DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

नहीं रहे सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0 0
Read Time:5 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार (14 नवंबर) को मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सुब्रत रॉय का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सहारा ग्रुप की प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर खबर जारी की है। लंबी बीमारी के बाद निधन
बयान में बताया गया है कि हाइपर टेंशन और डायबिटीज से पैदा हुई मुश्किलों के साथ लंबी लड़ाई के बाद सुब्रत रॉय को कार्डियक अरेस्ट आया और रात 10.30 बजे उनका निधन हो गया. सुब्रत रॉय को सेहत खराब होने के बाद 12 नवंबर को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. सुब्रत रॉय ने रिटेल, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग, एविएशन, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्टर में एक विशाल साम्राज्य खड़ा किया था, लेकिन वो विवादों में भी घिरे रहे. उन्हें अपनी ग्रुप कंपनियों को लेकर कई रेगुलेटरी और कानूनी लड़ाइयों का भी सामना करना पड़ा, जिन पर पोंजी स्कीम चलाने का भी आरोप लगा, हालांकि कंपनी ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया.
सुब्रत रॉय ने अपने साथ उन लाखों ग़रीब और ग्रामीण भारतीयों को जोड़ा, जिनके पास बैंकिंग की सुविधा नहीं थी और इन्हीं के सहारे सहारा ग्रुप खड़ा किया, लेकिन बाज़ार नियामक सेबी ने जब उनके ख़िलाफ़ क़दम उठाए तो दशकों का बनाया हुआ साम्राज्य हिलने लगा. दरअसल, यह मामला सहारा ग्रुप की कंपनियों से जुड़ा था, जिन्होंने रीयल एस्टेट में निवेश के नाम पर तीन करोड़ से ज़्यादा निवेशकों से क़रीब 24 हज़ार करोड़ रुपये जुटाए थे. एक समय ऐसा था जब सुब्रत रॉय के पास एक एयरलाइन, एक फॉर्मूला वन टीम, एक आईपीएल क्रिकेट टीम, लंदन और न्यूयॉर्क में आलीशान होटल थे. उन्होंने अपनी एयरलाइन-एयर सहारा, जेट एयरवेज को बेच दी, जो बाद में ख़ुद भी बंद हो गई. एक समय पर माना जाता था कि सहारा ग्रुप में भारतीय रेलवे के बाद सबसे ज़्यादा लोग काम करते हैं. इन लोगों की संख्या क़रीब 12 लाख बताई जाती थी.

फ़िल्मी सितारों से लेकर सभी राजनीतिक दलों में सुब्रत रॉय के दोस्त थे, लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के ज़्यादा क़रीब माना जाता था. दिसंबर 1993 में जब मुलायम सिंह दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो रॉय के साथ उनके रिश्ते और गहरे हो गए. वे मुलायम सिंह के क़रीबी अमर सिंह भी गहरे दोस्त सहारा का पतन
सुब्रत रॉय को 10 हजार करोड़ रुपये की बकाया राशि न चुकाने पर 4 मार्च 2014 को जेल जाना पड़ा. अदालत ने तब कहा था कि जब तक वे पाँच हज़ार करोड़ रुपये नक़द और पाँच हज़ार करोड़ रुपये की बैंक गारंटी नहीं देंगे, तब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा. 2013 में सहारा ग्रुप ने सेबी ऑफिस को 127 ट्रक भेजे थे, जिसमें तीन करोड़ से ज्यादा आवेदन फॉर्म और दो करोड़ रिडेम्पशन वाउचर शामिल थे. उन्हें दो साल से ज्यादा समय तक जेल में रहना पड़ा और 2016 में वे पैरोल पर बाहर आए. प्रॉपर्टी के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फिर से जेल भेज दिया था. सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि अगर सुब्रत, नवंबर 2020 में 62 हज़ार 600 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी पैरोल रद्द कर दी जाए. टीम इंडिया का स्पॉन्सर रहा सहारा
साल 2001 से 2013 तक सहारा ग्रुप टीम इंडिया का स्पॉन्सर रहा. सहारा की टीम पुणे वॉरियर्स ने साल 2011 में आईपीएल में एंट्री ली थी. 2013 में सहारा ग्रुप की वित्तीय स्थिति ख़राब होने के बाद यह क़रार ख़त्म कर दिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रश्मिका मंदाना क्यों है चर्चे में, जाने क्या है दीपफेक

0 0
Read Time:5 Minute, 45 Second

डिजिटल भारत l सोशल मीडिया पर आए दिन कई फेक वीडियो और फोटोज वायरल होते हैं. इस चीज से सेलिब्रिटीज भी नहीं बच पाते हैं. इस बीच लंबे समय से चर्चा में चल रही नेशनल क्रश एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पूरी तरह से फेक है. इस वीडियो को AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है. वीडियो को देख आप भी एक बार के लिए इसे सच मान बैठेंगे. वीडियो देख भड़के अमिताभ बच्चन
रश्मिका मंदाना का मार्फ वीडियो वायरल होने के बाद जाहिर सी बात है कि उनके फैंस काफी ज्यादा भड़के हुए हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो पर नाराजगी जाहिर की है. बिग बी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लीगल एक्शनलेने की मांग की है. अभिषेक नाम के यूजर द्वारा शेयर की गई वीडियो पर जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि, ‘हां, यह कानूनी रूप से स्ट्रॉन्ग केस है.’
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, केंद्रीय (राज्य प्रभार) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि मिस इंफॉर्मेशन, उनके प्लेटफॉर्म पर शेयर ना की जाए. ये वायरल वीडियो डीप फेक है, इसकी जानकारी एक फैक्ट चैक करने वाले एक शख्स ने दी. फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ से जुड़े अभिषेक ने एक्स (ट्विटर) पर बताया, “ये वीडियो डीप फेक तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है और वीडियो में दिखने वाली महिला रश्मिका मंदाना नहीं है.” डीपफ़ेक क्या है?
डीपफ़ेक एक तकनीक है जिसमें एआई का उपयोग करके वीडियो,छवियों और ऑडियों में हेरफेर किया जा सकता है. इस तकनीक की मदद से किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो या वीडियो पर किसी और का चेहरा लगाकर उसे बदला जा सकता है. सरल भाषा में कहे तो इस तकनीक में एआई का इस्तेमाल करके फ़ेक वीडियो बनाई जा सकती है जो देखने में रियल लगती है लेकिन होती फ़ेक है. इसी कारण इसका नाम डीपफे़क रखा गया. रिपोर्टों के मुताबिक इस शब्द का प्रचलन 2017 में शुरू हुआ जब एक रेडिट यूज़र ने अश्लील वीडियो में चेहरा बदलने के लिए इस तकनीक का उपयोग किया था. बाद में रेडिट ने ‘डीपफ़ेक पॉर्न’ को बैन कर दिया था. पोर्नोग्राफी में इस तकनीक का काफी इस्तेमाल होता है.

एक्टर्स और एक्ट्रेस का चेहरा बदल के अश्लील कंटेंट पोर्न साइट्स पर पोस्ट किया जाता है. डीपट्रेस की रिपोर्ट के अनुसार,2019 में ऑनलाइन पाए गए डीपफेक वीडियो में 96 प्रतिशत अश्लील कंटेंट था. इसके अलावा इस तकनीक का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए भी किया जाता है. इन डीपफे़क वीडियो का मकसद देखनेवालों को ये यकीन दिलाना होता है जो हुआ ही नहीं है. कई यूट्यूब चैनल पर तमाम फिल्मों के सीन की डीपफे़क वीडियो पोस्ट की जाती हैं. मसलन Ctrl Shift face यूट्यूब चैनल पर ‘द शाइनिंग’ फिल्म के एक मशहूर सीन का डीपफे़क वीडियो मौजूद है. बीते कुछ साल से इस तकनीक का इस्तेमाल नॉस्टेल्जिया को जीने के लिए भी किया जा रहा है. इसमें मर चुके रिश्तेदारों की तस्वीरों में चेहरों को एनीमेट किया जाता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके लोगों ने अपने पूर्वजों से लेकर ऐतिहासिक लोगों को तकनीक से जीवंत किया था. कैसे करें डीपफे़क कंटेंट की पहचान ?
डीपफे़क कंटेंट की पहचान करने के लिए कुछ ख़ास चीज़ो पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है. उनमें सबसे पहले आती है फेस की पोज़िशन. अक्सर डीपफे़क तकनीक फे़स और आँख की पोज़िशन में मात खा जाता है. इसमें पलकों का झपकना भी शामिल है. अगर आपको लगे कि आँख और नाक कहीं और जा रही है या बहुत समय हो गए लेकिन वीडियो में किसी ने पलक नहीं झपकाए तो समझ जाइये यह डीप फेक कंटेंट है. डीपफेक कंटेंट में कलरिंग को देखकर भी पता लगाया जा सकता है कि तस्वीर में या वीडियो में छेड़छाड़ की गयी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

करवा चौथ पर क्या न करें

0 0
Read Time:6 Minute, 42 Second

इस साल कार्तिक माह 29 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है। इसका समापन पूर्णिमा पर 27 नवंबर 2023 को होगा। कार्तिक माह में तप और व्रत का माह है, इस माह में भगवान की भक्ति और पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं। पुराणादि शास्त्रों में कार्तिक मास का विशेष महत्व है। हर मास का यूं तो अलग-अलग महत्व है मगर व्रत एवं तप की दृष्टि से कार्तिक की बहुत महिमा बताई गई है।
स्कंदपुराण के अनुसार-
‘मासानां कार्तिकः श्रेष्ठो देवानां मधुसूदनः।
तीर्थ नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।’
अर्थात्‌ भगवान विष्णु एवं विष्णुतीर्थ के सदृश ही कार्तिक मास को श्रेष्ठ और दुर्लभ कहा गया है। कार्तिक मास कल्याणकारी माना जाता है। कहा गया है कि कार्तिक के समान दूसरा कोई मास नहीं, सत्युग के समान कोई युग नहीं, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगाजी के समान कोई तीर्थ नहीं है।
‘न कार्तिसमो मासो न कृतेन समं युगम्‌।
न वेदसदृशं शास्त्रं न तीर्थ गंगया समम्‌।’
सामान्य रूप से तुला राशि पर सूर्यनारायण के आते ही कार्तिक मास प्रारंभ हो जाता है। कार्तिक का माहात्म्य पद्मपुराण तथा स्कंदपुराण में बहुत विस्तार से उपलब्ध है। कार्तिक मास में स्त्रियां ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके राधा-दामोदर की पूजा करती हैं। कलियुग में कार्तिक मास व्रत को मोक्ष के साधन के रूप में बताया गया है।
पुराणों के अनुसार इस मास को चारों पुरुषार्थों-धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने वाला माना गया है। स्वयं नारायण ने ब्रह्मा को, ब्रह्मा ने नारद को और नारद ने महाराज पृथु को कार्तिक मास के माहात्म्य के संदर्भ में बताया है।
इस संसार में प्रत्येक मनुष्य सुख, शांति और परम आनंद चाहता है। कोई भी यह नहीं चाहता कि उसे अथवा उसके परिवारजनों को किसी तरह का कोई कष्ट, दुख एवं अशांति का सामना करना पड़े। परंतु प्रश्न यह है कि दुखों से मुक्ति कैसे मिले?
हमारे शास्त्रों में दुखों से मुक्ति दिलाने के लिए कई उपाय बताए हैं। उनमें कार्तिक मास के स्नान, व्रत की अत्यंत महिमा बताई गई है। इस मास का स्नान, व्रत लेने वालों को कई संयम, नियमों का पालन करना चाहिए तथा श्रद्धा भक्तिपूर्वक भगवान श्रीहरि की आराधना करनी चाहिए।

कार्तिक में पूरे माह ब्रह्म मुहूर्त में किसी नदी, तालाब, नहर या पोखर में स्नान कर भगवान की पूजा की जाती है।
इस मास में व्रत करने वाली स्त्रियां अक्षय नवमी को आंवला के वृक्ष के नीचे भगवान कार्तिकेय की कथा सुनती हैं। कुंआरों-कुंआरियों एवं ब्राह्मणों को आंवला वृक्ष के नीचे विधिवत्‌ भोजन कराया जाता है। वैसे तो पूरे कार्तिक मास में दान देने का विधान है। बिड़ला मंदिर वाटिका में अक्षयनवमी के दिन मेला भी लगता है। स्कंदपुराण के वैष्णवखंड में कार्तिक व्रत के महत्व के विषय में कहा गया है-
‘रोगापहं पातकनाशकृत्परं सद्बुद्धिदं पुत्रधनादिसाधकम्‌।
मुक्तेर्निदानं नहि कार्तिकव्रताद् विष्णुप्रियादन्यदिहास्ति भूतले।’
अर्थात्‌ इस मास को जहां रोगापह अर्थात्‌ रोगविनाशक कहा गया है, वहीं सद्बुद्धि प्रदान करने वाला, लक्ष्मी का साधक तथा मुक्ति प्राप्त कराने में सहायक बताया गया है।

  • कार्तिक मास में दीपदान करने की विधि है। आकाश दीप भी जलाया जाता है। यह कार्तिक का प्रधान कर्म है।
  • कार्तिक का दूसरा प्रमुख कृत्य तुलसीवन पालन है। वैसे तो कार्तिक में ही नहीं, हर मास में तुलसी का सेवन कल्याणमय कहा गया है किंतु कार्तिक में तुलसी आराधना की विशेष महिमा है।
    एक ओर आयुर्वेद शास्त्र में तुलसी को रोगहर कहा गया है वहीं दूसरी ओर यह यमदूतों के भय से मुक्ति प्रदान करती है। तुलसी वन पर्यावरण की शुद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है। भक्तिपूर्वक तुलसीपत्र अथवा मंजरी से भगवान का पूजन करने से अनंत लाभ मिलता है। कार्तिक व्रत में तुलसी आरोपण का विशेष महत्व है। तुलसी विष्णुप्रिया कहलाती हैं।
  • इसी तरह कार्तिक मास व्रत का तीसरा प्रमुख कृत्य है भूमि पर शयन। भूमि शयन करने से सात्विकता में वृद्धि होती है। भूमि अर्थात्‌ प्रभु के चरणों में सोने से जीव भयमुक्त हो जाता है।
  • कार्तिक का चौथा मुख्य कार्य ब्रह्मचर्य का पालन बताया गया है।
    पांचवां कर्म कार्तिकव्रती को चना, मटर आदि दालों, तिल का तेल, पकवान, भावों तथा शब्द से दूषित पदार्थों का त्याग करना चाहिए।
    विष्णु संकीर्तन का कार्तिक मास में विशेष महत्व है। संकीर्तन से वाणी शुद्ध होती है।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विक्रम लैंडर से बाहर निकला रोवर, चंद्रमा पर कर रहा चहलकदमी; देखें पहली तस्वीर

2 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के बाद इसरो के मून मिशन चंद्रयान-3 के लैंडर ने चांद की तस्वीरें भेजी हैं। यह फोटोज लैंडर विक्रम ने उस समय खीचीं जब वह बुधवार शाम को चांद की सतह पर धीरे-धीरे उतर रहा था। मालूम हो कि भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। वहीं, चांद पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश है। इससे पहले, अमेरिका, चीन और सोवियत संघ को यह उपलब्धि हासिल हो चुकी है। 

इसरो के चंद्रयान-3 लैंडर विक्रम ने बुधवार शाम छह बजकर चार मिनट पर चांद की सतह पर सफल लैंडिंग की। इस दौरान देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोगों की नजरें टीवी स्क्रीन पर लगी रहीं। इसरो ने उन तस्वीरों को शेयर किया है, जोकि चंद्रयान-3 ने लैंडिंग करने के बाद भेजी हैं। इसरो ने ट्वीट किया, ”चंद्रयान-3 मिशन अपडेट, Ch-3 लैंडर और MOX-ISTRAC, बेंगलुरु के बीच कम्युनिकेशन लिंक स्थापित किया गया है। नीचे उतरते समय ली गईं लैंडर हॉरिजॉन्टल वेलोसिटी कैमरे की तस्वीरें यहां शेयर की जा रही हैं।” ये कुल चार तस्वीरें हैं, जिन्हें इसरो ने शेयर किया है

#chandrayaan #india #isro #space #mangalyaan #gaganyaan #indianarmy #nasa #satellite #isromissions

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गदर 2-OMG 2 ने मिलकर सिर्फ 11 दिन में कमा डाले 500 करोड़

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ थिएटर्स में लगातार जनता का दिल जीत रही हैं. दोनों फिल्मों का क्रेज ऐसा है कि दूसरे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर इनकी मौजूदगी दमदार बनी रही. जहां ‘गदर 2’ ने एक और बड़ा लैंडमार्क आंकड़ा पार किया है, वहीं ‘OMG 2’ भी सॉलिड कमाई कर रही है.

बॉलीवुड फैन्स के लिए थिएटर्स इन दिनों खूब गुलजार हैं. एकसाथ रिलीज हुईं ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रही हैं. एक तरफ सनी देओल का तारा सिंह अवतार जनता को तालियां-सीटियां बजाने के भरपूर मौके दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जोड़ी लाइट कॉमेडी के साथ एक बहुत जरूरी मैसेज लोगों तक पहुंचा रही है.

‘गदर 2’ का तूफान जारी, अब 400 करोड़ की बारी
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने रविवार की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद सोमवार को एक बार फिर से जानदार कलेक्शन किया. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 11वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे वीकेंड के बाद ‘गदर 2’ का नेट इंडिया कलेक्शन 375 करोड़ तक पहुंच गया था. अब 11 दिन में फिल्म की कमाई करीब 389 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

HostPlus360.com: नवाचारी विशेषताओं और अप्रतिम प्रदर्शन के साथ वेब होस्टिंग में क्रांति

0 0
Read Time:8 Minute, 53 Second

जबलपुर। पलक तिवारी। संचार | Sponsored

HostPlus360.com ने नवाचारी विशेषताओं और अद्वितीय प्रदर्शन के साथ वेब होस्टिंग को क्रांति की जीर्णोद्धार की है।

HostPlus360.com, एक अग्रणी वेब होस्टिंग प्रदाता, नवाचारी वेब होस्टिंग सेवाओं के साथ उद्योग में धूम मचा रहा है। काटने वाली तकनीक, अपराजेय प्रदर्शन और उत्कृष्ट ग्राहक सहायता प्रदान करते हुए, HostPlus360.com विश्वसनीय और कुशल होस्टिंग समाधान की तलाश में जल्दी से प्राथमिकता बन गया है।

जबलपुर। पलक तिवारी। संचार

ताजगी के साथी आधुनिक तकनीक और एक अनुभवी पेशेवरों की टीम के समर्थन से पूषित HostPlus360.com उन्नत प्रौद्योगिकी, स्केलेबिलिटी और उपयोगकर्ता-मित्रपूर्ण इंटरफेस को मिलाकर होस्टिंग अनुभव को पुनर्निर्भर करने का लक्ष्य रखता है। उनकी असाधारण सेवा प्रदान करने के प्रति समर्पण ने विश्वभर के ग्राहकों के ध्यान को आकर्षित किया है, जो कंपनी को होस्टिंग उद्योग में अग्रणी स्थान प्राप्त कराया है।

HostPlus360.com की सफलता का कारण इसे विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए उनके विस्तृत होस्टिंग योजनाओं में माना जा सकता है। चाहे वह साझा होस्टिंग हो, वीपीएस होस्टिंग, समर्पित सर्वर्स होस्टिंग हो या क्लाउड होस्टिंग हो, इस प्लेटफॉर्म ने हर आवश्यकता के लिए एक विशेष समाधान प्रदान किया है। प्रत्येक होस्टिंग योजना मजबूत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है, जो डेटा सत्यापन और साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

HostPlus360.com की एक बेहतरीन विशेषता में से एक उनकी प्रभावशाली अपटाइम गारंटी है। उनके काटने-दार नेटवर्क कनेक्टिविटी और प्रगतिशील सर्वर ढांचे के साथ, यह प्लेटफॉर्म एक प्रभावशाली अपटाइम रिकॉर्ड का गर्व रखता है, जिससे उनके सर्वर पर होस्ट की गई वेबसाइटें अनिवार्य रूप से पूरे दिन उपलब्ध रहती हैं। यही उच्च उपलब्धता ने HostPlus360.com को ऐसे व्यापारों के बीच एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठान दिया है जिनका ऑनलाइन मौजूदा रहने पर निर्भर होता है।

HostPlus360.com: अद्वितीय फीचर्स और बेमिसाल प्रदर्शन के साथ वेब होस्टिंग का क्रांतिकारी अद्याय

उनके राष्ट्रीय-स्तरीय ढांचा और अनुभवी पेशेवरों की टीम के समर्थन से, HostPlus360.com विज्ञान की नई परिभाषा लिखने का मकसद रखता है। उनका उद्देश्य, प्रगतिशीलता, विपणन और उपयोगकर्ता-मित्रपूर्ण इंटरफ़ेस को एकीकृत करके अद्यतन होते हुए होस्टिंग अनुभव को परिभाषित करने में सामर्थ्य को परिभाषित करना है। उनका प्रतिबद्धता असाधारण सेवा प्रदान करने के लिए उनकी व्यापारिकता को ध्यान में लेकर ग्राहकों के बीच ध्यान आकर्षित करता है और उन्हें होस्टिंग उद्योग में अग्रणी स्थान प्राप्त करता है।

HostPlus360.com की सफलता को उनकी विविधताओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए होस्टिंग योजनाओं का श्रेय जाता है। चाहे वह साझा होस्टिंग हो, वीपीएस होस्टिंग हो, समर्पित सर्वर्स होस्टिंग हो या क्लाउड होस्टिंग हो, इस प्लेटफॉर्म ने हर आवश्यकता के लिए विशेष उपाय प्रदान किया है। प्रत्येक होस्टिंग योजना मजबूत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है, जो डेटा की अखंडता और साइबर खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

HostPlus360.com की एक प्रमुख विशेषता उनकी अद्वितीय अपटाइम गारंटी है। प्रगतिशील सर्वर ढांचे और अपार नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ, यह प्लेटफॉर्म एक शानदार अपटाइम रिकॉर्ड के गर्व से सिद्ध होता है, जिससे इस पर होस्ट की गई वेबसाइटें अनिवार्य रूप से पूरे दिन उपलब्ध रहती हैं। इस उच्च उपलब्धता ने HostPlus360.com को उन व्यापारों के बीच एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठान दिया है जिनका ऑनलाइन मौजूदा होना अविरामित रहना है।

इसके अलावा, HostPlus360.com उपयोगकर्ता अनुभव पर बहुत ध्यान देता है। उपयोगकर्ताओं को उनकी वेबसाइटों, डेटाबेस, ईमेल अकाउंट्स और अन्य होस्टिंग संबंधित कार्यों का प्रबंधन करना बेहद सरल बना देता है। इसके अलावा, कंपनी प्रसिद्ध कंटेंट प्रबंधन प्रणालियों जैसे WordPress, Joomla और Drupal के वन-क्लिक स्थापना का समर्थन करती है, जिससे उपयोगकर्ताओं को आसानी से अपनी वेबसाइटों को तत्परता से सेट अप और लॉन्च करने की क्षमता प्रदान की जाती है।

उनके वेबसाइट की गति और प्रदर्शन के महत्व को मद्ध्यम के रूप में रखते हुए, HostPlus360.com वेबसाइट लोड होने का समय अद्यतित करने के लिए अत्याधुनिक कैशिंग तकनीकों, सामग्री प्रसारण नेटवर्कों (सीडीएन) और SSD स्टोरेज का लाभ उठाता है। इससे वेबसाइट प्रदर्शन में तेजी होती है, जिससे आगंतुक अनुभव में सुधार होता है और उच्च रूपांतरण दरें होती हैं।

HostPlus360.com की ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता होस्टिंग ढांचे से परे होती है। उनकी विशेषज्ञ समर्थन टीम 24/7 उपलब्ध है और किसी भी प्रश्न या तकनीकी मुद्दे के समाधान के लिए त्वरित सहायता और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करती है। ग्राहकों को उनकी विस्तृत ज्ञान-संचय, समुदायिक मंच और लाइव चैट समर्थन पर भरोसा कर सकते हैं, जिससे उन्हें त्वरित समाधान प्राप्त होता है।

एक अतिरिक्त लाभ के रूप में, HostPlus360.com दूसरे होस्टिंग प्रदाताओं से अपनी होस्टिंग परिवर्तन करने वालों के लिए एक सुगम प्रक्रिया प्रदान करता है। प्लेटफॉर्म के माइग्रेशन विशेषज्ञ न केवल संपूर्ण प्रक्रिया को संभालते हैं, बिना किसी डाउनटाइम या डेटा हानि के सुगम ट्रांसफर सुनिश्चित करते हैं, जिससे व्यापारों को HostPlus360.com में सहजता से स्विच करने की सुविधा मिलती है।

समाप्ति के रूप में, HostPlus360.com ने खुद को होस्टिंग उद्योग में एक खेल बदलने वाले के रूप में स्थापित किया है, जो बेमिसाल प्रदर्शन, नवाचारी फीचर्स और अद्वितीय सेवा के साथ व्यापारों और व्यक्तियों के लिए प्रमुख वेब होस्टिंग विकल्प बन गया है। इसके विस्तृत उपाय, उच्च सुरक्षा, अपटाइम गारंटी और समर्थन की गुणवत्ता ने उन्हें होस्टिंग उद्योग में एक प्रमुख स्थान प्राप्त किया है।

HOSTPLUS360.COM

Let’s Get Started!

Looking for a web hosting provider that delivers unbeatable performance and reliability? HostPlus 360 is here to exceed your expectations. Our cutting-edge technology and expert support team ensure your website runs smoothly around the clock. Sign up now to experience the ultimate web hosting solution.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिखने लगा है ग्लोबल वॉर्मिंग का असर, ग्लोबल वॉर्मिंग रिपोर्ट पर अब तक की रिपोर्ट

0 0
Read Time:5 Minute, 12 Second

डिजिटल भारत l ग्लोबल वार्मिंग ऐसी कोई चीज नहीं है, जो रातों-रात होकर दुनिया का वातावरण खराब कर रही है। ये पृथ्वी को वार्म करने की एक क्रमिक (Gradual) प्रक्रिया है। लेकिन पिछली शताब्दी से, पृथ्वी के तापमान में यह वृद्धि काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से ये हर देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जीवाश्म ईंधन को जलाने में वृद्धि से और वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा बढ़ने से, ग्लोबल वार्मिंग का असर काफी देशों में अब दिखने लगा है।

स्विट्जरलैंड का इंटरलेकन शहर इन दिनों जलवायु परिवर्तन के संकट पर मंथन का अहम केंद्र बना हुआ है। वहां 195 देशों के प्रतिनिधि जलवायु परिवर्तन के संकट पर संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्था IPCC की सिंथेसिस रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं। रविवार तक चलने वाली इन बैठकों का नतीजा सोमवार को रिपोर्ट के रूप में सामने आएगा। इस रिपोर्ट का प्रभाव इसी साल दिसंबर में दुबई में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन COP28 पर भी दिखेगा। इंटरलेकन के तुरंत बाद डेनमार्क के कोपेनहेगन में मंत्रिस्तरीय बैठक होगी, जहां पिछले साल इजिप्ट के शर्म अल-शेख में हुए COP27 में लिए गए फैसलों को लागू करने के तरीकों पर चर्चा होगी। खासकर ग्लोबल वॉर्मिंग से जुड़ी आपदा से प्रभावित देशों को मदद के लिए फंड बनाने पर चर्चा होगी। यह बैठक साल के अंत में दुबई में होने वाले COP28 के लिए उत्साहजनक माहौल बनाएगी। फिर संयुक्त राष्ट्र में जल सम्मेलन होगा। उदयपुर और गांधीनगर में जलवायु परिवर्तन से जुड़ी G20 की बैठकें होंगी
संयुक्त राष्ट्र की इकाई है जो जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और भविष्य में आने वाले इनके खतरों का आकलन करती है। साथ ही, इससे होने वाले नुकसान को कम करने और दुनिया के तापमान को स्थिर रखने के विकल्पों को भी सुझाती है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने 1988 में इसे स्थापित किया था। यह संगठन जलवायु परिवर्तन पर कुछ-कुछ साल में रिपोर्ट जारी करता है।
क्या आज की रिपोर्ट चौंकाएगी?
सोमवार को जारी होने वाली रिपोर्ट बहुत चौंकाएगी इसके आसार कम हैं, क्योंकि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पहले से दिखने लगे हैं। धरती को इन परिवर्तनों से होने वाले खतरे के बारे में पहले ही काफी कुछ कहा जा चुका है। हालांकि सिंथेसिस रिपोर्ट बस पिछली बातों को सार रूप में ही कह देने से कुछ ज्यादा होगी। लेखकों को अपनी इस रिपोर्ट में सरकारों और समाज की चिंताओं को समाहित करना होगा। हर बार के ऐसे सम्मेलनों की तरह इस बार भी रिपोर्ट की भाषा पर तकरार होना और कुछ वाक्यांश पर जोर देना तय है।
ग्लोबल वॉर्मिंग का असर दिखने लगा?
ग्लोबल वॉर्मिंग आबादी पर असर डालने लगी है। भारत में इस साल का फरवरी अब तक का सबसे गर्म महीना रहा। देश के अन्य हिस्सों में भी असामान्य रूप से पहले गर्मी आ चुकी है। दुनिया के कई अन्य हिस्सों में ऐसी ही स्थिति है। चरम मौसमी घटनाएं अब आम बात हो चुकी हैं। तूफानी बारिश, बाढ़, कड़कड़ाती सर्दी और चिलचिलाती गर्मी जैसी ये चरम मौसमी घटनाएं अब 15 गुना ज्यादा जानें ले रही हैं। पिछला दशक 1.25 लाख साल में सबसे गर्म रहा था।
अध्ययनों से पता चलता है कि 2050 तक बांग्लादेश की राजधानी का एक बड़ा हिस्सा पानी के नीचे चला जाएगा। इतना ही नहीं, बढ़ते समुद्र के स्तर के कारण देश के 70% से अधिक हिस्से को विनाशकारी बाढ़ का सामना करना पड़ेगा। शहर पहले से ही जलभराव की एक बड़ी समस्या का सामना कर रहा है, जो लोगों की समस्याओं को और बढ़ा देगा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जानिए क्या है नया बदलाव, WhatsApp Calling करना होगा और आसान! चुटकी में लगेगा कॉल

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

डिजिटल भारत l WhatsApp पर इस साल कई धमाकेदार फीचर्स लॉन्च होने वाले हैं, जिससे कॉलिंग, मैसेज सहित कई चीजें करना आसान हो जाएंगी. सिक्योरिटी के मामले में भी वॉट्सएप बदलाव करता रहता है.

अब वॉट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को कॉलिंग शॉर्टकट बनाने की अनुमति देगा. Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर के साथ, कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट में सिर्फ कॉन्टैक्ट सेल को टैप कर कॉलिंग शॉर्टकट बनाना संभव होगा.

जैसे ही यह अपडेट आएगा तो नया कॉलिंग शॉर्टकट ऐप में जुड़ जाएगा. इसको होम स्क्रीन पर जोड़ दिया जाएगा. यह फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार होगा जो एक ही व्यक्ति को बार-बार कॉल करते हैं और बार-बार एक ही प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते हैं, यानी हर बार एप्लिकेशन को खोलना और कॉन्टेक्ट को सर्च करना.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉलिंग शॉर्टकट बनाने की क्षमता पर काम चल रहा है और भविष्य में एप्लिकेशन के अपडेट में जारी की जाएगी. पिछले महीने, यह बताया गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उनकी ऑरिजनल क्वालिटी में फोटो भेजने की अनुमति देगा.

प्लेटफॉर्म ड्राइंग टूल हेडर के भीतर एक नए सेटिंग आइकन को एकीकृत करने की योजना बना रहा है, जो यूजर्स को किसी भी फोटो की गुणवत्ता को आकार देने की अनुमति देगा,

उन्हें उनके द्वारा भेजी जा रही फोटो की क्वालिटी पर अधिक नियंत्रण प्रदान करेगा, खासकर जब फोटो को ऑरिजनल क्वालिटी में भेजना आवश्यक हो।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

युद्ध क्षेत्र में जा रहा हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, मारे गये गृहमंत्री डेनिस मोनास्टीर्सकी,इसी के साथ हजारो सैनिको को खो चका है : यूक्रेन युद्ध

0 0
Read Time:7 Minute, 5 Second

डिजिटल भारत l रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों ही पक्षों को भारी नुकसान पहुंचा है। दोनों ही देश एक दूसरे पर युद्ध के नियमों का उल्लंघन करने और आम जनता को निशाना बनाने के आरोप लगा रहे हैं। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि पिछले 10 महीनों से जारी युद्ध में रूसी सेना के 100000 सैनिक मारे जा चुके हैं। इन आंकड़ों की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। रूसी रक्षा मंत्रालय के तरफ से भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। रूसी सेना ने कुछ महीने पहले सिर्फ 10 हजार सैनिकों के हताहत होने की जानकारी दी थी। इस बीच रूसी रक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि जल्द ही रूसी सेना में सैनिकों की संख्या को डेढ़ गुना किया जाएगा। रूसी सेना में 10 लाख सैनिक शामिल हैं, जिन्हें बढ़ाकर 15 लाख किया जाएगा।
1 लाख रूसी सैनिकों की मौत का दावा

यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूस के साथ जारी युद्ध में पुतिन ने कुल 100400 सैनिकों को खाया है। यह युद्ध अपने 302वें दिन पहुंच चुका है। इसका मतलब यह है कि रूस ने औसतन एक दिन में 332 सैनिकों को खोया है। पश्चिमी देशों का दावा है कि रूसी सैनिकों की मौत की इतनी बड़ी संख्या उनकी सैन्य विफलता को बताती है। उनका दावा है कि रूसी सैनिकों का प्रशिक्षण का स्तर काफी खराब बै। इसके अलावा रूसी सैनिकों के पास उपयुक्त हथियार, कपड़े और बचाव के साधन नहीं हैं। रूसी सैनिकों के मौत का यह आंकड़ा अफगानिस्तान में सोवियत संघ की सेना को पहुंचे नुकसान से छह गुना अधिक है। यह इराक युद्ध में अमेरिकी सैनिकों के हताहतों की तुलना में 20 गुना ज्यादा है। यूक्रेन की राजधानी कीएव के बाहरी इलाक़े में एक किंडरगार्टन के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में गृहमंत्री समेत 16 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

42 वर्षीय गृहमंत्री डेनिस मोनास्टीर्सकी के अलावा उप-गुहमंत्री और गृहसचिव की भी मौत हो गई है.

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद डेनिस मोनास्टीर्सकी यूक्रेन के सबसे बड़े अधिकारी हैं जिनकी मौत हुई है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति दफ़्तर के उप-प्रमुख किरिलो टिमोशेन्को ने कहा कि गृहमंत्री युद्ध क्षेत्र में जा रहे थे जब उनका हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया.

गृहमंत्री डेनिस मोनास्टीर्सकी राष्ट्रपति ज़ेलेन्सकी की कैबिनेट के एक प्रमुख सदस्य थे. फ़रवरी, 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था उसके बाद से रूसी मिसाइल हमलों में मारे जाने वाले लोगों की ख़बर देने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी.

उन्हें जुलाई 2021 में यूक्रेन का गृहमंत्री बनाया गया था. उनका जन्म साल 1980 में पश्चिमी शहर खमेलनिट्सकी में हुआ था. राजनीति में आने से पहले उन्होंने एक वकील की हैसियत से अपनी पेशेवर ज़िंदगी शुरू की थी.

साल 2014 में वो राजनीति में आए.

ज़ेलेन्सकी ने जब 2019 में राष्ट्रपति चुनाव जीता था तो उस जीत को हासिल करने वाली ज़ेलेन्सकी की टीम के वह प्रमुख सदस्य थे.

2019 में ही डेनिस मोनास्टीर्सकी सांसद बने और उन्हें एक अहम ज़िम्मेदारी देते हुए क़ानून-व्यवस्था से संबंधित संसदीय समिति का अध्यक्ष बना दिया गया.

पूर्व गृहमंत्री आर्सेन अवाकोव के अचानक इस्तीफ़े के बाद डेनिस मोनास्टीर्सकी का राजनीतिक ग्राफ़ बहुत बढ़ गया. आर्सेन अवाकोव एक मंझे हुए राजनेता थे जो कि चार अलग-अलग प्रशासकों के कार्यकाल में गृहमंत्री रहे थे.

उन्होंने दुनिया भर की मीडिया को इंटरव्यू दिया जिसमें सबसे ज़्यादा इस बात पर ज़ोर दिया कि यूक्रेन मानवीय आपदा से गुज़र रहा है और यह भी बताया कि यूक्रेन की इमरजेंसी सेवाओं के सामने क्या-क्या चुनौतियां हैं.

रूसी हमले में मारे गए लोगों के बारे में भी जानकारी देने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

उनके दोस्त और सांसद मारिया मेज़ेन्टसेवा ने कहा कि मोनास्टीर्सकी की मौत सबके लिए सदमा है क्योंकि उनका मंत्रालय रूस को हमले का जवाब देने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा था.

मारिया ने बीबीसी से कहा, “वो अपने सहयोगियों, दोस्तों और परिवार के लिए चौबीसो घंटे उपलब्ध रहते थे. वो राष्ट्रपति ज़ेलेन्सकी के बहुत ही क़रीब थे.”

मारिया कहती हैं, “हमलोग उन्हें हमेशा एक तेज़, हमेशा मुस्कुराने वाले, दोस्तों के दोस्त, यूक्रेन के एक देशभक्त जनसेवक की तरह याद करेंगे. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं शान्त रहने की कोशिश कर रही हूं लेकिन यह बहुत मुश्किल है. यह सभी के लिए एक त्रासदी है.”

इस प्लेन क्रैश में उप-गृहमंत्री येवगेनी एनिन, ख़ुफ़िया विभाग के एक पूर्व अधिकारी और एक बड़े वकील भी मारे गए हैं.

यूक्रेन के विदेश मंत्री डेमित्रो कुलेबा ने उन सभी को यूक्रेन का सच्चा देशभक्त क़रार दिया है और कहा है कि उनकी मौत सभी के लिए एक बड़ा नुक़सान है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रणबीर को इस साल साबित करना होगा कि उनके नाम से दर्शक फिल्म देखने आते हैं. 

0 0
Read Time:3 Minute, 20 Second

रणबीर कपूर का करियर डांवाडोल है. चार साल बाद उनकी वापसी 2022 में फीकी रही थी

डिजिटल भारत l इस साल बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस जिन बड़ी फिल्मों का इंतजार कर रहा है, उनमें रणबीर कपूर की एनिमल शामिल है. इसका निर्देशन संदीप वांगा कर रहे हैं, जिनकी तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी पर बॉलीवुड में कबीर सिंह जैसी रीमेक बनी थी.

फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं.

फिल्म के बारे में तमाम बातें छुपा कर रखी गई थीं मगर अब धीरे-धीरे चीजें निकल कर सामने आने लगी हैं. खबरों के मुताबिक अब रणबीर कपूर और अनिल कपूर का रोल निकल कर सामने आ गया है. मूल रूप से यह एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें अनिल और रणबीर पिता-पुत्र की भूमिका निभा रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार दोनों एक्टर फिल्म में ऐसे पिता-पुत्र बने हैं, जिनकी आपस में बनती नहीं है. अंततः एक पुत्र अपने पिता के कैसे और कितने काम आता है, यही फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म को परिवारों के हिसाब से ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है और इसमें ड्रामा, एक्शन, रोमांस और थ्रिल है. हालांकि जानकारों के मुताबिक फिल्म में हिंसा खूब है और खास तौर पर रणबीर कपूर के किरदार पर आधारित ही कहानी का टाइटल एनिमल रखा गया है.

फिल्म के पहले पोस्टर में भी रणबीर कुल्हाड़ी दबाए हुए हैं और उनके हाथ तथा कुल्हाड़ी खून से सने हैं. फिल्म रणबीर और अनिल कपूर के बीच खेल करने वाला किरदार बॉबी देओल को दिया गया है. इस तरह वह फिल्म की अहम कड़ी होंगे. निर्माता फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

एक तो संदीप साउथ के निर्देशक हैं और फिल्म के प्रति साउथ के दर्शकों को आकर्षित करने के लिए इसमें बतौर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लिया गया है. पहले फिल्म में लीड हीरोइन का रोल परिणीति चोपड़ा को दिया गया था, मगर बाद में निर्माताओं ने कोई कारण बताए बिना उन्हें हटा कर मंदाना को ले लिया. सूत्रों के मुताबिक फिल्म में अन्य छोटे-छोटे किरदारों के लिए साउथ के अनेक चेहरों को लिया गया है. निर्माता की नजर साउथ से कमाई करने पर है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %