DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

देश में कोरोना के 405 नए केस आए सामने

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 405 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,87,339 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,623 से घटकर 7,104 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,843 हो गई है. इन चार लोगों में वह एक व्यक्ति भी शामिल है, जिसका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है.।

द्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी 7,104 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,44,48,392 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कर्नाटक में हार के बाद भाजपा में हाहाकार

0 0
Read Time:4 Minute, 14 Second

नई दिल्ली । कर्नाटक चुनाव में करारी के हार के बाद भारतीय जनता पार्टी आगामी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा फूंक फूंक कर कदम रखेगी। वह इन राज्य चुनावों के अगले दौर के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करेगी। इस साल के अंत तक चार अहम राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव होंगे। इनमें से केवल मध्य प्रदेश में भाजपा का शासन है और पार्टी राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर को अपने पक्ष में करने की उम्मीद कर रही है।

लीक से हटकर बात करते हुए, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि भाजपा ने सभी चार राज्यों में नेतृत्व के मुद्दे और उम्मीदवारों को तय करते समय जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखने का फैसला किया है। यह कर्नाटक से एक कठिन सबक है, जहां बीएस येदियुरप्पा को शीर्ष पद से हटाने और जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सदावी को टिकट देने से इनकार करने के फैसले ने लिंगायतों को कांग्रेस की ओर धकेल दिया।

  • सामंजस्य की कमी से नुकसान 

जरूरत पड़ने पर पार्टी छोटे दलों के साथ चुनावी गठबंधन के लिए भी तैयार है। ऐसी अटकलें हैं कि कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के साथ गठबंधन करने से बीजेपी को कुछ सीटों पर मदद मिली होगी। सबसे बड़ा बदलाव केंद्रीय नेताओं और राज्य के मुख्यमंत्रियों पर अत्यधिक निर्भरता के बजाय स्थानीय नेताओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा। स्थानीय नेताओं को अभियान चलाने की अनुमति देना कांग्रेस के लिए अच्छा रहा।

दरअसल, कर्नाटक में इसे एक प्रमुख समस्या के रूप में देखा गया, जिसके कारण जगदीश शेट्टार जैसे नेताओं को टिकट नहीं मिला। यह रणनीति राजस्थान और मध्य प्रदेश में महत्वपूर्ण होगी, जहां सामंजस्य की कमी पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।

  • मध्य प्रदेश में तालमेल बनाने में जोर 

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी का चेहरा बने रहेंगे लेकिन उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और बीडी शर्मा जैसे अन्य नेताओं को अपने साथ लेने के लिए कहा जाएगा। वहीं राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जिन्हें केंद्रीय नेतृत्व के साथ तालमेल से बाहर देखा जाता है – को वरीयता दी जाएगी। लेकिन किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया और अन्य जैसे विभिन्न जाति समूहों से संबंधित राज्य के नेताओं को भी महत्व दिया जाएगा।

  • छत्तीसगढ़ में नेताओं से दूर होंगे मतभेद 

छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, अरुण साव को महत्व दिया जाएगा और तेलंगाना में बंदी सजय, ई राजेंद्रन, जी किशन रेड्डी पार्टी के प्रमुख चेहरे होंगे। सूत्रों ने कहा कि राज्य के नेताओं से उनके मतभेदों को दूर करने और पार्टी का एकजुट चेहरा पेश करने के लिए कहा जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बंगाल टाइगर सौरव गांगुली की बढ़ाई गई सुरक्षा जेड-श्रेणी के घेरे में रहेंगे दादा

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

नई दिल्ली । भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। दादा पहले ही वॉय स्तर की सुरक्षा के घेरे में रहते थे। अब इसे बढ़ाकर जेड स्तर की सुरक्षा दी जा रही है। नए सुरक्षा इंतजाम में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष की सुरक्षा में आठ से 10 पुलिसकर्मी रहेंगे। मंगलवार को राज्य सचिवालय के प्रतिनिधि गांगुली के बेहला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार और स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारी ने कहा कि गांगुली फिलहाल अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ यात्रा कर रहे हैं और 21 मई को कोलकाता लौटेंगे। उसी दिन से उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी। सौरव गांगुली इस वक्त आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। वो दिल्ली की टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे हैं। दिल्ली की टीम आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दहेज प्रताड़ना के कारण की गई आत्महत्या भी दहेज हत्या

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

जबलपुर । रीवा निवासी वफत मोहम्मद की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि उसका विवाह अप्रैल 1995 में हुआ था। उसकी पत्नी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में मार्च 1996 में जलने के कारण हो गई थी। घटना के समय वह पिता के साथ खेत में काम कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया था। न्यायालय ने साल दिसम्बर 1998 में धारा 304 बी के तहत सात साल तथा धारा 498 ए के तहत एक साल की सजा से दंडित किया था। इसके खिलाफ उक्त अपील दायर की गई थी।

याचिका की सुनवाई के दौरान एकलपीठ ने पाया कि दहेज प्रताड़ना के कारण उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। दोनों परिवार में सुलह होने के कारण घटना के 15 दिन पूर्व वापस लौटी थी। याचिकाकर्ता की तरफ से तर्क दिया गया कि चूल्हे में खाना बनाते समय हुई दुर्घटना में उसकी पत्नी की मौत हुई थी। एकलपीठ ने अपने आदेश बताया कि पुलिस को घटनास्थल में चूल्हा नहीं मिला था। एकलपीठ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अपने आदेश में कहा कि दहेज प्रताड़ना के कारण आत्महत्या भी दहेज हत्या के दायरे में आता है। उक्त आदेश के साथ एकलपीठ ने याचिका को खारिज कर दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार से आज परिणाम घोषित, 5वीं और 8वीं के छात्रों का इंतजार खत्म

0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second


डिजिटल भारत l कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, एमपी स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री इन्दर सिंह परमार ने भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार से आज परिणाम घोषित किए है।साल 2023 में कक्षा 5वीं में 82.27% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। खास बात ये है कि करीब 17 साल बाद यह पहला मौका था , जब 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थी।

बोर्ड पैटर्न पर हुई थी परीक्षा, लाखों छात्र हुए थे शामिल
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत वर्ष मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। उसके बाद इस शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 87 हजार शासकीय शाला, 24 हजार अशासकीय शाला और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र ने इस वृहद कार्य के लिए समस्त व्यवस्थाएँ विभागीय स्तर पर ही करते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य संपादन किया है। परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा के साथ ही परीक्षा का विश्लेषण सार भी प्रस्तुत किया जायेगा।
मपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक
1- एमपी बोर्ड 5वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाएं।
2- होमपेज पर ‘रिजल्ट’ के सेक्शन पर क्लिक करें।
3- फिर MPBSE Class 5 Result पर क्लिक करें।
4- अपना नाम और रोल नंबर जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर करें।
5- अब सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

जबलपुर– मुस्लिम लीगल एड एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अध्यक्ष एड.शबाब खान की अध्यक्षता में ईद मिलन समारोह का आयोजन कर देश की सांस्कृतिक धरोहर कौमी एकता को मजबूती प्रदान करने तथा सर्व धर्म सद्भाव का पैगाम मुल्क के लोगों को दिया गया।
कार्यक्रम में शबाब खान एवं रिजवान खान ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश भर में हालात देखने को मिल रहे हैं इससे बहुत बेहतर हमारे देश की व्यवस्था है। यहां सभी धर्म जाति के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। दुर्गापूजा, होली, ईद या क्रिसमस भारत की साझी संस्कृति का हिस्सा रही हैं।
सचिव फिरोज अंसारी ने बताया कि रमजान का पूरा महीना त्याग और तपस्या का रहा है ईद आपसी भाईचारे का पवित्र पर्व है। हमारा देश विभिन्नताओं में एकता का देश है। हम सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं ताकि हमारी एकजुटता और आपसी भाईचारा बना रहे।
कार्यक्रम मे मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रजा सिद्दीकी, वरिष्ठ अधिवक्ता इम्तियाज हुसैन, रामदास शर्मा,विवेक अवस्थी, पार्षद प्रमोद पटेल, अहादुउल्ला उस्मानी, राशिद सोहेल सिद्दीकी,अखिलेश चौबे, मनीष मिश्रा, ज्योति राय, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, शेख अजीम, मुशर्रफ शहरयार,शफी खान,रहीस खान, मो रहीस, मोहतिसिम खान मोनू, अल्तमस सहित बड़ी तादाद में अधिवक्तागण एवं पत्रकार उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रतलाम फिर बनेगा इंडस्ट्रियल हब,इच्छाशक्ति से हो जाता है सब संभव

0 0
Read Time:4 Minute, 2 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम में प्रबुद्धजन से प्रदेश के विकास को लेकर संवाद में कहा
कि प्रदेश की विकास यात्रा में उनकी सहभागिता का लाभ मिलेगा। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में रतलाम की
महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि रतलाम फिर इंडस्ट्रियल हब बनेगा। मध्यप्रदेश लगातार प्रत्येक क्षेत्र में
प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, इसके लिये समग्र और समन्वित प्रयास जारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि
रतलाम को भी नर्मदा जल उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इच्छाशक्ति से सब संभव हो जाता है। एक समय था जब कहा गया कि
उज्जैन में नर्मदा जल लाना असंभव है। नर्मदा जल क्षिप्रा में ही नहीं गंभीर काली सिन्ध और पार्वती नदी में
भी आया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सिंचाई क्षमता, बिजली उत्पादन, टेक्सटाईल, फार्मास्यूटिकल,
अनाज उत्पादन, सड़क निर्माण सहित अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। एक समय प्रदेश का बजट एक
लाख करोड़ रूपये से भी कम हुआ करता था, जो आज बढ़ कर 3 लाख 14 हजार करोड़ रूपये हो गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रतलाम में रिडेन्‍सिफिकेशन प्लान में प्रदेश के पहले गोल्ड कॉम्पलेक्स 300
बिस्तरीय चिकित्सालय भवन, ऑडिटोरिमय एवं आवास गृहों का भूमि-पूजन कर शिलान्यास पट्टिकाओं का
अनावरण किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रबुद्धजन को प्रदेश की विकास यात्रा में सहभागी बनाते हुए कहा कि प्रदेश का
सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) जो वर्ष 2001 तक 71 हजार करोड़ हुआ करता था, वर्ष 2021-22 में बढ़ कर
साढ़े 3 लाख करोड़ हो गया है। प्रदेश ने विकास में एक लम्बी छलांग लगाई है। प्रति व्यक्ति आय 13 हजार
रूपये से बढ़ कर एक लाख 40 हजार रूपये हो गई है। देश की अर्थ-व्यवस्था में मध्यप्रदेश का योगदान 3
प्रतिशत से बढ़ कर 4.6 प्रतिशत हो गया है। यह चमत्कार ही है कि सकल घरेलू उत्पाद 2016 से 2022 के
बीच लगभग दोगुना हो गया। मध्यप्रदेश के विकास के समग्र, समन्वित और सुनियोजित प्रयास से ही
मध्यप्रदेश 28वें नम्बर से आज टॉप 10 राज्यों की श्रेणी में आ गया है। यह सब जनता के सहयोग से ही
संभव हुआ है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई, बिजली उत्पादन, स़ड़क निर्माण एवं उद्योग में प्रगति
दिखाई देती है। उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। टेक्सटाईल हो या फार्मास्युटिकल, प्रत्येक
सेक्टर के लिये पृथक से पॉलिसी बना कर क्रियान्वित की जा रही है। चारों ओर सड़कों का जाल बिछा हुआ है।
लगभग 4 लाख कि.मी. की शानदार सड़कें बनाई गयी हैं। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में नए संक्रमण के रिकॉर्ड मामले आए सामने

0 0
Read Time:3 Minute, 19 Second

डिजिटल भारत l देशभर में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब एक बार फिर कोरोना वायरस भारत में डराने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।

2100 के पार हुए कोरोना के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना के कुल 2,151 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले पांच महीनों के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,222 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोविड के एक्टिव केस बढ़कर अब 11,903 हो गए हैं। इससे पहले, कल यानी मंगलवार को देश में कोरोना के 1,573 मरीज मिले थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,30,841 है. भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 11,903 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,66,925 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नाबालिक बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना के विरोध जन सशक्तिकरण संस्थान का प्रदर्शन

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

डिजिटल भारत l जबलपुर में आज गोरखपुर अवतार काम्प्लेक्स से विगत दिनों शहपुरा थाना क्षेत्र में नाबालिक बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना के विरोध में प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान के द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों एवं महिलाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया, यह कैंडल मार्च अवतार कांप्लेक्स से निकल कर विभिन्न मार्गों के उपरांत गोरखपुर बाजार में संपन्न हुआ, इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा पुलिस विरोधी नारे एवं जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे ,वही प्रयास जन शसक्तीकरण संस्थान के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शहपुरा में जो बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई है

जन शासक्तिकरण संस्थान के द्वारा कैंडल मार्च

,उसके विरोध में एवं पूरे मध्यप्रदेश में छोटी छोटी बच्चियों के साथ आए दिन कोई न कोई इस प्रकार की घटना दुर्घटना हो रही हैं, जिस पर शासन के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है ,वहीं संस्था के विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट रवि सिन्हा जी एवं विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट सुनंदा केसरवानी के, राष्ट्रीय अध्यक्ष रानू शर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव श्यामा सिन्हा जी ने कहा कि यदि शीघ्र महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश नहीं लगाया तो प्रयास जन शासक्तिकरण संस्थान के द्वारा उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा, इस अवसर पर संस्थान की सभी महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एसपी के इस्तीफे की मांग को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का एनएसयूआई ने किया घेराव

0 0
Read Time:3 Minute, 28 Second

डिजिटल भारत l एनएसयूआई के 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा जबलपुर के शहपुरा क्षेत्र में मासूम आदिवासी बच्ची के साथ बलात्कार की घटना एवं जबलपुर में बढ़ते अपराधों के ख़िलाफ़ प्रदेश सचिव सागर शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का घेराव किया गया, जहां पुलिस द्वारा बलपूर्वक संगठन कार्यकर्ताओं को रोका गया एवं 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सागर शुक्ला ने कहा कि जबलपुर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं एवं कानून व्यवस्था भी ठप पड़ी है होली के त्यौहार वाले दिन भी जबलपुर में एक साथ लगातार पांच हत्याएं हुई हैं इसी तरह कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय में बमबाजी की घटना, हितकारिणी स्कूल में बमबाजी की घटना हुई है, जगह जगह नशे का अवैध व्यापार चल रहा है, शहर में चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ गई है पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। जिस कारण संस्कारधानी में अपराधों में काफी बढ़ोतरी हुई है पुलिस अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। पिछले दिन शहपुरा में एक मासूम आदिवासी बच्ची के साथ बलात्कार की घटना ने संस्कारधानी जबलपुर को शर्मसार किया है। ऐसे घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर इन्हें कठोर सजा दि जानी चाहिए।

संगठन के प्रतीक गौतम, सक्षम यादव ने कहां की लगातार बढ़ते अपराधों एवं पुलिस द्वारा अपराधियों को दिए जा रहे हैं संरक्षण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर को तत्काल हटाया जाए अन्यथा एनएसयूआई द्वारा और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप एनएसयूआई अध्यक्ष विजय रजक, युकां महासचिव रिजवान अली कोटी, अदनान अंसारी, देवकी पटेल, एजाज अंसारी, एंड्रियास मशीह, अभिषेक सेठी, अभिषेक लाला, आयुष चौधरी, शफी खान, सैफ मंसूरी, सचिन रजक, अकाश अक्कू, वाजिद अनवर,अंकित पटेल, विशाल कोरी, अमन कुशवाहा, हर्ष त्रिपाठी, अंकित कोरी, सैफ अली, राहुल पटेल, अनिकेत पटेल, अमित मालवीय, हर्ष श्रीवास,नारायण चौधरी, सत्यम, आकाश चौरसिया, अमित पटेल, अंकुश लोधी, प्रथम खटीक, अमन पटेल, अमन गौतम, आयुष कुशवाहा, हर्ष नामदेव अमन वर्मा, उपस्थित थे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %