DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

ब्लैकमेल का गंदा खेल टीम इंडिया को धमका रहा एहसान मजारी

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

नई दिल्ली । अगर भारतीय टीम एशिया कप के अपने मैच पाकिस्तान में न खेलकर किसी तटस्थ जगह खेलती है तो हम भी भारत में होने वाले अपने वर्ल्ड कप के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।’ ये गीदड़भभकी दे रहे हैं पाकिस्तान के खेलमंत्री एहसान उर रहमान मजारी। जिनके दम पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी उछल रहे हैं। नेशनल-इंटरनेशनल मीडिया पर मजारी के ये बयान आपको बीते एक-दो दिन से तैरते नजर आ रहे होंगे। दरअसल, अक्टूबर में भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप होना है, उससे पहले पाकिस्तान सरकार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर ब्लैकमेल कर रही है। मगर पाकिस्तान शायद भूल रहा है कि बीसीसीआई को ऐसी गीदड़भभकी का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के भारत आने को लेकर एक समिति बनाई है। इस कमेटी के अध्यक्ष विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी हैं और इसमें 11 मंत्री भी शामिल हैं। समिति अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंप देगी और आखिरी फैसला उन्हीं को लेना है। 41 साल के खेल मंत्री मजारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अधीन आता है और अगर भारत एशिया कप के दौरान जैसी मांग कर रहा है पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी ही डिमांड रखेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

20 दिन बाद छोटू को घर लेकर लौटीं दीपिका कक्कड़

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

मुंबई। दीपिका कक्कड़ का साल 2022 में मिसकैरेज हो गया था। इस वजह से उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स को कुछ महीने बीतने के बाद गी। सभी फैन्स इंतजार कर रहे थे कि नन्हा मेहमान कब आएगा। 20 जून को शोएब इब्राहिम का बर्थडे सेलिब्रेट करके जब सब घर लौटे तो रात के 3 बजे के करीब दीपिका का वॉटर बैग फट गया। फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया और 7वें महीने में उन्होंने बेटे को जन्म दिया। हालांकि बच्चे की स्थिति सही नहीं थी इसलिए वो डॉक्टर्स की निगरानी में था। हालांकि डिलीवरी के 4-5 दिन बाद एक्ट्रेस को छुट्टी मिल गई थी लेकिन वो बेबी की वजह से घर नहीं गई थीं।

हालांकि उनके इस जेस्चर पर लोग बिफर गए। लोगों ने कहा कि अगर ऐसा ही था तो वो बच्चे को भीड़ में लेकर आए ही क्यों। वहीं, कुछ ने कपल की तारीफ की और उन पर प्यार लुटाया। खैर। डिलीवरी के पूरे 20 दिन बाद दीपिका अब घर जा रही हैं। वह दोनों आए दिन व्लॉग्स में बच्चे से जुड़ी अपडेट्स दे रहे थे कि वो अब बेहतर कर रहा है और अब फाइनली वो ठीक हो गया और उसे अस्पताल से घर भेज दिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

न बम न मिसाइल एक क्‍यूट कार्टून से डरते हैं चीनी राष्‍ट्रपति

0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

बीजिंग। डरना इंसान की फितरत में है और हर किसी को डर लगता है फिर चाहे वह सुपरपावर देश चीन का राष्‍ट्रपति ही क्‍यों न हो। दुनिया के हर देश को अपनी मुस्‍कान से भी डरा देने वाले चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को किससे डर लगता है, जब आपको यह बात पता लगेगी तो शायद आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। जिनपिंग न किसी हथियार से डरते हैं और न किसी परमाणु बम से, वह अगर डरते हैं तो क्‍यूट से कार्टून विनी द पूह से। कुछ समय पहले चीन ने विनी द पूह: ब्‍लड एंड हनी नामक एक फिल्‍म को देश के सिनेमाघरों से हटवा दिया था। जिनपिंग का यह डर आज का नहीं है बल्कि 10 साल पुराना है। इस कार्टून से उनके डर की कहानी का सिलसिला साल 2013 में शुरू हुआ था।

जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में अंतरराष्‍ट्रीय मामलों के एसोसिएट प्रोफेसर रोंगबिन हान ने इस बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होंने कहा, ‘विनी द पूह चीन में असंतुष्टों के लिए एक प्रतीक बन गया है। ऐसे में यह कार्टून शी जिनपिंग की ओर इशारा करता है और राष्‍ट्रपति इस बात को हरगिज बर्दाश्‍त नहीं कर सकते हैं। हान के मुताबिक दरअसल जिनपिंग को पूह से कोई समस्‍या नहीं है बल्कि उन्‍हें यह लगता है कि उनके आलोचक सरकार की नीतियों की निंदा करने के लिए पूह का प्रयोग करने लगे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिल्ली से हिमालय तक जल प्रलय

0 0
Read Time:1 Minute, 16 Second

दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश, पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बारिश का दौर जारी है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। भूस्खलन एवं वर्षा के बाद विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली तथा अन्य स्थानों के लोगों द्वारा जलमग्न सड़कों पर वाहन तैरते नजर आए। हिमाचल प्रदेश में स्थिति बहुत बिगड़ गई है। राज्य में पिछले 36 घंटों में चौदह बड़े भूस्खलन और अचानक बाढ़ की 13 घटनाओं की सूचना मिली है। वहीं, 700 से अधिक सड़कें बंद कर दी गई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में दिल्ली में जहां 153 मिमी बारिश हुई, वहीं हरियाणा के चंडीगढ़ और अंबाला में क्रमशः 322.2 मिमी और 224.1 मिली मीटर रिकॉर्ड बारिश हुई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अपर कलेक्टर एवं प्रभारी निगमायुक्त शेर सिंह मीणा ने वार्ड पार्षदों और अधिकारियों की बैठक की

0 0
Read Time:4 Minute, 25 Second

जबलपुर। आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने तथा उन्हें बुनियादी सुविधाएॅं बेहतर उपलब्ध कराने की दिशा में सभी पार्षदगण एवं अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत संभागीय कार्यालयों का दौरा कर रहे हैं तथा संभाग स्तर पर नागरिकों के हित में प्रचलित एवं प्रस्तावित विकास कार्यो की जानकारी ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज अपर कलेक्टर एवं नगर निगम के प्रभारी आयुक्त शेर सिंह मीणा के द्वारा संभाग क्रमांक 2 कछपुरा जोन का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने संभाग अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो के सम्माननीय पार्षदगणों को उन्होंने आमंत्रित किया और उनकी उपस्थिति में सभी संबंधित अधिकारियों को बुलाकर संभाग स्तर के सभी कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने लोककर्म, स्वास्थ्य, जल, विद्युत, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो को सम्माननीय पार्षदों से समन्वय बनाकर उनको जानकारी देकर तथा उनके द्वारा दिये गए जनहित के सुझाव अनुसार कार्य पूर्ण कराएॅं।
श्री मीणा ने आज समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट तौर पर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी बुनियादी कार्यो के लिए आम नागरिकों को यहॉं वहॉं भटकना न पड़े इस बात का सभी अधिकारी विशेष ख्याल रखें और नागरिकों के हित में तथा वार्ड पार्षदों से प्राप्त आवेदनों पर तत्काल विचार करते हुए सभी जनहित के कार्य उच्च गुणवत्ता निर्धारित मापदण्ड का पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराएॅं ताकि वर्षा ऋतु के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने विशेषकर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल वितरण व्यवस्था एवं नाला-नालियों, सड़कों के निर्माण मरम्मत के साथ-साथ संभावित जल प्लावन की समस्याओं का तत्काल समाधान करने अलर्ट मोड में रहने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक के दौरान सम्माननीय मेयर इन काउंसिल के सदस्य शेखर सोनी, सम्माननीय पार्षदगण सर्वश्री लखन प्रजापति, अंशुल राघवेन्द्र, सोनिया रंजीत सिंह, पूजा श्रीराम, अनुराग साहू, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, आर.के. गुप्ता, संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, सहायक यंत्री विजय दुबे, रविन्द्र सिंह ठाकुर, प्रदीप मरावी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रितेष मसोड़कर आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अपर आयुक्त मानवेन्द्र सिंह, आर.पी. मिश्रा, और विद्ययानंद बाजपेयी, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह, पी.एन. सनखेरे, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, श्रीमती रचियता अवस्थी, श्रीमती शिवांगी महाजन, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी लगातार संभागों का दौरा किया जा रहा है और आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जेनेवा में AI रोबोट्स ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

जेनेवा । स्विट्जरलैंड के जेनेवा में पहली बार दुनिया के सबसे स्मार्ट रोबोट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। ये सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से ऑपरेट होने वाले रोबोट थे। इसमें 51 रोबोट लगभग 3000 एक्सपर्ट्स के साथ आए। रोबोट्स ने अलग-अलग मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इनमें से एक सवाल के जवाब में सोफिया नाम की रोबोट ने कहा- हम दुनिया को इंसानों से बेहतर तरीके से चला सकते हैं। हमारे अंदर इंसानों की तरह भावनाएं नहीं हैं, इससे हम सभी फैसलों को मजबूती के साथ फैक्ट्स के आधार पर ले सकते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोबोट्स ने ये भी माना है कि वो अभी तक मानवीय भावनाओं पर ठीक से पकड़ नहीं बना पाए हैं। जिस सम्मेलन में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई उसका मकसद जलवायु परिवर्तन, भूख और सामाजिक देखभाल जैसे मुद्दों के समाधान में रोबोट के इस्तेमाल पर विचार करना था।

रोबोट्स ने AI पर पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए। लोगों की सेहत और बायो-टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए बनाई गई रोबोट ऐडा ने कहा- हम इंसान की उम्र 150 से 180 साल तक बढ़ा सकते हैं। लोगों को अभी इसकी जानकारी ही नहीं है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

90 लाख का घर, शुगर मिल में निवेश

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

जबलपुर । जबलपुर में ईओडब्ल्यू ने बड़ी छापेमारी की है। सागर और जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर अमरीश दुबे के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है। इस दौरान एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। ड्रग इंस्पेक्टर के घर पर ईओडब्ल्यू की टीम ने अहले सुबह दबिश दी है। इसके बाद परिवार के लोग घबरा गए हैं।

जबलपुर के विजय नगर शताब्दी पुरम स्टार पार्क में अमरीश दुबे का घर है। सुबह जब ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा परिवार के सभी लोग घबरा गए। अमरीश दुबे का स्टार पार्क में आलीशान डुप्लेक्स है, जिसकी कीमत तक़रीबन 90 लाख रुपए है। साथ ही दो चार पहिया वाहन भी मिल हैं। इसके साथ ही ईओडब्ल्यू को नरसिंहपुर जिले की एक शुगर मिल में 90 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट और दो प्लॉट होने के दस्तावेज भी मिले हैं। ईओडब्ल्यू की जांच अभी चल रही है। के अधिकारियों ने बताया कि खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक अमरीश दुबे की विभाग में पदस्थापना 2008 में हुई थी। 2011 में उन्हें जबलपुर का प्रभार मिला था, इसके बाद उनकी पदस्थापना सागर जिले में हो गई। अमरीश दुबे को सागर के साथ जबलपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।ईओडब्ल्यू को अमरीश दुबे के एक लॉकर भी पता चला है, जिसकी वो जांच कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव निर्मला बुच ने 97 की उम्र में लीं अंतिम सांस

0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

भोपाल । मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रही निर्मला बुच का भोपाल में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। वे 97 वर्ष की थीं। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1960 बैच की अधिकारी थी। उनके पति महेश नीलकंठ बुच भी आईएएस अधिकारी थे। निर्मला बुच मध्यप्रदेश की पहली और एकमात्र महिला मुख्य सचिव के दायित्व का निर्वहन किया था। वे देश की पहली महिला मुख्य सचिव भी बनी थीं।

वह मध्यप्रदेश और केंद्र में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रही। वे अत्यंत अध्ययनशील महिला थीं, उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान था। वे 1961 से लेकर 1993 तक मध्य प्रदेश सरकार और भारत सरकार में विभिन्न विभागों में सफलतम कार्य किया। वह महिलाओं की गरिमा की अनथक संरक्षक, सादगी और स्वच्छंदता पसंद निर्मला बुच जब देवास में कलेक्टर थी, तब पड़ोसी जिले उज्जैन के कलेक्टर एम.एन. बुच के व्यक्तित्व से इतनी प्रभावित हुई कि दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। उनका एक पुत्र है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सीएम पोस्ट पर बीजेपी-कांग्रेस का एक जैसा दांव

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

जयपुर कांग्रेस ने अपनी हालिया दिल्ली बैठक के बाद ऐलान किया है कि पार्टी बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरेगी। यह घोषणा एक चौंकाने वाली बात है क्योंकि वर्तमान सीएम अशोक गहलोत पार्टी की वापसी सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं सचिन पायलट के नेतृत्व वाला प्रतिद्वंद्वी खेमा उम्मीद कर रहा था कि उनके नेता को सीएम चेहरा घोषित किया जाएगा। पार्टी आलाकमान के एक बयान से जहां दोनों खेमों की बोलती बंद हो गई है, वहीं कई नेताओं का दावा है कि यह पायलट खेमे की जीत है। परोक्ष रूप से यह गहलोत के लिए फिलहाल चुप रहने का संदेश है। उधर बीजेपी में भी सीएम पद को लेकर स्थिति ज्यादा अलग नहीं है।

कांग्रेस की करते हैं, जहां केंद्रीय नेतृत्व के फैसले पर सूबे में चर्चा का दौर जारी है। कांग्रेस के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अगर आप सरकार में हैं तो पार्टी नेता आप पर और आपके नेतृत्व पर भरोसा करता है। जब पार्टी नेतृत्व को आप पर इतना भरोसा है तो अगले चुनाव में आपके चेहरे को सीएम का चेहरा क्यों नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि पार्टी आपके प्रदर्शन को लेकर सशंकित है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पाकिस्तान के खेल मंत्री की सुनिए

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

नई दिल्ली वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सारी टीमों ने अपनी तैयारियों को आखिरी रंग देना शुरू कर दिया है। मेजबान भारत सारी व्यवस्था चाक-चौबंद करने में लगा है। मगर एक पाकिस्तान है, जिसकी नौटंकी बंद होने का नाम नहीं ले रही। हमारी पड़ोसी मुल्क गीदड़भभकी में लगा हुआ है। कभी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स बदजुबानी करते हैं तो कभी बोर्ड के अधिकारी नखरे दिखाने लगते हैं। इस बार तो पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा तो उनका देश भी वर्ल्ड कप से पीछे हट जाएगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के भारत आने को लेकर एक समिति बनाई है। 41 साल के खेल मंत्री मजारी इसका हिस्सा हैं। मजारी की माने तो अगर भारत एशिया कप के दौरान अपने मुकाबले पाकिस्तान में न खेलकर तटस्थ मैदान पर रखने की डिमांड करता है तो हम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %