DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

अमेरिका में फिर चली ताबड़तोड़ जानलेवा गोलियां

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। गोलीबारी की लगातार घटनाओं पर बाइडन प्रशासन असहाय नजर आ रहा है। पिछले वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्टपति कमला हैरिस ने भी चिंता जताई थी। लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं। ताजा मामले में अमेरिका में गोलीबारी में दो लोगों की मौत की खबर है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।अमेरिका में शुक्रवार रात हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ। हालांकि, इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है। गोलीबारी की यह घटना पूर्वी कन्सास सिटी में एक रेस्तरां के पास रात लगभग 9 बजे एक अधिकारी द्वारा मदद के लिए बुलाए जाने के बाद हुई।मिसोरी राज्य राजमार्ग गश्ती दल के प्रवक्ता सार्जेंट एंडी बेल ने कहा कि घटना में जान गंवाने वालों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं जबकि तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी को कोई चोट नहीं आई है।अभी हाल ही में अमेरिका के वर्जीनिया में भी गोलीबारी की बड़ी घटना हुई थी। वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास एक हाईस्कूल की ग्रेजुएशन सेरेमनी के बाद गोलीबारी में 7 लोगों को गोली मार दी गई थी। इस गोलीकांड के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। ताबड़तोड़ गोलियां चलाने की घटना में कम से कम 12 अन्य घायल हो गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

12 साल बाद रामलीला मैदान से फिर केजरीवाल भरेंगे हुंकार

0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आज यानी रविवार को आम आदमी पार्टी रामलीला मैदान में महारैली कर रही है। ऐसे में 12 साल बाद रामलीला मैदान में एक बार फिर ‘आप’ के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे। रामलीला मैदान से ही राजनीति में एंट्री लेने वाले केजरीवाल आज केंद्र की बीजेपी सरकार के अध्यादेश खिलाफ रैली में अपनी ताकत दिखाने वाले हैं।आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि इस महारैली में एक लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी (SP) के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने कपिल सिब्बल भी इस रैली में शामिल होने वाले हैं। इसे लेकर पार्टी ने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद किया है। इस महारैली को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और कई नेता संबोधित करेंगे। जानकारों का कहना है कि इस रैली के जरिए केजरीवाल 2024 चुनाव की तैयारी का आगाज भी कर रहे हैं।रामलीला मैदान में महारैली में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पंडाल लगाया गया है, ताकि लोगों को धूप व गर्मी से कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा पानी, टॉयलेट, मेडिकल समेत अन्य जरूरी सुविधाओं का भी इंतजाम किया जा रहा है। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने अपने बयान में कहा है कि इसके लिए डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया गया है। हर दिल्लीवासी के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर केंद्र सरकार ने उनके वोट की कीमत का अपमान क्यों किया है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद अमेरिका के न्यूक्लियर सीक्रेट्स की फाइलें ले गए अपने घर

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

अमेरिका । डोनाल्ड ट्रंप पर 2021 में राष्‍ट्रपति चुनाव हारने पर व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद भी क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स और सरकारी रिकॉर्ड को फ्लोरिडा स्थित अपने घर पर रखने का आरोप लगा है. उन पर ऐसे सैकड़ों क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स को गलत तरीके से स्‍टोर करने का आरोप लगाया गया है, जिनमें अमेरिकी परमाणु रहस्य और सैन्य योजनाओं (Military Plans) का ब्‍यौरा शामिल है. कहा जा रहा है कि ट्रंप ने कानूनी कार्रवाही में बाधा डालने का प्रयास भी किया.

अभियोग के अनुसार, ट्रंप को कुल 37 आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें 31 मामले जानबूझकर राष्ट्रीय सुरक्षा सूचनाओं को अपने पास रखने के हैं. 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियों में जुटे ट्रंप के खिलाफ अभियोग के हिस्से के रूप में जारी की गई छह तस्वीरें, उनके आलीशान घर मार-ए-लागो एस्टेट के कमरों में रखे दस्तावेजों के कार्डबोर्ड बॉक्स को दिखाती हैं. इन तस्‍वीरों को बीबीसी ने जारी किया.

ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स को शॉवर-रूम में रखा. ट्रंप पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी जांच को बाधित करने का प्रयास किया. वहीं, दूसरी ओर ट्रंप ने किसी भी तरह के गलत काम करने से इनकार किया है, और अब उनके मंगलवार दोपहर मियामी कोर्टहाउस में पेश होने की उम्मीद है.डोनाल्ड ट्रंप के एक निजी सहयोगी को पूर्व राष्ट्रपति के साथ-साथ क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स के कथित गलत संचालन के लिए दोषी बताया गया है. सहयोगी, नौसेना के अधिकारी वॉल्ट नौटा ने पहले व्हाइट हाउस में और बाद में ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में काम किया. नौटा पर अब साजिश रचने और झूठे बयान देने के आरोप लगे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सड़क किनारे वॉटर ट्रॉलियों पर पीते हैं पानी तो हो जाइए सावधान

0 0
Read Time:1 Minute, 28 Second

नई दिल्ली । गर्मियों में सड़कों के किनारे व बाजारों में जगह-जगह वॉटर ट्रॉली पर बेचे जा रहे पानी की गुणवत्ता की जांच की गई है। एक साल के दौरान एमसीडी ने वॉटर ट्रॉली पर बिकने वाले पानी के 1743 नमूने लिए। जिसमें से 14 प्रतिशत पानी के नमूने फेल हो गए हैं। जिन वॉटर ट्रॉली के नमूने फेल पाए गाए, एमसीडी ने उन्हें जब्त कर लिया है।

एमसीडी अफसरों के अनुसार, गर्मियों में वॉटर ट्रॉली के पानी की डिमांड भी काफी अधिक होती है। ऐसे में कुछ ही घंटों में वॉटर ट्रॉली का पानी खत्म हो जाता है। कुछ वेंडर कहीं से भी ट्रॉली में पानी भर लेते हैं, जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं होती और वह पानी पीने से लोग बीमार भी हो सकते हैं। वॉटर ट्रॉली पर उपलब्ध पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एमसीडी ने एक टीम बनाई है। टीम ने पिछले साल मई से लेकर अब तक वॉटर ट्रॉलियों पर उपलब्ध पानी के 1743 नमूने लिए। जिसमें से 239 नमूने मानकों पर फेल पाए गए। 1504 नमूने ठीक थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रियंका गांधी पर चुनाव जिताने की जिम्मेदारी कांग्रेस में कायापलट की तैयारी

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

नई दिल्ली कांग्रेस कायापलट के लिए तैयार है। खबर है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की शीर्ष समिति कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी से लेकर कई प्रदेश अध्यक्षों तक में बदलाव की तैयारी है। इसके अलावा संभावनाएं हैं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश के बजाए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने हैं। होने हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारियां जारी हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र और झारखंड को जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाले हैं। इसके अलावा गुजरात, ओडिशा, पुडुचेरी, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और झारखंड में पार्टी प्रभारियों में भी बदलाव कर सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान में जल्दी नए कांग्रेस समिति गठित हो सकती है। दरअसल, राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच जारी तकरार पर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। अटकलें लग रही हैं कि पायलट जल्दी अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस बात से इनकार कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पुलिस ने पकड़ा बड़ा सेक्स रैकेट फ्लाइट से आती-जाती थीं युवतियां तीन मंजिला मकान में पाल विदेशी डॉग

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

जबलपुर । मध्य प्रदेश के संजय अपने मोबाइल की डीपी में हमेशा इन युवतियों की पिक लगाकर रखता था. वॉट्सऐप स्टेटस में भी युवतियों की फोटो होती थीं. कस्टमर इसी स्टेटस के जरिए युवती को पसंद करता और फिर फोन पर कॉन्टैक्ट करता था. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि नेपाल और पश्चिम बंगाल से आई युवतियों को जबलपुर के बाद बांधवगढ़ और कान्हा जाना था. वहां उनकी बुकिंग थी. बताया तो यह भी जा रहा है इन्हें कान्हा और बांधवगढ़ ले जाने के लिए लग्जरी कार आने वाली थी.में बीती रात पुलिस की दबिश में पकड़े गए सेक्स रैकेट से जुड़ीं युवतियां फ्लाइट से आना-जाना करती थीं. इन्हें नेपाल, बांग्लादेश से बुलाया जाता था. वे हफ्ते-दस दिन रुककर चली जाती थीं. बुधवार रात पकड़े गए इस रैकेट की अब तक की जांच में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. एक युवती ने पूछताछ में बताया है कि सीईओ लिखी गाड़ी से भी एक अधिकारी उसके पास आया था.

देह व्यापार का सरगना संजय तिवारी है. उसने शहर के विजय नगर स्कीम-41 में 15000 रुपए महीने पर तीन मंजिला मकान किराए पर ले रखा था. इस मकान में उसने विदेशी नस्ल के 3 कुत्ते पाल रखे हैं. उसके साथ साहिल, निखिल, आजाद और उसकी पत्नी रोशनी काम करते थे. संजय का काम ग्राहक तलाशना था. आजाद और रोशनी युवतियों से संपर्क करते थे. जिस कस्टमर को युवती होटल में चाहिए होती थी, उसे छोडऩे और लाने का काम निखिल व साहिल करते थे.

संजय अपने मोबाइल की डीपी में हमेशा इन युवतियों की पिक लगाकर रखता था. वॉट्सऐप स्टेटस में भी युवतियों की फोटो होती थीं. कस्टमर इसी स्टेटस के जरिए युवती को पसंद करता और फिर फोन पर कॉन्टैक्ट करता था. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि नेपाल और पश्चिम बंगाल से आई युवतियों को जबलपुर के बाद बांधवगढ़ और कान्हा जाना था. वहां उनकी बुकिंग थी. बताया तो यह भी जा रहा है इन्हें कान्हा और बांधवगढ़ ले जाने के लिए लग्जरी कार आने वाली थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तीन दिन नहीं हुई बारिश खिली रही धूप अब चौथे और पांचवें खराब होगा खेल

0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

लंदन इंग्लैंड में बारिश की वजह से क्रिकेट को नहीं रोकना पड़ा ऐसा हो नहीं सकता है। वहां कभी भी बारिश आ जाती है और मुकाबले इससे काफी प्रभावित होते हैं। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले तीन दिन कोई बारिश नहीं हुई। आसमान भी पूरी तरह साफ रहा। अभी तक एक बार भी मैच को नहीं रोकना पड़ा है।ब्रिटेन के मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार के लिए लंदन और इंग्केलैंड दक्षिण-पश्चिम में अन्य स्थानों के लिए येलो एलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अभी तक सुबह बादल रहते थे। फिर धूप खिल जाती थी। गर्मी के साथ उमस होती थी लेकिन शनिवार और रविवार को इसकी जगह दोपहर तक गरज के साथ बारिश हो सकती है।’

फाइनल मुकाबले के लिए सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है। यानी अगर बारिश की वजह से ओवर ज्यादा बर्बाद होते हैं तो मुकाबला सोमवार तक जाएगा। 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित था। इसकी वजह से मैच रिजर्व डे तक गया था। जहां न्यूजीलैंड को जीत मिली थी।अजिंक्य रहाणे (89 रन, 129 गेंद, 11 फोर, 1 सिक्स) और शार्दुल ठाकुर (51 रन, 109 गेंद, 6 फोर) ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को पहली पारी में 296 रन तक पहुंचने में मदद की। बावजूद इसके भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 173 रन पीछे छूट गई। तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 123 रन बना लिए थे। इस तरह उसकी कुल बढ़त 296 रन की हो गई है। राहत की बात है कि पहली पारी के सेंचुरियन स्टीव स्मिथ 34 रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर पविलियन लौट चुके हैं। इन दोनों को रविंद्र जाडेजा ने आउट किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मां को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर भटना पड़ रहा सोनाली फोगाट की बेटी ने सरकार से मांगा इंसाफ

0 0
Read Time:2 Minute, 40 Second

मुंबई । टिकटॉक से मशहूर हुईं और फिर बिग बॉस सीजन 13 में नजर आईं सोनाली फोगाट हमारे बीच नहीं हैं। उनका 23 अगस्त, 2022 को गोवा में निधन हो गया था। इस खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। घटना को हुए 8 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। मगर अभी भी इंसाफ नहीं मिला है। बेटी यशोधरा, जिसने पहले ही पिता को खोया था, और फिर मां के जाने के गम ने तोड़ दिया था। वह अब सरकार से मदद मांग रही है। बता रही है कि वह दर-दर भटक रही है।यशोधरा फोगाट ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया। हालांकि वो अब उनके पेज पर मौजूद नहीं है। मगर उसमें वह प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। उनका कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो उनका और समाज का न्यायपालिका पर से भरोसा उठ जाएगा। 53 सेकेंड के वीडियो में यशोधरा ने अपना परिचय देते हुए उन आरोपियों का जिक्र किया है जो एक जमानत पर बाहर है और दूसरा जमानत के लिए अप्लाई कर चुका है।

राम-राम, मैं यशोधरा फोगाट। सोनाली फोगाट की बेटी। मेरी मां को इंसाफ दिलाने के लिए और उनकी आत्मा को शांति दिलाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस केस में दो आरोपी हैं। जिसमें से एक की जमानत हो चुकी है गोवा हाईकोर्ट से। और दूसरे आरोपी ने जमानत के लिए अर्जी लगाई है। और वो न्याय पालिका में गड़बड़ी करने में सफल रहा। इस सारे प्रकरण में जो भी शामिल है।यशोधरा ने आगे बताया, ‘मैं उनका नाम एक शिकायत पत्र में दे रही हूं। और ये शिकायत पत्र मैंने प्राइम मिनिस्टर, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, होम मिनिस्टर, लॉ मिनिस्टर, और डायरेक्टर ऑफ सीबीआई और ऑनरेबल जस्टिस ऑफ मुंबई के पास भेजा है। मैं माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अनुरोध करती हूं कि वो जल्द से जल्द कार्रवाई करें वरना न्यायपालिका से मेरा और समाज का विश्वास उठ जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

हनुमानताल के करिया पाथर में युवक को दौड़ाकर मारी गोली

0 0
Read Time:1 Minute, 19 Second

जबलपुर हनुमानताल थाने के करिया पाथर मोहल्‍ले में रहने वाले एक युवक पर बदमाशों ने अंधाधूंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर युवक जान बचाने के लिए दौड़ता रहा। बदमाशों ने युवक को काफी दूर तक दौड़ाया। किसी तरह युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। युवक ने हनुमानताल पुलिस से शिकायत की है।पुलिस ने बताया कि सभी मुख्‍य आरोपित सहित सभी बदमाश जल्‍दी दबोच लिए जाएंगे। हनुमानताल के करिया पाथर मोहल्‍ले में रहने वाले रवि तिवारी बाल बाल बचा है। आगे बताया कि मुख्‍य आरोपित अवैध शराब बेचने का कारोबार करता है। उसके साथ में कई और लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने घायल रवि तिवारी की शिकायत पर आठ से दस बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इंडोनेशिया में सक्रिय ज्वालामुखी की पूजा करते हैं हिंदू

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

इंडोनेशिया । हिंदू धर्म में त्योहारों का बहुत महत्व है। चाहे वह हिंदू भारत में हो या दुनिया के अन्य देश में। इंडोनेशिया में हिंदू एक जीवित ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो के पहाड़ पर चढ़कर उत्सव मनाते हैं। जून के पहले सप्ताह में इस पर्वत पर हिंदू एकत्रित होते हैं। ऊंचे पहाड़ पर आकर पर्व मनाने की परंपरा कई सदियों से चली आ रही है। भक्त पहाड़ पर आते हैं और जलते हुए ज्वालामुखी में जीवित जानवरों, फलों और फसलों को चढ़ाते हैं।5 जून (सोमवार) को हजारों हिंदू श्रद्धालुओं ने ब्रोमो पर्वत की चढ़ाई शुरू की। उनकी पीठ पर बकरियां, मुर्गियां और सब्जियां बंधी थी। हर वर्ष टेंगर जनजाति लोग ज्वालामुखी की तलहटी में इकट्ठा होते हैं। वहां से ब्रोमो पर्वत की चढ़ाई शुरू होती है।

माउंट ब्रोमो की चोटी सूर्योदय देखने के लिए प्रसिद्ध है। जावा के पूर्वी प्रांत की टेंगर जनजाति और अन्य स्थानीय हिंदू भक्त देवता को प्रसन्न करने के लिए प्रसाद के रूप में अपने साथ लाई गई चीजों को ज्वालामुखी में चढ़ाते हैं।ज्वालामुखी के ऊपर भगवान गणेश की एक मूर्ति है। टेंगर जनजाति हिंदू श्रीगणेश की पूजा करते हैं। उनका मानना है कि महादेव पुत्र सदियों से उनकी रक्षा करते आ रहे हैं।

माउंट ब्रोमो का नाम भगवान ब्रह्मा के नाम पर रखा गया है। यह ज्वालामुखी आखिरी बार जुलाई 2019 को फटा था। इससे आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।कई गैर-टेंगर ग्रामीण त्योहार के दौरान इस पहाड़ पर आते हैं। वह बांस की जालियां बांधकर ज्वालामुखी में फेंकी गई वस्तुओं को पकड़ने की कोशिश करते हैं, ताकि सामान बर्बाद न हो। बता दें इंडोनेशिया में 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %