DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

‘2000 रुपये के नोट बिना ID प्रूफ बदलने के पीछे BJP का बड़ा खेल’, चिदंबरम बोले- ये कालेधन को सफेद करने की कोशिश

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

नई दिल्ली ।कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने और बिना आईडी प्रूफ के बदलने पर केंद्र पर निशाना साधा है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी की और उससे कालेधन पर लगाम लगाने में कोई सफलता नहीं मिली और अब ये कदम नया ड्रामा है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले नोटबंदी की और उससे कालेधन पर लगाम लगाने में कोई सफलता नहीं मिली और अब ये नया ड्रामा है। आम लोगों के पास 2000 रुपए के नोट नहीं हैं क्योंकि 2016 में लाने के तुरंत बाद लोगों ने इसे लेना बंद कर दिया था। चिदंबरम ने कहा कि ये नोट दैनिक खुदरा उपयोग के लिए सही नहीं थे, इसलिए लोगों ने इससे दूरी बनाई। उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि 2000 रुपये के नोट किसने रखे और उनका इस्तेमाल अब कैसे होगा। आप जवाब जानते हैं।पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि 2000 रुपये के नोट बदलने से अब सरकार ने कालेधन को सफेद बनाना आसान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोट बिना आईडी प्रूफ के बदलने से सरकार ने कालेधन वालों का रेड कार्पेट पर स्वागत किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

‘ब्लैक एडम’ स्टार ड्येन जॉनसन के डिप्रेशन पर दीपिका पादुकोण ने दिया रिएक्शन

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

नई दिल्ली ।पठान फेम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड स्टार ड्येन जॉनसन के डिप्रेशन वाले बयान पर रिएक्शन दिया है। हाल ही में ड्येन ने खुलासा किया कि वह कई बार मेंटल इश्यूज से गुजर चुके हैं। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ स्टार ड्येन जॉनसन कई बार डिप्रेशन से गुजर चुके हैं। हाल ही में, ड्येन ने अपने मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात की, जिस पर बॉलीवुड हसीना दीपिका पादुकोण भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाईं।

कई बार डिप्रेशन का शिकार हो चुके ड्येन जॉनसन ने एक पॉडकास्ट में अपने मेंटल हेल्थ पर बात की। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड स्टार के मेंटल हेल्थ पर किए गए बयान से जुड़ा एक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

दीपिका ने ड्येन के डिप्रेशन पर क्या कहा?

पोस्ट में लिखा हुआ है, “मैं नहीं जानता था कि मेंटल हेल्थ क्या है, मुझे नहीं पता था कि डिप्रेशन क्या है। मुझे बस ये पता था कि मैं वहां नहीं रहना चाहता।” दीपिका ने पोस्ट को रीशेयर कर लिखा, “मेंटल हेल्थ मैटर करती है।” यही नहीं, एक्ट्रेस ने अपने मेंटल हेल्थ फाउंडेशन ‘द लिव लव लॉफ फाउंडेशन’ को भी टैग किया है। फेम ड्येन जॉनसन ने एक पॉडकास्ट में बताया कि पहले उन्होंने स्कूल छोड़ा, उनका कॉलेज फुटबॉल करियर खराब हुआ और फिर पत्नी से तलाक का दुख, इन चीजों ने ड्येन को अंदर से तोड़ दिया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विराट कोहली के हार पर नवीन उल हक ने लिए मजे

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 के दूसरे लीग मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक ने एक बार विराट कोहली पर निशाना साधा. नवीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट कर आरसीबी की हार की हंसी उड़ाई. रविवार रात बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वर्चुअल नॉकआउट मुकाबले में आरसीबी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ छह विकेट से हार गई, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली.मैच के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने स्टोरी पोस्ट की जिसमें एक आदमी जोर जोर से हंसता हुआ नजर आ रहा है. स्टोरी के साथ नवीन ने अफगान खिलाड़ी अफसर जजई

और केकेआर के फीजियो प्रशांत पंचदा को टैग किया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

धनवंतरी नगर से लगे विस्थापित बस्तियों में बस्ती के लोगों से हाल-चाल जानने पहुॅंचे महापौर जगत बहादुर सिंह

0 0
Read Time:3 Minute, 45 Second

जबलपुर। नगर निगम द्वारा मेडिकल धनवंतरी नगर से लगे परसवाड़ा विस्थापित बस्तियों-कॉलोनियों क्रमशः दुर्गा नगर, शांति नगर, भूकम्प कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने तथा नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएॅं उपलब्ध कराने की दृष्टि से सड़कों के निर्माण कराये जा रहे है, इसके साथ-साथ साफ स्वच्छ वातावरण के लिए सीवर लाइन भी बिछाई जा रही है। भरपूर पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन का विस्तारीकरण भी महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परसवाड़ा विस्थापित बस्तियों में रूपये 13 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराये जा रहे हैं। जिसका निरीक्षण आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एम.आई.सी. सदस्य मनीष पटैल, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, एवं सहायक यंत्री सुनील दुबे आदि के साथ किया और 15 जून वर्षाऋतु आगमन के पूर्व उपरोक्त सभी बस्तियों में निर्माणाधीन कार्यो को पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा विकास कार्यो के निरीक्षण बाद वहॉं के नागरिकों से बातचीत की और अधिकारियों से विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी के साथ कार्य योजना पूर्ण करने के संबंध में भी जानकारी ली गई। अधिकारियों ने अवगत कराया कि पूरी टीम लगाकर नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वर्षाऋतु आगमन के पूर्व सभी कार्य पूर्ण कराये जाने की दिशा में कार्यवाही की जायेगी।
महापौर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि यहॉं कॉलोनियों एवं बस्तियों में सीवर एवं सड़कों के निर्माण कार्यो के कारण आम नागरिकों को आवागमन करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने इसके लिए निर्देशित किया कि एक छोर से कार्य प्रारंभ करें तो दूसरी तरफ से सुरक्षात्मक सभी पहलूओं को अपनाते हुए आवागमन चालू रखें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आम नागरिकों को अद्योसंरचना एवं प्रचलित विकास कार्यो के कारण किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें।
महापौर ने निरीक्षण के अवसर पर कहा कि दुर्गा नगर, शांति नगर एवं भूकम्प कॉलोनी के नागरिकों को भी मूलभूत सुविधाएॅं बेहतर ढंग से मुहैया कराई जायेगी, जिसके लिए उनके द्वारा कोई कसर बाकी नहीं रखी जायेगी। समर्पित भाव से बस्ती के लोगों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅं वर्षाऋतु के पूर्व सुनिश्चित कराई जायेगी। इसके लिए लगातार अधिकारी आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करेगें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आर्मी चीफ को जरूर मुझसे कोई दिक्कत है असीम मुनीर पर फिर बरसे इमरान खान

0 0
Read Time:3 Minute, 24 Second

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि 9 मई को उनकी गिरफ्तारी और हिंसा के बाद सेना के साथ कोई भी बातचीत नहीं हुई है। इस दौरान वह सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर बरसे। गुरुवार को उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मौजूदा सेना प्रमुख को साफ तौर पर मुझसे कुछ समस्या है। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन अभी कोई संवाद नहीं हुआ है।’ इमरान खान ने जब यह आरोप लगाया था कि नवंबर में हुए हमले के पीछे सेना के एक अधिकारी का हाथ है तो उसके कुछ घंटों में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।सुप्रीम कोर्ट ने बाद में गिरफ्तारी को अवैध घोषित कर दिया। इमरान खान का कहना है कि शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीडीएम सरकार चुनाव से डरती है। उन्हें डर है कि अगर चुनाव हुए तो वह हार जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी पर पिछले एक वर्ष से कड़ी कार्रवाई हो रही है। मुझे पूर्व सेना प्रमुख ने साजिश के माध्यम से हटा दिया था।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते हुई हिंसा एक साजिश है। 19 वरिष्ठ पीटीआई नेताओं समेत लगभग 7000 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इमरान को लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा, ‘यह आतंकवाद और भीड़भाड़ पूर्व नियोजित थी।’ हिंसा के दौरान सैन्य प्रतिष्ठानों पर भी हमला हुआ था। सेना ने सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वालों के खिलाफ मिलिट्री कोर्ट में मुकदमा चलाने की बात कही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन कोर्ट बनाए जाएंगें। इमरान ने कहा कि जिन लोगों ने हिंसा फैलाई है वह हमारी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं। इमरान ने कहा है कि उनकी पार्टी को जितना दबाया जाएगा उतना ही उसका वोट बैंक बढ़ेगा।पंजाब की अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष के साथ कोई समझौता नहीं कर सकी है। लाहौर में इमरान खान के आवास को पुलिस ने घेर रखा था। पुलिस का कहना था कि इमरान के घर में आतंकी छिपे हुए हैं। इमरान से मिल कर जब पुलिस ने छापे मारने के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। इमरान ने कहा है कि पुलिस को मेरे घर में सिर्फ चाय और बिस्किट मिले हैं, उन्हें कोई आतंकी नहीं मिले।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर- पोस्टिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार

0 0
Read Time:3 Minute, 54 Second

नई दिल्ली दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंगको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था. उस पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका भी दायर की है. सर्विसेज मामले में पांच जजों के संविधान पीठ के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की गई है. अफसरों की ट्रांसफर- पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार (Delhi Government) को देने के 11 मई के फैसले पर केंद्र सरकार पुनर्विचार याचिका दायर की है.  बता दें कि 11 मई को पांच जजों के संविधान पीठ ने कहा था कि एलजी दिल्ली सरकार की सलाह से बाध्य हैं और अफसरों की ट्रांसफर- पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली की चुनी हुई सरकार को है.।

इसके साथ ही मोदी सरकार ने दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर एक अध्यादेश जारी किया है. इसके अनुसार दिल्ली के अफसरों के तबादले का अधिकार केंद्र सरकार के पास ही रहेगा. इसमें कहा गया है कि इसमें कानून बनाने का अधिकार संसद के जरिए केंद्र सरकार को है.सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के फैसले से संविधान के मूल ढांचे की अवधारणा का उल्लंघन हुआ है.

संविधान के अनुच्छेद एक में भारत के क्षेत्र को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से परिभाषित होता है.  इसका तात्पर्य है कि केंद्र शासित प्रदेश का शासन केवल केंद्र से होगा. संविधान पीठ ने दिल्ली के लिए एक विशेष श्रेणी का गठन किया, जिसे एक विशिष्ट नई श्रेणी का नाम दिया गया. इस तरह संविधान पीठ ने एक ऐसी श्रेणी बनाई जो अभी तक नहीं थी और यह संविधान के प्रावधानों के विरुद्ध है. अगर इसे एक विशिष्ट नई श्रेणी भी माना जाए तो इस बात से इनकार नहीं हो सकता कि दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश यूटी है.

यह भारत की राजधानी और यूटी है इसलिए इसका शासन कोई और नहीं बल्कि केंद्र ही कर सकता है. संविधान के अनुच्छेद 239 एए में दिल्ली में विधानसभा का प्रावधान किया गया था  ताकि स्थानीय आकांक्षाओं की पूर्ति हो सके. इसके पीछे यह उद्देश्य कभी नहीं रहा कि यूटी पर स्थानीय सरकार का नियंत्रण हो और यह केंद्र सरकार के नियंत्रण से बाहर हो.

संविधान के 14वें हिस्से में प्रावधान है कि सेवाएं केंद्र या राज्य के अधीन हैं यूटी के अधीन नहीं. दिल्ली को राज्य मानने का संविधान पीठ का फैसला संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है. संविधान केंद्र और राज्य के बीच अधिकारों का बंटवारा करता है. संविधान पीठ का फैसला उपराज्यपाल के अधिकारों को कम करता है और इस तरह राष्ट्रपति का भी है. 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

क़ानून मंत्रालय से बाहर किए जाने के बाद विपक्ष ने रिजिजू को असफल क़ानून मंत्री क़रार दिया

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

नई दिल्ली । केंद्रीय कानून मंत्री के पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के विभिन्न नेताओं किरेन रिजिजू पर कटाक्ष किया है. रि​जिजू को बीते बृहस्पतिवार (18 मई) को कानून मंत्रालय से ​पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया.केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में इस फेरबदल के विपक्षी नेताओं ने रिजिजू को एक ‘विफल कानून मंत्री’ करार दिया है मोदी मंत्रिमंडल में अचानक किए गए बदलाव के बाद रिजिजू का स्थान अर्जुन राम मेघवाल [राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)] ने ले लिया. बीते बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन से एक संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों के बीच विभागों का पुनर्आवंटन किया है.

इसमें कहा गया, ‘पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का पोर्टफोलियो किरेन रिजिजू को सौंपा जाए.’-कानून मंत्रालय से हटाए जाने के बाद रि​जिजू ने एक ​ट्वीट में कहा, ‘विधि और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में नई जिम्मेदारी मिलने पर मेरे सहयोगी अर्जुन राम मेघवाल जी को शुभकामनाएं! मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में वह आम नागरिकों को बेहतर न्याय दिलाने की दिशा में समर्पित रूप से काम करेंगे.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

18 करोड़ का मंडप 3 हजार मेहमान 12 हजार फैंस को न्योता ने की एनटीआर सबसे महंगी शादी

0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

मुंबई । साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर तेलुगु सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े नामों में से एक हैं। 20 साल के करियर में जूनियर एनटीआर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है, जिसके बाद से वो टॉप एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ की साल 2022 में देश भर में जबरदस्त सफलता ने उन्हें पैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया है। अब तक की अपनी सभी सफलताओं के अलावा, जूनियर एनटीआर को उनके विनम्र स्वभाव और सेलिब्रिटी कल्चर से दूर जीवन जीने के लिए हर कोई सराहता है। 20 मई को जूनियर एनटीआर अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातें लेकर आए हैं, जो उनकी आलीशान जिंदगी की बड़ी बात बताते हैं। साउथ सटार शायद ही कभी अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति और उनके बच्चों नंदामुरी भार्गव राम और नंदामुरी अभय राम के साथ सार्वजनिक रूप से दिखाई देते हैं। एक्टर अपनी खूबसूरत निजी जिंदगी को स्टारडम के चंगुल से दूर रखने में विश्वास रखते हैं और हमेशा अपने परिवार को हर चीज से ज्यादा प्राथमिकता देना पसंद करते हैं

जूनियर एनटीआर ने 5 मई, 2011 को एक अरेंज मैरिज में लक्ष्मी प्रणति से शादी की थी। उनकी शादी अब तक की सबसे महंगी शादियों में से एक है। रिपोर्ट के अनुसार, भव्य शादी का कुल बजट 100 करोड़ रुपये था। हां! आपने सही पढ़ा। जूनियर एनटीआर की शादी के बारे में एक और दिलचस्प बात यह है कि उनकी पत्नी लक्ष्मी ने 1 करोड़ रुपये की साड़ी दान की थी। हालांकि, जिस चीज़ ने सभी की सांस रोक दी थी, वह मंडप को सजाने की भारी कीमत थी। मंडप को सजाने के लिए 18 करोड़ भव्य शादी पर खर्च किए जा रहे सभी पैसों के अलावा, जूनियर एनटीआर की शादी 3000 सेलिब्रिटी मेहमानों और 12,000 फैंस के शामिल होने के बाद ऐतिहासिक हो गई थी। यह वास्तव में एक सुपरस्टार की शादी थी।शादी हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र, माधापुर में हुई थी और यह साल 2011 की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी। बहुत प्यार करने वाले कपल जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति, दो बेटों, नंदमुरी भार्गव राम और नंदमुरी अभय राम के पेरेंट्स हैं। समय-समय पर, जूनियर एनटीआर ने अपने कई इंटरव्यूज में अपने जीवन को ठीक बनाए रखने और हर बार उनका सपोर्ट करने के लिए अपनी पत्नी की तारीफ की है। ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ के साथ एक पुराने इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने अपनी पत्नी लक्ष्मी के बारे में खुल कर बात की थी और उन्हें अपने जीवन का ‘एंकर’ भी कहा था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

खत्म हुआ पंजाब का सफर, राजस्थान रॉयल्स की आखिरी ओवर में रोमांचक जीत

0 0
Read Time:5 Minute, 19 Second

मुंबई । राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार से पंजाब किंग्स के प्लेऑफ की उम्मीद खत्म हो गई हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। सैम करन की नाबाद 49 रन की पारी के अलावा पांचवें विकेट के लिए जितेश शर्मा (44) के साथ 64 और छठे विकेट के लिए शाहरुख खान के साथ 37 गेंद में 73 रन की अटूट साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 187 रन बनाए। राजस्थान ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल ने अर्धशतकीय पारी खेली। पंजाब के 14 मैच में 12 पॉइंट रहे। राजस्थान के 14 मैच में 14 पॉइंट हैं लेकिन उसे प्लेऑफ में तभी जगह मिलेगी जब आरसीबी और मुंबई अपने-अपने आखिरी मुकाबले बड़े अंतर से हार जाए।

बोल्ट ने पहले ओवर में प्रभसिमरन सिंह (दो रन) को आउट कर राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलायी। इसके बाद कप्तान शिखर धवन (17) और अथर्व तायडे (19) ने लगातार बाउंड्री लगाकर दूसरे ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ 16 और तीसरे ओवर में बोल्ट के खिलाफ तीसरे ओवर में 12 रन ठोक दिये। दोनों की 21 गेंद में 36 रन की साझेदारी को सत्र का दूसरा मैच खेल रहे सैनी ने तायडे को आउट कर तोड़ा। इसके बाद जम्पा ने अपनी फिरकी में फंसा कर धवन को पगबाधा किया। अगले ओवर में लियाम लिविंगस्टोन सैनी का दूसरा शिकार बने जिससे पंजाब का स्कोर 50 रन पर चार विकेट हो गया।सातवें ओवर में चौथा विकेट गंवाने के बाद करन, जितेश और शाहरुख की बेखौफ बल्लेबाजी से पंजाब बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। जितेश शर्मा ने नौवें ओवर में संदीप के खिलाफ दो छक्का जड़ रन गति को बढ़ाया। उन्होंने 14वें ओवर में सैनी के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगाया लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद शाहरुख और कुरेन को 16वें से 18वें ओवर तक बड़ा शॉट लगाने में परेशानी हो रही थी। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 19वें ओवर में गेंद युजवेंद्र चहल को दी जिसमें पंजाब ने 28 रन बटोरे। शाहरुख ने इसके बाद आखिरी ओवर में बोल्ट के खिलाफ भी छक्का और दो चौके जड़े। टीम ने आखिरी दो ओवर में 46 रन बटोरे।

इंग्लैंड के हरफनमौला कुरेन ने 31 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि जितेश ने 28 गेंद की पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके लगाये। शाहरुख ने 23 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। राजस्थान के लिए नवदीप सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा को एक-एक सफलता मिली।राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर लगातात तीसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए। लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल ने टीम की पारी संभाल ली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी बनाई। फिफ्टी लगाने के बाद पड्डिकल (51) अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए। 30 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के मारे। कप्तान संजू का बल्ला शांत रहा। यशस्वी 36 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन एक छोर पर शिमरन हेटमायर ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। फॉर्म से जूझ रहे रियान पराग ने भी उनका अच्छा साथ निभाया।18वें ओवर में आउट होने से पहले रियान पराग ने रबाडा को 2 छक्के मारे। 19वें ओवर में हेटमायर आउट हुए लेकिन उससे पहले 2 चौके मार चुके थे। उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर ध्रुव जुरेल ने राजस्थान को जीत दिला दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डीके शिवकुमार की तरह कांग्रेस के इन नेताओं के हाथ आते-आते रह गई थी सीएम की कुर्सी

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

कर्नाटक । कर्नाटक का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कड़ी टक्कर रही. कांग्रेस ने पांच दिन तक सीएम फेस को लेकर बैठकीं. आखिरकार 18 मई को सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगा दी गई. हालांकि कांग्रेस के इस फैसले से डीके शिवकुमार को पूरी तरह से नुकसान नहीं हुआ है.कांग्रेस ने सत्ता साझा करने के लिए उन्हें डिप्टी सीएम बनाया हैलेकिन कांग्रेस ने सीएम पद के लिए रोटेशनल फॉर्मूले की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की. यह पहली बार नहीं है कैप्टन अमरिंदर सिंह के 2021 में कांग्रेस से बाहर निकलने के साथ ही पंजाब में सीएम का पद खाली हो गया.इसके बाद सीएम पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू और सुखजिंदर रंधावा के नाम की चर्चा शुरू हो गईऐसे में लंबे समय से सीएम की सीट पर सिद्धू नजर गड़ाए बैठे हुए थे.ऐसे में लंबे समय से सीएम की सीट पर सिद्धू नजर गड़ाए बैठे हुए थे.

हिमाचल प्रदेश में पिछले साल कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया. इसके बाद संभावित सीएम उम्मीदवारों के कई नाम सामने आए. इनमें वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे था.

छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद भूपेश बघेल को सीएम बनाया गया था. हालांकि, राज्य में टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरण दास महंत समेत कई नेताओं के नामों की भी चर्चा चल रही थी. इन सब में सबसे बड़े दावेदार टीएस सिंहदेव थे.राजस्थान कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आलाकमान के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच तनातनी अपने चरम पर पहुंचती जा रही है.

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भारी जीत के बाद पार्टी आलाकमान ने लंबी चर्चा के बाद 18 मई को सिद्धारमैया को सीएम के रूप में घोषित किया. 75 वर्षीय नेता कर्नाटक में दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन्हें सीएम की रेस में बराबर की टक्कर दी थी, लेकिन वह कांग्रेस के संकटमोचक सिद्धारमैया से हार गए. ht

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %