DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0 0
Read Time:1 Minute, 22 Second

जबलपुर-भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजति मोर्चा द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता को अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक कलसिंह भावर ने संबोधित किया। उनका कहना था भाजपा आदिवासी समाज और अनुसूचित जनजाति को सम्मान देने की दिशा में काम कर रही है। लगातार उनके द्वारा आदिवासी शहीदों के सम्मान के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसे कांग्रेस राजनीति बता रही है। जो कांग्रेस की छोटी मानसिकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के सभी गुमनाम शहीदों को याद किया जा रहा है। और देश की नौजवान पीढ़ी उन्हें जान सके। इसके लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आदिवासी शहीदों को सम्मान देने के लिए भी भाजपा काम कर रही है ।और उन्हें गौरव दिलाने की दिशा में प्रयत्नशील कांग्रेस के आरोपों को उन्होंने राजनीति करार दिया।-

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कांग्रेस जन आक्रोश रैली का आगाज

0 0
Read Time:1 Minute, 44 Second

जबलपुर-पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है।पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है। कोविड-19 संक्रमण काल में लोग बेरोजगार हो गए है। लोगों के कमाने के साधन खत्म हो गए। कई लोगों की मौत हुई है । सरकार ने उस पर मरहम तो नहीं रखा, महंगाई बेतहाशा बढ़ती चली जा रही है। बिजली के रेट बढ़ने से भी आम आदमी की कमर टूट गई है। इन सबके बीच नगर निगम की चौपड़ व्यवस्था ने, पूरे जिले को डेंगू और संक्रमण रोगों की चपेट में झोंक दिया है। प्रदेश सरकार की नाकामिया आम जनता के लिए नासूर साबित हो रही है। जिसके विरोध में उनके द्वारा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में जनाक्रोश पदयात्रा निकाली जा रही है। जिसमें पूरी विधानसभा के और जिले के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। और नागरिकों के घर घर पहुंच कर उन्हें नगर निगम और प्रदेश सरकार की नाकामियों से रूबरू करा रहे हैं। बड़ी खेरमाई से जन आक्रोश पदयात्रा का आरंभ हुआ है। जिस का समापन अंबेडकर चौक पर होगा। यहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया आंदोलन की अगली रणनीति की घोषणा करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कोविड-19 संक्रमण काल में 2 महीने और न खोले जाएं स्कूल

0 0
Read Time:56 Second

मुख्यमंत्री को ईमेल किया है। नागरिकता उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मांग की है।प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों को अभी कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों हो अभी ना खोला जाए। नागरिक मार्गदर्शक उपभोक्ता मंच का होना है। प्रदेश में प्राइमरी स्कूल कम से कम 2 माह तक नहीं खोलने का आग्रह किया है। प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी किया है। जिसमें प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं। जिस पर उपभोक्ता मंच ने आपत्ति उठाई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आज हॉट सीट पर नजर आएंगे डिंडोरी जिले के पुलिस जवान विजय मेश्राम

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

देश के बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति शो में शामिल होकर लौटे आरक्षक विजय मेश्राम का स्थानीय लोगों व पदस्थ पुलिस स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जानकारी अनुसार शो का प्रसारण आज बुधवार को रात्रि 9:00 बजे से सोनी टीवी पर किया जाएगा। बताया गया कि बालाघाट जिले के मूलतः निवासी श्री मेश्राम डिंडोरी पुलिस बल में वर्ष 2013 से पदस्थ हैं, जो वर्तमान में करंजिया क्षेत्र के गोपालपुर चौकी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़पति शो में शामिल होकर वापस डिंडोरी लोटे श्री मेश्राम का लोगों ने बैंड बाजा, रंग गुलाल व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। श्री मेश्राम ने शो के दौरान आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडोरी व मंडला के बारे में संक्षिप्त परिचय भी दिया है। कौन बनेगा करोड़पति शो में शामिल होकर लौटे पुलिस जवान ने डिंडोरी व बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है। शो में शामिल होकर लौटे श्री मेश्राम का इष्ट मित्रों, पदस्थ पुलिस स्टाफ, शुभचिंतकों व परिजनों ने पुलिस जवान को बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भाजपा मंडल शाहपुर में कामकाजी बैठक हुई संपन्न,कार्यक्रम की बनाई रूप-रेखा

0 0
Read Time:3 Minute, 39 Second

 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशन में व संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ के मार्गदर्शन में तथा भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा मंडल शाहपुर में मंडल अध्यक्ष सुशील राय व कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री अवधराज बिलैया, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी, जिला मंत्री अनुराग गुप्ता व कीर्ति गुप्ता सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बैठक किया गया। आयोजित बैठक के सभी अतिथियों के द्वारा भारत माता जी के तैलीय चित्र में तिलक लगाकर, पुष्प-हार पहनाई गई। कार्यक्रम के प्रभारी अवधराज बिलैया ने आगामी कार्यक्रम सेवा और समर्पण अभियान के संबंध में कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन है। प्रदेशभर में जन्मदिन को सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किया जाना है, जिसके लिए प्रत्येक कार्यक्रमों के प्रभारी बनाये गए है। मंडल में होने वाले कार्यक्रमों के प्रभारियों की जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष सुशील राय ने बताया कि हमे प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सभी कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा के साथ करना है। आयोजित कार्यक्रमों की फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया में अपलोड किया जाना है, साथ ही जो प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह देश विदेश से मिले है, उनकी ऑनलाइन नीलामी भी की जायेगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन भी कराना है। कार्यकर्ताओं से नमो एप डाउनलोड कराने की अपील करते हुए नमो टीका लक्ष्य हमारा हर बूथ पर एक सौ ग्यारह के साथ मंडल एवं बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजित कार्यक्रम का आभार व्यक्त मंडल उपाध्यक्ष गणेश चौबे ने किया। बैठक में भाजपा वरिष्ठ शंकर लाल नामदेव, जिला कार्यसमिति सदस्य नारायण चौबे, राजेन्द्र तंतवाय, कमलेश साहू, हीरा नायक, मंडल महामंत्री रामानुज राव, नीरज रजक, हीरा नायक, पुहुप सिंह, राजेश ठाकुर, उषा मारवी, यदुनंदन नामदेव, छिददी बर्मन, दौलत बर्मन, कमलेश कनोजिया, गोविंद यादव, दशरथ मरावी, लोक सिंह परस्ते, बलवंत कुशराम, प्रेम लाल बनवासी, पदम् दास पनारिया, जिया लाल झारिया, मोती लाल यादव, संतोष कुमार अहिरवार, प्रसादी लाल यादव, ज्ञान सिंह मरावी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सिहोरा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के चलते डेंगू मलेरिया टाइफाइड सर्दी जुकाम का कहर

0 0
Read Time:4 Minute, 16 Second

जबलपुर जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के चलते जहां डेंगू मलेरिया टाइफाइड सर्दी जुकाम जैसी कई अन्य बीमारियां नगर वासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है ।वही नगर की स्वास्थ्य व्यवस्था सुविधा चंद कचरा गाड़ियों के भरोसे चल रही हैं। देखा जाए तो जिस प्रकार से मध्यप्रदेश शासन द्वारा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन टीकाकरण का कार्य तो तेजी से करा रहा है। लेकिन नगर ग्रामीण अंचलों में अन्य समस्याओं पर कोई भी विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं आज आलम यह है कि नर्मदा जल योजना के तहत खोदी गई नगर के समस्त वार्डों में नालियां रोडो की दुर्दशा के चलते जल भराव एवं नालिया चोक हो गई है।जिसके चलते मच्छर लावे अधिक मात्रा में पनप रहे हैं। इसके चलते ज्यादातर टाइफाइड मलेरिया डेंगू की बीमारियों से पीड़ित लोग अस्पतालों में इलाज कराने के लिए आ रहे हैं । जिला अधिकारी से लेकर अनुविभागीय अधिकारी को जिस तरह से नगर की जनता को सुविधा स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया करानी चाहिए उस प्रकार से कोई उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं बल्कि देखा जाए तो स्थानीय प्रशासन की यह जिम्मेदारी बनती है कि नगर में बढ़ती समस्या व्यवस्था पर नगर में किए जा रहे कार्य को सुचारू रूप व्यवस्थित करने के लिए सुबह शाम भ्रमण पर निकलना चाहिए ।जिससे कि नगर की व्यवस्था देखी जा सके। सिहोरा नगर के अंतर्गत कई वार्ड ऐसे हैं जहां पर लंबे समय से बारिश के पानी के भराव के कारण मच्छर अधिक पनप रहे साथ ही दुर्गंध आने से बीमारियां नगर में पैर पसार रही हैं।उसके बाद भी स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता कोराना काल के चलते केवल प्रशासन ने एक ही कार्य करने की ठानी है। जिसके चलते आम जनता के कोई भी उचित कार्य न होने से अधिकांश परेशान है। देखा जाए तो अधिकांश शासकीय कार्यालय में कई साल जमे अधिकारी कमर्चारी-अधिकांश कार्ययोजना में लंबे समय से जमे हुए इंजीनियर,बाबू, स्वास्थ्य प्रभारी ट्रांसफर ना होने के कारण नगर की व्यवस्थाएं उनके ही नियम अनुसार चल रही हैं और अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। जनता चाहकर भी अपने कार्य के लिए कार्यालयों के रोजाना चक्कर लगाती है। स्वास्थ्य मिशन कार्य नगर पालिका सिहोरा क्षेत्र के कई ऐसे वार्ड हैं जहां पर रोजाना कचरा साफ सफाई ना होने को लेकर कचरा वहीं पड़ा रहता हैं और दुर्गंध से जनता परेशान होती हैं।इसकी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होती है। लेकिन राजनीतिक दबाव व ऑफिस से बाहर न निकले पर जनता की असुविधा जस की तस बनी रहती है। जब भी नगर की स्वास्थ्य सुविधा की बात अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से फोन से की जाती है तो उनके द्वारा आश्वासन दे दिया जाता है कि अभी दिखते हैं लेकिन रात गई बात गई अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता की रूपरेखा इस तरह दिखाई देती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया गणेश पंडालों का निरिक्षण

0 0
Read Time:3 Minute, 47 Second

जबलपुर-पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना ओमती, लार्डगंज, कैंट क्षेत्र का भ्रमण कर गणेश पण्डालों का जायजा लेते हुये समिति के सदस्यों से की चर्चा तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देशपुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एंव थाना प्रभारियों को गणेश पर्व को ध्यान में रखते हुये पूर्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थान में गणेश प्रतिमा रखने वालों से चर्चा कर शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की गाइड लाइन से अवगत कराते हुये निर्देशों को कड़ाई से पालन कराने तथा पण्डाल में रजिस्टर रखवाते हुये समय समय पर चैक कर हस्ताक्षर करने एवं पण्डाल में समिति के 2 सदस्य 24 घंटे राउड द क्लाक उपस्थित रहे सुनिश्चित कराने हेतु आदेशित किया गया है। दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है कि नहीं आज दिनॉक 13-9-21 को रात 8-30 बजे थाना ओमती मे बडी ओमती होते हुये, थाना लार्डगंज में मालवीय चौक, गढा फाटक, आगाचौक होते हुये थाना कैंट क्षेत्र में गली न. 1, 7, 9, 10 तथा पीपल चौक एवं आजाद चौक का भ्रमण करते हुए जायजा लिया एवं पण्डाल मे उपस्थित समिति के सदस्यों से प्रतिमाओं की देखरेख एवं पण्डाल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे लगाने तथा श्रद्धालुओं एक स्थान पर अधिक संख्या मे उपस्थित न हों इस हेतु वालेंटियर्स तैनात करने की सलाह दी, साथ ही चर्चा करते हुये शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की गाइड लाइन का पालन हो सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही आपने पण्डाल में रखे रजिस्ट्रर चैक किये, एवं रखे गये रजिस्टर में चैकिंग नोट लेख करते हुये स्वयं हस्ताक्षर भी किये। भ्रमण के दौरान मालवीय चौक पर थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, टूआईसी लार्डगंज तथा कैंट में नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी, थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी हमराह बल के उपस्थित थे। आपने उपस्थित अधिकारियों से व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों की हौसला अफजाई की एवं कहा कि आप सभी बहुत ही अच्छी डयूूटी कर रहे हैं, डयूटी के दौरान कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखें। आपको या आपके परिवार को कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो निःसंकोच मुझे बतायें, पूरा पुलिस विभाग आपके साथ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर जिले में डेंगू से महिला आरक्षक की मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

जबलपुर-

जबल पुर में डेंगू का कहर जारी, अब महिला पुलिस आरक्षक को ली डेंगू ने जान, पुलिस लाइन में पदस्थ उषा तिवारी की डेंगू से मौत, स्वास्थ्य विभाग के पास से डेंगू से हुई मौत का डाटा नदारद, जबलपुर में डेंगू काल बनकर हर घर में दौड़ रहा है लगातार डेंगू से शहर की स्थिति बिगड़ रही है। इधर डेंगू ने पुलिस लाइन में पदस्थ एक महिला पुलिस आरक्षक की जान ले ली ।मृतिका महिला पुलिस अधीक्षक का नाम उषा तिवारी है ।जो कि कुछ दिनों पहले डेंगू से संक्रमित हुई थी। और उनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस लाइन के आलम्बन शाखा में पदस्थ उषा तिवारी का स्वास्थ खराब होने के कारण 9 तारीख को डाक्टर से चैक करवाया गया। एवं दवाईयॉ ली थी, 10 को डाक्टर की सलाह पर टेस्ट कराये थे। रिपेार्ट में डेंगू पॉजिटिव एवं प्लेटलेट्स 1 लाख 20 हजार थी, जो घर पर ही रहकर दवाईयॉ ले रही थी, 11-9-21 को दोपहर में स्वास्थ ज्यादा खराब होने पर उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।महिला पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। यह सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा त्रिमूर्तिनगर स्थित उनके घर पहुंचे। और शोकाकुल परिवार को सांतवना दी,उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार उनके साथ है, एसपी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं के लिये आदेशित किया। एवं तत्काल परोपकार निधि राशि 1 लाख रूपये देने के लिए रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी को निर्देशित किया गया।

महिला आरक्षक की चली गई डेंगू की बीमारी की वजह से जान

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विधायक अशोक रोहाणी ने दिया डेंगू से बचने एवं स्वच्छता बनाए रखने का संदे

0 0
Read Time:1 Minute, 13 Second

जबलपुर-जिले में डेंगू का लारवा तेजी से पैर फैला रहा है जिसकी वजह से पूरा शहर इसकी चपेट में आ चुका है प्रशासन और सरकार द्वारा जन जागरण अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन जागरूकता के अभाव में जगह-जगह फैली गंदगी और घरों के आसपास जमा पानी डेंगू के लारवा को बढ़ाने में मदद पहुंचा रहा है कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है और जनता से अपील की है कि सभी घर के आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखें उन्होंने कहा है घर के आसपास पानी जमा न होने दें और सभी जागरूक रहें दूसरों को भी जागरूक रखें कैंट विधायक के निर्देश पर पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर और कार्यकर्ताओं ने बस्तियों कालोनियों में दवा का छिड़काव किया है और नागरिकों से डेंगू के लारवा को नष्ट करने की साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

होटल पसरिचा का पार्टी हॉल किया गया सील

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

कोविड नियमों का उल्लंघन करने और सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किया बिना पार्टी का आयोजन करने के मामले में गौर स्थित होटल पसरीचा के बैंक्वेट हाल को आज देर शाम जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है । होटल के बैंक्वेट हाल को सील करने की कार्यवाही तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के नेतृत्व में की गई ।
श्री चन्देले के अनुसार होटल पसरीचा में स्पेस आउट नाम के एक म्यूजिकल ग्रुप ने चार सितंबर को पार्टी का आयोजन किया था । बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के आयोजित की गई इस पार्टी में 100 से कहीं अधिक लोग शामिल हुये थे । जिसकी पुष्टि खुद होटल मालिक मनजीत पसरीचा ने भी की । उन्होंने बताया कि पार्टी में देर रात तक डीजे बजाकर नाच गाना किया गया था ।
तहसीलदार रांझी के मुताबिक पार्टी में शामिल हुये लोगों द्वारा मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं किया गया । उन्होंने बताया कि होटल के बैंक्वेट हाल को सील करने के साथ ही होटल संचालक के विरुद्ध कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बरेला थाना में भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई गई है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %