पनागर थाना प्रभारी आरके.सोनी से मिली जानकारी अनुसार थाने की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जलगांव नहर के पास पहाड़ी के नीचे मुन्नीलाल यादव एवं नंदू भूमिया, 4 प्लास्टिक के डिब्बों में कच्ची शराब लिये बैठे हैं कुछ लाहन भी रखे हैं मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी ग्राम जलगांव नहर के पास पहाड़ी के नीचे 2 व्यक्ति 4 प्लास्टिक के डिब्बे जमीन में रखकर बैठे दिखे एवं पास में ही 3 प्लास्टिक के ड्रम रखे दिखे , दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसमे एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया जबकि दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है जिसका नाम पूछने पर अपना नाम नंदू भूमिया उम्र 26 वर्ष एवं भागने वाले का नाम मुन्नीलाल यादव उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी पड़रिया आवास पनागर बताया है दोनों के द्वारा मिलकर शराब का काम करना बताया, तलाशी लेने पर 4 प्लास्टिक के डिब्बों में 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब भरी हुयी मिली जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी जो मानव जीवन के लिये अनुपयोगी प्रतीत हो रही थी तथा 3 प्लास्टिक के ड्रमों में लगभग 600 लीटर लाहन भरा मिला, लाहन को मौके पर नष्ट करते कर 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर फरार आरोपी मुन्नीलाल यादव की तलाश जारी हे।
जबलपुर । आवास योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर संभाग कमिश्नर जी को ज्ञापन सौंपा। सुनील जसेले से के नेतृत्व में संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन दिया और बताया कि रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 66 के 1500 लोगों में मात्र 86 लोगों को आवास योजना का लाभ मिला है। कुछ लोगों की मात्र दो किस्ते आई हैं, जबकि पंद्रह सौ लोगों का पूर्ण सर्वे हो चुका है। परंतु आज दिनांक तक बहुत सारे हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया जिससे जनमानस में आक्रोश की स्थिति है। इसी तारतम्य में आज माननीय संभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया और यह मांग रखी कि जल्द से जल्द सभी हितग्राहियों को किस्त प्रदान किया जाए अन्यथा कांग्रेश द्वारा उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र पिल्ले, नीरज विश्वकर्मा, पंकज शुक्ला, राजेंद्र झारिया, अनिल यादव, रवि चौधरी, मंजू गिरी, दिनेश यादव, लखन इमले, अज्जू कुशवाहा, मिक्की सोनकर आदि उपस्थित रहे।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार की शाम निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कल्याण सिंह की सेहत को देखते हुए सबसे पहले उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार जुलाई को उनकी हालत फिर से बिगड़ती तो यहां से उन्हें पीजीआई में शिफ्ट किया गया, जहां शनिवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें पीजीआई में शिफ्ट होने के बाद दिन पर दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था। डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल में लगे थे। इस बीच सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने समय-समय पर पीजीआई जाकर उनका हालचाल लिया था। कल्याण सिंह के निधन की खबर मिलते ही भाजपा समेत तमात राजनीतिक दलों में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस्लामाबाद: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद दुनियाभर में इस देश के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी को एक गैरजिम्मेदाराना और अव्यवस्थित कदम करार देते हुए बुधवार को कहा कि यदि पश्चिमी देश तालिबान के साथ संवाद करने में विफल रहे तो वहां गृह युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है।
पाकिस्तान के टेलीविजन समाचार चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कुरैशी ने अफगानिस्तान में संभावित अराजकता और आतंकवाद के फिर से सिर उठाने के खतरे को लेकर आगाह करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने के बारे में पाकिस्तान की चिंताओं को दरकिनार किया गया और गैरजिम्मेदाराना तरीके से सैनिकों को वापस बुला लिया गया। अमेरिकी सैनिकों को लेकर आखिरी सी-17 मालवाहक विमान ने मंगलवार तड़के काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी, जिसके साथ ही अफगानिस्तान में अमेरिका का 20 वर्ष लंबा सैन्य अभियान समाप्त हो गया।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा, ” अफगानिस्तान में अराजकता फैल सकती है और इससे उन संगठनों को जगह मिलेगी जिनसे हम सभी डरते हैं। हम नहीं चाहते कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान में अपनी जड़ें मजबूत करें।”
कुरैशी ने कहा कि पश्चिम को अब यह सुनिश्चित करने के लिए नई तालिबान सरकार का परीक्षण करना चाहिए कि वह अपने वादों को पूरा करती है कि नहीं। उन्होंने कहा कि यदि पश्चिम तालिबान के साथ बातचीत नहीं करता है, तो अफगानिस्तान एक और गृहयुद्ध का शिकार हो सकता है और इस क्षेत्र में आतंकवाद की एक नयी लहर फैल सकती है।
अफगान युद्ध अमेरिका ने अफगानिस्तान में ‘शून्य’ हासिल किया : पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफगानिस्तान में अमेरिका की भागीदारी की आलोचना करते हुए दावा किया कि वहां उसने अपनी 20 साल लंबी सैन्य उपस्थिति से “शून्य” हासिल किया है। पुतिन ने बुधवार को कहा कि 20 वर्षों तक, अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में ” वहां रहने वाले लोगों को सभ्य बनाने की कोशिश कर रही थी। इसका परिणाम व्यापक त्रासदी, व्यापक नुकसान के रूप में सामने आया। यह नुकसान दोनों को हुआ, ये सब करने वाले अमेरिका को और इससे भी अधिक अफगानिस्तान के निवासियों को। परिणाम, अगर नकारात्मक नहीं तो शून्य है।’’ पुतिन ने कहा कि “बाहर से कुछ थोपना असंभव है। अगर कोई किसी के लिए कुछ करता है, तो उन्हें उन लोगों के इतिहास, संस्कृति, जीवन दर्शन के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
नहीं रहे बिग बॉस सीजन-13 के विनर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से जान गई, टीवी शो बालिका वधु से मिली थी शोहरत
बिग बॉस सीजन-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी उम्र 40 साल थी। हार्ट अटैक के बाद उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात सोने से पहले उन्होंने कुछ दवाएं ली थीं। इसके बाद ही उन्हें हार्ट अटैक आया और वो फिर उठ नहीं पाए।
बिग बॉस में साथ रहे एक्टर्स ने कहा- भरोसा नहीं हो रहा
बिग बॉस सीजन-13 में उनके साथ पार्टिसिपेंट रहे एक्टर बिंदू दारा सिंह ने कहा, “इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा है। वो बहुत फिट थे और खूबसूरत थे। वे बहुत बढ़िया इंसान थे। जो आदमी इतना फिट हो, वो भी सुरक्षित नहीं है तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। उनका जाना हम सब लोगों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।”
अबू मलिक ने कहा, “मैंने उनसे 2 दिन पहले ही बात की थी, वह मेरे लिए एक वीडियो शूट करने वाले थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह ऐसा करेंगे, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं वास्तव में सदमे में हूं।” देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, “यह सच है कि सिद्धार्थ हमें छोड़कर चले गए हैं और मैं अब पहले जैसी नहीं रहूंगी। यह चौंकाने वाली खबर है, अब बोलने के लिए शब्द नहीं बचे हैं।”
शेफाली जरीवाला ने कहा, “कुछ दिनों पहले हम मिले थे और वो बिलकुल फिट थे। काफी खुश नजर आ रहे थे। हमने घंटों बातचीत की थी। वे अपने काम को लेकर बहुत खुश थे। इससे ज्यादा अब कुछ नहीं बोला जा सकता है मुझसे। उसके निधन की खबर सुनकर हैरान हूं और अब भी यकीन करना मुश्किल है सिद्धार्थ हमें छोडकर चले गए हैं।”
केनिंग्टन ओवल में कोहली के पास विराट रिकॉर्ड बनाने का मौका, इशांत की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका
भारत को लीड्स में एक पारी और 76 रनों से हराकर इंग्लैंड ने न सिर्फ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी की, बल्कि सीरीज को 1-1 की बराबरी पर भी ला खड़ा किया। दोनों टीमों के बीच अब चौथा टेस्ट 2 सितंबर से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
मध्यक्रम को लेनी होगी जिम्मेदारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के मध्यक्रम ने अभी तक सभी को निराश किया है। कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर ऋषभ पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है। वैसे रन तो चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से भी कुछ खास नहीं निकले हैं। हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में पुजारा ने 91 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। लीड्स में टीम इंडिया की हार का कारण खराब बल्लेबाजी और मिडिल ऑर्डर का एकदम से ढह जाना रहा।
अब तक तीनों टेस्ट में पुजारा (162), विराट (124), रहाणे (95) और पंत (87) के रनों के आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि भारतीय मध्यक्रम कितनी खराब फॉर्म से जूझ रहा है। भारतीय टीम को अगर सीरीज में वापसी करनी है तो मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बेहतर खेल जरूर दिखाना होगा।
कोहली के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका भले ही अभी तक विराट कोहली का बल्ला मौजूदा सीरीज में शांत नजर आया हो, लेकिन ओवल टेस्ट में विराट के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। दरअसल, कोहली ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 22,999 रन बनाए हैं। चौथे मुकाबले में सिर्फ एक रन बनाने के साथ ही भारतीय कप्तान सबसे तेज 23 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
फिलहाल सबसे तेज 23,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (522) के नाम पर दर्ज है। कोहली ने अब तक 489 पारियों में 22,999 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले सातवें और भारत के तीसरे खिलाड़ी (सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद) बन सकते हैं।
कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं बुमराह तीसरे टेस्ट को छोड़ दिया जाए तो अभी तक भारतीय गेंदबाजों ने सीरीज में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह 14, मोहम्मद सिराज 13 और मोहम्मद शमी 11 विकेट ले चुके हैं। भारतीय पेस बैटरी से फैंस और टीम मैनेजमेंट को ओवल में भी ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की आस है।
केनिंग्टन ओवल में बुमराह के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। बुमराह ने अभी तक 23 टेस्ट मैचों में 97 विकेट हासिल किए हैं और यदि वो इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में तीन विकेट लेने में सफल रहे तो भारत के लिए लाल गेंद के साथ सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड कपिल देव (25) के नाम पर दर्ज है।
रूट को रोकना जरूरी पहले तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बल्ला आग उगलता नजर आया है। रूट ने तीनों मैचों में शतकीय पारी खेली और 126.75 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 507 रन बनाए हैं। भारत को अगर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के अपने सपने को पूरा करना है तो रूट के लिए एक बेजोड़ रणनीति अपनानी पड़ेगी। बचे हुए दोनों मैचों में भी अगर इंग्लैंड के कप्तान की ऐसी ही फॉर्म देखने को मिली तो भारत के लिए वापसी के रास्ते काफी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
इंग्लैंड की पेस बैटरी भी उगल रही आग इस बात में कोई शक नहीं है कि लीड्स टेस्ट जीतने में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने एक बड़ी भूमिका निभाई। ओली रॉबिंसन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर को तोड़कर रख दिया और रही-सही कसर जेम्स एंडरसन ने पूरी कर दी थी। रॉबिंसन अभी तक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 16 विकेट ले चुके हैं, जबकि सदाबहार एंडरसन के खाते में भी 13 विकेट आए हैं। क्रेग ओवर्टन ने भी तीसरे मुकाबले में 6 विकेट अपनी झोली में डाले थे।
प्रसिद्ध कृष्णा चौथे टेस्ट से पहले टीम में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा को चौथे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया है, जो इस बात के संकेत देता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें ओवल टेस्ट में खिलाने के बारे में सोच रही है। प्रसिद्ध को तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, क्योंकि इशांत लीड्स टेस्ट के दौरान संघर्ष करते नजर आए थे और एक भी विकेट नहीं ले सके थे।
ऑटो से 10 लोग गमी में शामिल होकर लौट रहे थे, हाईवे पर ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मारी, 8 साल के बच्चे और 3 महिलाओं की मौत
हादसे के बाद लोगों ने चक्काजाम कर दिया
मंडला में नेशनल हाईवे पर ट्रॉले ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 8 साल के बच्चे और 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार रात 7 बजे हुई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। इनमें 4 की हालत गंभीर है। सभी लोग पास के ही गांव में गमी में शामिल होकर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरखापा से ऑटो से 9 महिलाएं और एक बच्चा गमी में शामिल होने अंजनियां गांव गए थे। रात को यहां से वापस लौट रहे थे। रात करीब 7 बजे बायपास पर बिनैका चौराहे के पास ऑटो चालक सवारी उतारने लगा। इसी दौरान पीछे से ट्राॅले ने टक्कर मार दी।
हादसे में नैतिक पटेल (8) पिता शिव पटेल, शैलकुमारी (55) पति शांताराम पटेल, विनीता पटेल (70) पति प्रमोद पटेल सभी निवासी सेमरखापा व सुनीता पटेल (50) पति अशोक पटेल निवासी बिनैका की मौत हो गई। इसके अलावा 6 लोग घायल हो गए। इनमें 4 की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना से गुस्साए लोगों ने बायपास पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी, तहसीलदार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय परिहार, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष जयद्रथ झा भी पहुंचे। सभी ने गांव वालों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल भिजवा दिया।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी PK करीब दो महीने पहले दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले थे। इसके बाद ही यह करीब-करीब तय हो गया कि PK कांग्रेस जॉइन करेंगे और उन्हें पार्टी में दर्जा भी खास मिलेगा। राहुल और प्रियंका को इस पर राजी हैं, लेकिन कुछ सीनियर्स को इस पर ऐतराज है। अब फाइनल फैसला सोनिया गांधी करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस में लीडरशिप को लेकर सवाल उठा चुका G-23 ग्रुप नहीं चाहता है कि प्रशांत किशोर की पार्टी में एंट्री हो और उन्हें विशेष दर्जा दिया जाए। इस मामले पर इन नेताओं ने कपिल सिब्बल के घर पर एक मीटिंग भी की थी।
PK पर तकरार की 4 वजहें 1. आगामी चुनावों में प्रशांत किशोर की अगुआई में अलग कमेटी बनेगी या फिर वह कांग्रेस के मौजूदा सिस्टम के तहत ही काम करेंगे। 2. कुछ लीडर्स का कहना है कि PK की वाइल्ड कार्ड एंट्री से पार्टी को फायदा नहीं मिलेगा। 3. ऐतराज जाहिर करने वालों का कहना है कि सोनिया-राहुल और प्रियंका को लीडर्स और वर्कर्स को सुनना चाहिए और उनके साथ काम करना चाहिए, जो कि पार्टी में बंद हो चुका है। 4. एक नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर के पास जादू की छड़ी नहीं। इसके अलावा उन्हें पार्टी का कल्चर और उसकी सोच को अपनाने में भी मुश्किल आएगी।
PK के फेवर में जा रही बातें 1. राहुल और प्रियंका गांधी को PK पर इसलिए ऐतराज नहीं है, क्योंकि दोनों के साथ PK ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में साथ काम किया था। हालांकि, तब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ थी, लेकिन नतीजे इस गठबंधन के पक्ष में नहीं गए थे। 2. बंगाल और तमिलनाडु में तृणमूल और DMK के लिए रणनीति PK ने बनाई और इस सफलता से प्रभावित कुछ कांग्रेस लीडर्स का मानना है कि PK को शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।
कांग्रेस को PK की जरूरत क्यों? सूत्र का कहना है कि चुनावी हारों के सिलसिले ने कांग्रेस आलाकमान को परेशान कर रखा है। अब पार्टी को नई सूरत और सोच की जरूरत है। इसके अलावा अहमद पटेल की मृत्यु के बाद सोनिया गांधी को एक सलाहकार की जरूरत है और यही तलाश उन्हें PK तक ले आई है। जुलाई में जब प्रशांत किशोर सोनिया, राहुल और प्रियंका से िमले थे, तब भी उनके रोल को लेकर लंबी चर्चा हुई थी। PK ने ऐसे कई प्लान शेयर किए, जिन्हें पार्टी में अपनाए जाने की जरूरत है।
कांग्रेस का गेम प्लान क्या है? सूत्रों के मुताबिक, सोनिया, राहुल, प्रियंका ने पार्टी के लिए बड़ा गेम प्लान बनाया। इसकी चर्चा जुलाई में हुई मीटिंग के दौरान प्रशांत किशोर के साथ भी हुई। कांग्रेस लोकसभा चुनावों में प्रशांत किशोर का बड़ा रोल चाहती है ताकि वह निर्णायक लड़ाई के लिए कांग्रेस को तैयार कर सकें।