DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

उत्तराखंड में जारी है मूसलाधार बारिश का सिलसिला मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

0 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

देहरादून। में मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज भी राजधानी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि अन्य स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बतौया कि प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आज भी मूसलाधार बारिश से राहत नहीं मिलेगी। पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।

ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल जलमग्न हो गया, जिसके कारण प्रशासन ने स्नान करने वालों को घाट पर जाने से रोक दिया। बारिश के कारण चंद्रभागा सॉन्ग समेत कई बरसाती बरसाती नदियां उफान पर हैं। प्रदेश में हो रही बारिश के कारण 296 सड़के बंद हैं। जिस वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यमुनोत्री हाईवे पिछले 4 दिनों से बंद था स्टॉप मंगलवार को 86 घंटे के बाद कुछ दिन के लिए डबल कोट खुला लेकिन फिर बाधित हो गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नोएडा और गाजियाबाद की तेज बारिश ने बढ़ा दी मुसीबत

0 0
Read Time:1 Minute, 25 Second

नोएडा/गाजियाबाद दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के दो बड़े औद्योगिक शहरों नोएडा और गाजियाबाद में बाढ़ ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। साल भर नाले की तरह बहने वाली हिंडन नदी 48 साल बाद उफान पर है। इससे गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं। लोगों को अपना घर छोड़कर भी जाना पड़ा है। ये सब हो ही रहा था कि बुधवार को फिर इलाके में बारिश हो गई। इससे हालात और खराब होने की स्थिति बनी है।

हिंडन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से आसपास के एरिया में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई घरों में पानी भर गया है। वहीं, सुतियाना गांव में ऐप बेस्ड कैब बुकिंग कंपनी के यार्ड में 4 से 5 फीट तक पानी भरने की वजह से करीब 300 से अधिक गाड़ियां डूब गई हैं। दूसरी ओर आसपास के खेत और फार्महाउसों में भी पानी भर गया है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार लोगों को डूब एरिया से निकालकर सुरक्षित जगह ले जा रही हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गीतिका शर्मा सुसाइड केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा बरी

0 0
Read Time:1 Minute, 31 Second

चंडीगढ़ । एक दशक से भी पुराने गीतिका शर्मा सुसाइड केस में राउज एवेन्यू की एक सेशन कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने गीतिका सुसाइड केस के मुख्य आरोपी गोपाल कांडा को बरी कर दिया है। 2012 के इस केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और उनकी कर्मचारी अरुणा चड्ढा आरोपी थे। राउज एवेन्यू की एक सेशन कोर्ट ने 1 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। 20 जुलाई को जजमेंट आना था, पर तब तक फैसला छप कर तैयार नहीं हो सका। इस कारण से स्पेशल जज विकास ढुल ने फैसले की घोषणा 25 जुलाई तक के लिए टाल दी थी। आज इस केस पर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।

गीतिका ने जिस दिन सुसाइड किया पलिस ने उसी दिन गोपाल कांडा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस की तरफ से इस मामले में शुरुआत में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला ही गोपाल कांडा पर दर्ज किया गया था, लेकिन गीतिका के सुसाइड नोट को देखने के बाद उनके खिलाफ अलग-अलग धाराएं लगाई गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

स्कूल से मिली यूनिफॉर्म के बारे में दोस्तों को बताना पड़ गया महंगा

0 0
Read Time:1 Minute, 25 Second

सिंगरौली । जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। शिक्षक ने 12 वर्षीय छात्र को बेरहमी से इसलिए पीटा, क्योंकि स्कूल की ओर से उसे यूनिफॉर्म देकर, मना किया गया था कि वह किसी से न बताए की उसे स्कूल से यूनिफॉर्म मिला है, लेकिन अन्य स्कूल के छात्रों ने उससे यूनिफॉर्म के बारे में पूछा कि यह कहां से मिली है, तो उसने बता दिया, लिहाजा अन्य छात्र भी शिक्षक से स्कूल यूनिफॉर्म की मांग करने लगे।

इस घटना के बाद अब शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़े हो गये है। स्कूल में छात्रों को मिलने वाला सरकारी यूनिफॉर्म अभी तक अधिकांश छात्रों को नही मिला है। यानी स्कूल में मिलने वाला सरकारी यूनिफॉर्म भी अब घोटाले की भेंट चढ़ गया। शिक्षक की इस करतूत से घोटाले की पोल खुल गई। हालांकि इसमें कितना घोटाला हुआ है ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अचानक महाकाल मंदिर में बहने लगा झरना

0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

उज्जैन एमपी के उज्जैन जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। शुक्रवार देर रात से शुरु हुई भारी बारिश का पानी महाकाल मंदिर तक पहुंच गया। महाकाल मंदिर में स्थिति गणेश और नंदी मंडपम तक बारिश का पानी आने से श्रद्धालुओं को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। शहर के कई इलाके में हुई तेज बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्रावइवेट स्कूलों की एक दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी है।

पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम भी लबालब हो गया। देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए। एटलस चौराहा, केडी गेट नीलगंगा, गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में पानी भर गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

खेत में बकरी घुस जाने का विरोध करने पर बांदा में किसान की लाठियों से पीटकर हत्या

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

बांदा यूपी के जनपद बांदा में खेत में बकरी घुस जाने के विवाद में चार लोगों ने मिलकर एक किसान की लाठियां से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। परिजनों ने इस मामले में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसड गांव की है। इसी गांव का निवासी बृजमोहन (38) बुधवार को सवेरे अपने धान के बेड़ की रखवाली करने गया था। तभी इसी गांव का निवासी गुड्डू खान का भतीजा सनी खान ने अपनी बकरियों को बृजमोहन के खेत में छोड़ दी।

इस बात से नाराज होकर बृजमोहन ने सनी को डांट फटकार लगाई थी। इसके बाद दोनों के बीच काफी बाद विवाद हुआ था। उसी दिन रात को बृजमोहन खेत पर रखवाली के लिए गया था। रात को लगभग 11 बजे गुड्डू खान अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक बृजमोहन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने बृजमोहन की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

धारा 144 के बाद भी जिले में लगा पशु मेला

0 0
Read Time:1 Minute, 6 Second

सीहोर । पशुओं में पाए जाने वाले लंपी वायरल के मामले मिलने के बाद मध्यप्रदेश के सीहोर में धारा 144 लागू की गई है। इसी बीच जिले की तहसील आष्टा में प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। दरअसल, जिले में प्रतिबंध के बाद भी पशु मेला आयोजित किया गया है। इस मेले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सीहोर जिले में लंपी वायरस के कुछ केस मिले थे। जिसके बाद 13 जुलाई को जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए धारा 144 लगाते हुए पशु मेला और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बुधवार को प्रतिबंध के बाद भी आष्टा में पशु मेला आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों पशु मेले एकत्रित दिखाई दिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इंदौर में कॉलेज की बिल्डिंग से फिसला इंजीनियर का पैर मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

इंदौर । होलकर साइंस कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया है। कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण करने गए सिविल इंजीनियर मौत हो गई। वह निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, मासूम बच्चे पिता की मौत से अनजान हैं।होलकर साइंस कॉलेज परिसर में नई बिल्डिंग का काम चल रहा है। यहां सिविल इंजीनियर मनीष झरने साइट की देखरेख कर रहे थे। वे तीसरी मंजिल पर निरीक्षण करने गए थे। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे बिल्डिंग से नीचे आ गिरे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि, गिरने के बाद उनके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इंजीनियर ने दोपहर ढाई बजे अपनी पत्नी नयन को फोन करके कहा था कि मनन और बेटी मानवी के लिए सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। वे घर नहीं पहुंच सके। उनकी ढाई साल की एक बेटी है, जिसका नाम मानवी और छः साल का एक बेटा है, जिसका नाम मनन है। बच्चों को यह भी नहीं पता कि उनके पापा अब इस दुनिया में नहीं हैं। भंवरकुआं थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

क्या चांद पर बस पाएंगी इंसानी बस्तियां

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

नई दिल्ली। चंद्रयान 3 मिशन चंद्रमा पर चंद्रयान 1 के खोजी अभियान को आगे बढ़ाएगा। इस प्रक्रिया में वह चांद पर इंसानों की बस्तियां बसाने के लिए जरूरी संसाधनों की तलाश करेगा। चंद्रमा हमारे पृथ्वी ग्रह का उपग्रह है। अंतरिक्ष विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने हमारे सहयोगी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भारत के चंद्रयान मिशन पर विस्तार से बातचीत में ये बातें बताईं। मंत्री ने कहा, ‘चंद्रयान 1 अन्य सभी अंतरिक्ष मिशनों की तुलना में पूरी तरह से अलग था। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भारत ने 1960 के दशक की शुरुआत में अपनी अंतरिक्ष यात्रा शुरू की थी, तब अमेरिका पहले से ही चंद्रमा पर अपने अपोलो मानव मिशन में व्यस्त था। हालांकि अमेरिका दशकों पहले चंद्रमा पर उतर चुका था, लेकिन उसे अतीत में चंद्रमा पर पानी का कोई सबूत नहीं मिला था।’

उन्होंने कहा, ‘जब चंद्रयान 1 को (वर्ष 2009 में) चंद्रमा पर पानी के अणुओं का पहला ठोस सबूत मिला तो अंतरिक्ष अनुसंधान में एक नया अध्याय शुरू हो गया। नासा ने भी हमारे मून मिशन में रुचि दिखाई। इसलिए, चंद्रयान 3 गहराई से खोज करेगा और वहां से शोध जारी रखेगा जहां चंद्रयान 1 ने छोड़ा था और पानी के और अधिक सबूत खोजने की कोशिश करेगा जो भविष्य में चंद्रमा पर इंसानी बस्तियां बसाने की संभावना भी पैदा कर सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बाढ़ के पानी में डूबे खेत-खलियान देखकर किसान को लगा सदमा

0 0
Read Time:1 Minute, 10 Second

हरियाणा। बाढ़ की वजह से गांव के 50 वर्षीय किसान इंद्राज को अपने खेतों की चिंता सताने लगी और जैसे तैसे वह अपने खेतों को देखने चले गए. मगर जब उन्होंने अपने खेतों का नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उनकी फसल बर्बाद हो चुकी थी और इससे उन्हें गहरा सदमा पहुंचा.

घर पहुंचते पहुंचते इंद्राज की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई. सड़कों पर पानी भरा होने के चलते परिजन उन्हें ट्रैक्टर पर डॉक्टर के पास ले गए. रास्ते क्लियर नही मिले लिहाजा डॉक्टर तक पहुंचते पहुंचते बहुत समय लग गया. पड़ोसी दीप चंद ने बताया कि डॉक्टर ने जांच के बाद इंद्रराज को मृत घोषित कर दिया. सरपंच भूपिंदर सैनी ने बताया कि गांव के पास से चेतंग नदी निकलती है. चेतंग नदी ओवरफ्लो होने की वजह से खेतों में पानी भर गया है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %