DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

एलन मस्क ने लॉन्च की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

वॉशिंगटन अरबपति व्यवसायी एलन मस्क ने निर्माता के साथ प्रतिस्पर्धा के इरादे से बुधवार को अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को लॉन्च कर दिया है. एलन मस्क पर राजनीतिक रूप से पक्षपाती और गैर-ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाते रहे हैं।

टीम के सलाहकार डैन हेंड्रिक्स होंगे, जो फ़िलहाल सैन फ्रांसिस्को स्थित सेंटर फॉर एआई सेफ्टी को संभालते हैं. सेंटर फॉर एआई सेफ्टी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बहुत जल्द विकसित करने के खिलाफ चेताया भी था.हेंड्रिक्स ने जून माह में दुनियाभर के नेताओं को एक खुला खत भी लिखा था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसान के वजूद के लिए किसी महामारी या परमाणु युद्ध जैसा ही खतरा है एलन मस्क भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े खतरों के बारे में बार-बार चेताते रहे हैं, और इसे “हमारे अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा” करार देते रहे हैं. उनका कहना रहा है कि इश दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ना ‘आ बैल मुझे मार’ जैसा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सोनाली नदी का 50 मीटर तटबंध टूटा 24 गांव डूबे

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

देहरादून । सोनाली नदी के तटबंध टूटने से लक्सर, खानपुर तक तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। सोलानी नदी पर बना 50 मीटर का तटबंध टूटने से 24 से अधिक गांव में बाढ़ का असर है। वहीं जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों के साथ ही प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड में 5 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे हरिद्वार जैसे बड़े शहर में जगह-जगह जलभराव हो रखा है और गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही हैं। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

जगह-जगह जलभराव होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बों और देहात में तो कई जगह इतना पानी भर गया है कि लोग आवाजाही भी नहीं कर पा रहे हैं। हाईवे पर भी लगभग 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। लक्सर बाजार क्षेत्र के आस-पास के गांव सोनाली नदी के पानी में जलमग्न हो गए हैं। पुलिस प्रशासन सोनाली नदी को लेकर पहले से ही लोगों को जागरूक कर रहा था। कुछ लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे, लेकिन जो अपने घरों में ही थे, अब वे परेशानी उठा रहे हैं। बाजार क्षेत्र में दुकानों का सारा सामान पानी में डूब गया है। फिलहाल जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विपक्ष की अगली बैठक में सोनिया गांधी भी होंगी

0 0
Read Time:1 Minute, 20 Second

नई दिल्ली अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों में लगी है। विपक्षी एकजुटता की कवायद के तहत बेंगलुरू में 17 और 18 जुलाई को विपक्ष की अगली बैठक होने वाली है। इसमें 24 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है। खास बात यह है कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी भी 17 जुलाई को विपक्षी नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में शामिल हो सकती हैं। पहले दिन की चर्चा के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया विपक्ष के नेताओं के लिए डिनर रखेंगे।

विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया गया है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को उम्मीद जताई थी कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की अगली बैठक में भाग लेंगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मैदान पर कदम रखते ही सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड

0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

नई दिल्ली मुंबई के तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि टीम में अपने साथी शुभमन गिल को भी पीछे छोड़ दिया। वह डेब्यू के समय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा औसत वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महान सचिन तेंदुलकर और शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया। उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 80.21 है।

यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत में पहली बार टीम में शामिल किया गया और उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से कैप हासिल की। वह स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में 2023 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। यशस्वी ने घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ और सासु मां ने साथ मिलकर किया बवाल डांस

0 0
Read Time:1 Minute, 17 Second

मुबंई । प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और एक्ट्रेस की सासु मां यानी निक जोनस की मम्मी डेनिस जोनस का बर्थडे एक ही दिन पड़ता है। इस साल दोनों ने अपना बर्थडे साथ मनाया है। प्रियंका चोपड़ा ने दोनों के लिए अलग-अलग बर्थडे विश भी सोशल मीडिया के जरिए किया है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दोनों यानी उनके भाई और सासु मां एक-दूसरे के साथ डांस करते दिख रहे हैं।

सिद्धार्थ और डेनिस का वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है- और ये इस तरह से सेलिब्रेट हुआ, थैंक यू निक जोनस हर सेलिब्रेशन शानदार बनाने के लिए, आप सबको मिस कर रही।’ वीडियो में डेनिस और सिद्धार्थ एक-दूसरे को नचाते भी दिख रहे हैं और जो झलकियां हैं उनमें वे अपने इस स्पेशल डे पर बेहद खुश दिख रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रूस का जंग खत्म करने का इरादा नहीं

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

रूस । रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनका फिलहाल जंग खत्म करने का कोई इरादा नहीं है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन को एनएटीओ से मिल रही लगातार मदद दुनिया को तीसरे वर्ल्ड वॉर के और करीब ले जा रही है। लिथुआनिया में हो रही एनएटीओ समिट पर मेदवेदेव ने कहा- भले ही पश्चिमी देश लगातार यूक्रेन को मिलिट्री एड पहुंचा रहे हैं, लेकिन इससे रूस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेदवेदेव ने कहा- मॉस्को यूक्रेन से उस नए नाजी ग्रुप को हटाना चाहता है जो एनएटीओ में जुड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब ऐसा मुमकिन नहीं लगता है। इसलिए अब यूक्रेन में सरकार को हटाना जरूरी हो गया है। पश्चिमी देश पागल हो चुके हैं इसलिए वो कुछ और नहीं सोच पा रहे। अब इसका कोई समाधान नहीं बचा है। तीसरा विश्व युद्ध करीब है।

वहीं अमेरिका के यूक्रेन को क्लस्टर हथियार देने के फैसले पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा- यूक्रेन ने इन अमानवीय हथियारों को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। अगर जरूरत पड़ी तो रूस भी इनके इस्तेमाल से कतराएगा नहीं। इससे पहले रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोउगू ने भी मंगलवार को कहा था कि अगर अमेरिका यूक्रेन को क्लस्टर वेपन भेजेगा तो वो भी इनका इस्तेमाल शुरू कर देंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में फिर हुई सक्रिय, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

जबलपुर । जबलपुर में एक बार फिर यह गैंग सक्रिय हो गई। 2021 में तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस गैंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाही की थी, जिसके बाद गैंग के अधिकतर सदस्य अंडरग्राउंड हो गए थे। लेकिन एक बार फिर से “ओन्ली बदमाश राजा” गैंग के सदस्य सड़कों पर उतर कर मारपीट करना शुरू कर दिए हैं। गैंग के सदस्य पहले तो मारपीट करते हैं फिर उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया में सेंड करते हैं। हाल ही में इस गैंग के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। बताया जा रहा है गैंग के तीन सरगना है, जिनके नाम सारंग उर्फ संजय अहिरवार, राजा पटेल और इलू तिवारी है।

सारंग बदमाश 4141” गैंग के सदस्य पहले तो किसी के साथ भी मारपीट करना शुरू कर देते है, और फिर इनका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया में वायरल करते है। बताया जाता है कि गैंग के सदस्य शहर में अपनी धाक जमाने और लोगों के बीच अपनी दहशत पैदा करने के लिए ये काम करते है। गैंग के अधिकतर सदस्य गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से आते है। गैंग के लीडर राजा पटेल, संजय उर्फ सारंग और इलू तिवारी के खिलाफ संजीवनी नगर, धन्वंतरी नगर पुलिस चौकी और गढ़ा में मारपीट के कई मामले दर्ज है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सीएम हेमंत सोरेन के सामने अचानक फूट-फूट कर रोने लगी महिला

0 0
Read Time:1 Minute, 26 Second

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रोजेक्ट भवन से अपने आवास के लिए निकलने के दौरान अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। सीएम हेमंत सोरेन जैसे ही कार में बैठने लगे, वैसे ही सर… सर… मेरी बात सुनिए न सर…कहकर एक महिला ने उनका रास्ता रोक लिया। महिला उनके सामने फूट-फूटकर रोने लगी। अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर सभी चौंक गए। रोज की तरह मंगलवार को भी हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे। उसके बाद लोगों से मुलाकात कर जैसे ही अपनी गाड़ी पर बैठने लगे एक महिला उनके सामने फूट-फूटकर रोने लगी।

सीएम हेमंत सोरेन अचानक इस तरह की स्थिति देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद चौंक गए कि आखिर माजरा क्या है? सीएम ने इस दौरान अपनी गाड़ी से पानी की बोतल निकालकर उसे पीने को कहा और कारणों को जानने की कोशिश करने लगे। सीएम के बार-बार पूछे जाने के बावजूद वो महिला रोती जा रही थी और समुचित कारण नहीं बता पा रही थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सवा दो घंटे तक की मीटिंग में बीजेपी का विजय फॉर्म्युला तैयार

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

भोपाल बीजेपी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को जीतने के लिए जल्दी ही ‘विजय संकल्प अभियान’ शुरू करेगी। इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को भोपाल में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। साथ ही रोडमैप पर चर्चा की है। अमित शाह ने सभी नेताओं से कहा है कि विजय संकल्प अभियान के लिए सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं, ताकि विजय के संकल्प को पूरा किया जा सके।रात 11:30 बजे बैठक समाप्त करने के बाद अमित शाह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी का नेताओं और कार्यकर्ताओं को जी तोड़ की सलाह दी है। अब मध्य प्रदेश बीजेपी इस अभियान में पार्टी पूरी ताकत के साथ जुटेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अचानक मंगलवार रात 8:45 बजे भोपाल पहुंचे। सोमवार शाम को ही उनका मध्य प्रदेश दौरा तय हुआ था। सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरे अमित शाह सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे और 9:15 बैठक शुरू हुई। रात 11:30 बजे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश बीजेपीअध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तबाही का मंजर, मौत का खौफ, फिर देवदूत बनकर आए खिलाड़ी ने बचाई 150 लोगों की जान

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

पटियाला भयंकर बारिश से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही का आलम है। लोगों ने अपनों को बाढ़ रूपी कुदरत के काल के गाल में समाते देखा। शिमला से लेकर मनाली तक खूबसूरत वादियों में मौत का खौफ साफ देखा गया। कई घर तबाह हो गए तो टूरिस्टों की महंगी कारें पलभर में बाढ़ के आगोश में समा गईं। कुछ ऐसा ही आलम पंजाब के बसंत नगर का भी हाल था। यहां पहुंचती इससे पहले ही मौत के खौफ में जी रहे 70 लोगों को एक खिलाड़ी ने बचा लिया। बताया जाता है कि तब तक बाढ़ का पानी 6 फीट तक पहुंच गया था। गुरदासपुर के अदलापुर गांव के रहने वाले जुगराज पंजाब खेल विभाग की आरे से रोपड़ के कटली में एक कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने 20 से 23 जून तक चीन के जिगुई, यिचांग और हुबेई में आयोजित इंटरनेशनल कैनो फेडरेशन 2023 आईसीएफ ड्रैगन बोट वर्ल्ड कप में भाग लिया था।

जुगराज ने फरवरी में कर्नाटक में आयोजित आईकेसीए 11वीं ड्रैगन बोट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल भी जीता था। जुगराज अब रोपड़ के सरकारी कॉलेज से एमए पंजाबी की पढ़ाई कर रहे हैं। कटली में कयाकिंग कैनोइंग कोचिंग सेंटर के कोच जगजीवन सिंह ने कहा कि वे 10 खिलाड़ियों और दो हॉकी कोचों की एक टीम थे जिन्होंने बचाव अभियान चलाया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %