मिशन 2024 के लिए विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. सभी विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि उनका इरादा भारतीय जनता पार्टी को रोकना है. विपक्षी एकता और महागठबंधन को मजबूत करने के लिए अब विपक्षी दलों के नेता बेंगलुरु में जुटने शुरू हो गए हैं. बता दें कि विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज यानी सोमवार और कल यानी मंगलवार को बेंगलुरु में होने जा रही है।
इस बैठक में उतर प्रदेश के सियासी चेहरे भी दिखेंगे. बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाएंगे. इसी के साथ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरीभी विपक्षी दलों की इस महाबैठक में हिस्सा लेने बेंगलुरु जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले विपक्षी दलों की महाबैठक बिहार की राजधानी पटना में हुई थी. इस बैठक में सपा चीफ अखिलेश तो पहुंचे थे. मगर जयंत चौधरी ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था।
