DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

शूटिंग के बीच कश्मीर की वादियों में इंजॉय करती दिखीं साई पल्लवी

0 0
Read Time:1 Minute, 40 Second

मुंबई । एक्ट्रेस साई पल्लवी इस वक्त कश्मीर में हैं, जहां वह अपनी नई फिल्म SK 21 की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही वह शूट से कुछ वक्त निकालकर कश्मीर की वादियों में इंजॉय करती दिखीं। साई पल्लवी ने कुछ प्यारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।कश्मीर में फूलों के बीच तो कभी नदी किनारे बैठी सुकून के पल इंजॉय करती नजर आ रही हैं। साई पल्लवी की इन तस्वीरों पर फैन्स के भी खूब कमेंट आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘वाह, इन्होंने ये तस्वीरें मेरे बर्थडे पर शेयर की हैं।’ एक अन्य फैन का कमेंट था, ‘आपको ऐसी खूबसूरत जगहें कैसे मिल जाती हैं। जहां जाता हूं घोड़े नहीं सिर्फ गायें दिखती हैं।’ मालूम हो कि साई पल्लवी की तस्वीरों में बैकग्राउड में कुछ घोड़े भी नजर आ रहे हैं।

साई पल्लवी साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जहां साउथ के कई स्टार्स हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं, वहीं साई पल्लवी अब तक बॉलीवुड से दूर हैं। हालांकि फैन्स की ख्वाहिश है कि एक्ट्रेस कभी हिंदी फिल्मों में भी हाथ आजमाएं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

यूक्रेन बोला- हमारे न्यूक्लियर प्लांट पर रूस ने रखे विस्फोटक

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

मॉस्को । यूक्रेन ने रूस पर उनके जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट को तबाह करने की प्लानिंग का आरोप लगाया है। यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने न्यूक्लियर प्लांट की छतों पर माइन्स और विस्फोटक रखे हैं।यूक्रेन के इन आरोपों के बाद UN की एटॉमिक एनर्जी एजेंसी यानी ने कहा है कि वो रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट जपोरिजिया की जांच करेगा। इसके लिए बुधवार को रूस से न्यूक्लियर प्लांट को चेक करने के लिए ज्यादा एक्सेस की मांग की है।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से कहा है कि रूस ने पिछले महीने हमारे काखोवका बांध को तबाह किया था। अब वो परमाणु प्लांट को तबाह करने की तैयारी कर रहा है। हमले की आशंकाओं के बीच पिछले हफ्ते यूक्रेन ने प्लांट के आसपास के इलाकों में ड्रिल भी की थी।

हालांकि, रूस ने जेलेंस्की के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। रूस की न्यूक्लियर कंपनी के एडवाइजर रेनात कार्चा ने कहा है कि हमें प्लांट में विस्फोटक रखने की कोई जरूरत ही नहीं है। टेंशन बढ़ाने के लिए यूक्रेन ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन की मिलिट्री 5 जुलाई की रात को न्यूक्लियर प्लांट पर हमले की तैयारी कर रही थी। इसका इल्जाम वो रूस पर लगाना चाहते थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर समेत 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

जबलपुर । जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 21 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। शुक्रवार से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे लगातार तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर रहेगा। बुधवार को टीकमगढ़, इंदौर जिले में तेज बारिश हुई। भोपाल, धार, गुना, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो, दमोह, सतना, उमरिया में भी पानी गिरा। पिछले 24 घंटे में टीकमगढ़ में 5.19 इंच बारिश हुई। बैतूल में 1.99, रतलाम में 1.69 और खजुराहो में 1.02 इंच पानी गिरा।

टीकमगढ़ में बुधवार को दो घंटे में 5 इंच पानी गिरा। सड़क, बाजार, गलियां, घर-दुकानों और सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया। कलेक्टर, जेलर के बंगले में भी पानी भर गया। जनपद पंचायत कार्यालय में भी दो फीट तक पानी भर गया। गर्ल्स हॉस्टल में पानी भरने से वहां रह रही लड़कियां फंस गईं। इसके बाद होमगार्ड का दल बचाव कार्य के लिए भेजा गया। टीकमगढ़-जतारा रोड पर मजना चौकी के पास उर नदी के बहाव में फंसे युवक को रात 12.30 बजे नाव की मदद से रेस्क्यू किया गया।बुरहानपुर में बुधवार रात 10 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। एक घंटे में सड़कों पर पानी भर गया। शनवारा क्षेत्र में भी करीब तीन फीट से ज्यादा तक पानी भर गया। इसी दौरान यहां से गुजर रही एम्बुलेंस शनवारा चौराहे पर बंद होकर फंस गई। हालांकि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था। कुछ लोगों ने धक्का देकर आगे पहुंचाया। रात 10.30 बजे से बिजली गुल हो गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

क्लास छोड़ साड़ी की शॉपिंग कर रही थीं मैडम

0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

भोपाल । भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह बुधवार की सुबह औचक निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान उन्हें सरकारी स्कूलों में लापरवाही देखने को मिली है। लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है। एक सरकारी स्कूल में जब कलेक्टर पहुंचे तो वहां की महिला टीचर क्लास छोड़कर शॉपिंग में जुटी थी। यह देखकर कलेक्टर ने सख्त एक्शन लिया है। कलेक्टर ने शॉपिंग कर रहीं महिला टीचर का एक दिन का वेतन काट दिया है।

कोटरा सुल्तानाबाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दो शिक्षक अवकाश पर हैं और 3 शिक्षक किसी अन्य कार्य में गए हुए हैं। प्राचार्य रंजना सक्सेना भी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं। इस पर एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्हें शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है। स्टॉफ पंजी में गणक राजेश शुक्ला भी बिना सूचना के अनुपस्थित थे।इनका भी एक दिन का वेतन काटने और असंचायी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के के निर्देश दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चुनावी साल में संविदा कर्मचारियों को शिवराज का बड़ा तोहफा

0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

भोपाल । चुनावी साल में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मध्य प्रदेश के संविदाकर्मियों का प्रवितर्ष नवीनीकरण समाप्त होगा, सरकारी भर्तियों में उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्‍हें नेशनल पेंशन स्कीम, स्वास्थ्य बीमा योजना, अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों की तरह अवकाश का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह सौगातें मंगलवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दी। उन्‍होंने संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन को संबोधित किया।

संविदाकर्मियों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग चाहे स्वास्थ्य विभाग से हों, ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग, नगरीय विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से हों, शिक्षा विभाग से हों, आप सभी ने बहुत अद्भुत काम किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जैकसन सिंह ने भारत छोड़ ओढ़ा मेइती धव्जजैकसन सिंह

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

नई दिल्ली भारतीय फुटबॉल टीम के मणिपुर के खिलाड़ी जैकसन सिंह कुवैत के खिलाफ सैफ चैंपियनशिप फाइनल में भारत की जीत के बाद अपना व्यक्तिगत पदक लेने के दौरान मेइती ध्वज ओढ़कर विवाद में फंस गए हैं। फीफा 2017 अंडर-17 विश्व कप में गोल के साथ भारत के लिए फीफा आयु वर्ग टूर्नामेंट में गोल करने वाले पहले भारतीय 22 साल के डिफेंसिव मिडफील्डर जैकसन ने हालांकि कहा है कि वह ऐसा करके किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे।

आदिवासी समुदाय मेइती समुदाय की मांगों का विरोध कर रहे हैं। जेकसन मेइती कबीले से हैं लेकिन उनके इस कदम की व्यापक आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने कई कुकी चर्च को नष्ट करने के बाद सलाई तारेत ध्वज फहराए जाने की तस्वीरें डालीं। जैकसन ने देर रात ट्विटर का सहारा लिया और अपना बचाव किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रिय प्रशंसकों, ध्वज के साथ जश्न मनाकर मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता था। मेरा इरादा उन मुद्दों को सामने लाने का था जिनका सामना मेरा गृह राज्य मणिपुर कर रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विजय वर्मा के इस रोल से मनोज बाजपेयी को हुई जलन

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

मुंबई । अपने करियर में मनोज बाजपेयी ने कई दमदार रोल किए हैं, लेकिन एक किरदार जिसे वह निभाना चाहते थे वह है वेब सीरीज ‘दहाड़’ में विजय वर्मा का रोल। मनोज बाजपेयी का कहना है कि उन्हें ‘दहाड़’ में विजय वर्मा को देखकर जलन हुई। उन्हें लगा कि यह रोल उन्हें मिलना चाहिए था। मनोज बाजपेयी ने इस इंटरव्यू में उस फिल्म के बारे में भी बताया, जिसने उनके करियर को दिशा देने में अहम रोल प्ले किया।

‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘दहाड़’ और फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में विजय वर्मा नेगेटिव रोल में ही दिखे, और सारी तारीफें बटोर ले गए। मनोज बाजपेयी ने भी अपने करियर में कई दमदार किरदार निभाए हैं, पर कभी नेगेटिव रोल में नहीं दिखे। पर ‘दहाड़’ में विजय वर्मा के किरदार आनंद स्वर्णकर को देख मनोज हैरान रह गए। उनका यह किरदार रियल लाइफ सीरियल किलर मोहन कुमार से प्रेरित था, जिसे सायनाइड मोहन के नाम से भी लोग जानते हैं।वहीं जब मनोज बाजपेयी से एक फिल्म के बारे में पूछा गया, जिसने उनके करियर को दिशा दी हो, तो एक्टर ने अमिताभ बच्चन की ‘जंजीर’ का नाम लिया। मनोज बाजपेयी ने कहा कि ‘जंजीर’ ने उनके एक्टर बनने के सपने को और मजबूत कर दिया था। मनोज बाजपेयी बोले, ‘क्या फिल्म है। मेरे यंग माइंड को जो हुआ था, मुझे लगता नहीं है किसी और फिल्म ने उतना मैटर किया था।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

श्रंखलाबद्ध शिविरों का आयोजन होगा

0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

जबलपुर। होम्योपैथिक मेडीकल एसो. ऑफ इंडया द्वारा होम्योपैथी के जनक डॉं. सैम्युअल हैनिमेन की 180वीं प्रणय तिथी आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अपनी श्रृद्धांजलि देते हुए नगर में श्रंखलाबद्ध शिविरों का आयोजन किये जाने, होम्योपैथिक चिकित्सकों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉं. पी.जे. करंदीकर, डॉं. वी.के. तिवारी, डॉं. किशन कछवाहा को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। होम्यो पैथिक, के 60 वर्ष से ऊपर के लगभग 40 चिकित्यसकों का एक ग्रुप फोटो निकाला गया। कार्यक्रम में प्रान्ताध्यक्ष डॉं. आर.के. चतुर्वेदी, डॉं. एस.सी., डॉं. शिवा सिंह, पंडित डॉं. जी.सी. आत्मा, डॉं. प्रवीण मलहोत्रा, महामंत्री सहित नगर के, ख्यातिलब्ध होम्योपैथ डॉं. एस.एस. बघेल, डॉं. अभय राय, डॉं. वालचन्दन, डॉं. सीताराम केवट, डॉं. आर. सी. गुप्ता, डॉं. व्ही.के. उपाध्याय तथा डॉं. बी.एल. लिट उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

32 वीं सीनियर राष्ट्रीय वूशु चैम्पियनशिप में गोल्डन गर्ल ने पूना भी किया फतह

0 0
Read Time:4 Minute, 45 Second

मंडला । मंडला जिला वूशु संघ सचिव एवं कोच माया रजक ने बताया की 26 जून से 1 जुलाई तक श्री शिव क्षत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बालेवाडी पुणे (पूना) में आयोजित 32 वी सीनियर राष्ट्रीय वूशु चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें मंडला जिले के 4 खिलाड़ी पूर्णिमा रजक, सुरभि श्रीवास, अंकिता मरावी और तुषार झरिया ने भाग लिया था। जिसमें सम्पूर्ण भारत से लगभग 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिल्ली, आंध्रप्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादरा, और नगर हवेली, दमन और दीव, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, भारतीय सेना,आई टीबीपीए, एएसएसबीए, वायु सेना, एआईपीएससीबी, एस एससीबी सेना टीमें ने भाग लिया था। मध्यप्रदेश के कुल 42 खिलाड़ी एवं टीम कोच एवं सेकेट्री सारिका गुप्ता विश्वामित्र अवार्डी इस स्पर्धा में भाग ली थी। इस चैम्पियनशिप में 100 आफीसर भाग लिए थे
इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश ने कुल 12 मैडल प्राप्त किये 3 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक, 3 कांस्य पदक जिसमें जिले की खिलाड़ी पूर्णिमा रजक ने दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए एवं मध्य प्रदेश ने ग्रुप इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा से ही आगामी नैशनल गेम्स हेतु खिलाड़ी और टीम्स क्वालीफाई करेंगे।

पूर्णिमा के वूशु खेल का सफरनामा -2011 झारखंड नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मैडल
2012 (बिहार) पटना नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मैडल
2013 मणिपुर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल
2014 (छत्तीसगढ़) राजनांदगांव नेशनल गेम्स में 4 गोल्ड मेडल
2016 असम नैशनल गेम्स में 1 सिल्वर मेडल
2017 हरियाणा आल इंडिया युनिवर्सिटी नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल
2018 असम नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल
2018 चंडीगढ़ आल इंडिया युनिवर्सिटी नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल
2019 जम्मू कश्मीर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल
2021 (मप्र) भोपाल नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 सिल्वर मेडल
2022 श्रीनगर कश्मीर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 सिल्वर मेडल
2023 (महाराष्ट्र) पुणे नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 कांस्य पदक
2014 कलर टीबी के पापुलर शो इंडिया बनेगा मंच में प्रस्तुति
2 बार इंडिया कैम्प का हिस्सा भी रह चुकी हैं अमित शाह ग्रह मंत्री के सामने केवडिया गुजरात में आपने डेमो का प्रदर्शन किया है। इटारसी में आयोजित रजक समाज का प्रतिभा सम्मान में रजक रत्न अवार्ड से विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर सीताशरण शर्मा के द्वारा सम्मानित हो चुकी है। इन्दौर में आयोजित रजक समाज का प्रतिभा सम्मान मे संत श्री गाडगे महाराज अवार्ड से उत्तरप्रदेश के विधायक दिनेश चौधरी से सम्मानित हो चुकी है। सांई एकादमी भोपाल में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। राज्य एकादमी टी टी नगर भोपाल में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। पूर्णिमा को पदक प्राप्त करने पर सभी खेल प्रेमियों, और जिलेवासियों ने बधाइयाँ प्रेषित की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सेंटिंग प्लेट चोर हुआ गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

पुलिस थाना कोतवाली मे फरियादी अर्जुन कछवाहा ने रिपोर्ट किया था कि मैं ग्राम सकवाह थाना महाराजपूर मे रहता हूँ सेन्टिग का काम करता हूँ मेरा सेन्टिग का समान (प्लेट) ग्राम देवदरा के निर्माणाधीन मकान के बाजू मे रखा था दिनांक 01/07/2023 को काम करने के बाद शाम 06 बजे अपने घर ग्राम सकवाह चला गया था। दिनांक 02/07/2023 के सुबह 10.00 बजे उक्त प्लाट पर काम के लिये पहुचा देखा तो मेरी वहाँ रखी लोहे की 40 प्लेटो में से 08 प्लेट किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है। चोरी गई लोहे की प्लेटो मे अग्रेज़ी का शब्द A बंधन कलर से लिखा है रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली मे अपराध क्रं. 444/2023 धारा 379 भादवि. का कायम किया जाकर तलाश की जा रही थी।

विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी संदीप उईके पिता बाबूराम उईके उम्र 42 साल निवासी गौडी मोहल्ला अंजनिया हाल लखराम बगीचा राजीव कालोनी मंडला को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई। आरोपी द्वारा चोरी गयी सेंटिंग प्लेट लखराम बगीचा मे छिपाना बताया आरोपी से घटना मे चोरी गया माल बरामद किया गया आरोपी को मामले मे गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका -उल्लेखनीय कार्य उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, सउनि. दिनेश जयसवाल, अशोक राणा, आरक्षक योगेश सरोते, नंदकिशोर धुर्वे, अमित गरयार, सुंदर भलावी, नंदकिशोर मरावी, केशव मरावी, जफर खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %