DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

परशुराम जयंती पर सरकारी छुट्टी संस्कृत पढ़ने वालों को छात्रवृत्ति ब्राह्मणों को खुश करने के लिए शिवराज का बड़ा दांव

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

भोपाल एमपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। अलग-अलग जातियां सम्मेलन के जरिए अपनी मांगे मनवा रही हैं। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चुनाव से पहले जातियों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार को भोपाल में ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इसमें पहुंचे थे। मंच से सीएम ने ब्राह्मणों के लिए कई घोषणाएं की हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि परशुराम जयंती पर पूरे प्रदेश में शासकीय अवकाश रहेगा।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सब समाजों को आगे बढ़ने का हक है। ब्राह्मण समाज भी अपनी बुद्धि के बल पर आगे बढ़ रहा है। भगवान परशुराम की जयंती हमने पिछले साल भी मनाई थी। हमने इस साल भी मनाई है। इस साल हमने तय किया है कि भगवान परशुराम की जयंती पर अब शासकीय अवकाश रहेगा। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कक्षा एक से लेकर पांच तक के संस्कृत के छात्रावासी विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए और कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मध्यप्रदेश में मंदिर की जमीन की नीलामी अब केवल पुजारी ही करेंगे। साथ ही मंदिर के पुजारियों को पांच हजार रुपए हर महीने भत्ता दिया जाएगा। चुनावी साल में पुजारियों को भत्ता देने की घोषणा कर शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा दांव चला है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि ऐसी कोई विद्या नहीं, जिससे ब्राह्मण अछूते हैं।

उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने धर्म, संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं को संरक्षित करने का काम किया है। भगवान शंकराचार्य ने पूरे भारत को जोड़ने का काम किया है। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में लव तो चल सकता है लेकिन जिहाद किसी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। ऐसी हरकत करने वाले लोगों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पाकिस्तान को भारत ने कसकर पटका एशिया कप छोड़ भागेगा बाबर का देश

0 0
Read Time:4 Minute, 1 Second

कराची श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज करने के बाद मेजबान पाकिस्तान सितंबर में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से हट सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी की आरे से दिए गए हाइब्रिड मॉडल के अनुसार पाकिस्तान को एशिया कप के तीन या चार मुकाबले स्वदेश में कराने थे जबकि भारत के मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जा सकते थे।भारत के सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के बाद यह प्लान पेश किया गया था। हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सभी ने टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का समर्थन किया है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘अब यह सिर्फ औपचारिकता रह गई है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य वर्चुअल या सदस्यों की मौजूदगी में बैठक करें।’

उन्होंने कहा, ‘पीसीबी को अब पता है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप के लिए उसके हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर रहे।’ सूत्र ने कहा कि सेठी पहले ही अपनी क्रिकेट मैनेजमेंट टीम के सदस्यों और संबंधित सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं जिससे कि स्वदेश में एशिया कप के मुकाबलों की मेजबानी का मौका नहीं मिलने की स्थिति में पाकिस्तान के रुख पर चर्चा कर सकें।सेठी ने बार-बार कहा है कि अगर टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की जगह तटस्थ देश में होता है तो वह प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगा और सूत्र ने कहा कि पीसीबी एशिया कप का बहिष्कार कर सकता है। एसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान के पास केवल दो विकल्प हैं। टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान पर खेले या टूर्नामेंट से हट जाए।’ उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान नहीं खेलता है तब भी इसे एशिया कप कहा जाएगा लेकिन प्रसारणकर्ता पाकिस्तान की अनुपस्थिति में सौदे पर फिर से बातचीत करेगा।

श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और भारत सभी ने यह रुख अपनाया है कि पाकिस्तान और साथ ही किसी अन्य देश में एशिया कप की मेजबानी करना तार्किक या वित्तीय रूप से संभव नहीं है और इसे एक देश श्रीलंका में आयोजित किया जाना चाहिए क्योंकि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकता है। सूत्र ने यह भी कहा कि ऐसी संभावना है कि इस साल एशिया कप पूरी तरह से रद्द हो सकता है और भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान विश्व कप से पहले 50 ओवरों के प्रारूप में एक बहु टीम प्रतियोगिता खेल सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रभास आदिपुरुष के प्री-रिलीज इवेंट से पहले किए दर्शन

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

मुंबई । बाहुबली’ एक्टर प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘आदिपुरुष’ रिलीज के लिए एकदम तैयार है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये मूवी 16 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान, देवदत्त नागे और सनी सिंह ने अहम किरदार निभाया है। इस फिल्म की रिलीज से पहले पूरी टीम जोरशोर से प्रमोशन में जुट गई है। इसी के तहत मंगलवार शाम को पांच बजे तिरुपति बालाजी मंदिर में एक प्री-रिलीज इवेंट होगा। कहा जा रहा है कि इसमें फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकेगा। खैर। इन सबसे पहले आज तड़के प्रभास ने तिरुपति बालाजी मंदिर जाकर दर्शन किया।आदिपुरुष’ का प्री-रिलीज इवेंट मंगलवार शाम को तिरुपति में होगा। भव्य आयोजन से पहले प्रभास ने मंगलवार तड़के भगवान तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद मांगा। चिन्ना जीयर स्वामी इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रभास के मंदिर जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई हैं।

आदिपुरुष’ महाकाव्य रामायण का मॉर्डन एडेप्टेशन है। फिल्म में प्रभास राघव के रूप में हैं, जबकि कृति सेनन जानकी की भूमिका में हैं। ‘आदिपुरुष’ में ओम ने पहली बार प्रभास के साथ हाथ मिलाया है। उन्होंने कहा था कि भारतीय महाकाव्य रामायण के इस बड़े बजट के एडेप्टेश में प्रभास के अलावा कोई भी भूमिका नहीं निभा सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर से गुजरने वाली सिकंदराबाद-दानापुर द समर स्पेशल ट्रेन के चलने की बढ़ाई गई अवधि

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

जबलपुर । रेल प्रशासन ने बढ़ती हुई गर्मी और अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने सहित यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

जिससे बाद गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून तक और गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून तक प्रति शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.10 बजे इटारसी 06.20 बजे पिपरिया, 09.00 बजे जबलपुर, 10.30 बजे कटनी, 12.25 बजे सतना, 14.20 बजे मानिकपुर होते हुए 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से 14.00 बजे प्रस्थान कर, मानिकपुर 22.40 बजे,अगले दिन अगले दिन 00.15 बजे सतना, 02.20 बजे कटनी, 04.00 बजे जबलपुर, 06.08 बजे पिपरिया, 07.50 बजे इटारसी पहुँचकर, 08.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन– इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर सहित कुल-24 डिब्बे रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट– रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में काजीपेट, पेड्डापल्ली, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रेलवे में सब ठीक नहीं हादसे में मरने वालों की संख्‍या 500 पार जाएगी ओडिशा के बालासोर पहुंची ममता बनर्जी रेल मंत्री से उलझीं

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

बालासोर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शन‍िवार दोपहर ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा क‍ि मेरे हिसाब से यह रेल हादसा रेलवे में कोऑर्डिनेशन गैप के चलते हुआ है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस दौरान ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर विवाद हो गया। ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या 500 तक हो सकती है। इस पर रेल मंत्री ने कहा कि यह 500 नहीं बल्कि 238 है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि शव अभी तक ट्रेन के तीन डिब्बों में फंसे हुए हैं, जबकि रेल मंत्री ने कहा कि बचाव अभियान समाप्त हो गया है और घायलों का बालासोर, भद्रक और कटक के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे में मरने वालों की संख्‍या 261 होने की बात कही है।

ममता ने कहा क‍ि कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है। मैं तीन बार रेल मंत्री रही। मैंने जो देखा, यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। इस तरह के मामले रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंपे जाते हैं और वे जांच करते हैं और एक रिपोर्ट देते हैं … जहां तक मुझे पता है, ट्रेन में कोई एंटी-कोलिशन डिवाइस नहीं था। अगर डिवाइस ट्रेन में होता, तो ऐसा नहीं होता। मरने वालों को वापस नहीं लाया जा सकता है लेकिन अब हमारा काम बचाव अभियान और सामान्य स्थिति की बहाली है।दरअसल बंगाल की मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब बालेश्वर के अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरीं। इसके बाद वह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर ममता बनर्जी ने वहां के हालात को देखा। इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। हालांकि मुख्यमंत्री ने इस हादसे के कारणों पर संदेह जताया। ममता बनर्जी को आशंका है कि मरने वालों की संख्या पांच सौ से अधिक हो सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

लड़की का पुलिस में रूका सलेक्शन तो खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

0 0
Read Time:5 Minute, 41 Second

जयपुर । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में अलवर जिले की एक लड़की कविता बाई का सलेक्शन हुआ था। उसे सीआईडी-आईबी में नौकरी मिलनी थी लेकिन पुलिस वैरिफिकेशन के दौरान कविता के घर एक लैटर आया, जिसमें उसे पुलिस कांस्टेबल के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया था। लड़की के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना बताकर उसे अयोग्य करार दिया गया। चूंकि लड़की 9 साल पहले ही आपराधिक केस में बरी हो चुकी थी। ऐसे में लड़की ने एडवोकेट सुरेश खिलेरी के मार्फत राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए होम सेक्रेट्री सहित तीन जनों को नोटिस जारी करके आदेश दिए हैं कि जब तक इस मामले का अंतिम फैसला नहीं हो जाता, तब तक कांस्टेबल का एक पद रिक्त रखा जाए।यह मामला अलवर जिले के भिवाड़ी निवासी कविता बाई का है। राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट सुरेश खिलेरी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट अगस्त 2022 में आया था। जिसमें कविता बाई पास हो गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद जब अंतिम चयन की मेरिट जारी हुई तो उसमें कविता का भी कांस्टेबल के पद पर चयन हो गया था। कांस्टेबल पद पर चयन होने के बाद कविता ने अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ कविता के खिलाफ दर्ज हुए केस और उसमें हुए फैसले के बारे में जानकारी देते हुए शपथ पत्र पेश किया गया था। बाद में कविता के घर एक पत्र पहुंचता है जिसमें लिखा होता है कि वह पुलिस कांस्टेबल पद के लिए योग्य नहीं है। इस पत्र में लिखा था कि कविता के खिलाफ एक आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ था जिसकी वजह से वह इस पद के लिए पात्र नहीं है। चूंकि कविता उस मुकदमें में वह 9 साल पहले ही बरी हो चुकी थी। ऐसे में उसने एडवोकेट सुरेश खिलेरी के मार्फत हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट के जस्टिस सुदेश बंसल ने याचिका को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार के गृह सचिव, डीजी (भर्ती) और सीआईडी-सीबी के एसपी को नोटिस जारी करते हुए भर्ती में एक पद रिक्त रखे जाने के आदेश दिए।

हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाले एडवोकेट सुरेश खिलेरी का कहना है कि पुलिस मुख्यालय के भर्ती विभाग की ओर से किसी अभ्यर्थी को पात्र और अपात्र माने के संबंध में दो सर्कुलर हैं। उन सर्कुलर में दिए निर्देशों के अनुसार कविता बाई को अपात्र घोषित नहीं किया जा सकता। एडवोकेट सुरेश खिलेरी ने जस्टिस आलोक शर्मा की ओर से दिए गए तीन फैसलों का भी हवाला दिया जिनमें ऐसे प्रकरणों में अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए पात्र माना गया था। खिलेरी ने हाईकोर्ट से आग्रह किया तो जस्टिस सुदेश बंसल ने इस याचिका को स्वीकार करके हुए होम सेक्रट्री सहित तीन को नोटिस जारी किए हैं। होम सेक्रेट्री और पुलिस मुख्यालय की ओर से जवाब आने के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी।

अलवर जिले के भिवाड़ी हुए एक झगड़े के दौरान वर्ष 2010 में दर्ज हुए एक मुकदमें में कविता बाई का भी नाम था। करीब साढे तीन साल तक यह प्रकरण चला और अप्रेल 2014 में कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए कविता को बरी कर दिया था। केस से बरी होने के बाद कविता पर कोई प्रकरण लंबित नहीं था। एडवोकेट सुरेश खिलेरी का कहना है कि हालांकि ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान ईमित्र संचालक की लापरवाही की वजह से इस केस का जिक्र नहीं किया गया था लेकिन चयन के बाद पुलिस वेरिफिकेशन के साथ जब दस्तावेज जमा कराने थे। तब इस केस में हुए फैसले की प्रतिलिपि पेश कर दी गई थी। साथ में एक शपथ पत्र भी दे दिया गया था। एडवोकेट खिलेरी का कहना है कि पुलिस मुख्यालय की भर्ती सेल की ओर से जारी सर्कुलर में साफ लिखा है कि ऑनलाइन आवेदन या चरित्र सत्यापन दोनों में से एक में केस का हवाला दिया जाना चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बिछड़े साथियों से हाथ मिलाएगी भाजपा

0 0
Read Time:3 Minute, 21 Second

नई दिल्ली कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सफलता के बाद अब सियासी दल 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐंटी-बीजेपी मोर्चा बनाने की संभावनाओं पर मंथन कर रहे हैं। विपक्षी दलों की बैठक 12 जून को पटना में होने वाली है। इस बीच, भाजपा के ‘चाणक्य’ अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सक्रियता से नए समीकरण की चर्चा तेज हो गई है। जी हां, सुप्रीमो और आंध्र के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। आंध्र प्रदेश में अगले साल के शुरुआती महीनों में ही चुनाव हैं और उसके मद्देनजर 50 मिनट की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी को मिशन साउथ पर फिर से विश्लेषण के लिए मजबूर होना पड़ा है। शायद पुराने साथियों के साथ गठजोड़ बनाने की पहल उस दिशा में एक बड़ा कदम है।

नायडू से मुलाकात के दौरान शाह ने क्या बात की, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इतना जरूर है कि इस मुलाकात को लंबे समय बाद फिर से गठबंधन या कहें कि संबंध सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले नायडू बीजेपी से दूर हो गए थे। उसके बाद शाह और नायडू की यह पहली मुलाकात है। समझा जा रहा है कि दोनों नेताओं ने स्टेट पॉलिटिक्स पर बात की है। नायडू जी20 पर एक बैठक के सिलसिले में दिल्ली आए हुए हैं और वह आज पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं।टीडीपी के पूर्व सांसद सुजाना चौधरी और सीएम रमेश अब बीजेपी के साथ हैं। वे दोनों पार्टियों को फिर एक साथ लाने की कोशिशों में लगे हैं। सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि नायडू और शाह ने आने वाले विधानसभा चुनाव में संभावित गठबंधन पर चर्चा की। नायडू रात को 8 बजे पहुंच गए थे और दोनों नेता चर्चा कर रहे थे तभी नड्डा भी पहुंच गए। बताया गया है कि नायडू ने न केवल आंध्र बल्कि तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ने पर चर्चा की है। नायडू के साथ उनकी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रोहित का दोस्त ही अब फाइनल में लगाएगा टीम इंडिया की लंका ऑस्ट्रेलिया का है सबसे घातक हथियार

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा के साथ काफी समय बिताने के बाद वह अपने खेल में भारतीय कप्तान जैसी कामनेस को जोड़ने में सफल रहेंगे। ग्रीन ने आईपीएल में 452 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी लिए तथा मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।ग्रीन ने सात जून से भारत के खिलाफ ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पूर्व आईसीसी से कहा,‘उन्होंने (रोहित) मैदान पर जो कामनेस दिखाई उसकी छाप स्पष्ट नजर आ रही थी।’ उन्होंने कहा,‘वह लंबे समय से खेल रहे हैं और 10 वर्षों से ऐसा कर रहे हैं। उनके साथ मैदान पर समय बिताना और बात करना शानदार रहा।’

ग्रीन ने कहा,‘मेरी भूमिका आक्रामक होकर खेलने का प्रयास करना था और ऐसे में उन्होंने इसको लेकर तरीके दिखाए फिर चाहे वह स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करनी हो या फिर फील्डिंग करते समय गेंदबाजी में बदलाव करना हो।’ आईपीएल में व्यस्त होने के कारण ग्रीन देर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े और उन्होंने गुरुवार को पहली बार प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया।डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों में जुटे ग्रीन का मानना है कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। उन्होंने कहा,‘विराट कोहली। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो कि बड़े मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बेहद महत्वपूर्ण है और मैं इसमें खेलने के लिए उत्साहित हूं।’ ग्रीन को लगता है कि उन्हें टी-20 प्रारूप से टेस्ट प्रारूप में ढलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा,‘जब आप मैदान पर होते हैं तोे टेस्ट क्रिकेट जैसा कुछ नहीं होता। मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वही है जो इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सके।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मां नीलिमा अजीम से बीच में ही बात करना बंद कर देते हैं शाहिद कपूर

0 0
Read Time:2 Minute, 44 Second

मुंबई । एक्टर शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ की रिलीज से पहले प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक इंटरव्यू में शाहिद ने अपनी मां नीलिमा अजीम और भाई ईशान खट्टर के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां, उनके बारे में कुछ अच्छा बोलती हैं तो वह उनसे बात करना ही बंद कर देते हैं।शाहिद कपूर के माता-पिता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम तीन साल की उम्र में अलग हो गए थे। अलग होने के बाद वह अपनी मां के साथ रहते थे। इसके बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी कर ली। उन्होंने बेटे ईशान खट्टर को जन्म दिया। जिन्हें आपने ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ और ‘धड़क’ में देखा है। शाहिद कपूर और ईशान खट्टर का बॉन्ड वैसे को जगजाहिर है क्योंकि ये दोनों इंस्टाग्राम पर अपने साथ के कई सारे वीडियोज और फोटोज पोस्ट करते रहते हैं।

अब शाहिद कपूर ने ‘बॉलीवुड बबल’ से बात करते हुए, अपनी मां के बारे में बात की। कहा, ‘आप जानते हैं कि वह एक सिंगल पेरेंट हैं। मैं और ईशान उनके द्वारा पैदा हुए और बड़े हुए हैं और माता-पिता हमारे लिए जो करते हैं, हम उसका एहसान कभी नहीं चुका सकते। वह हमेशा से ही पॉजिटिव और प्यार करने वाली रही हैं। वह मेरे और ईशान के लिए एक मार्गदर्शक रही हैं। कई बार मुझे उनसे कहना पड़ता है कि, मां मैं आपसे कुछ दिनों तक बात नहीं करने वाला क्योंकि आप बहुत सारी अच्छी चीजें बोल रही हैं और अब मैं सोचने लगा हूं कि मैं बहुत अच्छा हूं। आप जानती हैं कि मुझे थोड़ी आलोचना की भी जरूरत है।’शाहिद ने यह भी कहा कि वह इन मामलों पर ज्यादा बात नहीं करना चाहते क्योंकि ये पर्सनल मैटर है। ‘मैं गर्व की चीजों पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि वो पर्नसल हैं। मुझे नहीं लगता कि इसे शेयर करने की जरूरत है या नहीं। लेकिन मां हमेशा मेरे लिए खड़ी रही हैं, हम सब एक दूसरे के लिए हैं। यही परिवार करता है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अभियान शिकंजा में 15 से अधिक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार 125 दो पहिया वाहन जब्‍त

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

जबलपुर वाहन की चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान शिकंजा में जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 15 से अधिक शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, हरदा आदि जिलों में चोरी गए 125 वाहन भी जब्‍त किए हैं। यह शातिर चोर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर ले जाते थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आरआर एस परिहार, पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में व 15 से अधिक थानों के पुलिस कर्मी कार्रवाई में शामिल रहे।

अभियान के तहत जिले के पूर्व वाहन चोरों, कबाडि़यों की चैकिंग, सार्वजनिक स्थल, पार्किंग स्थानों पर निगाह रखी गई। विभिन्न थाने माढोताल, गढ़ा, कोतवाली, लार्डगंज, गोरखपुर, मदनमहल, विजयनगर, तिलवारा, पनागर व गोहलपुर से वाहन चोर विनय उर्फ आर्यन, अमित उर्फ बंदर, शिवम, उत्तम पटेल, राज उर्फ विपिन ठाकुर, आशीष झारिया, महेन्द्र सोनी, सुबोध रैकवार, ऋषि रैकवार, अबरार खान, राजा बहेलिया, रितेश वर्मा, किशन झरिया, जुबेर खान, विजय पटेल को दबोचा गया है। सार्वजनिक स्थानों से जप्त 24 वाहनों के रजिस्ट्रेशन नं., चेचिस नं. व इंजन नं. में छेड़छाड़ पाई गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %