DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

सरकार से की ये खास गुजारिश, नफरती भाषण पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी

1 0
Read Time:6 Minute, 6 Second

डिजिटल भारत I सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि “भारत जैसे एक पंथनिरपेक्ष देश में धर्म के आधार पर नफरत की भावना से किए जाने वालेअपराधों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.” सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “नफरती भाषण पर किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं किया जासकता.” कोर्ट ने कहा कि अगर सरकार नफरती भाषण की समस्या को समझेगी, तभी समाधान निकलेगा.

जानिए कोर्ट ने और क्या कहा
न्यायालय ने यह भी कहा कि इस तरह के किसी अपराध से अपने नागरिकों की हिफाजत करना सरकार का कर्तव्य है. न्यायमूर्ति के एमजोसेफ और न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना की पीठ ने कहा, जब नफरत की भावना से किये जाने वाले अपराधों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कीजाएगी, तब एक ऐसा माहौल बनेगा, जो खतरनाक होगा.

कोर्ट ने यह भी कहा कि इस तरह के किसी अपराध से अपने नागरिकों की हिफाजत करना सरकार का कर्तव्य है. जस्टिस के एम जोसेफऔर जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ ने कहा, “जब नफरत की भावना से किए जाने वाले अपराधों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब एक ऐसा माहौल बनेगा, जो खतरनाक होगा. नफरती भाषण पर किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.”

मुस्लिम व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई 

सुप्रीम कोर्ट एक मुस्लिम व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिन्होंने आरोप लगाया है कि चार जुलाई 2021 को अपराधियोंके ‘स्क्रूड्राइवर गिरोह’ ने धर्म के नाम पर उन पर हमला किया और बदसलूकी की थी और पुलिस ने घृणा अपराध की शिकायत दर्ज नहींकी. यह घटना उस वक्त हुई थी, जब वह नोएडा से अलीगढ़ जाने के लिए एक कार में सवार हुए थे.

जड़ से खत्म करना होगा 

पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल के एम नटराज से कहा, “आजकल, नफरती भाषण केइर्द-गिर्द आम सहमति बढ़ती जा रही है. भारत जैसे पंथनिरपेक्ष देश में धर्म के नाम पर घृणा अपराध करने की कोई गुंजाइश नहीं है. इसेजड़ से खत्म करना होगा और यह सरकार का प्राथमिक कर्तव्य है कि वह इस तरह के किसी अपराध से अपने नागरिकों की हिफाजतकरे.”

हम अपनी वेदना जाहिर कर रहे हैं– कोर्ट 

कोर्ट ने कहा, “यदि एक व्यक्ति पुलिस के पास आता है और कहता है कि मैं एक टोपी पहने हुए था तथा मेरी दाढ़ी खींची गई और धर्मके नाम पर मेरे साथ बदसलूकी की गई, तब भी शिकायत दर्ज नहीं की जाती है, तो एक समस्या है.”

जस्टिस जोसफ ने कहा कि प्रत्येक सरकारी अधिकारी की कार्रवाई कानून के अनुरूप होनी चाहिए. अन्यथा, हर कोई कानून को अपनेहाथों में लेगा. पीठ ने कहा, “हम सिर्फ अपनी वेदना जाहिर कर रहे हैं.”

विषय की सुनवाई के लिए पीठ शाम छह बजे तक बैठी. याचिकाकर्ता काजिम अहमद शेरवानी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ताहुजेफा अहमदी ने कहा कि 13 जनवरी को इस न्यायालय ने राज्य सरकार को प्राथमिकी से जुड़ी ‘केस डायरी’ पेश करने को कहा था. यह प्राथमिकी घटना के दो साल बाद दर्ज की गई थी और इसमें लगाई गई एक को छोड़ कर शेष सभी धाराएं जमानती थीं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम के खिलाड़ी ने अचानक ले लिया संन्यास, साथी हैरान

0 0
Read Time:4 Minute, 54 Second

डिजिटल भारत l भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने क्रिकेट फैंस को मायूस करके रख दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. एरॉन फिंच के अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में हैं और साथी कंगारू खिलाड़ी भी हैरान हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने क्रिकेट फैंस को मायूस करके रख दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. एरॉन फिंच के अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में हैं और साथी कंगारू खिलाड़ी भी हैरान हैं.
एरॉन फिंच ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं 2024 का टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा. इसको ध्यान में रखते हुए मेरे लिए कप्‍तानी छोड़ने और टीम को आगे की योजना बनाने देने का सही समय आ गया है. मेरे रिटायरमेंट लेने का ये सही समय है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम कर सकती है. मैं अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे लगातार अपना सपोर्ट दिया. सर्वकालिक दिग्‍गज खिलाड़‍ियों के साथ 12 साल ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए खेलना मेरे लिए बड़े सम्‍मान की बात है. 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतना और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर की सबसे खास यादें रहने वाली हैं.’
सदमे में क्रिकेट फैंस

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टी20 कप्तान एरॉन फिंच के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. एरॉन फिंच ने 3 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 76 गेंदों में वर्ल्ड रिकॉर्ड 172 रनों की व्यक्तिगत पारी थी. एरॉन फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. एरॉन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. एरॉन फिंच ने टेस्ट में 278 रन, वनडे में 5406 रन और टी20 इंटरनेशनल में 3120 रन बनाए हैं. एरॉन फिंच को डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेलना है. ऐसे में एरॉन फिंच के संन्यास की खबर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को मायूस कर सकती है और कंगारू टीम का मनोबल भी तोड़ सकती है. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के चेयरमैन लैचलान हेंडरसन ने कहा कि एरॉन फिंच ऑस्‍ट्रेलिया के सर्वश्रेष्‍ठ सफेद गेंद के खिलाड़‍ियों में से एक हैं. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के चेयरमैन ने कहा, ‘जहां वो मैदान पर कड़े प्रतिस्‍पर्धी रहे, वहीं फिंच ने हमेशा चेहरे पर मुस्‍कुराहट रखते हुए खेल खेला और वो भी सही भावना के साथ.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राम लला की मूर्ति जिस शालिग्राम शिला से बनेगी, उसके बारे में आप कितना जानते हैं? यहां पढ़ें महत्वपूर्ण जानकारी

0 0
Read Time:7 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत l नेपाल से अयोध्या लाईं गई करीब छह करोड़ साल पुरानी शालिग्राम शिलाएं इन दिनों चर्चा में हैं। इन्हीं शिलाओं से अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होने वाली भगवान राम और माता सीता की मूर्ति तैयार होनी है। ये शिलाएं नेपाल की गंडकी नदी में लाई गईं हैं। माना जा रहा है कि साल 2024 में होने वाली मकर संक्रांति तक यह मूर्तियां बनकर तैयार हो जाएंगी।

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के निर्माणाधीन मंदिर में स्थापित होने वाली दो शालिग्राम शिलाएं अयोध्या आ गई है। भगवान विष्णु का स्वरूप मानी जाने वाली इन शिलाओं का रामनगरी में भव्य अभिनंदन किया गया। कहा जाता है कि ये शिलाएं करीब छह करोड़ साल पुरानी हैं। दोनों शिलाएं 40 टन की हैं। एक शिला का वजन 26 टन जबकि दूसरे का 14 टन है।
शालिग्राम शिला चर्चा में क्यों है?
नेपाल की पवित्र काली गंडकी नदी से ये पत्थर निकाले गए हैं। वहां अभिषेक और विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद शिला को 26 जनवरी को सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना किया गया। बिहार के रास्ते यूपी के कुशीनगर और गोरखपुर होते हुए बुधवार को ये शिलाएं अयोध्या पहुंचीं। शिलायात्रा जहां-जहां से गुजरी उसका भव्य स्वागत हुआ। जानकारी के मुताबिक, शालिग्राम शिलाओं को रामसेवकपुरम स्थित कार्यशाला में रखा जाएगा।
शालिग्राम शिलाएं अयोध्या क्यों लाई गईं?
छह करोड़ वर्ष पुराने दो शालीग्राम पत्थरों को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में रखा जाएगा। इन शिलाओं का इस्तेमाल यहां निर्माण हो रहे श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम के बाल्य स्वरूप की मूर्ति और माता सीता की मूर्ति बनाने के लिए किया जाएगा।

मां लक्ष्मी का मिलता है आशीर्वाद

शालिग्राम स्वयंभू होने के कारण इनकी भी प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती और भक्त जन इन्हें घर अथवा मन्दिर में सीधे ही पूज सकते हैं. शालिग्राम शिला को अलौकिक माना गया है. कहते हैं जिस घर या मंदिर में शालिग्राम विराजते हैं वहां के भक्तों पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहती है, साथ ही वह संपूर्ण दान के पुण्य तथा पृथ्वी की प्रदक्षिणा के उत्तम फल का अधिकारी बन जाता है.

अयोध्या में रामलला की मूर्ति नेपाल के शालीग्राम शिलाओं से बनेगी. धर्म ग्रंथों में शालीग्राम पत्थर को साक्षात भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भगवान विष्णु के ही सातवें अवतार माने गए हैं. राम भगवान की मूर्ति को जिस शालिग्राम पत्थर से तराशा जाएगा वह नेपाल की गंडकी नदी में पाया जाता है. आइए जानते हैं शालिग्राम पत्थर का महत्व.
इस कारण शालीग्राम शिला से बन रही है राम की मूर्ति

धार्मिक मान्यता है कि शालिग्राम पत्थर बेहद चमत्कारी माना गया है. कहते हैं जहां शालिग्राम की पूजा होती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. वहीं गंडकी नदी के शालिग्राम शिला को लेकर पौराणिक कथा है कि एक बार भगवान विष्णु ने वृंदा (तुलसी) के पति शंखचूड़ को छल से मार दिया था.

वृंदा को इस बात का पता चला तो उन्होंने विष्णु को पाषाण होकर धरती पर निवास करने का श्राप दिया. चूंकि वृंदा श्रीहरि की परम भक्त थी, तुलसी की तपस्या से प्रसन्न होकर विष्णु जी ने कहा कि तुम गंडकी नदी के रुप में जानी जाओगी और मैं शालिग्राम बनकर इस नदी के पास वास करुंगा. कहते हैं कि गंडकी नदी में जो शालिग्राम शिला है उन पर चक्र, गदा का चिन्ह पाए जाते हैं
शालिग्राम पत्थर का महत्व

हिंदू धर्म में शालिग्राम का खास महत्व है. हिंदूओं में ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश की पूजा विभिन्न प्रकार से की जाती है. जैसे ब्रह्मा जी की पूजा शंख के रूप में और भगवान शिव की उपासना शिवलिंग के रूप में की जाती है, ठीक उसी तरह भगवान विष्णु की उपासना भगवान शालिग्राम के रूप में की जाती है. कहते हैं कि 33 प्रकार के शालिग्राम होते हैं. इन सभी को श्रीहरि विष्णु के 24 अवतारों से जोड़ा गया है. विष्णु के गोपाल रूप में गोलाकार शालिग्राम की पूजा होती है. मछली के आकार के शालिग्राम को मत्स्य अवतार का रुप माना जाता है. कछुए के आकार को कुर्म अवतार का प्रतीक माना जाता है. जिन शालीग्राम में रेखाएं होती हैं उन्हें श्रीकृष्ण का रूप माना जाता है.

मां लक्ष्मी का मिलता है आशीर्वाद

शालिग्राम स्वयंभू होने के कारण इनकी भी प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती और भक्त जन इन्हें घर अथवा मन्दिर में सीधे ही पूज सकते हैं. शालिग्राम शिला को अलौकिक माना गया है. कहते हैं जिस घर या मंदिर में शालिग्राम विराजते हैं वहां के भक्तों पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहती है, साथ ही वह संपूर्ण दान के पुण्य तथा पृथ्वी की प्रदक्षिणा के उत्तम फल का अधिकारी बन जाता है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

माघ पूर्णिमा के दिन बन रहा है 4 शुभ योग का उत्तम संयोग

0 0
Read Time:3 Minute, 25 Second

डिजिटल भारत l 5 फरवरी को माघ मास की पूर्णिमा पड़ेगी, इस दिन रविवार का दिन है , ये दिन बेहद शुभ है. इस दिन 4 शुभ योग का उत्तम संयोग बन रहा है. इस दिन आप कोई भी अच्छे काम की शुरुआत कर सकते हैं.
माघ मास की पूर्णिमा 5 फरवरी 2023, रविवार के दिन पड़ रही है. पूर्णिमा के दिन सूर्य और चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन माघ मास की पूर्णिमा रहेगी. इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि पूर्णिमा के दिन तीर्थ के जल में भगवान विष्णु का निवास होता है.
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि माघ पूर्णिमा के महत्व और उदया तिथि का महत्व के महत्व के बारे में, माघ पूर्णिमा 4 फरवरी को रात्रि 9.21 से प्रारंभ होकर 5 फरवरी को रात11.58 बजे तक रहेगी. ऐसा माना गया है कि सूर्य उदय के समय वाली तिथि को महत्व दिया जाता है, इसलिए 5 फरवरी को उदयातिथि यानी सूर्योदय के समय पड़ रही पूर्णिमा तिथि मनाई जाएगी. सुबह सूर्योदय से पहले 5.27 से 6.18 बजे तक स्नान का शुभ मुहूर्त है. वैसे, पूर्णिमा तिथि दिनभर होने से सुबह से शाम तक स्नान करना शुभदायी है.

पूर्णिमा के दिन 4 शुभ योग

आयुष्मान योग – 4 फरवरी को दोपहर 1.53 से अगले दिन 5 फरवरी को दोपहर 2.42 बजे तक
रवि पुष्य योग – माघ पूर्णिमा पर रविवार को सुबह 7.10 से दोपहर 12.13 बजे तक पुष्य नक्षत्र होने से शुभ कार्यों के लिए यह उत्तम समय है.

सौभाग्य योग – 5 फरवरी को दोपहर 2.42 से 5 फरवरी तक दोपहर 3.26 बजे तक होने से पूजा, दान के लिए श्रेष्ठ समय है.

सर्वार्थसिद्धि योग – 5 फरवरी को सुबह 7.10 से दोपहर 12.13 बजे तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा.

आयुष्मान योग में किए गए काम लंबे समय तक आपको शुभ फल देते रहते हैं. जो जीवनभर सुख देने वाला होता है.
रवि पुष्य योग में किए गए शुभ काम, उत्तम फल प्रदान करते है. इन दिन धन, सोना, जेवर से जुड़े काम कर सकते है.
सौभाग्य योग इस दिन पूजा, पाठ दान का विशेष महत्व है, साथ ही इस योग में शादी का भी योग माना गया है.
सर्वार्थसिद्धि योग में संपत्ति खरीदना,नया कारोबार शुरू करना, दुकान का उद्घाटन करना, नये बर्तन खरीदना बहुत ही लाभकारी माना जाता है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अमिताभ बच्चन से जब डायरेक्टर ने कहा- कवि के बेटे हो, कहां हीरो बनोगे, कविता करो

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

डिजिटल भारत l चालीस के दशक में मशहूर अमेरिकी गायक और अभिनेता फ़्रैंक सिनात्रा को मशहूर करने के लिए उनके प्रेस एजेंट जॉर्ज इवान्स ने एक ज़बरदस्त चाल चली थी.

उन्होंने बारह युवतियों को किराए पर लिया, उन्हें सिखाया गया कि फ़्रैंक के गाना शुरू करते वो ‘ओ फ़्रैंकी, ओ फ़्रैंकी’ कह कर चीख़ें और थोड़ी देर बाद बेहोश होने का नाटक करें.

इवान्स ने थियेटर से उन ‘बेहोश’ बालाओं को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का भी इंतज़ाम कर रखा था. उन्होंने इस मौक़े के लिए फ़ोटोग्राफ़रों की भी व्यवस्था कर रखी थी ताकि उस वक्त ली गई तस्वीरों से प्रचार को और ज़ोरदार बनाया जा सके. इसके लिए उन लड़कियों को पाँच-पाँच डॉलर दिए गए थे. इसके लिए इवान्स ने अपनी देखरेख में तीन दिनों तक रिहर्सल करवाई थी.

न्यूयॉर्क के पैरामाउंट थियेटर में फ़्रैंक सिनात्रा के कार्यक्रम के ख़त्म होने से पहले इवान्स ये देखकर चकित हो गए कि उन्होंने तो सिर्फ़ 12 लड़कियों को किराए पर लिया था, जबकि हक़ीकत में 30 लड़कियाँ बेहोश हो गई थीं.

ये कहानी एक बार अमिताभ बच्चन को सुनाई गई तो पहले वो मुस्कराए और फिर कहा, “किसी को धर पकड़ कर हीरो तो बना दिया जा सकता है, लेकिन बस वहीं तक ही. कैमरा स्टार्ट हो जाने के बाद वो अकेला रह जाता है. अभिनय तो उसे करना ही पड़ेगा.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इंडिया टीम के इस खिलाड़ी ने फैंस को दिया बड़ा झटका, अचानक संन्यास का किया ऐलान

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

डिजिटल भारत l टीम इंडिया का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने भारत को साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अमह भुमिका निभाई थी. हालांकि ये खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बना था.

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

2007 टी20 वर्ल्ड कप का जब भी जिक्र होता है, भारतीय क्रिकेट फैन्स के जहन में जोगिंदर शर्मा का नाम ताजा हो जाता है. जोगिंदर शर्मा ने ही फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंककर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. जोगिंदर शर्मा ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को ये जानकारी दी है.

छोटे से करियर में कमाया बड़ा नाम

39 साल के जोगिंदर शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 4 टी20 और 4 वनडे मैच खेले हैं. वनडे मैचों में जोगिंदर शर्मा ने 4.6 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया था. वहीं टी20 फॉर्मेट में जोगिंदर शर्मा ने 9.52 की इकॉनमी से रन देते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा जोगिंदर शर्मा ने 16 आईपीएल मैच भी खेले थे. वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे.

2007 टी20 वर्ल्ड कप के बने हीरो

2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे. 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. कप्तान एमएस धोनी ने पारी का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा को दिया था. और फिर जोगिंदर ने इन फॉर्म मिस्बाह उल हक को आउट कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया था. ये मैच जोगिंदर शर्मा के करियर का सबसे बड़ा मैच था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जानिए क्या है नया बदलाव, WhatsApp Calling करना होगा और आसान! चुटकी में लगेगा कॉल

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

डिजिटल भारत l WhatsApp पर इस साल कई धमाकेदार फीचर्स लॉन्च होने वाले हैं, जिससे कॉलिंग, मैसेज सहित कई चीजें करना आसान हो जाएंगी. सिक्योरिटी के मामले में भी वॉट्सएप बदलाव करता रहता है.

अब वॉट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को कॉलिंग शॉर्टकट बनाने की अनुमति देगा. Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर के साथ, कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट में सिर्फ कॉन्टैक्ट सेल को टैप कर कॉलिंग शॉर्टकट बनाना संभव होगा.

जैसे ही यह अपडेट आएगा तो नया कॉलिंग शॉर्टकट ऐप में जुड़ जाएगा. इसको होम स्क्रीन पर जोड़ दिया जाएगा. यह फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार होगा जो एक ही व्यक्ति को बार-बार कॉल करते हैं और बार-बार एक ही प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते हैं, यानी हर बार एप्लिकेशन को खोलना और कॉन्टेक्ट को सर्च करना.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉलिंग शॉर्टकट बनाने की क्षमता पर काम चल रहा है और भविष्य में एप्लिकेशन के अपडेट में जारी की जाएगी. पिछले महीने, यह बताया गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उनकी ऑरिजनल क्वालिटी में फोटो भेजने की अनुमति देगा.

प्लेटफॉर्म ड्राइंग टूल हेडर के भीतर एक नए सेटिंग आइकन को एकीकृत करने की योजना बना रहा है, जो यूजर्स को किसी भी फोटो की गुणवत्ता को आकार देने की अनुमति देगा,

उन्हें उनके द्वारा भेजी जा रही फोटो की क्वालिटी पर अधिक नियंत्रण प्रदान करेगा, खासकर जब फोटो को ऑरिजनल क्वालिटी में भेजना आवश्यक हो।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वित्त मंत्री के साथ इन 5 लोगों ने बनाया है आपका बजट, जानिए किसने क्‍या भूमिका निभाई? Budget 2023

0 0
Read Time:3 Minute, 44 Second

डिजिटल भारत l वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवां बजट पेश करने वाली हैं। उनके नाम सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने कोविड महामारी के दौरान बजट पेश किया और लॉकडाउन के दौरान कई योजनाएं शुरू की गईं. वह महामारी और वैश्विक संकट के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मुख्य चेहरा रही हैं

आज यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. मोदी सरकार 2.0 का ये आखिरी पूर्ण बजट है. आम आदमी से लेकर रईस लोग इस बजट को बहुत ही पैनी नजर देख रहे हैं. ऐसे में आपको ये बात जरूर जानना चाहिए कि आपके इस बजट को बनाने वाले लोग आखिर है कौन? देखिए तस्‍वीरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवा बजट पेश करने वाली हैं. उनके नाम सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि कोविड महामारी के दौरान उन्‍होंने ही बजट पेश किया था और लॉकडाउन के समय कई योजनाओं की शुरुआत की गई थी. महामारी और ग्‍लोबल क्राइसेस में देश की अर्थव्‍यवस्‍था उभारने में वे मुख्‍य चेहरा रही हैं.

वर्तमान में वित्त सचिव टी वी सोमनाथन हैं, जो 1987 बैच के IAS ऑफिसर हैं. वे कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा वे 2015 से 2017 तक प्रधान मंत्री कार्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट हैं और योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) के अलावा लागत लेखाकार और कंपनी सेक्रेटरी (CS) भी हैं.

ये आर्थिक मामलों के सचिव हैं. जो कर्नाटक कैडर से 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं. ये बजट बनाने वाली टीम में सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक हैं. आपको बता दें कि G20 केंद्रीय बैंक की सह-अध्यक्षता और वित्त मंत्री की बैठकों की जिम्मेदारी भी इन्‍हीं के पास है.

आप जानते ही हैं कि

मोदी सरकार कई सेक्‍टर में विनिवेश कर रही है. इसके लिए अलग से एक विभाग है, जिसे DIPAM के नाम से जाना जाता है. इस विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडेय ही हैं. एयर इंडिया की बिक्री में भी इनकी अहम भू‍मिका थी. ऐसे में इस बजट में विनिवेश को लेकर जो भी प्रस्‍ताव आने वाले हैं. उसमें इनकी राय अहम होगी.

संजय मल्होत्रा हाल ही में राजस्व विभाग में राजस्‍व सचिव बनाए गए हैं. इससे पहले वे वित्तीय सेवा विभाग में थे. राजस्व अपेक्षाओं को संतुलित करने में इनकी अहम भूमिका होगी.

विवेक जोशी वित्‍त मंत्रालय में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इन्‍हें बैंकिंग सेक्टर को नियंत्रित करने की अहम जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. इस साल बजट में बैंकिंग सेक्टर में होने वाले फैसलों में भी इनकी अहम भूमिका होगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

PM मोदी ने किया शहीदों को नमन, हिंदुस्तान मना रहा आज 74वां गणतंत्र दिवस

0 0
Read Time:6 Minute, 55 Second

डिजिटल भारत | भारत आज 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस  मना रहा है. राजधानी दिल्ली मेंगणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह इस बार कई मायनों में अलग है. पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड कर्तव्य पथ से गुजरेगी. पहले इसेराजपथ के नाम से जाना जाता था. पहली बार ऐसा होगा कि परेड देखने के लिए सबसे पहली कतार में VVIP नहीं होंगे. इस बार पहलीकतार में रिक्शा चालक, कर्तव्य पथ को बनाने वाले मजदूर और उनके रिश्तेदार बैठेंगे, जिन्हें श्रमजीवी का नाम दिया गया है. गणतंत्रदिवस परेड में पहली बार अग्निवीर शामिल होंगे. कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी पद संभालने के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस समारोहमें परेड की सलामी लेंगी.

बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी हैं. मिस्र का 120 सदस्यीयमार्चिंग दस्ता भी परेड में शामिल होगा. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में इस महत्वपूर्ण अवसर कोमनाने, आपसी गर्मजोशी, दोस्ती और सद्भावना के तौर पर राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है. पहली बार 21 तोपों की सलामी 105 एमएम की स्वदेशी गन से दी जाएगी. परेड में आखिरी बार नौसेना का IL-38 विमान नजर आएगा. फ्लाई पास्ट में रफाल, ALH, सुखोई जैसे 44 विमान शामिल होंगे.

09:48 AM नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे PM मोदी

गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से पहले पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

09:18 AM कर्तव्य पथ पर मार्च करेगी मिस्र की सैन्य टुकड़ी

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी नई दिल्‍ली में आज गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. गणतंत्र दिवस की परेड में मिस्र कीएक सैन्य टुकड़ी भी शामिल होगी.

08:23 AM PM मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, 

08:01 AM गणतंत्र दिवस पर सबसे बड़ा ड्रोन शो

गणतंत्र दिवस पर आज सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा. इसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. आज को आसमान इन ड्रोन से रोशन होगा.

07:31 AM नौसेना का IL-38 परेड के लिए भरेगा अपनी आखिरी उड़ान

नौसेना का जासूसी विमान आईएल-38 विमान आज गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आखिरी उड़ान भरेगा. समुद्री टोही विमान IL-38 नेचार दशकों से ज्यादा समय तक समुद्री सेना की सेवा की.

07:02 AM गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आज सुरक्षा चाक-चौबंद

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आज सुरक्षा चाक-चौबंद है. भारी वाहनों की एंट्री पर रोक है. CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है.

06:26 AM गणतंत्र दिवस पर फ्री मेट्रो सेवा

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने जा रहे लोगों के लिए फ्री मेट्रो सेवा होगी. 8 बजे तक टिकट या Invitation दिखाकर फ्री टिकट लेसकते हैं.

06:03 AM देश आज मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस

भारत आज (26 जनवरी को) 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज कर्तव्य पथ पर देश की ताकत की झलक दिखेगी. कर्तव्य पथ परपरेड निकाली जाएगी.

शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हमआजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकरआगे बढ़ें, यही कामना है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Maruti Brazza और Tata Nexon नहीं पसंद तो SUV पर लगाएं दांव, कीमत कम फीचर्स

0 0
Read Time:4 Minute, 2 Second

Hyundai Venue Price & Features: सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा की काफी मजबूतदावेदारी है. इन दोनों की बिक्री भी अच्छी होती है. लेकिन, अगर किसी व्यक्ति को टाटा नेक्सन या मारुति ब्रेजा का डिजाइन पसंद नहींहै या फिर किन्हीं अन्य कारणों से यह कारें पसंद नहीं है, तो इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू भी आपके लिए ऑप्शन हो सकती है. बीते साल हीहुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था.

हुंडई वेन्यू के इंजन ऑप्शन

हुंडई वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस/114 एनएम का आउटपुट देता है, जिसमें 5-स्पीडएमटी गियरबॉक्स मिलता है. इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस/172 एनएम का आउटपुट देता है, जिसमें 6-स्पीडआईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन मिलता है. वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 100 पीएस/240 एनएम का आउटपुटदेता है, जिसमें 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलता है.

हुंडई वेन्यू के फीचर्स

हुंडई वेन्यू में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट मिलता है और 8-इंच की टचस्क्रीन मिलती है. इतना ही नहीं, कार में सनरूफ, ऑटो एसी, एयर प्यूरीफायर, 4-वे पावर्ड ड्राइवर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलैसफोन चार्जिंग, 4 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रिवर्स कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंगसिस्टम (टीपीएमएस) और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत और मुकाबला

हुंडई वेन्यू की प्राइस रेंज 7.62 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 12.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस 5 सीटर एसयूवी का बाजार में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और रेनोकाइगर से मुकाबला होता है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %