DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

THADAM

‘थाडम’ के हिंदी रीमेक में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की जोड़ी आएगी नज़र

0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर तमिल हिट फिल्म ‘थाडम’ के हिंदी रीमेक में एक मजबूत पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि चरित्र बहुत पेचीदा है और एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना उसकी बकेट लिस्ट में शामिल था। अभिनेत्री फिल्म में एक पुलिस अधिकारी के रूप में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी। सच्ची घटनाओं पर आधारित, वर्धन केतकर द्वारा निर्देशित बिना शीर्षक वाली थ्रिलर इस साल अक्टूबर में फ्लोर पर जाएगी।मृणाल ने कहा कि “जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे तुरंत पता चल गया कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने की जरूरत है। मेरा किरदार बहुत पेचीदा है और एक पुलिस वाले की भूमिका मेरी बकिट लिस्ट में शामिल थी।”मृणाल ने कहा कि “यह मेरे द्वारा अब तक निभाए गए सभी किरदारों से बहुत अलग भूमिका होगी और मैं दर्शकों के सामने इसे पेश करने का इंतजार कर रही हूं।”अभिनेत्री को बोर्ड पर लाते हुए, निमार्ता भूषण कुमार ने कहा कि “जब मुराद भाई और मैं पुलिस वाले के चरित्र पर चर्चा कर रहे थे, तो हमने तुरंत मृणाल के बारे में सोचा। उसने अपनी फिल्मों में कई दिलचस्प भूमिकाएँ चुनी हैं और उनमें अपने प्रदर्शन के साथ उभर के सामने आई है।”उन्होंने आगे कहा कि “हमने सोचा था कि वह इस किरदार के लिए बिल्कुल सही होगी और हमें खुशी है कि वह इसका हिस्सा बनने के लिए समान रूप से उत्साहित है।”निमार्ता मुराद खेतानी ने कहा कि “भूषणजी के साथ मेरी चर्चा के दौरान, हमने तुरंत भूमिका के लिए मृणाल के बारे में सोचा था। जब हमने उनसे इस चरित्र के साथ संपर्क किया, तो वह उत्साहित थीं। हम उनके साथ जल्द काम शुरु करने की उम्मीद कर रहे हैं।”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद परिवार ने जारी किया बयान, कहा: अब वो हमेशा दिल में रहेगा

0 0
Read Time:3 Minute, 16 Second

मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके परिजनों, दोस्तों और पूरी इंडस्ट्री को उनकी कमी हमेशा खलेगी। उनके निधन के 4 दिन बाद परिवार की तरफ से एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस दुख की घड़ी में निजता की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि सिद्धार्थ अब हमेशा के लिए सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे।   

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार की तरफ से बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा है, ‘सिद्धार्थ के सफर का हिस्सा बनने और उस पर निस्वार्थ प्यार लुटाने के लिए सभी का ढेर सारा आभार। निश्चित रूप से ये अंत नहीं है। अब वो हमेशा हमारे दिल में रहेगा। सिद्धार्थ अपनी निजता को बहुत महत्व देता था, इसलिए आप सभी से विनती है कि हमारे परिवार को शोक मनाने के लिए एकांतता प्रदान करें। संवेदनशीलता और सहानुभूति के लिए मुंबई पुलिस फोर्स को खास धन्यवाद। उस दिन वो हर पल हमारे साथ खड़े रहे और एक ढाल की तरह हमारी सुरक्षा करते रहे। प्लीज अपने विचारों और प्रार्थनाओं में उसे याद रखना। ओम शांति।’

सिद्धार्थ का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने 2 सितंबर को आखिरी सांस ली। उनकी असामयिक मौत ने सभी को झकझोर दिया। आज यानि 6 सितंबर को शाम 5 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इस शोक सभा को सिद्धार्थ की मां-बहनों और ब्रह्मकुमारी समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जूम लिंक के द्वारा फैंस भी इसमें शामिल हो सकेंगे।  अभिनेता को ‘बालिका वधु’ सीरियल में शिव का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल हुई थी। वहीं, ‘बिग बॉस 13’ में अपने सेंस ऑफ ह्यूमर, कॉमिक टाइमिंग और लॉजिकल बातों से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। यही वजह है कि वो शो के विनर बने थे। इसी शो में उनकी मुलाकात शहनाज गिल से हुई थी। शहनाज संग उनकी बॉन्डिंग इतनी अटूट थी, जो बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी मजबूत रही।सिद्धार्थ और शहनाज हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘डांस दीवाने 3’ में नज़र आए थे, जिसकी वजह से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। इनकी जोड़ी को लोग ‘सिडनाज’ कहकर बुलाते थे, लेकिन अब ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Ind vs Eng : भारत ने दोहराया इतिहास, 50 साल बाद लंदन में इंग्लैंड को दी टेस्ट में मात

0 0
Read Time:2 Minute, 14 Second

भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से हराने के साथ ही एक बार फिर से इतिहास को दोहरा दिया। भारत 50 साल बाद लंदन के इस मैदान पर इंग्लैंड को टेस्ट में हराया। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 1971 में मेजबान इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।इस जीत के साथ ही भारती टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब 2-1 की बढ़त बना ली है।वहीं चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे। भारत के इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 290 रनों का स्कोर खड़ा किया और पहली पारी में 99 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।हालांकि भारतीय टीम ने पहली पारी से सबक लेते हुए दूसरी पारी में दमदार वापसी की और 466 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को 368 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया।दूसरी पारी में भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक भी लगाया।चौथे दिन के तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने शानदार शुरुआत की और दिन की समाप्ति तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।हालांकि पांचवे दिन भारतीय टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया और और टी ब्रेक के बाद मेजबान को 210 पर समेट कर शानदार जीत अपने नाम किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अस्पताल के इलाज को तरस रहे थे लावारिश-गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली ने की मदद

0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

जबलपुर। गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली ने बताया कि उन्हें पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि कोई दो अज्ञात व्यक्ति में से एक नाली में गिरा हुआ है तो वहीं दूसरा जिला अस्पताल के बाहर बने सार्वजनिक शौचालय मंा लेटा हुआ है, जिसमें से एक व्यक्ति के आधे सिर पर कीड़े लगे हुए हैं तो वहीं, दूसरे व्यक्ति के पैर में कीड़े लगे हुए हैं। जिनको उपचार की आवश्यकता है। जिसके बाद वह संबंधित स्थल में पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति नाली में है तो वहीं दूसरा व्यक्ति बाथरूम में है। जिसको 100 डायल के कर्मियों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल के गैंगरीन वार्ड में भर्ती कराया गया। इस सेवा कार्य में गरीब नवाज कमेटी के मो मुईन, परवेज मंसीर, रियाज अली, मो आदिल, बाबू खान, दीपक निगम, साजिद अली आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं इनायत अली ने बताया कि उन्हें वार्ड में भर्ती कराने से पहले स्प्रिट से उनके शरीर में लगे कीड़ों को अलग करने का काम करते हुए उनकी साफ-सफाई की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
EPFO

EPFO जारी कर सकता है ब्याज की रकम

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) दिवाली से पहले अपने 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को खुश होने का मौका दे सकता है। ईपीएफओ वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दर दिवाली से पहले जारी कर सकता है। नाम न बताने के शर्त पर अधिकारियों ने बताया यह सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत वृद्धि के साथ मिल जाएगा।
लाइव मिंट की खबर के मुताबिक इनमें से एक अधिकारी ने कहा कि ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ने ब्याज में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है और रिटायरमेंट फंड मैनेजर ने वित्त मंत्रालय की मंजूरी मांगी है और जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है। हालांकि कुछ लोगों का तर्क है कि वित्त मंत्रालय की मंजूरी सिर्फ प्रोटोकॉल का मामला है, ईपीएफओ इसकी मंजूरी के बिना ब्याज दर को क्रेडिट नहीं कर सकता है। दूसरे अधिकारी ने कहा, “पिछले डेढ़ साल वेतनभोगी वर्ग सहित मजदूर वर्ग के लिए कठिन रहे। अब दिवाली तक अपेक्षित भुगतान से उनका मूड खुश हो जाएगा।”
बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021 के लिए 8.5% भुगतान की सिफारिश की थी। जब ब्याज के बारे में निर्णय किए गए, तो सभी कारकों को ध्यान में रखा गया। ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 70,300 करोड़ रुपये की इनकम का अनुमान लगाया है, जिसमें उसके इक्विटी निवेश के एक हिस्से को बेचने से लगभग 4,000 करोड़ रुपए शामिल हैं। 2020 में कोविड-19 के प्रकोप के बाद ईपीएफओ ने मार्च 2020 में पीएफ ब्याज दर को घटाकर 8.5 फीसद कर दिया था, जो पिछले 7 वर्षों में यह सबसे कम है। बता दें वित्त वर्ष 2018-19 में ब्याज दर 8.65 फीसद था, हालांकि वित्त वर्ष 2017-18 में यह महज 8.55 फीसद ही था, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए यह 8.5 फीसद है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
CORONA 3rd wave

तीसरी लहर की दस्तक महाराष्ट्र में कोरोना कहर, 7 जिलों ने बढ़ाई टेंशन

0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

महाराष्ट्र में कोरोना की मामूली राहत देखने के बाद एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। यहां कोरोना मामले अब घटने की बजाय बढ़ते हुए दिख रहे हैं। उद्धव सरकार लगातार बैठकें करके आने वाली तीसरी लहर को रोकने की कोशिशों में लगी है। रविवार को सरकार ने एक बैठक की जिसमें बताया गया कि महाराष्ट्र में 7 जिले चिंता का सबब बने हुए हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने देखे जा रहे हैं। इन राज्यों में पुणे, मुंबई, सांगली आदि शामिल हैं। कुछ ही दिनों में राज्य में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाना शुरू हो जाएगा, जिसको लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। यहां कोरोना मामले अब घटने की बजाय बढ़ते हुए दिख रहे हैं। उद्धव सरकार लगातार बैठकें करके आने वाली तीसरी लहर को रोकने की कोशिशों में लगी है। रविवार को सरकार ने एक बैठक की जिसमें बताया गया कि महाराष्ट्र में 7 जिले चिंता का सबब बने हुए हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने देखे जा रहे हैं। इन राज्यों में पुणे, मुंबई, सांगली आदि शामिल हैं। कुछ ही दिनों में राज्य में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाना शुरू हो जाएगा, जिसको लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है।
सात पश्चिमी जिलों को “चिंता के क्षेत्र” कहा है। सरकार को डर है मामलों में जो उछाल देखने को मिल रहा है वह तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है। पिछले 10 दिनों में मामलों की संख्या में कोई गिरावट नहीं देखी गई है; इसके बजाय, नए संक्रमणों में मामूली उछाल आया है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मुंबई में हुए सम्मेलन में यह जानकारी दी है।
डेटा से पता चला है कि भले ही पिछले कई हफ्तों से सभी जिलों में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे रही, अहमदनगर जैसे कुछ जिलों में यह आंकड़ा क्रमशः 6.58% और 5.08% देखा गया। नुंबई वापस उन टॉप 5 जिलों में शामिल हो गया है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भाजपा के लिए खतरे की घंटी: किसान महापंचायत एक दिलचस्प इतिहास अगर भाकियू ने दोहराया तो

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

किसान महापंचायत के बाद एक बड़ा इतिहास सामने आया है। खास बात यह है कि अगर इस बार भी भाकियू ने अपना इतिहास दोहरा दिया तो भाजपा के लिए खतरे की घंटी है। जिससे यूपी में सत्ता परिवर्तन हो सकता है।

अब देखना यह है कि 2021 में हुई इस महापंचायत के 2022 के चुनाव में क्या परिणाम होंगे। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किसानों की महापंचायत जिस सरकार के खिलाफ हुई, वह सरकार चली गई। 2003 से लेकर 2013 की पंचायतों का यही इतिहास है।
किसान जिस सरकार के खिलाफ एकजुट हुए हैं, वह सरकार सत्ता से बाहर होती रही है। कारण कुछ भी बना हो, लेकिन इतिहास यही है। चार फरवरी 2003 में जीआईसी के मैदान पर भाकियू की महापंचायत बसपा की मायावती सरकार के खिलाफ हुई थी। भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत पर कलेक्ट्रेट में हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसान जुटे थे। इसके बाद हुए चुनाव में मायावती सत्ता से बाहर हो गई थीं।
वहीं आठ अप्रैल 2008 को जीआईसी के मैदान में बसपा सरकार के खिलाफ बड़ी पंचायत हुई थी। भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बयान के बाद उन्हें सिसौली से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद इस पंचायत का आयोजन हुआ था।
अब 2022 में चुनाव होने हैं और एक बार फिर यह महापंचायत हुई है। किसान संगठन भाजपा की योगी सरकार को उखाड़ने की बात भी कर रहे हैं। अब देखना यह है कि भाकियू अपना इतिहास दोहराती है, या भाजपा फिर से अपनी सरकार बना पाती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
MAMTA BANERJI

ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी से आज ईडी करेगी पूछताछ, सांसद बोले- भजपा ले रही राजनीतिक बदला

0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से सोमवार को ईडी पूछताछ करेगी। अभिषेक बनर्जी पर कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। पिछले दिनों ईडी ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, अभिषेक ने कहा कि भाजपा हार के बाद राजनीतिक बदला ले रही है।
पश्चिम बंगाल में एक कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में टीएमसी महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से आज प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए अभिषेक बनर्जी रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले अभिषेक ने कहा कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। हालांकि, पूछताछ कितने बजे शुरू होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि सेकेंड हाफ में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ होगी। इससे पहले उनकी पत्नी को भी एजेंसी की तरफ से बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अपने घर पर पूछताछ करने का अनुरोध किया था।
डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने ऊपर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर कहा कि अगर कोई केंद्रीय एजेंसी किसी भी अवैध लेन-देन में उनकी संलिप्तता को साबित कर दे, तो वह खुद को फांसी पर लटका लेंगे। इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा राजनीतिक बदला ले रही है।
अभिषेक बनर्जी- जांच के लिए तैयार-
जांच को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा, ”मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं।’ ‘अगर वे मेरे खिलाफ सबूत पेश कर सकते हैं, तो ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है। अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे टीएमसी के साथ राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते, इसलिए अब वे प्रतिशोध की राजनीति पर उतर आए हैं। वे अपने राजनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्र पर साधा निशाना
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली हार का बदला लने के लिए कोयला घोटाला मामले में उनके भतीजे अभिषेक के खिलाफ जांच एजेंसियों का प्रयोग कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तालिबान का दावा: पंजशीर भी फतह, फहीम दश्ती के बाद नॉर्दन अलायंस के चीफ कमांडर की मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

तालिबान ने किया दावा चीफ कमांडर मारा गया
तालिबान ने दावा किया है कि पंजशीर की लड़ाई में उसने प्रतिरोधी मोर्चे के चीफ कमांडर मोहम्मद साहेल को मार गिराया है। इससे पहले मोर्चे के प्रवक्ता फहीम दश्ती और महमद मसूद के भतीजे की मौत की खबर भी सामने आ चुकी है। तालिबानियों की मौत का बदला फहीम दश्ती की मौत से एक दिन पहले ही प्रतिरोधी मोर्चे ने तालिबानियों का बड़ा नुकसान किया था। भयंकर गोलीबारी में 600 से ज्यादा तालिबानियों की मौत हुई थी, तो वहीं एक हजार से ज्यादा ने आत्मसमर्पण किया था। फहीम दश्ती भी इस संघर्ष का हिस्सा थे, उन्होंने ही 600 तालिबानियों की मौत की पुष्टि की थी। इसके एक दिन बाद ही तालिबान ने पंजशीर के गवर्नर हाउस पर कब्जा जमा लिया है। वहीं पंजशीर का नेता अहमद मसूद तीन दिन से ताजिकिस्तान में है।
युद्ध विराम की अपील फहीम दश्ती की मौत के बाद प्रतिरोधी मोर्चे की ओर से युद्ध विराम की अपील की गई है। अहमद मसूद का भी कहना है कि अगर तालिबान अपने लड़ाकों को पंजशीर से वापस बुला लेता है तो वह तुरंत लड़ाई रोक देंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

1,826 सेल्समैन की होगी भर्ती, नियम में किया संशोधन

0 0
Read Time:2 Minute, 24 Second

सहकारिता विभाग में लंबे समय से सेल्समैन की भर्ती को लेकर चली आ रही असमंजस की स्थिति अब दूर हो गई है। सरकार ने नियमों में संशोधन करके 1826 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। इसमें दूसरे स्थान पर रहे अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया जाएगा। जिला स्तर पर दस्तावेजों की जांच के बाद नियुक्ति दी जाएगी।

सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक अरविंद सिंह सेंगर ने बताया कि अभ्यर्थी सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया से मिले थे और रास्ता निकालने का अनुरोध किया था। विभाग ने तय किया है कि दूसरे नंबर के जो अभ्यर्थी पात्रता रखते हैं, उन्हें नियुक्ति दी जाए। इसके लिए एमपी आनलाइन से चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार करके देने के लिए कहा गया है। नियुक्ति में आरक्षण संबंधी प्रविधानों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों के लिए शिवराज सरकार ने पिछले कार्यकाल में 3629 सेल्समैन के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन बुलाए गए थे और दस्तावेजों के आधार पर मेधा सूची

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने से नियुक्ति प्रक्रिया नहीं हो पाई थी। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी मामला अटका रहा। कुछ अभ्यर्थी उच्च न्यायालय भी चले गए थे। सत्ता परिवर्तन के बाद शि‍वराज सरकार ने परिणाम घोषित कर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कराई और 1803 पदों पर नियुक्ति दी गई, लेकिन दस्तावेजों की जांच में 1826 पदों पर नियुक्ति का मामला अटक गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %