DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

सवा दो घंटे तक की मीटिंग में बीजेपी का विजय फॉर्म्युला तैयार

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

भोपाल बीजेपी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को जीतने के लिए जल्दी ही ‘विजय संकल्प अभियान’ शुरू करेगी। इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को भोपाल में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की। साथ ही रोडमैप पर चर्चा की है। अमित शाह ने सभी नेताओं से कहा है कि विजय संकल्प अभियान के लिए सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं, ताकि विजय के संकल्प को पूरा किया जा सके।रात 11:30 बजे बैठक समाप्त करने के बाद अमित शाह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी का नेताओं और कार्यकर्ताओं को जी तोड़ की सलाह दी है। अब मध्य प्रदेश बीजेपी इस अभियान में पार्टी पूरी ताकत के साथ जुटेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अचानक मंगलवार रात 8:45 बजे भोपाल पहुंचे। सोमवार शाम को ही उनका मध्य प्रदेश दौरा तय हुआ था। सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरे अमित शाह सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे और 9:15 बैठक शुरू हुई। रात 11:30 बजे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश बीजेपीअध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले केंद्र ने माहरा और महारा को एससी में किया शामिल

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

रायपुर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इससे पहले केंद्र ने राज्य के दो उप-समुदायों को एससी सूची में लाने को तैयार है। इस कदम से लंबे समय से चल रही विसंगति दूर होगी। इस वजह से आधे महार जाति को दलित के रूप में मान्यता नहीं दी गई थी। छत्तीसगढ़ के महरा और महारा को एक कानून के माध्यम से एससी सूची में शामिल किया जाएगा, जिसे केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय संसद के आगामी मानसून सत्र में लाने की तैयारी कर रही है।

यह जातियों का एक छोटा समूह प्रतीत होता है लेकिन माहरा, महरा का चुनाव महत्व है। कहा जाता है कि वे बस्तर क्षेत्र के लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में कम संख्या में मौजूद हैं, जो कि पलड़ा झुकाने के लिए पर्याप्त हैं। विधेयक संसद से पारित होने के बाद अनुसूचित जाति के बीच महार समुदाय की आबादी लगभग दोगुनी हो जाएगी।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

छगन भुजबल ने येओला दावे पर शरद पवार पर किया पलटवार

0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second

मुंबई। महाराष्ट्र के नवनियुक्त मंत्री छगन भुजबल ने येओला दावे पर शरद पवार पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह माफी मांगते रहे तो उन्हें कई अन्य जगहों पर जाकर इसी तरह खेद व्यक्त करना पड़ेगा।इससे पहले शरद पवार ने नासिक के येओला में एक रैली में कहा कि भुजबल को निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नियुक्त करने का उनका निर्णय गलत था।

असंतुष्ट एनसीपी नेता और राज्य मंत्री छगन भुजबल रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर बरसे। उन्होंने पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इसी तरह माफी मांगते रहे तो उन्हें कई अन्य जगहों पर जाकर इसी तरह खेद व्यक्त करना पड़ेगा।पूर्व में संरक्षक के प्रमुख सहयोगी रहे भुजबल एनसीपी के उन 8 बागियों में शामिल थे, जो शरद पवार के भतीजे और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एनडीए सरकार में शामिल हुए थे। अजित पवार, भुजबल, प्रफुल्ल पटेल और हसन मुश्रीफ सहित 8 साथी विधायकों और शीर्ष नेताओं के साथ राज्य में एनडीए सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार ने जहां शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं उनके साथी असंतुष्टों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सीएम पोस्ट पर बीजेपी-कांग्रेस का एक जैसा दांव

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

जयपुर कांग्रेस ने अपनी हालिया दिल्ली बैठक के बाद ऐलान किया है कि पार्टी बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरेगी। यह घोषणा एक चौंकाने वाली बात है क्योंकि वर्तमान सीएम अशोक गहलोत पार्टी की वापसी सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं सचिन पायलट के नेतृत्व वाला प्रतिद्वंद्वी खेमा उम्मीद कर रहा था कि उनके नेता को सीएम चेहरा घोषित किया जाएगा। पार्टी आलाकमान के एक बयान से जहां दोनों खेमों की बोलती बंद हो गई है, वहीं कई नेताओं का दावा है कि यह पायलट खेमे की जीत है। परोक्ष रूप से यह गहलोत के लिए फिलहाल चुप रहने का संदेश है। उधर बीजेपी में भी सीएम पद को लेकर स्थिति ज्यादा अलग नहीं है।

कांग्रेस की करते हैं, जहां केंद्रीय नेतृत्व के फैसले पर सूबे में चर्चा का दौर जारी है। कांग्रेस के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अगर आप सरकार में हैं तो पार्टी नेता आप पर और आपके नेतृत्व पर भरोसा करता है। जब पार्टी नेतृत्व को आप पर इतना भरोसा है तो अगले चुनाव में आपके चेहरे को सीएम का चेहरा क्यों नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि पार्टी आपके प्रदर्शन को लेकर सशंकित है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चुनावी साल में संविदा कर्मचारियों को शिवराज का बड़ा तोहफा

0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

भोपाल । चुनावी साल में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मध्य प्रदेश के संविदाकर्मियों का प्रवितर्ष नवीनीकरण समाप्त होगा, सरकारी भर्तियों में उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्‍हें नेशनल पेंशन स्कीम, स्वास्थ्य बीमा योजना, अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों की तरह अवकाश का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह सौगातें मंगलवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दी। उन्‍होंने संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन को संबोधित किया।

संविदाकर्मियों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग चाहे स्वास्थ्य विभाग से हों, ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग, नगरीय विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से हों, शिक्षा विभाग से हों, आप सभी ने बहुत अद्भुत काम किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश में पूरी ताकत झोंक रही कांग्रेस

0 0
Read Time:1 Minute, 15 Second

मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रही है। कांग्रेस ने आने वाले 50 दिनों में पूरे मध्यप्रदेस में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की छह सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है। पार्टी राज्य में अपने अभियान को बढ़ाने की योजना बना रही है। उसका मानना है कि बीजेपी से सत्ता हासिल करने का उसके पास अच्छा मौका है।

13 जून को प्रियंका गांधी ने जबलपुर में एक विशाल रैली की थी। इसके साथ ही प्रदेश में पार्टी ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी थी। प्रियंका गांधी राजनीतिक रूप महत्वपूर्ण ग्वालियर में 22 जुलाई को एक रैली करने वाली हैं। वहीं, 25 अगस्त को तीन ओबीसी, एससी और एसटी की अत्याधिक आबादी वाले क्षेत्रों में रैली होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भूपेंद्र चौधरी अमित शाह के साथ ही दिल्ली चले गए

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

लखनऊ उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों की राजनीति को साधने के लिए लगातार कवायद चल रही है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से रणनीति तैयार की जा रही है। मिशन 80 लांच किया जा चुका हैद्ध पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेता मिशन को पूरा करने की कोशिश में जुट गए हैं। वहीं, विपक्ष भी इस बाहर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समीकरणों को साध कर इस बार भाजपा को कड़ी टक्कर देने के मूड में है। भाजपा के सामने एकमात्र विपक्षी दल के रूप में समाजवादी पार्टी को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए भाजपा ने अपनी रणनीति को मांजना शुरू कर दिया है। सबसे बड़ी कोशिश पार्टी को अपने कोर वोट बैंक के बीच मजबूत करने की है। सवर्ण- ओबीसी गठजोड़ को साधने की कोशिश एक बार फिर शुरू हो गई है। इस आजमाए फॉर्मूले को यूपी की पॉलिटिक्स में स्थापित करने के लिए पार्टी की ओर से दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। भूपेंद्र सिंह चौधरी और ब्रजेश पाठक के दिल्ली दौरे को इसी नजरिए से देखा जा रहा है।

भाजपा की ओर से वोट बैंक को भी साधने की कोशिश हो रही है। ब्रजेश पाठक के दिल्ली दौरा को इसी नजरिए से देखा जा रहा है। दावा यह भी किया जा रहा है कि यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को किसी एक अहम राज्य की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जहां वे चुनावी गणित तैयार करेंगे। इसका सीधा असर यूपी की ब्राह्मण राजनीति पर पड़ने वाला है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गहलोत सरकार के मंत्री गुढ़ा ने की ओवैसी से मुलाकात

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

जयपुर । राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सियासी उठापटक शुरू हो चुकी है। गहलोत सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात के बाद कांग्रेस में जमकर हड़कम्प मच गया है। जयपुर के एक होटल में रविवार को हुई 1 घंटे से अधिक लंबी मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में नई बहस तेज हो गई है। वहीं इस मुलाकात के बाद कई राजनीतिक कयास शुरू हो चुके हैं। सियासी जानकारों की मानें तो, इस मुलाकात के बाद राजेंद्र सिंह गुढ़ा ओवैसी की पार्टी ज्वाॅइन कर सकते हैं।

औवेसी से मुलाकात के बाद राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बयानों को लेकर कई मतलब निकाले जा रहे हैं। सबसे ज्यादा अटकलें उनके ओवैसी की पार्टी ज्वाॅइन करने की सामने आ रही हैं। इसे लेकर यह चर्चा काफी तेज है। वहीं गुढ़ा ने अपनी बातों में यह साफ कर किया कि यह दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई है। इसके परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। इसको लेकर यही माना जा रहा है कि राजेंद्र सिंह ओवैसी की पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं। बता दाँ कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने पायलट की सभा के दौरान यह तक कह दिया कि गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जेपी नड्डा ने रैली में सीएम भूपेश बघेल को लेकर पूछा सवाल

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे में थे। बिलासपुर में रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ‘भ्रष्टाचार का बादशाह’ करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आकंठ भ्रष्टाचार डूबी है। राज्य के बिलासपुर शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए, नड्डा ने कहा कि बघेल सरकार भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं करती है, और सभी भ्रष्ट लोग मुख्यमंत्री से जुड़े हुए हैं।

जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव में लोगों से बीजेपी को वोट देने का आह्वान किया। नड्डा ने कहा कि राज्य में भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हटाना जरूरी हो गया है। नड्डा ने आरोप लगाया, ”(राज्य के मुख्यमंत्री) भूपेश बघेल जी कोई काम नहीं करते हैं। वह आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। वह भ्रष्ट लोगों के ‘बादशाह’ बन गए हैं। राज्य में जो भ्रष्टाचार कर रहा है वह उनसे जुड़े हुए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

टीएस सिंहदेव के बाद अब नंद कुमार साय को बड़ी जिम्मेदारी

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। टीएस सिंहदेव के बाद अब नंद कुमार साय को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। नंद कुमार साय हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंद कुमार साय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बता दें बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के बाद पार्टी ने बड़े फैसले लिए हैं।

बुधवार को पार्टी की बैठक के बाद टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का पहला उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी का फोकस आदिवासी वोटर्स हैं। नंद कुमार साय आदिवासी के बड़े नेता माने जाते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %