DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त ग्राम मुर्रइ थाना कटंगी निवासी मनोज राजपूत गिरफ्तार

0 0
Read Time:3 Minute, 57 Second

16 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 60 हजार रूपये की एवं नगद 5000 रूपये जप्त

         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा भा.पु.से.द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
       आदेश के परिपालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं  शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल तथा एसडीओपी पाटन श्री देवी सिंह ठाकुर  के  मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना कटंगी पुलिस के द्वारा एक आरोपी को मादक पदार्थ 16 ग्राम स्मैक  कीमती 1 लाख 60 हजार रुपए एवं नगदी 5000 रुपए के  साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

         थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह  ने बताया  दि की शाम लगभग 7:30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्राम मुर्रइ निवासी मनोज राजपूत गांव के शासकीय स्कूल के सामने बने अपने खलिहान की टपरिया में बेचने हेतु अपने कब्जे में स्मैक रखे हुए हैं यदि तुरंत दबिश देते हुए पकड़ा गया तो स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ा जाएगा।
       सूचना के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए क्राइम ब्रांच एवं कटंगी पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई।  ग्राम मुर्रइ में शासकीय स्कूल के सामने बने खलिहान की टपरिया में एक व्यक्ति मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम मनोज राजपूत पिता वीरेंद्र सिंह राजपूत उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम मुर्रइ बताया, सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी ली गई तो पेंट की जेब में पॉलीथिन के अंदर मादक पदार्थ स्मैक एवं नगदी 5000 रुपए रखे मिला, तौल करने पर पॉलिथीन के अंदर 16 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 60 हजार रुपए की रखी होना पाई गई।
       मनोज राजपूत के कब्जे से 16 ग्राम स्मैक एवं नकदी 5000 रुपए जप्त करते हुए मनोज राजपूत के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त स्मैक कहां से और कैसे प्राप्त की,  के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश राजभर, आरक्षक नितिन साम्य, विनय मिश्रा, विश्वजीत सिंह एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक बलराम पांडे, आरक्षक अतुल गर्ग, वीरेंद्र सिंह, अजय लोधी, बालकृष्ण शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ऐसे करे बालो की देख भाल रखे इन चीजों का ख्याल

0 0
Read Time:4 Minute, 38 Second

डिजिटल भारत I बालों की देखभाल एक ऐसी चीज है जिसे नियमित रूप से किया जाना चाहिए। हालांकि सर्दियों के दिन में आलसी महसूस करना आम बात है लेकिन इस मौसम में ही बालों की देखभाल और अधिक बढ़ जाती है। रूसी होना, बालों का रखा होना या स्कैल्प पर खुजली होना आदि आम समस्याए हैं जो कि सर्दियों में आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकती हैं।

अगर आप सही तरीके से बाल धोती हैं तो आपके बाल, स्वस्थ, बाउंसी और मुलायम रहते हैं, लेकिन अगर आप इन्हें सही तरीके से नहीं धोती हैं तो ये रूखे, बेजान, फीके दिखाई दे सकते हैं। कंसल्टेंट डर्मैटोलॉजिस्ट डॉ अमरेंद्र कुमार बता रहे हैं कुछ टिप्स जिनका आपको शैम्पू करते वक्त ध्यान रखना चाहिए-

सही हेयर ऑयल चुनें

जबकि बाजार में बहुत से हेयर ऑयल उपलब्ध हैं, कोकोनट-बेस्ड हेयर ऑयल हमेशा बेहतर होते हैं। ये न केवल सभी प्रकार के बालों के सही रहते हैं, बल्कि इनके ढेरों फायदे भी हैं। साइंस की बात करें तो कोकोनट-बेस्ड हेयर ऑयल कुछ मोलीक्यूल्स से भरपूर होता है जो बालों की जड़ों के साथ-साथ स्कैल्प में बालों की जड़ों में भी आसानी से प्रवेश कर जाता है।

इसके अतिरिक्त, नारियल तेल में अच्छी मात्रा में लॉरिक एसिड होता है, जो स्कैल्प के स्वास्थ्य में सुधार और बालों के झड़ने को कम करने के लिए जरूरी है। साथ ही, नारियल तेल की सुगंध में विशेष गुण होते हैं जो तनाव से राहत और दिमाग को शांत करने में मदद करते हैं।

इससे पहले कि आप अपने बालों में तेल लगाना शुरू करें, उलझे बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी से धीरे से कंघी करें। बाल अच्छे से सुलझ जाने के बाद ही तेल बनाएं।

गीले बाल या सूखे बाल- किस पर लगाएं तेल

जहां तक गीले या सूखे बालों में तेल लगाने की बात है, कोई इसका कोई स्ट्रिक्ट रूल नहीं है। दोनों तब तक ठीक हैं जब तक आपकी स्कैल्प साफ है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि तेल अच्छी तरह से एब्सोर्ब हो गया है। हालांकि, नारियल तेल के मामले में, हम सूखे बालों में तेल लगाने की सलाह देते हैं ताकि तेल के बड़े अणु आसानी से स्कैल्प में पेनिट्रेट कर सकें।

बालों को धोने के साथ-साथ इन्हें सुखाने के तरीके का असर भी इनकी हेल्थ पर होता है। अगर आप अपने बालों को एक तंग तौलिये में लापरवाही से बांध कर सुखाते हैं तो बता दें कि यह आपके बालों को डैमेज कर रहा है। अपने बालों को सुखाने के लिए कॉटन टॉवल या कॉटन टी-शर्ट का इस्तेमाल करना सबसे अच्छे तरीकों में से एक है; इनकी नरम बनावट कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी। अपने बालों को तौलिए से सुखाते समय जेंटल रहें और इसे बहुत जोर से रगड़ने से बचें। यह केवल बालों को नुकसान पहुंचाएगा।

कंडीशनर है जरूरी

अगर आपको लगता है कि आपके बालों को कंडिशन करना समय की बर्बादी है तो फिर से सोचें। हम यकीन से कह सकते हैं कि आपके बेहतर दिखेंगे। कंडीशन करने से पहले अपने बालों से शैम्पू को अच्छे से निकाल लें। और अपने बालों से अतिरिक्त पानी को निकाल लें। इसके बाद, आप जितनी देर तक कंडीशनर को अपने बालों पर लगा रहने देंगी, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। यह समय के साथ बेहतर अब्सॉर्ब होगा। इसके बाद कंडीशनर को बालों से निकालने के लिए इन्हें अच्छे से धो लें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सर्दियों की शादी में इस तरह रखे खुदका ख्याल

0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

हर लड़की चाहती है कि वो अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लगे, लेकिन शादी की भागदौड़ में अक्सर होने वाली दुल्हन के चेहरे से ग्लो चला जाता है और खासकर जब शादी ठंड की हो ये औऱ भी होता है. दरअसल ठंड के मौसम में त्वचा रुखी औऱ बेजान हो जाती है, ऐसे में आपको पार्लर के ही भरोसे नहीं रहना है बल्कि अपने घरेलू उपचार भी करने हैं ताकि आपकी स्किन और आप दोनों ही ग्लो करती रहें.

  1. स्किन को रखें हाइड्रेट
    अपने स्किन को आप जितना हाइड्रेट रखेंगे उतनी ही आपकी स्किन ग्लो करेगी, ऐसे में ठंड हो या गर्मा आप हमेशा पानी पीते रहें. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीते रहें ताकि आपकी स्किन हमेशा स्वस्थ रहे और ग्लो करती रहे. इसके लिए आपको कम से कम8 ग्लास पानी पीना है.
  • मॉइश्चराइज करें
    सर्दियों के समय स्किम रुखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें ऐसा करने से आपकी स्किन पर दाने और एक्ने नहीं होंगे. इसके लिए आप अपने चेहरे पर शहद और मलाई लगा सकती हैं. साथ ही आप चाहें तो नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकती है.
  • . वॉक या वर्कआउट
    वर्कआउट करना सभी के लिए बोहोत आवशयक होता है पर यदि आप अपना बजन घटना चाहते है तो आपको आपकी  दिनचर्या में वर्कआउट के रूप में कोई ना कोई एक्टिवटी ऐड करनी होगी जिससे आप शादी तक बिलकुल फिट हो जाये
  • हेल्दी डाइट

अगर आप हेल्थी और ग्लोइंग स्किन चाहते है तो आप क्या खाते  है इस बात का ख्याल रखना होगा आप की डाइट किसी ले रही उसका असर आपके फेस पर नाराज आता है तो अपनी  डाइट  का खास ख्याल रखे और ग्लो करे

  • फेशियल

फेसिअल आप घर पर भी कर सकते है कुछ घरेलु नुक्सो से आप घर पर ही फेसिअल करके फेस पर ग्लो ला सकते है  शादी के कुछ दिन पहले ही फेसिअल टॉय  करके देखले ताकि आप जान सके की कोनसा फेसिअल आपको ज्यादा सूट करता है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नगर निगम को नहीं है शहर की इमारतों की पुख्ता खबर

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

डिजिटल भारत I आगजनी की घटनाओं से बचाव के इंतजामों की जानकारी जुटाने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे फायर सेफ्टी ऑडिट में अभी तक करीब 20 अस्पताल और नर्सिंग होम ने अपनी रिपोर्ट दी है। इन्हें अग्निशमन विभाग ने अस्थाई एनओसी जारी कर दी है। 60 से अधिक ने अभी संपर्क तक नहीं किया है। इस ऑडिट के दायरे में कई पुरानी, नई व निर्माणाधीन व्यवसायिक और रहवासी इमारते भी आती हैं, यह कितनी है, इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है।

आग लगने या ऐसी अन्य घटनाओ से बोहोत जान माल की हानि हो सकती है जिसके बचाव के साधनो की व्यवस्था होना बोहोत ही आवश्क है हर बिल्डिंग व कार्यालय में अग्नि शामक यन्त्र होने चाहिए तथा बड़ी घटनाओ के होने पर शहर में फ़ारब्रिगेट की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए इस बात का ख्याल निगम आयोग को रखना होगा

बड़ी इमारतों खासकर अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं आए दिन होती हैं। इनका कारण शॉर्ट सर्किट के साथ पर्याप्त एवं तय मापदंडों के अनुरूप अग्निशमन यंत्र एवं आग बुझाने की प्रणाली का अभाव होता है। शहर के कई अस्पतालों के अलावा इमारतों में आग बुझाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। जबकि यह अतिआवश्यक होता है। इस बीच नगर निगम भी सक्रिय हुआ है, अब वह ऑडिट करवा रहा है। लेकिन दिक्कत यह है कि निगम के अग्निशमन विभाग के पास इमारतों की पुख्ता जानकारी नहीं है। ऐसे में नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

अग्निशमन विभाग को संबंधित संस्थान अपना फायर प्लान देगा। फिर प्लान के अनुरूप अग्निशमन यंत्र या प्रणाली की स्थापना वह इमारत में करेगा।

नर्सिंग होम एवं अस्पतालों का प्राथमिकता के तौर पर फायर ऑडिट कराया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कैटरीना और विक्की की शादी की फोटोज को मिले रिकॉर्ड तोड़ लाइक

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

डिजिटल भारत I बीते दिन 9 दिसंबर में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और कटरीना कैफ शादी के बंधन में भध गए शादी की तैयारियां बड़े ही गोपनीय ढंग  से हुई और अब शादी की तस्वीरें केट और विक्की के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखि जा सकती है शादी में कटरीना और विक्की कोसल के खाश मेहमानो की सुरक्षा का जिम्मा सलमान खान के सिक्योरिटी कंपनी ने लिया था सदी में आये मेहमानो के कमरे उनके  नाम नहीं बल्कि कोड वर्ड से बुक किये गए थे किसी को भी शादी की फोटोग्राप्स या वीडियोस लेना की इजाज़त नहीं थी  विक्की-कैटरीना की शादी के बाद मेहमानों के लिए डिनर का इंतजाम किया गया है जैसे की आप जानते है की शादी में किसी भी मेहमान को फ़ोन रखने या उनकी फोटोज़ लेने की इज़ाज़त नहीं थी

अभी जहा देखो बही बस सबके जुबान पर एक ही चर्चा है केट और विक्की की शादी की फोटोज जोरो सोरो से वायरल हो रही है शादी के कुछ समय बाद ही हमे केट और विक्की के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी शादी की पोस्ट देखने मिली केट और विक्की की शादी की पोस्ट को अब तक 10 मिलियन  से ज्यादा लाइक मिल चुके है इन्होने प्रियंका और और निक का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है हाल ही में दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी सेरेमनी के फोटोज़ शेयर किया है दोनों बोहोत ही अच्छे लग रहे है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जाने भारती सिंह के वेट लॉस का राज प्रेग्रेंसी के पहले किया किया लूज़ 15kg

0 0
Read Time:3 Minute, 24 Second

जानी मानी सिलेब्रिटी कॉमेडियन भारती सिंह वैसे तो अपने गुददुगाने वाले अंदाज को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं लेकिन इन दिनों अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस बात का खुलासा खुद भारती सिंह ने द कपिल शर्मा शो के दौरान किया है। साथ ही अब उनकी ताजा तस्वीरें भी इस बात की गवाह हैं कि भारती में पहले से काफी बदलाव आया है।

बीते महीनों में भारती सिंह इतनी तेजी से दुबली होती नजर आ रही थीं कि हर किसी ने इस बदलते रूप को नोटिस किया था. पहले भारती सिंह का वेट 91 किलो था इसके बाद उन्होंने इसे 76 किलो तक कर लिया था. क्या आप जानते हैं कि उन्होंने वजन कम करने के लिए बस एक तरीके का इस्तेमाल किया जिसे इंटरमिटेंट फास्टिंग कहा जाता है.

डायट पर किया कंट्रोल

उस दौरान भारती ने खुलासा किया था कि उन्होंने सिर्फ अपनी डाइट पर कंट्रोल करके वेट लूज किया है. भारती शाम 7 बजे के बाद और अगले दिन 12 बजे से पहले फास्ट रखती थीं. दरअसल, अपने खाने में एक फिक्स टाइम का अंतर रखने से वेट लॉस होता है. कई लोग 12 और 16 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग से अपनी फिटनेस को परफेक्ट करते हैं. 

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

अब भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. उन्होंने खुद इस बात का ऐलान बड़ी खुशी के साथ किया है कि वो अब उनके घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आना वाला है. भारती ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये था हमारा सबसे बड़ा सरप्राइज, रुके क्यों हो… कर दो अब सब्सक्राइब.’ भारती के इस पोस्ट पर अब उनके दोस्त और फैंस दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं.

डायट पर किया कंट्रोल

उस दौरान भारती ने खुलासा किया था कि उन्होंने सिर्फ अपनी डाइट पर कंट्रोल करके वेट लूज किया है. भारती शाम 7 बजे के बाद और अगले दिन 12 बजे से पहले फास्ट रखती थीं. दरअसल, अपने खाने में एक फिक्स टाइम का अंतर रखने से वेट लॉस होता है. कई लोग 12 और 16 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग से अपनी फिटनेस को परफेक्ट करते हैं. 

बहरहाल, यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर इस कमाल के ट्रांसफॉर्मेशन में भारती सिंह ने किन वेट लॉस टिप्स का सहारा लिया। क्योंकि मोटापे से तो लाखों लोग परेशान हैं और ऐसे में भारती सिंह का कायापलट हर किसी के लिए प्रेरणा हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एलन मस्क ने कहा कि वे नौकरी छोड़ के बनना चाहते इनफ्लुएंसर है जाने पूरी खबर

0 0
Read Time:3 Minute, 59 Second

डिजिटल भारत I दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने कहा कि वे नौकरी छोड़ इनफ्लुएंसर बनने का सोच रहे हैं. बता दें कि मस्क टेस्ला (Tesla) में लगातार अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने कंपनी के 934,091 शेयर 96.3 करोड़ डॉलर में बेच दिए. 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का टारगेट पाने के लिए उन्हें अभी और 60 लाख शेयर बेचने होंगे.

मस्क ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अपना काम छोड़ने का विचार कर रहा हूँ और सोच रहा हूं कि फुल टाइम इनफ्लुएंसर बन जाउं. साथ ही उन्होंने लोगों से उनकी राय भी मांगी है.

मस्क के ट्वीट पर कई यूजर्स ने रिप्लाई किया है. एक यूजर ने उन्हें YouTube चैनल स्टार्ट करने का सुझाव दिया है. मस्क का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब टेस्ला के सीईओ सोशल मीडिया पर सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक हैं.

शेयर बेचने के लिए यूजर्स से मांगी राय

इससे पहले एलन मस्क ने 6 नवंबर को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था क्या उन्हें अपनी में 10 पर्सेंट हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए? ज्यादातर फॉलोअर्स ने इसके समर्थन में वोट दिया था. इसके बाद से अब तक एलन मस्क अपनी कंपनी के करीब 92 लाख शेयर बेच चुके हैं, जिनकी वैल्यू 9.9 अरब डॉलर है. पिछले मंगलवार को एलन मस्क ने टैक्स देनदारी चुकाने के लिए टेस्ला के 934,091 शेयर बेचे थे.

एलॉन मस्क क्यों बेच रहे हैं शेयर ?

दरअसल एलन मस्क टेस्ला में सैलरी की जगह स्टॉक ऑप्शंस लेते हैं. इसमें उन्हें मार्केट प्राइस से 90% नीचे के भाव पर टेस्ला के शेयर खरीदने का अधिकार मिलता है. साल 2012 में टेस्ला ने एलॉन मस्क को स्टॉक ऑप्शन दिया था. इसके तहत मस्क को सिर्फ 6.24 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर कंपनी के करीब 2.28 करोड़ शेयर खरीदने का विकल्प मिला था. मस्क के पास इस विकल्प को भुनाने के लिए 2022 तक का समय था.

सोशल मीडिया पर सबसे प्रभावशाली चेहरों में हैं मस्क

मस्क के ट्वीट पर कई यूजर्स ने रिप्लाई किया है. एक यूजर ने उन्हें YouTube चैनल स्टार्ट करने का सुझाव दिया है. मस्क का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब टेस्ला के सीईओ सोशल मीडिया पर सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक हैं.

नए हेयर कट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया

दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर अपने ट्वीट्स के कारण सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार वह उनके नए हेयर कट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है. इस हेयर कट के कारण उनकी तुलना उत्तर कोरिया को तानाशाह किम जोंग उन से भी हो रही है. मजेदार बात यह है कि मस्क का कहना है कि उन्होंने खुद ही अपने बाल काटे हैं. इस पर सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स बन रहे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कैनन कम्पनी के नकली टोनर बेचने वाले दुकान संचालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, कैनन कम्पनी के थ्री-डी होलग्राम वाले 2 नकली टोनर जप्त

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

         डिजिटल भारत; थाना प्रभारी लार्डगंज श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि अंसार खान ने लिखित शिकायत की कि वह सी-3 आई कंसलटेंट इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली में ऑपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत है एवं उसे मेसर्स केनन इंडिया की ओर से शिकायत देने हेतु अधिकृत किया गया है। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि थाना लार्डगंज अंतर्गत राईट टाउन स्थित आर. के. टावर में गो प्रिटंर वर्ड शॉप नम्बर 108 के मालिक गौरव अग्रवाल  द्वारा केनन कम्पनी के नकली थ्रीडी होलोग्राम के टोनर का विक्रय किया जा रहा है।
          शिकायत पर कंसलटेंट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड नई दिल्ली के ऑपरेशन मैनेजर अंसार खान के साथ आर. के. टावर प्रथम तल मंे स्थित गो प्रिंटर वर्ड शॉप में दबिश दी दुकान में मौजूद दुकान के संचालक ने अपना नाम गौरव अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी कचनार सिटी विजय नगर बताया, जो चैक करने पर दुकान मे कैनन कम्पनी नाम के 2 नकली टोनर  जिसमें से एक एनपीजी 59 ब्लैक जिस पर केनन कम्पनी का 3 डी होलोग्राम लगा हुआ है कीमती 2328 रूपये एवं  दूसरा एनपीजी 51 ब्लैक जिस पर केनन कम्पनी का 3 डी होलोग्राम लगा हुआ है  कीमती 4290 के है रखे मिले, दुकान संचालक द्वारा उक्त नकली टोनर विक्रय के लिये रखा जाना पाये जाने पर दुकान संचालक गौरव अग्रवाल के विरूद्ध थाना लार्डगंज में अपराध क्रमांक 834/2021 धारा  63 कापी राईट एक्ट 1957 के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सिक्स सेंसेज फोर्ट में प्यार की कस्में खाते हुए हमेशा साथ रहने का वादा किया है

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

डिजिटल भारत I एक्टर कटरीना कैफ और विक्की कौशल अब मिस्टर एंड मिसेज बन गए हैं. सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों ने सात फेरे लिए.

सूत्रों के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी हो गई है. विक्की-कैटरीना ने सिक्स सेंसेज फोर्ट में प्यार की कस्में खाते हुए हमेशा साथ रहने का वादा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में बरातियों और घरातियों ने जोधपुर से आई खास पगड़ी पहनी है. कैटरीना कैफ ने लाल रंग का जोड़ा और विक्की कौशल ने लाल रंग का साफ़ा और सफेद रंग की शेरवानी पहनी हुई है. सिक्स सेंसेज फोर्ट में विक्की-कैटरीना प्यार की कस्में खाएंगे.

सदी में कटरीना और विक्की कोसल के खाश मेहमानो की सुरक्षा का जिम्मा सलमान खान के सिक्योरिटी कंपनी ने लिया था सदी में आये मेहमानो के कमरे उनके  नाम नहीं बल्कि कोड वर्ड से बुक किये गए थे किसी को भी सदी की फोटोग्राप्स या वीडियोस लेना की इजाज़त नहीं थी  विक्की-कैटरीना की शादी के बाद मेहमानों के लिए डिनर का इंतजाम किया गया है. शादी के बाद पूल साइड ऑफ्टर पार्टी होगी. विक्की कैटरीना की शादी में कई बड़े सितारों शामिल होने की खबर है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि विक्की कैट की शादी में प्राइवेट सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया है. मेहमानों को एक खास कोड दिया गया है. यही कोड दिखाने के बाद विक्की कैट की शादी में गेस्ट्स को एंट्री दी जाने वाली है. कैटरीना विक्की की शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ट्रांसपोर्ट गगन व वकील रवि सिन्हा पर चाकू डंडे से हमला

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

डिजिटल भारत I संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित क्षितिज मॉडल स्कूल के पास बुधवार की रात धनवंतरी नगर निवासी ट्रांसपोर्टर गगन बल और उनके परिचित वकील रवि सिन्हा पर विक्की त्रिपाठी और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू डंडे से हमला कर दिया पुलिस ने बताया कि गगन रवि सिन्हा के दफ्तर में बैठा था रात करीब 9:30 बजे सफेद रंग की क्रेटा कार को से विकी त्रिपाठी और दुर्गेश पांडा कुछ युवक के साथ मोटरसाइकिल में वहां पहुंची और गाली गलौज करते हुए मामला मारपीट तक पहुंच गया इसी बीच विक्की ने गगन की जांघ में चाकू से हमला कर दिया हमले के बाद सभी लोग धमकियां देते हुए भाग निकले पुलिस के अनुसार 20 दिन पूर्व गगन और विकी त्रिपाठी का भेड़ाघाट में विवाद हुआ था इसी बात को लेकर मारपीट की गई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %