देने के लिए यह कार्यक्रम लगातार जारी रहे ! – एसपी तुषार कांत विद्यार्थी
डिजिटल भारत l इस रविवार जबलपुर के मानस भवन में “द प्राइड अवार्ड” की नौ वे वर्ष का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न किया गया जिसमें समाज के प्रति दृढ़ता से कार्य कर रहे सच्चे समाजसेवी व वीर पुरुषों को सम्मानित करने का कार्य किया गया सम्मान कार्यक्रम के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम जिसमें अतिथियों को उत्साह से भर देने वाली देश भक्ति भारतीय संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गई संस्कृति डांस एकेडमी, कदम संस्था, अंतरराष्ट्रीय श्याम ब्रास बैंड व पुलिस विभाग द्वारा दी गई सारी प्रस्तुतियां अपने आप में बहुत ही अनोखी थी जिसमें श्याम बैंड की प्रस्तुति और उप जेल अधीक्षक राजेश उपाध्याय की प्रस्तुति ने सभी को अपने स्थानों से खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया 2 घंटे का यह कार्यक्रम किसी शानदार फिल्म जगत की प्रस्तुति से कम नहीं दिखाई दे रहा था
8 वर्षों से सफल आयोजन के बाद में पुलिस प्राईड अवार्ड समारोह का मानस भवन में भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में म. प्र. के उन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने कौसल और बहादुरी का उत्क्रष्ट प्रदर्शन किया है। आर्गेनाइजेशन आफ मीडिया पर्यटन वेलफेयर, (आयोजक) डीजिटल भारत अखबार, डिजिटल भारत न्यूज़ चैनल, टेम्पटेशन मैनेजमेंट ग्रुप, इस समारोह की शुरुआत गणेश वंदना और भारत माता के पूजन से हुयी।
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी के रूप में चर्चित शहर जबलपुर में 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को तमाम उन पुलिसकर्मीयों का मनोबल बढ़ाने हेतु दा प्राईड ॲवार्ड के माध्यम से एक मंच देकर उनका सम्मान किया जा रहा है जो पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य से भी ऊपर उठकर आम जनता के बीच और विभाग के बीच अपना स्थान बनाने में कामयाब होते है। इस आयोजन में मीडिया के तमाम साथियों का विशेष योगदान है। इस आयोजन को एक मंच के माध्यम से एक आकार देकर आने वाले समय में और भी प्रदेश स्तर पर करने की पहल की जाएगी। जिसकी आवश्यकता भी है। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु पुलिस अधिकारियों की शुभकामनाऐं भी प्राप्त हुई है।प्राइड अवार्ड उन लोगों के लिए है, जो करते है अपने काम को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से हम करते है उन को सलाम जिन पर सभी देशवासियों को नाज है। इस बार इस सम्मान कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, सिक्योरिटी एजेंसी व समाज सेवी संस्था (एन. जी. ओ.) को भी सम्मानित किया गया जिसमे शहर में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे डॉक्टर्स, सिक्योरिटी एजेंसी व समाज सेवी संस्थाओ को शामिल किया गया इस कार्यक्रम की तैयारी में 3 से 4 महीने लगते है, जिस में पूरी मीडिया व टेम्पटेशन इंवेंट ग्रुप की पूरी टीम व पुलिस डिपार्टमेंट का साथ होता है, पिछले आठ वर्षो से यह आयोजन होता आ रहा है जिसे बड़ी सराहना मिल रही है साथ ही हृदय से पुलिस डिपार्टमेंट को धन्यवाद । इस कार्यक्रम से समाज में भी प्रेरणा मिलती है अच्छे कार्य करने के लिए निश्चित तौर से सराहा जाना चाहिए। यह ईवेन्ट भी अपने आप में सराहनीय कार्य है, जिस तरह से पूरी टेम्पटेशन, डिजिटल भारत, श्रमजीवी पत्रकार परिषद व प्रेस क्लब ऑफ़ वर्ककिंग की टीम इस ईवेन्ट को बेहतर बनाने का कार्य करती है
जबलपुर । जबलपुर के मढ़ई निवासी 27 वर्षीय वीर शहीद सपूत संगीत सूर्यवंशी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिवार को संबल देने के पश्चात आज फिर से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मढ़ई स्थित संस्कारधानी जबलपुर मढ़ई के शहीद सपूत संगीत सूर्यवंशी के घर पहुॅंचकर परिवारजनों से भेंट की और हाल चाल जाना। इस मौके पर महापौर श्री अन्नू ने शहीद के माता-पिता, और तीन भाईयों से मिलकर कहा कि संगीत का परिवार हमारा परिवार है, इस परिवार पर कभी भी किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आने देगें। इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने खुद आगे बढ़कर सहयोग करने तथा शासन से हर स्तर पर सहयोग कराने का आश्वासन दिया, जिसपर शहीद संगीत के परिजनों के आंसू छलक आए। हाल-चाल जानने के बाद महापौर श्री अन्नू ने परिजनों से कहा कि आप सब हमारे परिवार के मुख्य सदस्य हैं, आप सबको संबल देना और सहयोग करना हमारा काम है। हम बेटे के रूप में आप सबके लिए समर्पित भाव से स्वयं और शासन से चर्चा कर जो भी संभव हो सकेगा परिवार की तरक्की के लिए करूॅंगा। इस अवसर पर सभी ने महापौर को आत्मीयभाव से आशीर्वाद दिया। महापौर ने आशीर्वाद के बदले परिवार की सेवा और बेहतर भविष्य के लिए मदद करने का आश्वासन दिया। महापौर के साथ इस मौके पर रामकुमार यादव, मथुरा चौबे, कमलेश सिंह, राजकुमार, सुनील, रमेश रैकवार, जय कुमार, मनोज दुबे, टीमाराम आदि उपस्थित रहे।
इराक । इराक संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत को ईसाई चर्च के प्रमुख को लेकर टिप्पणी किये जाने पर तलब करेगा। इराक ने गुरुवार सुबह कहा कि वह इराक में ईसाई चर्च प्रमुख को हटाने के बारे में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता की टिप्पणी पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत को तलब करेगा।
राष्ट्रपति के एक बयान का हवाला देते हुए, इराकी राज्य मीडिया ने कहा कि विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर द्वारा इराकी सरकार के खिलाफ की गई टिप्पणियों के आधार पर राजदूत को तलब किया जाएगा।मंगलवार को, मिलर ने देश में ईसाई चर्च के प्रमुख के रूप में कलडीन कैथोलिक चर्च के संरक्षक कार्डिनल लुईस साको को मान्यता देने वाले एक डिक्री को रद्द करने के इराक के राष्ट्रपति के फैसले की आलोचना की।
मिलर ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “मैं कहूंगा कि हम कार्डिनल साको के उत्पीड़न से परेशान हैं… और इस खबर से परेशान हैं कि उन्होंने बगदाद छोड़ दिया है।” “हम उनकी सुरक्षित वापसी की आशा करते हैं। इराकी ईसाई समुदाय इराक की पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इराक की विविधता और सहिष्णुता के इतिहास का एक केंद्रीय हिस्सा है।