DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

सुशांत सिंह राजपूत को यादकर बुरी फंसीं रिया चक्रवर्ती

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

मुंबई । 14 जून 2020 दिन को तीन साल बाद भी कोई भुला नहीं पाया है। दोपहर के करीब 2 बजे होंगे, जब खबर आई कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया। पहले तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ। फिर जैसे-जैसे ये बात पुख्ता होती गई, सबके दिल की धड़कनें बढ़ती चली गईं। थोड़ी देर में ही पूरे देश में हंगामा मच गया। तीसरी डेथ एनिवर्सिरी पर एक बार फिर सबकी आंखें नम हो गईं। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि सुशांत अब उनका ही हिस्सा हैं। वहीं, रिया चक्रवर्ती ने भी एक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वो बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। श्वेता ने कैप्शन में लिखा, ‘लव यू भाई। आपके इंटेलिजेंस को सैल्यूट करती हूं। मैं हर पल आपको याद करती हूं। लेकिन मैं जानती हूं कि अब आप मेरा हिस्सा हो… आप मेरी सांस की तरह अभिन्न हो गए हो।’ इस पोस्ट में श्वेता ने ये भी बताया कि वो फैंस के साथ वो शेयर कर रही हैं, जो सुशांत ने उन्हें सजेस्ट किया था।सुशांत की तीसरी बरसी पर उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने भी पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों खूबसूरत वादियों में हैं और एक-दूसरे संग बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनके पोस्ट पर सुशांत के फैंस कॉमेंट कर रहे हैं और उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अफगानिस्तान के गेंदबाज का डेब्यू में कमाल

0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second

ढाका। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। मैच के पहले दिन ही डेब्यू कर रहे अफगानिस्तान के निजत मसूद ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। निजत ने जो किया वह अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे स्टार नहीं कर पाए हैं।अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच ढाका में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के लिए इस मैच में दो खिलाड़ी निजत मसूद और करीम जनत ने डेब्यू किया। मसूद डेब्यू कैप मिलने की खुशी ठीक से मना भी नहीं पाए थे कि एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज निजत मसूद ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया। वह बांग्लादेश की पारी का दूसरी ओवर लेकर आए। सामने जाकिर हसन थे। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। अंपायर ने अपील पर आउट नहीं दिया। लेकिन निजत के कहने पर कप्तान ने डीआरएस लिया। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बैट से लगी है। इससे जाकिर को पवेलियन लौटना पड़ा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बारात से लौट रही तेज रफ्तार जीप पलटी

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

जबलपुर । शादी समारोह से लौटकर सागर से बरगी मुहास जा रही तेज रफ्तार जीप आज सुबह जबलपुर के गढ़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, घटना में एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वही 10 लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। जीप में सवार सभी लोग मुहास गांव के रहने वाले है जो कि बारात में सागर गए थे। आज सुबह जैसे ही बारातियों से भरी जीप गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर चार से पांच बार पलट गई, घटना में एक व्यक्ति मोहन भूमिया की मौके पर ही मौत हो गई।

गढ़ा थाना पुलिस में चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में 50 साल के मोहन भूमिया की मौत हो गई है, जबकि विक्की सोनी, सेकु सोनी, प्रदीप गरिया, हरिशंकर भूमिया, बंटी भूमिया, अजय भूमिया, ज्ञान बाबू, गुड्डू झरिया को चोट आई है, जिनका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक और घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मूलांक 1 मूलांक 5 और मूलांक 9 वालों के लिए भाग्यशाली दिन

0 0
Read Time:5 Minute, 53 Second

अंक ज्योतिष की गणना बता रही है कि आज का दिन मूलांक 1 , मूलांक 5 और मूलांक 9 वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आइए जानते हैं जन्मतारीख के अनुसार, आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।अंक ज्योतिष के अनुसार, आज 13 जून का मूलांक 4 होगा। ज्योतिष में 4 अंक राहु का बताया गया है। ऐसे में आज राहु ग्रह का प्रभाव काफी ज्यादा रहने वाला है। ऐसे में आज मूलांक 8 वालों को कामकाज में कुछ रुकावट का सामना करना होगा। जबकि मूलांक 9 सहित बाकी कई मूलांक वालों के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं जन्मतारीख के अनुसार, कैसा रहेगा दिनमूलांक 1 वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके धन लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं आज आपके व्यापार में भी उन्नति होती दिखाई देगी। आपका समाज में आज नाम और रुतबा बढ़ेगा। आज आप अगर अपने भाईयो के साथ किसी प्रकार का विचार विमर्श करे तो संयम से काम ले ,किसी भी प्रकार के कटु वचनो का प्रयोग न करें नही तो आपके धन हानि के योग जाग्रत हो जाएगी।अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन किसी चिंता में बीतेगा। आज धन को लेकर कोई जटिल समस्या उत्पन्न नहीं होगी। आज अचानक से आपको आपका कोई काफी लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। आज आपका क्रोध आपका रक्तचाप बढ़ा सकता है। थोड़ा संयम से काम ले तो सब अच्छा रहेगा। भगवान शिव की पूजा भाग्यवर्धक होगी।मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आज आप किसी भी प्रकार की लोगों को सलाह देने से बचें। वरना आप अंत में गलत साबित हो सकते हैं। आपके प्रतियोगी आज आपको काफ़ी परेशान कर सकते है। उपाय के तौर पर आज आप अपनी धर्म पत्नी के हाथों से हल्दी का तिलक लगाकर निकले तो निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा ।मूलांक 4 वालों को अचानक चोट लगने के योग बन रहे हैं। आज आपका मन और मस्तिष्क काफ़ी विचलित रहेगा। अगर आज आप कोई विशेष फैसला लेना चाहते है तो कृपया करके उसे आज टाल दे। आज आप घर पर किसी प्रकार की पूजन का आयोजन करेंगे तो काफी लाभप्रद रहेगा।अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 5 वालों के लिए आज का दिन भाग्य का साथ दिलाने वाला है। आपने जो भी सोचा है वो आज पूर्ण होगा , बस आज क्रोध पर नियंत्रण रखे । आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे।आपके जीवन साथी की कोई शारीरिक समस्या अचानक से बढ़ सकती है।अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन सामान्य ही रहेगा। आज आपको व्यवसाय से जुड़ी कुछ चिंताएं हो सकती है। आपके सहयोग आज आपको किसी प्रतिरोध के प्रति आज उकसा सकते। आपको बहुत संयम रखना है। आज आप अपनी बहन या पुत्री को कोई उपहार दें ,आपको लाभ अवश्य मिलेगा ।अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 वालों के लिए आज का दिन अड़चनों से भरा हुआ रहेगा। आज आपको चोट लगने के भी योग दिख रहे है। आज वाहन भी संभल कर चलाएं । आज आपको रक्त से संबंधित कोई रोग ग्रस्त कर सकता है। आज आपका आता हुआ धन अचानक से कहीं उलझ जाएगा। आपका जीवनसाथी भी आज किसी बात पर उलझ सकते हैं। परिवार में काफी प्रेमपूर्वक माहौल रहने वाला है।अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 8 वालों के लिए आज का दिन कई रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। लेकिन, दिन ढलने के साथ आपकी कुछ चिंताएं भी बढ़ेंगी। आज आप खुद के भीतर आलस महसूस करेंगे , आलस्य दूर करने के लिए दूध या पानी के अंदर शहद मिलाकर सुबह के समय पी लें तो आप दिन भर ऊर्जावान महसूस करेंगे । आज घर के अंदर भी आपका स्वभाव सुस्त सा रहेगा जिस के कारण परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज नजर आएंगे ।मूलांक 9 वालों के लिए आज का समय काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप बहुत समय से जो मांगलिक कार्य करना चाहते थे उसका विचार आज कर सकते है ।अपनी उग्रत्ता पर विशेष ध्यान दें। आपके घर में आज दिन भर खुशियो का माहौल बना रहेगा । उपाय के तौर पर आज हनुमान जी को मीठे पान का भोग लगाए लाभ मिलेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

23 जून की बैठक के लिए मांझी को न्यौता नहीं

0 0
Read Time:1 Minute, 12 Second

बिहार । राजधानी पटना में नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए जीतनराम मांझी को निमंत्रण नहीं दिया गया है. इसे लेकर मांझीबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं. विपक्षी एकजुटता की कवायद में जुटे नीतीश को बिहारजानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार की अगुवाई में 23 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होनी है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लालू प्रस…इस बैठक से पहले हम पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी नाराज बताए जा रहे हैं. जीतनराम मांझी की नाराजगी की वजह है बैठक के लिए जीतनराम मांझी को निमंत्रण नहीं दिया गया है जिससे वे नाराज हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिल्ली-UP-बिहार में आज भी गर्मी दिखाएगी हाई तेवर

0 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

नई दिल्ली। दिल्ली में आज भी चिलचिलाती धूप का कहर जारी रहेगा। यहां दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी और उमस भी रहेगी। दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

देश के कई हिस्से इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में चिलचिलाती धूप हो रही है। इसके साथ ही उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। उत्तराखंड में कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा साउथ के राज्य केरल और आंध्र प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से कई राज्यों का मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी मंगलवार को भी चिलचिलाती धूप का कहर जारी रहेगा। यहां दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी और उमस भी रहेगी। दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने यूपी में 15 जून को बारिश होने की संभावना जताई है।

आने वाले 3-4 दिनों तक देश के 9 राज्यों में गर्मी के तेवर हाई रहने वाले हैं। इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हीट वेव की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। हालांकि, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण ओडिशा में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।पूर्वानुमान के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा तूफान बिपरजॉय की वजह से महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार और सिक्किम में भी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही दिनभर मौसम शुष्क रहेगा। राजस्थान में भी तूफान की वजह से मौसम शुष्क रहेगा। राज्य में 16-17 जून दक्षिण-पश्चिमी इलाके में तेज बारिश दर्ज होने की संभावना है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अमेरिका में नरेंद्र मोदी के दौरे का बेसब्री से इंतजार

0 0
Read Time:3 Minute, 37 Second

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। वाशिंगटन डीसी में जहां उनका राजकीय अतिथि के तौर पर स्वागत किया जाएगा वहीं वे अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित भी करेंगे।अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का बेताबी से इंतजार किया जा रहा है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अद्वितीय बताया है। पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। 22 जून को पीएम मोदी का वाशिंगटन डीसी में राजकीय अतिथि के तौर पर स्वागत किया जाएगा और उसी दिन वे अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम भारत और अमेरिका के परिभाषित संबंध को दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच एक अद्वितीय संबंध के रूप में देखते हैं। दोनों देशों के बी व्यापारिक संबंधों को लेकर उन्होंने कहा-‘पिछले साल जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देशों के बीच व्यापार 191 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिससे अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया। अमेरिकी कंपनियों ने अब भारत में कम से कम 54 अरब डॉलर का निवेश किया है। अमेरिका में, भारतीय कंपनियों ने आईटी, फार्मास्यूटिकल्स में $40 बिलियन से अधिक का निवेश किया है।एंटनी ब्लिंकन ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर भी दुख जताया और कहा-‘मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से उड़ीसा में भयानक ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति फिर से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मुझे दुर्घटना के तुरंत बाद अपने मित्र डॉ. एस जयशंकर से बात करने का अवसर मिला था। हम उनके साथ खड़े हैं, भारत के लोग इस मानवीय त्रासदी से उबर रहे हैं।’अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा को लेकर दोनों तरफ गजब का उत्साह है। उन्होंने कहा-हम राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी की अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा से एक सप्ताह दूर हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं दोनों तरफ जबरदस्त उत्साह है। हमारे पीएम हमारे स्वतंत्र इतिहास में केवल तीसरे भारतीय नेता हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा राजकीय यात्रा का सम्मान दिया गया है। वह दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले एकमात्र भारतीय नेता बन जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत पर जुर्माना से ICC ने 1 करोड़ से ज्यादा कमाए रोहित सेना की कितनी है टेस्ट की सैलरी

0 0
Read Time:3 Minute, 44 Second

नई दिल्ली । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना भी लगा है। इस जुर्माने से लगभग आईसीसी को 1 करोड़ से अधिक की कमाई हुई है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को 209 रन से करारी हार मिली। भारतीय टीम को फाइनल में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के साथ ही टीम इंडिया पर जुर्माना भी ठोका गया जिसके कारण रोहित सेना का करोड़ों का नुकसान हुआ। टीम इंडिया पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण हुआ। रविवार को आखिरी दिन का खेल खत्म होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो गई कि स्लो ओवर रेट के लिए भारत पूरी मैच फीस और ऑस्ट्रेलिया 80 प्रतिशत मैच फीस काटा जाएगा।खिलाड़ियों को एक मैच के लिए कितनी फीस मिलती है। क्या प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया जाता। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फाइनल में कितने का नुकसान हुआ है।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच फीस का एक भी रुपए नहीं मिला। वहीं एक टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 15 लाख की रकम दी जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होते हैं या जिन्हें रिजर्व में रखा जाता है उन्हें 7.50 लाख रुपए दिए जाते हैं। ऐसे में के फाइनल में टीम इंडिया को हार के साथ खिलाड़ियों का भी भारी नुकसान हुआ है।इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 12-12 लाख की चपत लगी है। ऑस्ट्रेलिया पर भी आईसीसी ने यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के लिए ही लगाया है।आईसीसी के बयान के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया अपने निर्धारित समय से 5 ओवर पीछे थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया 4 ओवर पीछे थी। स्लो ओवर रेट के नियम के मुताबिक एक ओवर में 20 प्रतिशत मैच का फीस काटा गया है। आईसीसी ने यह जुर्माना आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत लगाया है। यही कारण है कि भारतीय टीम के मैच का फीस का पूरा और ऑस्ट्रेलिया पर 80 प्रतिशत का जुर्माना लगा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट्स हिना और दिव्यांका के साथ मिस्टर फैजू

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

मुंबई। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13′ में हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी भी नजर आएंगे। अब कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया सेंसेशन मिस्टर फैजू उर्फ फैसल शेख भी दोनों हसीनाओं को ज्वॉइन करने वाले हैं।खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हो रही है। इस सीजन में शिव ठाकरे से लेकर अर्चना गौतम और डेजी शाह जैसी हस्तियां नजर आएंगी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि मेकर्स इस शो में और ‘तड़का’ लगाने वाले हैं। खबरें हैं कि इस सीजन में हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी भी जुड़ेंगी और उनके साथ होंगे सोशल मीडिया सेंसेशन मिस्टर फैजू उर्फ फैसल शेख ।खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने पहले दिव्यांका त्रिपाठी और हिना खान को शो के लिए अप्रोच किया था। अब कहा जा रहा है कि मिस्टर फैजू उर्फ फैसल शेख से भी संपर्क किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि दिव्यांका और हिना दोनों जल्द ही केपटाउन के लिए रवाना होंगी, जहां बाकी के कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।दिव्यांका और हिना को कंटेस्टेंट्स के तौर पर शामिल होने के लिए कहा गया है या गेस्ट के तौर पर। मिस्टर फैसू की एंट्री को लेकर भी अभी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फैजू सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ में स्टंट करते हुए दिखाई दे चुके हैं। दिव्यांका ने इस शो के 11वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था। वहीं, हिना को सीजन 8 में देखा गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रियंका गांधी का जबलपुर में आगमन

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

जबलपुर । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार 12 जून को जबलपुर से मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. गौरी घाट पर मां नर्मदा का पूजन, रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और फिर शहीद स्मारक पर जनसभा को संबोधित करेंगी. इस अवसर पर नारी सम्मान योजना के तहत पांच महिलाओं से आवेदन पत्र भरवाकर कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच गारंटी योजना की घोषणा की जाएगी. महिलाओं से जुड़ी कुछ और घोषणाएं भी की जा सकती हैं।

कार्यक्रम की तैयारियां देख रहे प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, संसद सदस्य विवेक तन्खा, राजमणि पटेल और नकुल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, महापौर, प्रदेश के सह प्रभारी, जिला व जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %