DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

0 0
Read Time:52 Second

भोपाल बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी दी है। तोमर को इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्र जारी कर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी टीम का गठन शुरू कर दिया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक बनाया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

घनी बस्ती के बीचों-बीच बनी कपड़ा फैक्ट्री जलकर हुई खाक

0 0
Read Time:1 Minute, 28 Second

बुरहानपुर । शहर की लोहा मंडी घनी बस्ती के बीचों-बीच चल रही कपड़ा मिल हनुमान साइजिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। भीषण आग लगने के कारण कपड़ा फैक्ट्री में रखा पूरा माल जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें रहवासी इलाकों की ओर पहुंचने लगी। घबराए लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन मौके पर भारी भीड़ होने की वजह से दमकल विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा।

आग के विकराल रूप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल वाहन दो घंटे तक आग बुझाने में लगे थे। लोगों का कहना है कि कपड़ा फैक्ट्री के मालिक की लापरवाही और नगर निगम की लेटलतीफी के कारण ही आग ने भीषण रूप लिया है। आग की लपटें दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं। इस दौरान लपटों से निकलने वाले धुएं के घरों में पहुंचने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आसपास रहने वाले लोग सड़कों पर निकल आए थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सोनाली नदी का 50 मीटर तटबंध टूटा 24 गांव डूबे

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

देहरादून । सोनाली नदी के तटबंध टूटने से लक्सर, खानपुर तक तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। सोलानी नदी पर बना 50 मीटर का तटबंध टूटने से 24 से अधिक गांव में बाढ़ का असर है। वहीं जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों के साथ ही प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। उत्तराखंड में 5 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे हरिद्वार जैसे बड़े शहर में जगह-जगह जलभराव हो रखा है और गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही हैं। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

जगह-जगह जलभराव होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बों और देहात में तो कई जगह इतना पानी भर गया है कि लोग आवाजाही भी नहीं कर पा रहे हैं। हाईवे पर भी लगभग 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है। लक्सर बाजार क्षेत्र के आस-पास के गांव सोनाली नदी के पानी में जलमग्न हो गए हैं। पुलिस प्रशासन सोनाली नदी को लेकर पहले से ही लोगों को जागरूक कर रहा था। कुछ लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे, लेकिन जो अपने घरों में ही थे, अब वे परेशानी उठा रहे हैं। बाजार क्षेत्र में दुकानों का सारा सामान पानी में डूब गया है। फिलहाल जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सीएम हेमंत सोरेन के सामने अचानक फूट-फूट कर रोने लगी महिला

0 0
Read Time:1 Minute, 26 Second

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रोजेक्ट भवन से अपने आवास के लिए निकलने के दौरान अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। सीएम हेमंत सोरेन जैसे ही कार में बैठने लगे, वैसे ही सर… सर… मेरी बात सुनिए न सर…कहकर एक महिला ने उनका रास्ता रोक लिया। महिला उनके सामने फूट-फूटकर रोने लगी। अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर सभी चौंक गए। रोज की तरह मंगलवार को भी हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे। उसके बाद लोगों से मुलाकात कर जैसे ही अपनी गाड़ी पर बैठने लगे एक महिला उनके सामने फूट-फूटकर रोने लगी।

सीएम हेमंत सोरेन अचानक इस तरह की स्थिति देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद चौंक गए कि आखिर माजरा क्या है? सीएम ने इस दौरान अपनी गाड़ी से पानी की बोतल निकालकर उसे पीने को कहा और कारणों को जानने की कोशिश करने लगे। सीएम के बार-बार पूछे जाने के बावजूद वो महिला रोती जा रही थी और समुचित कारण नहीं बता पा रही थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

लाडली बहना के खाते में आई दूसरी किस्‍त

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

इंदौर । सोमवार को इंदौर में लाडली बहना योजना के सम्‍मेलन में शाम‍िल होकर लाडली बहना की सवा करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में दूसरी किस्त जमा कराई। चुनावी साल में शुरू हुई इस योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों से एक और वादा किया। सीएम ने कहा कि यह किस्‍त आगे बढ़ते-बढ़ते 3 हजार रुपए तक होगी।चुनावी साल में शुरू की गई मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किस्‍त ट्रांसफर के मौके पर इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया। हितग्राहियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा कर दी की लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली 1 हजार रुपए की राशि भविष्य में बढ़कर 3000 रुपये तक पहुंच जाएंगी, शुरुआत में 250 रुपए की राशि बढ़ेगी, उसके बाद फिर 250 बढ़ाए जाएंगे यानी 15 सौ रुपए मिलने लगेंगे।

सीएम श‍िवराज सिंह ने कहा कि 250 रुपए इसी तरह निरंतर बढ़ाए जाते रहेंगे और अंत में कुल 3000 रुपए हर माह बहनों को प्राप्त होने लगेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि 3000 रुपए की राशि कब तक हो जाएगी मगर उन्होंने चतुराई से कांग्रेस की घोषणा का चुनावी जवाब दे दिया, कांग्रेस ने 1500 रुपए देने की घोषणा की है। लिहाजा उसका तोड़ मुख्यमंत्री ने इस तरह घोषणा कर निकाला है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिल्ली से हिमालय तक जल प्रलय

0 0
Read Time:1 Minute, 16 Second

दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश, पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बारिश का दौर जारी है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। भूस्खलन एवं वर्षा के बाद विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली तथा अन्य स्थानों के लोगों द्वारा जलमग्न सड़कों पर वाहन तैरते नजर आए। हिमाचल प्रदेश में स्थिति बहुत बिगड़ गई है। राज्य में पिछले 36 घंटों में चौदह बड़े भूस्खलन और अचानक बाढ़ की 13 घटनाओं की सूचना मिली है। वहीं, 700 से अधिक सड़कें बंद कर दी गई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में दिल्ली में जहां 153 मिमी बारिश हुई, वहीं हरियाणा के चंडीगढ़ और अंबाला में क्रमशः 322.2 मिमी और 224.1 मिली मीटर रिकॉर्ड बारिश हुई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव निर्मला बुच ने 97 की उम्र में लीं अंतिम सांस

0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

भोपाल । मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रही निर्मला बुच का भोपाल में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। वे 97 वर्ष की थीं। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1960 बैच की अधिकारी थी। उनके पति महेश नीलकंठ बुच भी आईएएस अधिकारी थे। निर्मला बुच मध्यप्रदेश की पहली और एकमात्र महिला मुख्य सचिव के दायित्व का निर्वहन किया था। वे देश की पहली महिला मुख्य सचिव भी बनी थीं।

वह मध्यप्रदेश और केंद्र में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रही। वे अत्यंत अध्ययनशील महिला थीं, उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान था। वे 1961 से लेकर 1993 तक मध्य प्रदेश सरकार और भारत सरकार में विभिन्न विभागों में सफलतम कार्य किया। वह महिलाओं की गरिमा की अनथक संरक्षक, सादगी और स्वच्छंदता पसंद निर्मला बुच जब देवास में कलेक्टर थी, तब पड़ोसी जिले उज्जैन के कलेक्टर एम.एन. बुच के व्यक्तित्व से इतनी प्रभावित हुई कि दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। उनका एक पुत्र है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

क्लास छोड़ साड़ी की शॉपिंग कर रही थीं मैडम

0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

भोपाल । भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह बुधवार की सुबह औचक निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान उन्हें सरकारी स्कूलों में लापरवाही देखने को मिली है। लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई की है। एक सरकारी स्कूल में जब कलेक्टर पहुंचे तो वहां की महिला टीचर क्लास छोड़कर शॉपिंग में जुटी थी। यह देखकर कलेक्टर ने सख्त एक्शन लिया है। कलेक्टर ने शॉपिंग कर रहीं महिला टीचर का एक दिन का वेतन काट दिया है।

कोटरा सुल्तानाबाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दो शिक्षक अवकाश पर हैं और 3 शिक्षक किसी अन्य कार्य में गए हुए हैं। प्राचार्य रंजना सक्सेना भी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं। इस पर एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्हें शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है। स्टॉफ पंजी में गणक राजेश शुक्ला भी बिना सूचना के अनुपस्थित थे।इनका भी एक दिन का वेतन काटने और असंचायी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के के निर्देश दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के स्वागत में मारपीट

0 0
Read Time:1 Minute, 12 Second

ग्वालियर । ग्वालियर में कांग्रेस के दो गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के स्वागत के लिए खड़े हुए कांग्रेसियों के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा। वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान लाठी और हॉकी भी निकल आई। एक गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। यह पूरा घटनाक्रम सिटी सेंटर इलाके में हुआ।

बुधवार को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ग्वालियर पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए कांग्रेसियों की भीड़ एकजुट हुई थी। सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में कांग्रेसी जमा हो रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई हो गई। दोनों गुट एक दूसरे को पीटने के लिए उतारू हो गए। दोनों गुटों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पिस्टल निकाल कर दारोगा ने बचाई जान

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

गया बिहार के गया में निर्दोष ग्रामीणों को पीटना पुलिस की टीम को महंगा पड़ गया। पुलिस की पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने टीम को घेर लिया। इस दौरान रोड़ेबाजी भी शुरू कर दी। ग्रामीणों के आक्रोश और रोड़ेबाजी को देखते हुए पुलिस की टीम भागती नजर आई। वहीं, खिजरसराय थाने के एक पुलिस पदाधिकारी को खुद को सुरक्षित करने के लिए सर्विस पिस्टल निकाल कर भांजना पड़ा। यह घटना गया जिले के खिजरसराय थाना इलाके की है। डीएसपी कमलेश कुमार के नेतृत्व में खिजरसराय थाने की पुलिस टीम शादीपुर में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने को निकली थी। अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी थी। चिन्हित स्थान पर जाने के क्रम में शादीपुर गांव में सड़क किनारे कुछ लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया और कई की पिटाई कर दी। इसके बाद पूरे गांव के लोग हत्थे से उखड़ गए। इस बीच फल्गु नदी की ओर से लौटने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। अचानक ग्रामीणों की रोड़ेबाजी से पुलिसकर्मी बैकफुट पर आ गए।

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में अमरजीत चौधरी पिस्टल निकाल कर लोगों से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं। पुलिस पदाधिकारी खुद को किसी तरह से सुरक्षित करते हैं और फिर पुलिस की टीम के साथ वापस लौट जाते हैं। आप ये वीडियो ऊपर में देख सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %