DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

विराट कोहली से जलते हैं गौतम गंभीर

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और गौतम गंभीर का विवाद किसी से छिपा नहीं है। आईपीएल 2023 में यह एक बार फिर खुलकर दुनिया के सामने आया था। लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मई की शुरुआत में हुए मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई थी। यह पहला मौका नहीं था, जब विराट और गंभीर की मैदान पर आमना-सामना हुआ। 2013 आईपीएल में भी दोनों मैदान पर भिड़ गए थे।

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद का मानना है कि गौतम गंभीर ने जो किया वो जलन की वजह से है। टीम से बाहर चल रहे शहजाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा, ‘मैंने जो देखा, वह सचमुच दुखद था। मैं समझ सकता हूं कि अफगानिस्तान के उस खिलाड़ी (नवीन) और विराट कोहली के बीच मैदान पर क्या हुआ था। ये बातें होती रहती हैं, लेकिन जो बात आप समझ नहीं पा रहे हैं वो ये कि गंभीर अपने ही देश के खिलाड़ी को निशाना क्यों बनाएंगे, जो इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। उन्होंने कोहली के खिलाफ जो इशारे दिखाए वो सही नहीं थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत में पाकिस्तान से आखिरी टक्कर कभी याद नहीं रखना चाहेगी टीम इंडिया

0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

नई दिल्ली क्रिकेट फैंस दो तरह के होते हैं। पहले वो जो हर मैच देखते हैं, इन्हें टीम से कोई मतलब नहीं होता। बस क्रिकेट से इश्क होता है। दूसरी प्रजाति शौकिया फैंस की होती है, जो सिर्फ भारत vs पाकिस्तान के मैच में ही दिलचस्पी दिखाते हैं। सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स के मुकाबले देखते हैं। अगर आप पहली वाली लिस्ट में आते हैं तो चब चंगा सी पर अगर दूसरी वाली कैटेगरी में आते हैं तो 27 जून को जारी किया गया वर्ल्ड कप शेड्यूल देखकर खुश हो जाइए। भारत-पाकिस्तान 15 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने वाले हैं। आईसीसी इवेंट्स में भले ही पाकिस्तान पर भारत का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा हो, लेकिन रोहित सेना पाकिस्तान से अपने घर पर पिछली भिड़ंत याद रखना नहीं चाहेगी। बात 10 साल पुरानी है। तब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते खराब नहीं हुए थे। द्विपक्षीय सीरीज होती थी। इसी सिलसिले में पाकिस्तानी टीम ने 2013 में भारत का दौरा किया था। भारत में खेली गए दोनों देशों की बीच उस आखिरी वनडे सीरीज में भारत को मुंह की खानी पड़ी थी। तब पाकिस्तान ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी।

वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतते हुए पाकिस्तान ने पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली थी। चेन्नई और कोलकाता वनडे हारने के बाद भारत ने 6 जनवरी 2013 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (तब फिरोज शाह कोटला स्टेडिम) में लो स्कोरिंग मुकाबला 10 रन से जीतकर अपनी इज्जत बचाई थी। भारत की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी तो पाकिस्तान की अगुवाई मिसबाह-उल-हक कर रहे थे। अब 10 साल से भी ज्यादा वक्त के बाद दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर किसी वनडे इंटरनेशनल में आमने-सामने होंगे। उस दौरे में दो मैच की टी-20 साीरीज भी खेली गई थी, जो 1-1 से बराबर रही थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मियां-बीवी दोनों क्रिकेटर्स

0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

नई दिल्ली फुटबॉल के बाद अगर किसी खेल को दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्यार मिलता है तो वह क्रिकेट है। फैंस हमेशा अपने पसंदीदा प्लेयर्स की जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेटर्स लंबे अरसे से बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को डेट करते और फिर शादी रचाते आए हैं, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में घरेलू महिला क्रिकेटर को अपनी जीवनसंगिनी चुना। दुनिया भर में चुनिंदा प्लेयर्स ही ऐसे हैं, जिनकी पत्नी भी क्रिकेटर ही हैं। चलिए ऐसे प्लेयर्स पर एक नजर डालते हैं। श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गाई डी अल्विस ने श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर रसांजलि सिल्वा से शादी की। गाई और रसांजलि दोनों ने अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला।

2014 में जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले डोनाल्ड तिरिपानो इस वक्त टीम के टॉप बोलर्स में से एक हैं। तिरिपानो ने जिम्बाब्वे महिला टीम की पूर्व कप्तान चिपो मुगेरी से शादी की है। एलिसा हीली के पिता ग्रेग हीली ने शेफील्ड शील्ड में क्वींसलैंड का प्रतिनिधित्व किया था और उनके चाचा महान ऑस्ट्रेलियाई कीपर इयान हीली हैं। मिचेल स्टार्क और एलिसा दोनों ही इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई मेंस और वीमेंस क्रिकेट टीम की जान हैं। इस सूची में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाला अगला जोड़ा इंग्लैंड से है। 1968 में इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट खेलने वाले रोजर प्राइडॉक्स ने महिला टीम की खिलाड़ी रूथ वेस्टब्रुक से शादी की, जो खुद टेस्ट प्लेयर थीं।

आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की बल्लेबाजी के बैकबोन बनने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की घरेलू क्रिकेटर उत्कर्षा पवार से शादी की। रुतुराज और उत्कर्षा दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दुनिया ने पहली बार उत्कर्षा को आईपीएल 2023 फाइनल के बाद देखा था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत का नाम सुनते ही कांप उठती है विंडीज टीम

0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

नई दिल्ली भारत और वेस्टइंडीज के बीच में अगले महीने जुलाई की 12 तारिख से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। रोहित सेना अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। जहां वह सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि 3 वनडे और 5 टी20 मैच भी खेलेंगे। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टेस्ट टीम और वनडे टीम की भी घोषणा की है। हालांकि पिछले कई सालों से भारत का पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज पर दबदबा रहा है। चाहे मैच वेस्टइंडीज में हो रहा हो या फिर भारत में, टीम इंडिया कैरेबियाई खिलाड़ियों पर चढ़कर खेलती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिरी बार वेस्टइंडीज भारत से टेस्ट मैच कब जीती थी। वेस्टइंडीज ने भारत से आखिरी बार टेस्ट मैच 2002 में जीता था। यानी 21 साल पहले कैरेबियाई टीम ने भारत को क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में हराया था। इतना ही नहीं बल्कि यह पांच मैच की टेस्ट सीरीज भी वेस्टइंडीज ही 2-1 से जीता था। इस सीरीज का आयोजन वेस्टइंडीज में ही हो रहा था। गौरतलब है कि ना तो उसके बाद कोई टेस्ट मैच और ना ही कोई टेस्ट सीरीज आज तक भारत से वेस्टइंडीज जीत पाई। उसके बाद लगातार टीम इंडिया वेस्टइंडीज को टेस्ट में हराती हुई आई है।

2002 के बाद से अब तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं और सभी सीरीज भारतीय टीम ने ही जीती है। ऐसे में आगामी टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम ही जीतने के लिए फेवरेट है। हालांकि वेस्टइंडीज जल्द से जल्द यह रिकॉर्ड बदलना चाहेगी।रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एशेज भी कहीं नहीं टिकेगा

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

ऑस्ट्रेलिया । टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतने का एक नजरिया होता है- दूसरी टीम को बैटिंग देने के बारे में सोचे और फिर खुद बल्लेबाजी चुन लें। भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल अश्विन को शामिल नहीं करके और फिर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाकर एक साथ दो बड़ी गलतियां कर दी। फिर क्या हुआ ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार। ऐसा नहीं है कि अगर अश्विन खेलते और भारत पहले बल्लेबाजी करता तो जीत मिलती। लेकिन इससे मैच और भी बराबरी का हो जाता, जैसा कि एशेज के पहले टेस्ट में हुआ था।

टॉस की तरह ही पाकिस्तान के साथ फिर से क्रिकेटिंग रिश्ते शुरू करने पर भी फैसला करना है। उसी तरह सोचें और फिर सामान्य रिश्ते की ओर आगे बढ़ें। क्रिकेट फिर से शुरू करने से नुकसान से ज्यादा फायदे दिखते हैं। सुरक्षा को लेकर चिंताएं सही हैं, खासकर जब कोई टीम पाकिस्तान का दौरा करती है। नवंबर 2008 में पाकिस्तान के आंतकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने मुंबई के ताज होटल पर हमला किया था। कुछ ही महीनों बाद मार्च 2009 में पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हमला किया गया। इसने पूरी दुनिया को हैरान करके रख दिया। इससे सभी टीमों ने पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। लेकिन अब धीरे-धीरे पाकिस्तान में क्रिकेट वापस लौट रहा है। पिछले दो सालों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी पाकिस्तान पहुंची हैं।अब भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों को भी शुरू करने का समय आ गया है, जिसके सामने प्रतिद्वंद्विता में एशेज जैसी सीरीज भी फेल है। 75 साल के इतिहास में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अपने सबसे निचले और भारत की उच्चतम स्तर पर है। पाकिस्तान ऐसी स्थिति में है जहां आईएमएफ से भी लोन नहीं ले पा रहा है। मिडिल ईस्ट से भी उसे मदद नहीं मिल रहा। इस बीच पाकिस्तान का सबसे बड़ा हितैषी चीन भी खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का सामना कर रहा है और अधिकांश अनुमान यह है कि इस दशक में यह 4% औसत को पार करने में विफल रहेगा। वहीं अमेरिका की अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है। भारत इस दशक में करीब 7 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर्ज कर सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अश्विन की खरी-खरी, रोहित की कैप्टेंसी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर उठाए सवाल

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

नई दिल्ली भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाए भले ही कई हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन इसकी टीस प्लेयर्स के दिलों में अबतक कायम है। खासतौर पर रविचंद्रन अश्विन, जिन्हें पहले टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन से बाहर किया और फिर उन्हें भारत को 209 रन से करारी शिकस्त झेलते भी देखा गया। इस हार के साथ भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार और लंबा हो गया। अब अश्विन ने एक इंटरव्यू में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर कमेंट किया है।बीते दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल से भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने कुल 61 शिकार किए हैं। यूट्यूब चैनल शो पर अश्विन ने पैट कमिंस की तारीफ करते हुए कहा, ‘बधाई ऑस्ट्रेलिया! यह एक जबरदस्त फाइनल था। लाबुशेन लगातार काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, यह भी कंगारुओं के पक्ष में गया।

इसके बाद अश्विन ने भारतीय टीम पर आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का एक और मौका गंवाने को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर बात की, जहां ज्यादातर लोग धोनी पर पोस्ट कर रहे थे, जिन्होंने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई थी। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि धोनी की सफलता के पीछे का कारण चुनी गई टीम में खिलाड़ियों को दी गई सुरक्षा की भावना थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

क्रिकेट में कोहली तो फुटबॉल में छेत्री का नाम सुनते ही कांप उठता है पाकिस्तान

0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

नई दिल्ली सैफ चैंपियनशिप 2023 में सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर किया। पहले ही मैच में टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को जमकर धोया। भारत ने पाकिस्तान को 4-0 की करारी शिकस्त दी। इस वक्त पूरे देश में जमकर भारतीय फुटबॉल टीम की सरहाना हो रही है।क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ जब भी खेलने की बात आती है तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। वहीं अब जब फुटबॉल में पाकिस्तान से मैच हुआ तो भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुनील छेत्री ने कमाल कर दिया। तो एक बात तो तय है कि क्रिकेट में पाकिस्तान टीम कोहली और फुटबॉल में छेत्री से खौफ खाती होगी। दोनों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का है।

सुनील छेत्री ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। छेत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही गोल दागा था और गजब किया था। इसके बाद छेत्री ने बीते 21 जून को पाकिस्तान के साथ खेले गए सैफ कप के मैच में हैट्रिक जड़ दी। उनकी हैट्रिक की बदौलत भारत, पाकिस्तान को 4-0 से हराने में सफल रही। अब तक छेत्री ने पाक के खिलाफ कुल 4 गोल दागे हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कुल 23 पारियों 60.23 की औसत से 1024 रन बनाए हैं। उनका दोनों फॉर्मेट मिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक रेट 107.67 का रहा है। उनका वनडे में पाक के खिलाफ सर्वादिक स्कोर 183 रहा है। जबकि टी20 में 82।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ऑस्ट्रेलिया ने निकाली बाजबॉल की हवा

0 0
Read Time:3 Minute, 46 Second

बर्मिंघम इसे विडम्बना ही कहिए कि जिस बाजबॉल के दम पर इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट का नया टेम्पलेट सेट किया था, एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में वही उस पर भारी पड़ गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड अपने ही जाल में फंसता चला गया। बाजबॉल की ये नई शैली कम से कम एजबेस्टन टेस्ट में तो काम नहीं ही आई। इंग्लैंड ने जहां स्टाइलिश और बेखौफ अंदाज में बैटिंग की तो ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने वैसी बल्लेबाजी की, जो सिर्फ दिखने में अच्छी न लगे बल्कि उससे मैच भी जीता जाए। चौथी पारी के मास्टर कंगारू बल्लेबाजों ने हिम्मत नहीं हारी और आठ विकेट गिरने के बावजूद जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

इंग्लैंड न सिर्फ विचारों की लड़ाई हार गया, लेकिन वह सेशन-दर-सेशन भी हारता गया। तीसरे दिन के दोपहर में हुई बारिश ने अंग्रेजों को सबसे बड़ा झटका दिया। यह मैच का सबसे अहम वक्त था, जब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के लिए जद्दोजहद करते। इंग्लिश खेमे ने जैसी तेज, सपाट पिच बनवाई थी, इस पर विकेट सिर्फ तीन तरीकों से ही निकाला जा सकता था। 1. बड़ा टर्न, 2. तेज गेंदबाजी 3. बल्लेबाजी की गलती। आखिरी दिन के आखिरी सेशन में जब टक्कर रोमांचक हो गई तब, टी-ब्रेक के बाद मोईन अली का गेंदबाजी के लिए मौजूद न होना भी इंग्लैंड के खिलाफ गया।

ओली रॉबिन्सन की चकाचौंध। स्टुअर्ट ब्रॉड का स्टेडियम में मौजूद भीड़ को पंप करना। अजीबोगरीब फील्ड सेटिंग्स। आखिरी दिन जो रूट से लगातार 13 ओवर गेंदबाजी करवाने का फैंसी आइडिया। बहुत देर होने तक नई गेंद नहीं लेने का फैसला। ये सबकुछ समझ से परे था। शायद इंग्लैंड टीम ने वो क्रिकेट खेली, जैसा वो खेलना चाहते थे जबकि ऑस्ट्रेलिया वैसा खेला, जिसकी वास्तव में जरूरत थी। इंग्लैंड ने वाइब्स पर भरोसा जताया जबकि ऑस्ट्रेलिया पिच पर उन गेंदों का सामना करने पर फोकस था, जिन पर रन बनाकर ही जीत मिल सकती थी।

इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के पहले ही दिन ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी पहली पारी 393/8 पर घोषित कर दी थी। अंग्रेजों के इस अप्रोच पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इसे बेन स्टोक्स का ओवर कॉन्फिडेंस बताया जा रहा है। लोग बाजबॉल का मजाक उड़ा रहे हैं। मैच के बाद स्टोक्स सफाई देते हुए कहते हैं, ‘मैंने इसे ऑस्ट्रेलिया पर झपटा मारने की तरह देखा क्योंकि कोई भी बल्लेबाज दिन के अंत में 20 मिनट के लिए बाहर जाना पसंद नहीं करता है और मुझे यह दो विकेट लेने का मौका महसूस हुआ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारतीय टेस्ट टीम की तकदीर बदलने वाले सुपरस्टार हैं विराट

0 0
Read Time:58 Second

नई दिल्ली । विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू के आज 12 साल पूरे हो गए, उन्होंने 20 जून 2012 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में अपना पहला मैच खेला था। तब से लेकर अब तक यानी 12 साल में उन्होंने बतौर प्लेयर, कप्तान और फिर बल्लेबाज सफलता के झंडे गाड़े। अपनी कप्तानी में टीम को विदेशों में कई अहम टेस्ट सीरीज जिताई। टेस्ट डेब्यू के बाद से वह सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, दोहरे शतक बनाने वाले प्लेयर हैं। पहले मैच की पहली पारी में कोहली ने चार और 15 रन बनाए थे।

  • मैच- 68
  • जीत- 40
  • हार- 17
  • विनिंग %- 58.82
  • टेस्ट गदा – 5
  • रन – 5864
  • एवरेज – 54.8
  • 100s/200s – 20/7
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अफगानिस्तानी स्पिनर्स से घबरा रहा पाकिस्तान

0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second

नई दिल्ली । इस साल के अंत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप होना है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस दौरान भारत के चुनिंदा मैदानों पर चुनिंदा टीमों के खिलाफ खेलने से ड्रामा कर रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में मैच इन शामिल है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदबाद में होने की संभावना है। विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पीसीबी सहित सभी सदस्य बोर्ड से प्रस्तावित कार्यक्रम पर सुझाव मांगे हैं। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि बोर्ड के आंकड़े, विश्लेषक और टीम रणनीति विशेषज्ञ को उन आयोजन स्थलों को स्वीकृति देने का काम सौंपा गया है जहां आईसीसी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 50 ओवर के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के मुकाबलों का अस्थाई कायक्रम तैयार किया है।

चयनकर्ताओं/विशेषज्ञों के पास भेजा है जो संभवत: पाकिस्तान टीम के कुछ मुकाबलों के कार्यक्रम और स्थल को लेकर सहज नहीं हैं। जैसे कि उन्हें चेन्नई में अफगानिस्तान और बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया से खेलने को लेकर आपत्ति है।’ चेन्नई की स्पिन की अनुकूल पिच पर अफगानिस्तान से खेलने का मतलब है कि पाकिस्तान को राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्पिनरों का सामना करना होगा, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया। बेंगलुरू की पिच आम तौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल होती है और यह समझना मुश्किल है कि आखिर क्यों पाकिस्तान को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से खेलने में आपत्ति है।आईसीसी/बीसीसीआई को पाकिस्तान के मैचों का कार्यक्रम बदलने को कहा जाए और टीम के मजबूत पक्ष के अनुसार बेंगलुरू में अफगानिस्तान और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से खेला जाए।’’ हालांकि बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि आईसीसी का सदस्यों से कार्यक्रम पर सुझाव मांगना प्रोटोकॉल का हिस्सा है और आयोजन स्थल में बदलाव के लिए ठोस कारण होना चाहिए। सदस्य बोर्ड सुरक्षों कारणों से आयोजन स्थल में बदलाव की मांग कर सकते हैं जैसे पाकिस्तान ने 2016 में किया था जब वे टी20 विश्व कप के लिए भारत आए थे। अगर आपने अपनी टीम के मजबूत और कमजोर पक्षों के अनुसार स्थल पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी तो कार्यक्रम को अंतिम रूप देना बेहद मुश्किल हो जाएगा। इसलिए जब तक पर्याप्त ठोस कारण नहीं होता तब तक स्थल में बदलाव नहीं होता।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %