DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

हरिद्वार में कल से कांवड़ मेला

0 0
Read Time:1 Minute, 1 Second

हरिद्वार । उत्तराकंड के हरिद्वार में 4 जुलाई से सावन के साथ कांवड़ यात्रा और मेला शुरू हो जाएगा। ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए दिल्ली-मेरठ से आने वाली गाड़ियों को नगला इमरती सर्विस लेन NH 334 से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।

पंजाब-सहारनपुर से आने वालों को भगवानपुर NH-344 से झौली अब्दुल कलाम चौक होते हुए निकाला जाएगा। देहरादून और पहाड़ों की ओर जाने वालों को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। बड़े वाहनों की एंट्री 9 से 17 जुलाई तक बंद रहेगी। हापुड़ में एनएच-9 पर 4 जुलाई से भारी और 8 से सभी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विवाहिता पर चाकू से दनादन वार फिर काट दी गर्दन

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

पाली । ये चौंकाने वाला मामला पाली स्थित मानपुरा ओवरब्रिज के पास का है। बताया जा रहा कि शनिवार देर शाम 25 वर्षीय गर्भवती महिला पर एक शख्स चाकू से अटैक किया। फिर उसकी गर्दन भी काट दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिस वक्त हत्यारे ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त विवाहिता घर पर अकेली थी, देर शाम जब मृतका के पिता घर आए और अपनी बड़ी बेटी को घर पर नहीं देखा। उन्होंने अपनी छोटी बेटी को उसे आस-पास ढूंढने को भेजा। इसी दौरान युवती का खून से लथपथ शव गौशाला के निकट एक बाड़े में बने कमरे से मिला।

पिता को जब अपनी पुत्री की हत्या का पता चला तो उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने तुरन्त इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर संदिग्धों की तलाश में शुरू कर दी। हत्यारे ने गर्भवती युवती के गले, पेट और सीने पर चाकू से कई वार किए। उसकी गर्दन पर भी गहरे घाव लगे और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मुजफ्फरपुर से टाटा के बीच चल सकती है सीधी ट्रेन

0 0
Read Time:2 Minute, 8 Second

मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर और टाटा के बीच जल्द ही सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रेल मंत्रालय को प्रस्ताव दिया गया है। यह ट्रेन मात्र 11 घंटे में अपना सफर तय करेगी। पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार मुजफ्फरपुर-टाटा एक्सप्रेस का प्रस्तावित समय शाम 7.50 मिनट में प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह सात बजे टाटानगर पहुंचेगी। जबकि टाटानगर से यह ट्रेन शाम 6 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह पांच बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

मंदिर में सावन के प्रत्येक रविवार की शाम से सोमवार की दोपहर तक गर्भगृह से मंदिर के मुख्य द्वार तक अरघा लगाया जायेगा। इसकी व्यवस्था गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति खुद करेगी। मुख्य द्वार के पास एक बड़ा एलइडी स्क्रीन रहेगा, जिसके जरिये भक्त गर्भ गृह में स्थित बाबा का दर्शन कर पायेंगे। मंदिर प्रबंधन ने सावन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मंदिर के अंदर बैरिकेडिंग को दुरुस्त किया जा रहा है। सीसीटीवी से पूरे मंदिर परिसर पर नजर रखी जाये, इसकी भी व्यवस्था हो रही है। मंदिर प्रबंधन की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि जेवर पहनकर मंदिर में ना आए। वहीं अगर कावड़िया रविवार की सुबह जल लेकर मुजफ्फरपुर पहुंच जा रहे हैं तो वह सीधे शिवलिंग पर जल अर्पण कर सकते हैं.अरघा रविवार की देर शाम से सोमवार की दोपहर तक लगा रहेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

औरैया में मासूम के साथ रेप और मर्डर केस में फांसी की सजा

0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

औरैया उत्तर प्रदेश के औरैया में कोर्ट ने मासूम के साथ रेप और मर्डर केस में फांसी की सजा का ऐलान कर दिया गया है। तीन माह में ही इस मामले में फैसला सुना दिया। जज ने फैसला देते हुए कहा- हैंग टिल डेथ (मृत्यु होने तक फांसी के फंदे से लटकाएं)। औरैया के अयाना थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण कर दुष्कर्म और निर्मम हत्या के मामले में तीन माह के भी सुनवाई पूरी कर ली गई थी। कोर्ट ने बुधवार को सजा सुनाए जाने का ऐलान किया था। नाबालिग से रेप और हत्या की वारदात ने जिले को झकझोर दिया था। एसपी चारू निगम ने आरोपी को फांसी दिलाए जाने के लिए सख्त पैरवी की। पुलिस की जांच में आरोपी के खिलाफ तमाम सबूत अदालत में पेश किए गए। इस आधार पर फैसले का ऐलान किया गया। औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 मार्च को मवेशी चरा रही आठ वर्षीय बालिका का आरोपी ने अपहरण हुआ था। बच्ची को खेत में ले जाकर पहले उसके साथ रेप किया। इसके बाद मामला खुलने के डर से आरेापी ने मासूम का गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों ने जब बच्ची की खोज शुरू की तो उसका शव दूसरे दिन खेत में मिला। इसके बाद पुलिस ने मर्डर, रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

मासूम को आखिरी बार आरोपी गौतम दोहरे के साथ देखा गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मामले में आरोपी गौतम दोहरे ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया। केस में पुलिस ने गंभीरता के साथ पैरवी की। तीन माह की लगातार सुनवाई के बाद बुधवार को कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया। औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने इस मामले को लेकर कहा कि वारदात के आठ दिन के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी गई थी। उन्होंने समाज के ऐसे दुर्दांत अपराधियों पर शिकंजा कसे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मासूमों के खिलाफ अपराध रोकने के लिए दरिंदगी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई जरूरी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

केदारनाथ के स्वर्ण मंडित गर्भगृह पर नहीं थम रहा बवाल

0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

रुद्रप्रयाग केदारनाथ मंदिर के स्वर्ण मंडित गर्भगृह पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंदिर के हक हकूक धारियों और विभिन्न लोगों की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद अब कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को सवालिया कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस नेता मनीष ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पर सीधा निशाना साधा है। कहा कि 2022 में मंदिर समिति के अध्यक्ष ने गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से 230 किलो सोने के चढ़ावे की बात कही थी और अब तक उनकी इस बात का खंडन भी नहीं किया गया है।कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच हाई कोर्ट की न्यायिक समिति से करवाने की मांग उठाई है। कांग्रेस भवन में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर सरकार ने जो जांच बैठाई है, उसमें कौन अधिकारी शामिल है। अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है और इस जांच का परिणाम क्या होगा, यह सबको पता है। माननीय उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच होनी चाहिए, तभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी।

मनीष खंडूरी का कहना है कि मंदिर समिति के अध्यक्ष ने 2022 में स्पष्ट किया था कि मंदिर में 230 किलो स्वर्ण का चढ़ावा चढ़ाया जाना है, जिसके लिए सुरक्षात्मक दृष्टिगत 18 खच्चर और 19 कर्मचारियों की जरूरत है और अब मंदिर में 23 किलो सोना है, इसका प्रमाण कैसे और किसने दिया। केदारनाथ में जो कुछ हुआ, जब तक वह बाहर नहीं आएगा, राज्य और देश की जनता इस संबंध में जवाब मांगती रहेगी। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने आरोप लगाया कि बदरी-केदार मंदिर समिति की आपस में ही साठगांठ है। मंदिर समिति अपने निजी स्वार्थ और अपनी जेब को गर्म करने के लिए सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय को चाहिए कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश में छाया मानसून

0 0
Read Time:3 Minute, 25 Second

भोपाल मध्यप्रदेश वासियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में एक दिन पहले ही दस्तक देने के बाद दूसरे दिन रविवार को दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे प्रदेश में फैल गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून की रफ्तार काफी तेज है, इसलिए 24 घंटे में ही मानसून पूरे राज्य में छा गया है। ऐसा बंगाल की खाड़ी से मानसून की अधिक गति के कारण हो रहा है। इसकी वजह से राजधानी भोपाल में भी जमकर बारिश हुई है।पिछले वर्ष मानसून 16 जून को प्रदेश पहुंचा था लेकिन 1 जुलाई तक सभी जिलों में सभी जिलों तक पहुंच पाया था। मौसम वैज्ञानिक आर.के. शाहा ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि अगले पांच दिनों में पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 24 जून तक प्रदेश में 84.8 मिलीमीटर पानी गिर जाना चाहिए था, लेकिन इस बार मानसून 7 दिन देरी से प्रदेश में आया है। इस कारण अब तक प्रदेश में सिर्फ 39.5 मिलीमीटर ही बारिश हो पाई है। संभव है कि अगर मानसून की गति तेज रही तो आने वाले दिनों में यह कमी भी जल्दी पूरी हो जाएगी।

राजधानी भोपाल जिले में रविवार सुबह 8:30 बजे से रात के 8:30 बजे तक 70 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। भोपाल शहर में 22.9 मिलीमीटर पानी गिरा। जबलपुर में 39, गुना में 17 मिलीमीटर बारिश हुई है। सुबह 8:30 से शाम के 5:30 बजे तक जबलपुर में 22.2, गुना में 16, खजुराहो में 8.8, रायसेन में पांच, मलाजखंड में 5, शिवपुरी में तीन, मंडला में तीन, सागर में तीन, ग्वालियर में भी पानी गिरा है। वहीं, शनिवार-रविवार के दरमियान सीधी में 44.2, सतना में 42.3, गुना में 22.4 खजुराहो में 18.8, दतिया में 11.8, छिंदवाड़ा में 11.6, खरगोन में 9.8, धार में 6.8, इंदौर में 4.9, सिवनी में 2.8, उज्जैन में 2.4, ग्वालियर में 2.2 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले 5 दिनों के दौरान मध्यप्रदेश में अधिकांश स्थानों में बारिश के साथ अति भारी बारिश हो सकती है। अरब सागर और से सटे गुजरात पर आगामी दिनों निम्न दबाव और एक अन्य मौसम तंत्र के पश्चिमोत्तर बंगाल और सटे हुए उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के प्रभाव के कारण प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अगले महीने तक सड़कों पर होंगी 200 नई ई-बसें

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

नई दिल्ली । बसों की कमी से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को अगले महीने से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। करीब 200 नई इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी है। ये बसें महीने भर पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं और इनका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी पूरा होने को है। बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे लगाने और इन्हें कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटिग्रेट करने का काम चल रहा है। साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल से इन बसों को हरी झंडी दिखाने के लिए समय मांगा गया है। डीटीसी के सूत्रों ने उम्मीद जताई है कि जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते तक ये बसें सड़कों पर चलनी शुरू हो जाएंगी।करीब 200 बसें सड़कों पर उतरेंगी, जिनमें से 100 बसें मायापुरी डिपो से चलेंगी, जबकि 50 बसों को नेहरू प्लेस में बनाए गए नए इलेक्ट्रिक डिपो से और बाकी की 50 बसों को रोहिणी-1 डिपो से संचालित करने की तैयारी है। इसके लिए मायापुरी और रोहिणी-1 डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन करके दोनों डिपो को केवल इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए रिजर्व कर दिया गया है। यहां से चलने वाली जिन बसों की लाइफ पूरी हो चुकी थी, उन्हें स्क्रैप करने के लिए भेज दिया गया है। वहीं जो बसें चलने लायक हैं, उन्हें दूसरे डिपो में शिफ्ट किया गया है।

पिछले दिनों टेस्टिंग और ट्रायल के लिए मायापुरी डिपो से चलाई गई एक नई इलेक्ट्रिक बस में कुछ गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद डीटीसी प्रबंधन ने इस बारे में बस निर्माताओं को जानकारी देकर गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कहा था। इस बस के एक्सिलरेटर सिस्टम में कोई खराबी होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद डीटीसी प्रबंधन को यह चिंता सताने लगी थी कि कहीं बाकी बसों में भी रूट पर चलते वक्त ऐसी ही खराबी न आने लगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शिवपुरी में गैस पाइप लाइन में लीकेज बाद घर में ब्लास्ट

0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

शिवपुरी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है। शिवपुरी के फतेहपुर रोड स्थित एक घर में गैस लाइन की लीकेज से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद घर में तेज आग भड़क गई। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भेजा गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। आग भड़कने के बाद बिजली बंद की गई थी।घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मकान में अचानक गैस की लाइन में आग लग गई थी। इसके बाद गांव में तेज आवाज सुनाई दी थी। घटना के सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम गांव पहुंची थी। अब स्थिति सामान्य है। वहीं, जिले के एसपी और कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।

बुधवार की शाम को राघवेंद्र लोधी के घर के बाहर रोड पर अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर काबू पाया। थोड़ी देर बाद दूसरी ओर आग लगने लगी। जैसे ही दूसरी ओर की आग को बुझाया, इसके बाद राघवेंद्र लोधी के घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पर गैस पाइप सप्लाई थिंक गैस की लाइन भी है। हादसे में पांच लोग झुलस गए हैं। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें दूसरे जगह शिफ्ट करने की तैयारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अब मॉनसून ज्यादा दूर नहीं

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

भोपाल मध्य प्रदेश में मॉनसून का इंतजार इस बार लंबा हो रहा है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग बादलों के बरसने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिपरजॉय के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते दो दिनों में जोरदार बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मॉनसून की प्रतीक्षा की घड़ी भी अब खत्म होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों में एमपी में मॉनसून की एंट्री हो सकती है।मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून ओडिशा में प्रवेश कर चुका है। बंगाल की खाड़ी में इसके आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त सिस्टम बना हुआ है। इसकी मदद से मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा और छत्तीसगढ़ पहुंचेगा। अगले चार-पांच दिनों में छत्तीसगढ़ को पार करते हुए इसके मध्य प्रदेश में पहुंचने का अनुमान है।

इस बीच बिपरजॉय के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों में बारिश हुई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में इसका सबसे ज्यादा असर दिखा है। बिपरजॉय ने सोमवार देर रात एमपी में प्रवेश किया और मंगलवार दोपहर यह राज्य को पार कर गया। बिपरजॉय अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन इससे मॉनसून को गति मिल गई है।बिपरजॉय अगले दो दिनों में पूरी तरह खत्म हो जाएगा। बुधवार को इसका सबसे ज्यादा असर सागर और ग्वालियर-चंबल संभाग पर दिखेगा। गुरुवार को भी कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश हो ने का अनुमान है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दरभंगा से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कुछ का रूट बदला

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

दरभंगा वाराणसी मंडल में नॉन इंटरलॉक और डबलिंग कार्य के लिए दरभंगा से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन-प्रारंभ, पुनर्निधारित कर चलाया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को थोड़ी असुविधा होगी।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें 21 जून को दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 22 जून को वाराणसी-दरभंगा एक्सप्रेस शामिल है। जबकि 22 जून को आनंद विहार-रक्सौल, 23 जून को रक्सौल आनंद बिहार सद्भावना एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वहीं 26 जून को प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

22 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन छपरा-गाजीपुर के रास्ते होगी। इसी तरह से 21 जून को आनंद विहार से खुलने वाली आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस अयोध्या मनकापुर-गोरखपुर-सिवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह से 21 से 24 जून के बीच खुलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, वाराणसी- शाहगंज- मऊ- फेकना के रास्ते चलेगी। कई अन्य ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। जबकि कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्स्प्रेस का आंशिक समापन होगा। अब ये ट्रेन गाजीपुर की की जगह वाराणसी सिटी से खुलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %