DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

अब तालिबान के लिए फंड जुटाने निकले पाक विदेश मंत्री कुरैशी

0 0
Read Time:2 Minute, 41 Second

इस्लामाबाद:मुद्दा जब आतंकवाद के समर्थन का हो, बात जब आतंकियों को फंडिंग की हो तो उस वक्त पाकिस्तान मानों अंधा हो जाता है। वो न दुनिया की परवाह करता है और न ही अपने इज्जत की चिंता। वो खोल देता है अपने खजाने ताकि आतंकवाद फल फूल सके। उसे इस बात की जरा भी परवाह नहीं कि खुद उसके लोग भूखे मर रहे हैं, दो वक्त की रोटी को मोहताज है लेकिन नहीं लोग मरे  तो मरें बस आतंकियों का पेट भरे।अपने इसी ध्येय वाक्य को आगे लेकर चलते पाकिस्तान ने एक बार फिर तालिबान की वकालत की है। समर्थन तक तो ठीक था लेकिन अब वो अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर तालिबान के लिए पैसे जुटाने की कोशिश कर रहा है। उसकी मांग है कि अफगानिस्तान के फ्रीज किए गए बैंक खातों को फिर से चालू किया जाए। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान का फ्रीज किया हुआ पैसा रिलीज करने की मांग की है।दरअसल दरअसल अफगानिस्तान से राष्ट्रपति अशरफ गनी के भागने और काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक की करीब साढ़े नौ अरब डॉलर यानी 706 अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज कर दी है। वहीं दूसरी तरफ पिछले महीने जो बाइडन की सरकार ने अमेरिका में अफगान सरकार के भंडार को सील कर दिया जिससे अरबों डॉलर तक तालिबान की पहुंच बाधित हो गई।अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने देश में मौद्रिक भंडार में 440 मिलियन डॉलर के फंड ट्रांसफर को भी रोक दिया था। जिसके बाद से ही तालिबान पर धन का संकट आन पड़ा। तालिबान को कोई रास्ता भी नहीं सूझ रहा ऐसे में पाकिस्तान आया है जो खुद दुनियाभर के तमाम देशों का कर्जदार है लेकिन उसका आतंक प्रेम उसे तालिबान के लिए भीख मांगने पर मजबूर कर रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी ने थपथपाई गोवा की पीठ, अहम बैठक में दिए खास निर्देश

0 0
Read Time:3 Minute, 48 Second

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोविड-19 पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की शत प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक देने के लिए शुक्रवार को गोवा की सराहना की। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के एक ट्वीट को टैग करते हुए प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शाबाश गोवा। शानदार प्रयास, जिसे सामूहिक भावना की मजबूती से और चिकित्सकों व नवप्रर्वतकों की दिलेरी ने संभव कर दिखाया।’’मुख्यमंत्री सावंत ने शत प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक देने के लिए चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया और कहा, ‘‘गोवा की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों के मुफ्त टीकाकरण और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में निर्बाध टीकों की आपूर्ति के लिए मैं धन्यवाद देता हूं।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहना है ताकि टीके की दूसरी खुराक सभी के लिए सुनिश्चित हो।’’ देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 73 करोड़ के पास पहुंचादेश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 73 करोड़ (72,97,50,724)  के पास पहुंचा। देश में शुक्रवार (10 सितंबर) शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 56 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन पर की अहम बैठक, दिए ये निर्देश
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोविड-19 पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने बैठक में राज्यों को प्रत्येक जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले कुछ महीनों के लिए टीकों के उत्पादन, आपूर्ति, आगे की योजना की समीक्षा की। पीएम मोदी ने म्यूटेंट के उद्भव की निगरानी के लिए जीनोम के निरंतर अनुक्रमण की आवश्यकता को रेखांकित किया। सरकार ने कोविड की स्थिति पर कहा कि महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों के आंकड़े संकेत देते हैं कि ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सांद्रक, सिलेंडर, पीएसए संयंत्रों सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को तेजी से बढ़ाने की जरूरत है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मायावती का मुख्तार से मोहभंग! विधानसभा चुनाव में नहीं देंगी टिकट, जानिए BSP ने किसे बनाया उम्मीदवार

0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

नई दिल्ली: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 2022 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी से टिकट नहीं मिलेगा। बीएसपी के इस फैसले को मायावती का मुख्तार अंसारी से मोहभंग के तौर पर देखा जा रहा है। मायावती ने ट्वीट करके ये साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी आगमी विधानसभा चुनाव में बाहुबली और माफियाओं को टिकट नहीं देगी। मऊ सीट से भीम राजभर बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। मायावती ने ट्वीट किया-‘ बीएसपी का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है।’मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है और उसके खिलाई कई आपराधिक मामले लंबित हैं। बसपा प्रमुख ने यह घोषणा मुख्तार के भाई सिगबतुल्लाह अंसारी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कुछ दिन बाद की है। मायावती ने कहा, ”जनता की कसौटी व उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत लिए गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।”मायावती ने कहा, ‘‘बसपा का संकल्प ‘कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ राज्य की तस्वीर बदलने का है ताकि प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ जैसी।’’ मुख्तार के दूसरे भाई अफजल अंसारी गाजीपुर सीट से बसपा सांसद हैं और उन्होंने भाजपा के मनोज सिन्हा को चुनाव में हराया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वैक्सीन नहीं ली होगी तो जबरन छुट्टी पर भेज दिए जाएंगे सरकारी कर्मचारी: पंजाब सरकार

0 0
Read Time:4 Minute, 30 Second

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पंजाब में जिन सरकारी कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन (एक भी डोज) नहीं लगवाई उन्हें 15 सितंबर के बाद जबरन छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। पंजाब सरकार के कर्मचारी मेडिकल के अलावा किसी अन्य कारण से कोविड वैक्सीन की पहली खुराक नहीं ले पाने में विफल रहने पर 15 सितंबर के बाद अनिवार्य रूप से छुट्टी पर भेज दिए जाएंगे। शुक्रवार को इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को हुई उच्च स्तरीय कोविड समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चला है कि टीके महामारी के खिलाफ प्रभावी हैं। सीएम अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि स्वास्थ्य कारणों को छोड़कर यदि 15 सितंबर तक राज्य सरकार के कर्मचारियों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक भी नहीं ली होगी, तो ऐसे कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। कोविड समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि विश्लेषण किए जा रहे आंकड़ों से टीके की प्रभावशीलता स्पष्ट है।एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह कड़ा फैसला इसलिए लिया है ताकि लोगों को महामारी से बचाया जा सके। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीका लगवा चुके लोग टीका नहीं लगवाने वाले लोगों की वजह से संक्रमित न हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे कर्मचारी जो अभी भी टीका लगवाने से बच रहे हैं, उनको तब तक छ्ट्टी पर भेज दिया जाएगा, जब तक कि वे टीके की पहली खुराक नहीं लगवा लेते। सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्कूल स्टाफ़ को ड्यूटी पर लौटने की अनुमति दी गई है। कहा गया है कि जिन्होंने 4 सप्ताह से अधिक समय पहले टीके की कम से कम एक खुराक ली थी, ड्यूटी फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि, साप्ताहिक RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। वहीं, इससे जुड़ी बीमारी वाले सभी लोगों को पूरी तरह से टीकाकरण के बाद ही अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने टीके की पहली खुराक के लिए शिक्षकों, बच्चों के माता-पिता, विक्रेताओं, खाद्य/मिठाई की दुकानों और ढाबों के कर्मचारियों को प्राथमिकता देने का भी आदेश दिया।

कोविड प्रतिबंधों को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाया गया

पंजाब सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए मौजूदा कोविड प्रतिबंधों को 30 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है, जिसमें राजनीतिक, और मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी को सख्ती से लागू करने सहित सभी सभाओं पर केल 300 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मैं कश्मीरी पंडित हूं, जम्मू-कश्मीर आता हूं तो ऐसा लगता है कि घर पर आया हूं: राहुल गांधी

0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

जम्मू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू में कहा है कि वे और उनका परिवार कश्मीरी पंडित है। राहुल गांधी ने कहा कि जब भी वे जम्मू-कश्मीर आते हैं तो ऐसा लगता है कि अपने घर पर आया हूं। राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कहा कि वे उनकी सहायता करेंगे। राहुल गांधी फिलहाल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और शुक्रवार को जम्मू में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया है। गुरुवार को राहुल गांधी कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे और रात को भी वहीं पर रुके थे।जम्मू में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “जम्मू कश्मीर में जब भी मैं आता हूं तो मुझे लगता है कि घर आया हूं, वही बात में आपको कहना चाहता हूं, कल मैं वैष्णो देवी जी के दर्शन के लिए गया और मुझे ऐसे लगा कि मैं घर आया हूं, मैं भी मेरा परिवार भी कश्मीरी पंडित है, तो मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं जो भी बात कहता हूं मैं झूठ नहीं बोलता हूं, कश्मीरी पंडित जो भाई हैं उनको मैं कह रहा हूं कि मैं आपकी मदद करूंगा।”आपको बता दें राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को जम्मू पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। जम्मू हवाई अड्डे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया था। दौरे के पहले दिन उनका कोई राजनीतिक कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं था। शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न साढ़े बारह बजे तक गांधी, जम्मू के त्रिकुटा नगर में जे के रिजॉर्ट्स में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले। भोजन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद वह साढ़े तीन बजे की उड़ान से दिल्ली वापस जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दामाद ने सास एवं साले पर चलाई गोली इलाके में सनसनी भगदड़

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

जबलपुर-रामपुर चौकी अंतर्गत इंद्रानगर में शुक्रवार की दोपहर उस समय भगदड़ मच गई जब ग्वालियर से आए एक परिवार हवाई फायर कर दिए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। और हवाई फायर करने वाले परिवार को खदेड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही ग्वारीघाट थाना पुलिस सहित रामपुर चौकी का बल मौके पर पहुंच गया। ग्वारीघाट पुलिस के अनुसार इंद्रानगर निवासी जानकी पासी के घर में ग्वालियर निवासी दामाद शिवकुमार गूजर अपने मां, बहन, भांजा के साथ कार में पहुंचे था। जानकी पासी की बेटी स्वाती का विवाह ग्वालियर निवासी शिवकुमार गूजर से हुआ था लेकिन शादी के बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी के तहत दो दिन पहले जानकी पासी अपनी बेटी स्वाती और नातिन शिवन्या 5 साल को ग्वालियर से जबलपुर ले आई थी। इसकी जानकारी जब दामाद शिवकुमार गूजर को लगी तो वह शुक्रवार को एक कार से मां, बहन, भांजे के साथ रामपुर इंद्रानगर जबलपुर पहुंचा और अपनी बेटी शिवन्या को ले जाना लगा। इसका विरोध जानकी पासी और बेटी स्वाती ने किया तो दहशत फैलाने शिवकुमार ने हवाई फायर कर दिए। हवाई फायर सुनते ही क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश करने लगे यह देखते हुए दोबारा शिवकुमार ने हवा में फायर किया और फरार हो गया। इस घटना में जानसी पासी और बेटी को मामूली चोट आई हैं। ग्वारीघाट पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आबकारी विभाग ने किया शराब दुकानों का औचक निरीक्षण

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

जबलपुर में देशी विदेशी शराब दुकानों में शाशन के अदेसानुशार 1 सितंबर से शराब की खरीदी पर बिल देना अनिवार्य किया गया है,इस तात्पर्य में आबकारी विभाग के कन्ट्रोलर घंसुलाल मरावी द्वारा रसल चौक एवं गोरखपुर शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया गया,,जहा आबकारी टीम द्वारा मौके पर मोनिटरिंग करते हुए देखा गया कि शराब खरीदने वाले ग्राहकों को दुकान संचालको द्वारा बिल दिया जा रहा है या नही,,,वही निरीक्षण के पहले आबकारी टीम द्वारा अपने कर्मचारियों को सिविल ड्रेस में शराब दुकानों में शराब की खरीदी करने भेजा गया,,जिससे यह पता चल सके कि शराब दुकान संचालक बिल दे रहे है या नही।
वही इस संभंध में आबकारी कन्ट्रोलर घँसुलाल मरावी ने बताया कि 1 सितंबर से शराब दुकानों में ग्राहकों को बिल देना शाशन द्वारा अनिवार्य किया गया है जिसके चलते आज गोरखपुर व रासलचौक शराब दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें दुकान संचालको द्वारा बाकायदा ग्राहकों को बिल दिया जा रहा है,,,वही अगर कोई शराब दुकान संचालक बिल नही देता है या ओवर रेटिंग कर शराब ग्राहकों को बेचता है तो उनके विरुद्ध केस बना कर कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस निरिस्त किये जायेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर शहर के एक होटल में चल रही थी रेव पार्टी -वीडियो वायरल

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

गौर स्थित पसरीचा होटल में देर रात संगीत कार्यक्रम का किया गया था।200 लोगो आयोजन हुआ था।जिसमे 20 – 20 हजार में टेबल बुक करवाये गये थे। इस पार्टी के कुछ वीडियो सामने आए हैं। जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है । लोग डीजे की धुन पर शराब और ड्रग के नशे में झूम रहे हैं। यह डांस पार्टी थी या कुछ और क्योंकि जो वीडियो वायरल हुए हैं। उन वीडियो को देख कर लग रहा है।जबलपुर में भी अब रेव पार्टियां होने लगी है। वायरल वीडियो देखकर समझ में आ रहा है। जिले में होने वाली रेव पार्टियां आयोजित करने वाले लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। इन पार्टियों में लड़कियां भी बुलाई जाती हैं। और कौन सा नशा परोसा जाता है यह तो जांच का विषय है। सोचने का विषय यह भी है । वायरल वीडियो में नजर आ रहा है सभी लोग नशे में होते हैं और झूम रहे हैं। परिसिता होटल में इतनी बड़ी पार्टी कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर प्रशासन ने कैसे होने दी। उस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं

तथाकथित रेव पार्टी का वायरल वीडियो
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गोंडवाना शहीदों के 18 सितंबर कार्यक्रम को लेकर राजनीति गरमाई

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ का 1980 में पूर्व विधायक नन्हेलाल धुर्वे के द्वारा गठन किया गया था। उनका कहना है। उनका यह संगठन लगातार गोंडवाना शहीदों और गोंडवाना समाज के लिए संघर्ष करता चला आ रहा है। उनके संगठन का प्रयास था। जिसे देखते हुए, उस वक्त के तात्कालिक मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गोंडवाना शहीद राजा रघुनाथ शाह शंकर शाह की प्रतिमा स्थापित करवाई थी। उसी समय से संगठन 18 सितंबर को राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाता चला आ रहा है। गोंडवाना संगठन और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है भाजपा गोंडवाना शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही है ।और आदिवासी समाज को भ्रमित करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा 18 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह का जबलपुर आगमन हो रहा है ।गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ द्वारा भी इस दिन कार्यक्रम आयोजन की घोषणा की गई है ।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आयोजित कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ के द्वारा आयोजित होने वाले ,कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने ,राजा रघुनाथ शाह शंकर शाह के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने और गोंडवाना संगठन ने भाजपा पर गोंडवाना शहीदों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के जन्मदिन पर कमलनाथ ने लिया आशीर्वाद

0 0
Read Time:59 Second

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का डुमना विमानतल पर आगमन हुआ यहां पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गोटेगांव परमहंसी आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और महाराज का उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने कहा भारत विज्ञान के साथ-साथ अध्यात्म की बड़ी शक्ति है और स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का सभी को आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। वापस लौटते वक्त डुमना विमानतल पर कांग्रेस विधायकों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %