DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

बुलडोजर चला 50 एकड़ सरकारी जमीन पर प्रोफेसर का कब्जा

1 0
Read Time:5 Minute, 43 Second

 नर्मदा तट पर 50 एकड़ जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा- ध्वस्त

एमपी में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार, इसी कड़ी में जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर से कब्जे से सरकारी जमीन 50 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। साथ ही इसकी प्लॉटिंग कर दूसरे को बेच दी थी। प्रशासन ने अब प्रोफेसर के कब्जे से सरकारी जमीन को छुड़वाया है। साथ ही उसके ऊपर जो निर्माण हुए थे, उसे ध्वस्त कर दिया गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर शहपुरा एसडीएम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान 50 एकड़ सरकारी जमीन को भूमाफिया से मुक्त करवाया है। यह भूमाफिया और कोई नही बल्कि कृषि विश्विद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर एम.ए खान हैं, जिन्होंने अपने 12 साथियों के साथ मिलकर धीरे-धीरे सरकारी जमीन पर कब्जा किया और फिर इसी जमीन पर पौधारोपण कर पोल्ट्री फॉर्म खोल लिया।

जानकारी के मुताबिक 2009 से प्रोफेसर खान सरकारी जमीन को हथियाने में लगा हुआ था। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर एसडीएम अनुराग सिंह ने शहपुरा थाना पुलिस के साथ मिलकर शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त करवाया है। वहीं, जिन लोगों ने प्रोफेसर से प्लॉट लिए थे, वह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। इस जमीन पर कुछ लोगों ने फॉर्म हाउस का भी निर्माण करवा लिया था। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में प्रशासन ने जबलपुर में कई भूमाफियाओं पर कार्रवाई की है। करोड़ों की सरकारी जमीन को इनके कब्जे से मुक्त कराया है

शहपुरा एसडीएम ने अवैध कब्जे के संबंध में यह कहा

एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह के अनुसार ग्राम खैरी स्थित खसरा नंबर 146/1, 146/2, 242, 248 और खसरा नंबर 298/5 की इस शासकीय भूमि को फिरोज कमाल पिता मोहम्मद हारून, परवेज राजन पिता डॉ. मुमताज खान, डॉ. मुमताज खान पिता हाफिन खान, आर. दुबे पिता आर.के. दुबे, समसुद्दीन अंसारी पिता सुबरानी, साकेत अली पिता सुलाई, गुरमुख सिंह, राजेन्द्र रैकवार पिता बाबूलाल रैकवार, शशि पिता रामभरोसे चतुर्वेदी, अशफाक, हर्ष जायसवाल पिता प्रभात जायसवाल, आशीष कुमार लाल पिता ए.एल. लाल के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है.

एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह

अवैध कब्जा हटाने में इन अधिकारीयों की रहीं महत्वपूर्ण भूमिका

शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाई में तहसीलदार शहपुरा विंकी सिंहमारे, नायाब तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक संजय दुबे, पटवारी विद्याचरण खरे, एएसआई अशोक त्रिपाठी और पंचायत सचिव राजेन्द्र पटेल शामिल थे.

कलेक्टर इलैया राजा टी के पास इस हाईप्रोफाइल मामले की शिकायत पहुंची थी। खैरी गांव में नर्मदा तट से लगी 50 एकड़ जमीन पर कब्जा हटाने के लिए सोमवार सुबह से ही कार्रवाई शुरू की गई। पहले प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में कब्जे वाले क्षेत्र को चिन्हित किया। इसके बाद पंचायत के माध्यम से जेसीबी मशीनों की मदद से वहां बने फार्महाउस तोड़ने की कवायद शुरू की।

गौबच्छा घाट के पास है ये जमीन

नर्मदा के किनारे गौबच्छा घाट के पास करीब 157 एकड़ सरकारी भूमि है। इसमें 50 एकड़ पर प्रोफेसर एमए खान का कब्जा है। यह कृषि विवि में प्रोफेसर है। अपने रसूख के दम पर उसने कब्जा कर रखा है। इस सरकारी जमीन को उसने कई लोगों को फार्म हाउस बनाकर बेच दिया है। एमए खान द्वारा बेचे गए फार्म हाउस पर कार्रवाई हुई। कई तो नर्मदा तट से 300 मीटर के अंदर बने थे।

पहले भी हुई थी कार्रवाई

खैरी पंचायत स्थित इस जमीन पर छह साल पहले भी कब्जा हटाया गया था। बाद में प्रोफेसर ने फिर से जमीन पर कब्जा कर लिया। उसे लोगों को बेच भी डाला। मामले में कई लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की है। सोमवार को कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में गांव वाले भी तमाशा देखने पहुंचे थे।

पत्रकार मनीष शुक्ला की खबर का असर

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

समाजबादी पार्टी ने की नए उमीद्बारो की लिस्ट जारी ,56 उमीद्बारो के नाम शामिल

0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

डिजिटल भारत I यूपी के सियासी दंगल में तैयारियां तेज हैं, आरोप-प्रत्यारोपों के बीच उम्मीदवारों का एलान भी किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 56 उम्मीदवारों के नाम हैं. सपा ने अब तक यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 254 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है. योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर के प्रत्याशी की घोषणा इस सूची में भी नहीं हुई है.

अम्बेडकरनगर की कटेहरी से लालजी वर्मा, अकबरपुर से रामअचल राजभर, सिद्धार्थनगर की इटवा से माता प्रसाद पांडेय, गोरखपुर की चिल्लूपार से विनय शंकर तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं आज़मगढ़ की फूलपुर पवई से रमाकांत यादव, मऊ की घोसी से दारा सिंह चौहान, बलिया की बांसडीह से रामगोविंद चौधरी मैदान में हैं. इसके अलावा गाज़ीपुर की जमानिया से ओम प्रकाश सिंह और चंदौली की सकलडीहा से पीएन यादव प्रत्याशी होंगे.

अखिलेश यादव की सीट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी गई. अखिलेश यादव को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया. इस सूची में पहले और दूसरे चरण के लगभग सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई थी. इस दौरान पार्टी द्वारा जातिगत समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है

जाति समीकरण

सपा प्रत्याशियों की पहली सूची को वर्ग के हिसाब से देखा जाए तब भी वह संतुलित नजर आती है. पार्टी ने 32 दलित, 31 मुस्लिम, 11 ब्राम्हण, 9 वैश्य, 5 ठाकुर और 3 सिख प्रत्याशियों को टिकट दिया है. इस सूची में अखिलेश यादव ने बसपा से आए तीन, कांग्रेस और भाजपा से आए दो-दो नेताओं को टिकट दिया था.

कब आएंगे परिणाम

बता दें कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के लिए 14 जनवरी से ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई थी. वहीं 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. जबकि विधानसभा चुनावों का परिणाम 10 मार्च को आएगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल, जगदगुरु राघवदेवाचार्य महाराज ने किया गौमाता का पूजन अर्चन

0 0
Read Time:2 Minute, 59 Second

पूज्य गुरुदेव जगदगुरू सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्य जी के 18 जनवरी 2022 जन्मत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रथम दिन शुभारंभ में दिनांक 12 जनवरी 2022 को गौशाला कार्यक्रम में महामहिम श्री मंगुभाई पटेल राज्यपाल का स्वागत वंदन किया।

जबलपुर- चौकीताल भड़पुरा स्थित गोकुलधाम गौशाला में राज्यपाल मंगूभाई पटेल महामहिम मध्य प्रदेश एवं जगदगुरु राघवदेवाचार्य जी महाराज एवं गौशाला अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने राधा कृष्ण जी का पूजन स्वस्तिवाचन के साथ कर दीप प्रज्वलित किया । उसके बाद गौशाला पहुंचकर महामहिम ने गौ माता की पूजन हराचारा एवं गुड़ के लड्डू खिलाकर किया। तत्पश्चात बादाम के  पौधे का रोपण किया गया। जहां गौशाला अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल भाजपा नगर अध्यक्ष श्री जी एस ठाकुर , श्री राजेश स्थापक ने  पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका भव्य स्वागत किया गया।  पूजन अर्चन के उपरांत राज्यपाल महोदय, जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य जी महाराज, गौशाला अध्यक्ष, प्रशांत अग्रवाल मंचासीन रहे। राज्यपाल ने जगदगुरु और प्रशांत अग्रवाल से गौशाला के संबंध में चर्चा की।  कार्यक्रम के दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं को लेकर राज्यपाल के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। गरिमामय कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर , कमलेश अग्रवाल, राजेश स्थापक, राजेश मिश्रा, अरविंद पाठक, डा.आशीष श्रीवास्तव एड.परिमल चतुर्वेदी , दिग्विजय सिंग गुजराल , समर्थ अग्रवाल , नरेंद्र अग्रवाल, सुमित पांडे, प्रशान्त पॉल, निखिल तिवारी एवं अन्य स्वजन उपस्थित थे ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा समेत प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशांत अग्रवाल ने  पुलिस ,प्रशासन एवं अतिथियों का हार्दिक आभार प्रगट किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डब्ल्यूएचओ ने फिर चेताया : संक्रमण की तेजी सभी पुराने रिकॉर्ड घ्वस्त कर रही, ओमिक्रॉन से हो रहीं मौतें

0 0
Read Time:6 Minute, 51 Second

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। संगठन के महानिदेशक टेड्रॉस अदनाम गैब्रेयसस ने कहा, इसके संक्रमितों की अस्पतालों में मौत भी हो रही है। इस हालात में ओमिक्रॉन को कम खतरनाक बताना ही सबसे बड़ा खतरा बन गया है।

गैब्रेयसस ने कहा, डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन को कम खतरनाक बताया जा रहा है, खासतौर पर टीका लगवा चुके लोगों के लिए। जबकि, इसे हल्के वैरिएंट के तौर पर वर्गीकृत नहीं किया गया है, यह वैरिएंट ऑफ कन्सर्न है, जो डेल्टा की तरह ही लोगों को बीमार कर रहा है व लोग मर रहे हैं। संक्रमण की सुनामी से पूरी दुनिया में स्वास्थ्य ढांचा चरमरा रहा है।

बीते एक सप्ताह में ही डब्ल्यूएचओ ने संक्रमण के 95 लाख नए मामले दर्ज किए हैं, यह आंकड़े सिर्फ शुरुआती हैं, क्योंकि बहुत से जगहों से जांच के नतीजे मिलने में भी देरी हो रही है। मोटे तौर पर बीते एक सप्ताह में एक करोड़ से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है।

डब्ल्यूएचओ चाहता था, दिसंबर 2021 तक सभी देश अपनी आबादी के 40 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण कर लें, लेकिन डब्ल्यूएचओ के 194 सदस्य देशों में से 92 इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके। इनमें से 36 तो 10 फीसदी भी टीकाकरण नहीं कर सके।

अब डब्ल्यूएचओ ने 2022 के मध्य तक सभी देशों को अपनी आबादी के 70 फीसदी लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया है। इस असमानता पर टेड्रॉस ने कहा, वैक्सीन असमानता लोगों और रोजगार की हत्या है, जिससे वैश्विक आर्थिक सुधार के प्रयास कमजोर हो रहे हैं। अमीर देशों में बूस्टर डोज से महामारी खत्म नहीं होगी, इससे पूरी दुनिया असुरक्षित बनी रहेगी।

ओमिक्रॉन से ज्यादा संक्रामक स्वरूप

डब्ल्यूएचओ की कोविड-19 तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव का कहना है कि ओमिक्रॉन आखिरी चिंताजनक वैरिएंट नहीं है। आने वाले दिनों में इससे भी अधिक संक्रामक वैरिएंट सामने आ सकते हैं। डब्ल्यूएचओ के कोविड टूल फ्रंटमैन ब्रूस आयलवर्ड कहते हैं कि 2022 की समाप्ति महामारी में ही हो, यह जरूरी नहीं है। डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइकल रयान कहते हैं कि समान टीकाकरण के बिना 2022 के अंत तक दुनिया बड़ी त्रासदी की ओर बढ़ जाएगी।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया ब्रिटेन में सेना की मदद

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड संक्रमण के रिकॉर्ड मामलों के कारण अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी हो गई है। दबाव का सामना करने वाले अस्पतालों की मदद के लिए सेना की तैनाती शुरू कर दी गई है। सरकार ने बताया कि तीन सप्ताह के लिए लंदन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की सहायता के लिए सशस्त्र बल के 200 कर्मियों को तैनात किया है। ब्रिटेन में पिछले सप्ताह में हर दिन 150, 000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। टीकाकरण व ओमिक्रॉन के कम गंभीर होने के कारण इंग्लैंड नए प्रतिबंधों के बिना महामारी का सामना कर सकता है। हालांकि, स्टाफ की कमी से कुछ हफ्तों को चुनौतीपूर्ण बताया।

कैलिफोर्निया में अगले माह तक राहत संभव

कैलिफोर्निया में संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया है। हजारों पुलिसकर्मी, दमकलकर्मी, शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण की चपेट में हैं। हालांकि, लॉस एंजल्स काउंटी की सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक बारबरा फेरर कहती हैं कि फरवरी के अंत तक हालात सामान्य हो जाएंगे। कैलिफोर्निया में दो सप्ताह में संक्रमण पांच गुना बढ़ गया है। एक करोड़ की आबादी वाले राज्य के सबसे बड़े शहर लॉस एंजल्स में गुरुवार को अधिक नए मामले दर्ज किए गए।

चीन : संक्रमण मामलों को देख अस्पतालों को चेतावनी

चीन में शुक्रवार को संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिली, जो गुरुवार के 132 की तुलना में 116 ही रहे। वहीं, प्रशासन ने अस्पतालों को चेतावनी दी है कि किसी भी मरीज के इलाज से इनकार नहीं किया जाए। 13 लाख की आबादी वाले शहर जियान 16 दिन से लॉकडाउन लगा है। दरअसल, एक गर्भवती महिला दो घंटे तक अस्पताल के बाहर इलाज का इंतजार करती रही, इस दौरान बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। इस घटना की चीन के सोशल मीडिया आलोचना हुई। लोगों का  गुस्सा भड़कता देख शहर के अधिकारियों को दंडित किया गया।

फ्रांस में लहर इसके बाद ही मिल सकेगी राहत फ्रांस में कोविड टीकाकरण के शीर्ष रणनीतिकार प्रोफेसर एलेन फिशर का दावा है कि मौजूदा दर से कोविड लहर फ्रांस में 10 दिनों शीर्ष पर पहुंच जाएगी। फिशर ने बताया कि जनवरी के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में फ्रांस में कोविड संक्रमण शीर्ष पर होगा, इसके बाद यह कम होने लगेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एक्स्पर्ट्स की चेतावनी ये लक्षण दिखें तो फौरन डॉक्टोर से मिलें, ओमीक्रोन को आम सर्दी-जुकाम न समझें

0 0
Read Time:7 Minute, 8 Second

ओमीक्रोन को आम सर्दी-जुकाम समझना भूल होगी, एक्सकपर्ट्स ने चेताया

सांस लेने में तकलीफ, O2 में गिरावट दिखे तो फौरन अपने डॉक्टवर से मिलें

WHO एक्संपर्ट्स भी कह रहे, ओमीक्रोन उतना माइल्ड् नहीं जितना बता रहे

कोविड से जुड़ी सावधानियों के पालन में लापरवाही बरतना पड़ सकता है भारी

ओमीक्रोन के लक्षण क्याफ हैं?

•             खांसी (आम)

•             गले में खराश (आम)

•             बुखार (आम)

•             थकान (आम)

•             सिरदर्द (आम)

•             बदन दर्द (आम)

•             छींक आना (नहीं)

•             डायरिया (दुर्लभ)

•             नाक बहना (दुर्लभ)

•             सांस लेने में तकलीफ

•             ऑक्सिजन सैचुरेशन में गिरावट (कमरे की हवा में SpO2 94% से ज्याहदा होना चाहिए)

•             सीने में लगातार दर्द/दबाव महसूस हो

•             मेंटल कन्फ्यू जन या या प्रतिक्रिया न दे पाएं

•             अगर लक्षण 3-4 दिन से ज्याददा रहें या बिगड़ते जाएं

  कोरोना वायरस का अपडेटेड वर्जन यानी ओमिक्रॉन वैरिएंट संपूर्ण विश्व में लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. ताजे वेरिएंट ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया है बल्कि एक बड़ा सवाल भी हमारे सामने मुंह बाये खड़ा है कि क्यावैक्सिनेशन के बावजूद निकट भविष्य में हमें कोरोना वायरस से मुक्ति नहीं मिल पाएगी? इस प्रश्न के यूं तो कई नकारात्मक जवाब मिल सकते हैं लेकिन एक बड़ी सच्चाई यही है कि यदि समय रहते सावधानी बरत ली जाए तो नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को बड़ी ही आसानी के साथ इसे शिकस्त दी जा सकती है. क्योंकि भारत के कर्नाटक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले आ चुके हैं तो कहीं न कहीं हमारे लिए भी जरूरी हो जाता है कि हम इस वेरिएंट को पहचानें और उसी पहचान को आधार बनाकर इससे लड़ने के नए तरीके खोजें.

तो कुछ और बात करने से पहले हमारे लिए ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण को जान लेना बहुत जरूरी है. ओमिक्रॉन को समझ लेना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि इसे समझने के बाद ही इससे बचने के तरीके खोजना संभव है. तो आइए जानें कि क्या हैं ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण और किस तरह इसकी पहचान कर इससे बचा जा सकता है.

  जैसा कि हम बता चुके हैं ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले कर्नाटक में देखे गए हैं तो इसके लक्षण समझने के लिए हमें 46 साल के उस डॉक्टर का रुख करना पड़ेगा जो इस बीमारी की चपेट में आया है. डॉक्टर के विषय में दिलचस्प ये है कि वे एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं और इसमें भी हैरत में डालने वाली बात ये है कि उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.

46 साल के डॉक्टर के अनुसार अभी बीते दिनों उन्हें बहुत अधिक थकान, कमजोरी और बुखार जैसे लक्षण दिखे जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और अपना टेस्ट कराया जोकि पॉजिटिव आया. रिपोर्ट्स पर यक़ीन करें तो उनकी साइकिल थ्रेशहोल्ड वैल्यू (CT value) कम थी जिसके बाद उनका सैंपल लैब भेजा गया. इनके संपर्क में आए 5 लोगों का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है.

गौरतकब है कि भले ही WHO ने भी ओमिक्रॉन वेरिएंट को गंभीर मानते हुए इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न की संज्ञा दे दी हो लेकिन क्यों कि अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर ठीक ठाक जानकारी हमारे पास नहीं है इसलिए कयासों पर भरोसा करना मजबूरी कम ज़रूरत ज्यादा है. आज भले ही लोग इस नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर डरे हों लेकिन कहा यही जा सकता है कि इससे बचाव संभव है.

बचाव कुछ वैसा ही है जैसा हमने कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान देखा. जिस तरह उसे हम वास्तविकता में लेकर आए. अंत में हम बस ये कहकर अपने द्वारा कही तमाम बातों को विराम देंगे कि जानकारी और जागरूकता के जरिये ही कोविड और उसके भाई बंधुओं को परास्त किया जा सकता है. वक़्त आ गया है कि लोगों को सरकार के नहीं बल्कि अपने भरोसे होना होगा और अपनी और अपने परिवार की हिफाजत करनी होगी.

अस्पेतालों में मरीज बढ़ा रहा ओमीक्रोन

अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंरट पल्मोरनोलॉजिस्टत, डॉ राजेश चावला ने कहा कि ओमीक्रोन से मृत्युय दर भले ही डेल्टाज से कम हो, फिर भी यह लोगों को अस्पकताल पहुंचा रहा है। उन्होंीने चेताते हुए कहा, ‘मेरे यहां तीन मरीज ऐसे हैं जिन्हेंे ऑक्सिजन सपोर्ट की जरूरत है। वे सभी फुली-वैक्सीलनेटेड हैं। ओमीक्रोन वेरिएंट अधिकतर अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट  में इन्फेरक्शंन करता है लेकिन डॉक्टरर्स का कहना है कि फेफड़ों में डैमेज के भी मामले सामने आए हैं, खास तौर से बुजुर्गों और डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी को-मॉर्बिडिटीज वालों में।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

झारखंड में भीषण सड़क हादसा 16 लोगों की मौत

0 0
Read Time:3 Minute, 14 Second

झारखंड के पाकुड़ में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। साहिबगंज से दुमका जा रही बस लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड पर पडेरकोला के पास गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गई। बस में 40 से ज्यादा लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। इसमें करीब 20 लोग घायल हैं। पाकुड़ एसपी एचपी जनार्दन ने कहा है कि अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस के अंदर से लोगों को निकालने का काम अब तक जारी है।
कई लोग बस के बाहर आकर गिर गए। बस में बैठे लोग कई लोग अंदर ही फंस गए। बस की बॉडी काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर अब तक जिंदा है। वह बस में ही फंसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बताया जा रहा है कृष्णा रजत बस और LPG सिलेंडर्स से भरे ट्रक में हुई टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
कई लोग अभी भी बेहोश
घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. अमरापाड़ा थाना पुलिस का कहना है कई लोग बेहोश हैं और सर्दी बहुत है इसलिए दुर्घटना का सही आंकड़ा नही मिल रहा है. पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान में जुटी हुई है. मौके से जो तस्वीरें आई हैं उनमे मृतकों के शव सड़क पर बखड़े हुए दिख रहे हैं. मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं.
ट्रक ने मारी बस में टक्कर
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप पगला बाबा कंपनी की बस और सिलेंडर लदी ट्रक सामने से टकरा गयी. तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ही बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी दोनो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
मृतकों में बस सवारों की संख्या ज्यादा
बस में सवार लोगों में मृतकों की संख्या ज्यादा है. टक्कर के बाद बस में सवार लोग सड़क पर गिर गए. टक्कर का धमाका सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इस घटना में अभी 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. लेकिन, स्थानीय लोग 10 से ज्यादा लोगों के मरने की बात कह रहे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जश्न पर पाबंदी, कहीं सच न हो जाए जानकारों का अनुमान

0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

डिजिटल भारत I कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार फिर से सतर्क हो गई है. यही वजह है कि सरकार ने राज्य में फिर से रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. साथ ही स्कूल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. आदेश के मुताबिक नाइट कर्फ्यू आज रात से ही लागू होगा. इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की.

इसी बीच, आईआईटी कानपुर की स्टडी में ओमिक्रोन को लेकर बड़ा दावा किया गया है। आईआईटी कानपुर की स्टडी के मुताबिक, भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में अपने पीक पर होगी। शोधकर्ताओं के मुताबिक, देश में अगले साल 3 फरवरी को तीसरी लहर पीक पर होगी।

बैठक के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश में अभी ओमिक्रोन का कोई मरीज नहीं मिला है लेकिन प्रदेश से सटे अन्य राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. इस बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकेंगे. इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज के सभी छात्रों को दोनों डोज लगवाना जरूरी है.

आईआईटी कानपुर की स्टडी में बड़ा दावा

इसी बीच, आईआईटी कानपुर की स्टडी में ओमिक्रोन को लेकर बड़ा दावा किया गया है। आईआईटी कानपुर की स्टडी के मुताबिक, भारत में कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में अपने पीक पर होगी। शोधकर्ताओं के मुताबिक, देश में अगले साल 3 फरवरी को तीसरी लहर पीक पर होगी।

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

मध्य प्रदेश में ओमिक्रोन संक्रमित मरीज भले ही कोई नहीं मिला लेकिन राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब हर दिन दहाई में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. बीते एक माह में कोरोना के 500 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. दूसरी लहर के दौरान भी इसी तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी थी. यही वजह है कि सरकार अभी से ही सतर्कता बरत रही है और यदि हालात नियंत्रण में नहीं आते हैं तो सरकार आने वाले दिनों में सख्त पाबंदियां लागू कर सकती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ट्विटर बना रणभूमि आरोप-प्रत्यारोप-मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में OBC रिजर्वेशन के मुद्दे पर महासभा भी मैदान में 2 जनवरी को जन महाआंदोलन

0 0
Read Time:3 Minute, 57 Second

डिजिटल भारत I ओबीसी महासभा ने कहा कि 17 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में OBC रिजर्वेशन खत्म कर दिया। 24 दिसंबर को जिला स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में OBC आरक्षण खत्म करने के विरोध में ज्ञापन प्रदर्शन किया जाएगा। ओबीसी महासभा की मांग है कि संविधान संशोधन कर 27% OBC आरक्षण को लागू किया जाए। संसद या नौवीं अनुसूची में इसे शामिल करें। ईडब्ल्यूएस कोटे की तरह संविधान संशोधन कर राज्यों में 27% OBC रिजर्वेशन लागू किया जाए। भाजपा सरकार पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को 51% आरक्षण दें। अजा को 8% आरक्षण के विरुद्ध 16% आरक्षण दिया जाए। अजजा को 14% आरक्षण के विरुद्ध 20% आरक्षण दिया जाए। 2021 की जनगणना में ओबीसी समाज की जातीय जनगणना की जाए। 

  विवके तन्खा ने ट्वीट करते हुए कहा —

       कोर्ट कार्यवाही के सम्बंध में झूठ बोलना, असत्य के आधार पर झूठी मुहिम जघन्य अपराध है। मेरी चुनोती है कि वे मुझे झूठा सिद्ध करे, खुद को सच्चा  देश बीजेपी की “ट्रोलआर्मी” के झूठ से तंग चुका है। झूठे दुष्प्रचार के असहनीय होने के कारण यह कदम उठाया है”

कमलनाथ ने तन्खा जी का सहयोग करते हुए कहा

”कांग्रेस हमेशा से ही ओबीसी वर्ग की हितैषी पार्टी रही है , हमने सदैव ही इस वर्ग के हित कल्याण के लिये लड़ाई लड़ी है , इस वर्ग के हित में कांग्रेस की सरकारों ने कई जनहितैषी निर्णय लिये है।“

MP के गृह मंत्री Narottam Mishra बोले

@VTankha जी आपको तो मानहानि के 10 करोड़ रुपए मिल जाएंगे, लेकिन प्रदेश के पांच करोड़ पिछड़ों को क्या मिलेगा, इसकी भी थोड़ी चिंता कर लेते?

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को स्थानीय निकाय में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित सीटों पर मतदान प्रक्रिया पर रोक लगाने और सामान्य वर्ग के लिए उन सीटों को फिर से अधिसूचित करने का निर्देश दिया।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि फांसी भी लग जाए तो चिंता

विवेक कृष्ण तन्खा की ओर से दिए गए नोटिस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि फांसी भी लग जाए तो चिंता नहीं है। 52 प्रतिशत ओबीसी के साथ इन्होंने अन्याय किया है। कैसे बर्दाश्त करेंगे। उन्हें पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया है। इतने वर्षों से आरक्षण मिल रहा था। हमारी सरकार ने आरक्षण दिया है। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर रुकवा दिया है। मुख्यमंत्री कमल नाथ के स्थगन प्रस्ताव लाने की बात पर उन्होंने कहा कि वे इसे लेकर आएं, हम जवाब देंगे। किस मुंह से स्थगन लाएंगे। सब कुछ कांग्रेस का किया हुआ है। हम इनसे जवाब मांगेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कनाडा के ओटावा से वापस लगाई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को उत्तर प्रदेश में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में रखा जाएगा

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार 11 नवम्बर को यह मूर्ति दिल्ली में प्राप्त करेगी। 11 नवम्बर को गोपाष्टमी के दिन मूर्ति हमें मिलेगी। उसके बाद इस प्रतिमा को उत्तर प्रदेश लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली से चलकर कासगंज से सोरों में विश्राम होगा।

यह प्रतिमा 11 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी, जहां से इस प्रतिमा को अलीगढ़, कन्नौज, अयोध्या के रास्ते 15 नवंबर को वाराणसी लाया जाएगा।

यूपी की राजधानी लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 100 साल पहले काशी से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति चोरी हुई थी। यहां से यह मूर्ति अलग-अलग हाथों में पहुंचते-पहुंचते कनाडा के विश्वविद्यालय में पहुंची थी। अब यह मूर्ति उत्तर प्रदेश को 11 नवंबर को दिल्ली में प्राप्त होगी।

इस दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हमें मूर्ति प्राप्त करने में सहयोग मिला है। 15 अक्टूबर को अन्नपूर्णा प्रतिमा दिल्ली संस्कृतिक मंत्रालय में पहुची है। यूपी के वाराणसी से यह मूर्ति ले जाई गई थी यूपी में जिस स्थान से मूर्ति गई थी, वहीं हम इस प्रतिमा को पहुचाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा देवी समेत अभी तक 55 मूर्ति और पेंटिंग वापस लाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कई और मूर्तियां वापस लाने के लिए हमारी कई देशों से बातचीत चल रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

धनतेरस भगवन 200 साल पुराना का मंदिर है मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

धनतेरस का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान धनवंतरी की पूजा होती है. धनवंतरी देवताओं के वैद्य माने गए हैं. मान्यताओं के अनुसार धनवंतरी भगवान विष्णु के अवतार थे, जो समुद्र मंथन के दौरान पृथ्वी लोक पर अवतरित हुए. वैसे तो भगवान धनवंतरी के बहुत कम मंदिर हैं, धनतेरस के दिन यहां इंदौर के अलावा आस पास के वैद्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आते हैं. मान्यता है कि यहां दर्शन करने मात्र से बीमारियां दूर हो जात इंदौर के अलावा आस पास के वैद्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आते हैं. मान्यता है कि यहां दर्शन करने मात्र से बीमारियां दूर हो जाती हैं

भगवान धनवंतरी मंदिर के पुजारी मानवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि धनतेरस पर आयुर्वेदिक की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी मंदिर में आते हैं. ब्रह्म मुहूर्त में पंचामृत, जड़ी-बूटियों से अभिषेक किया जाता है. अभिषेक के बाद भगवान धनवंतरी का पूजन व आरती होती है. इसके बाद यहां प्रसाद वितरण होता है. इस दौरान गंभीरबीमारी वाले भक्त भी आते हैं और पूजन करते हैं. सुबह से रात तक दर्शन का क्रम चलता रहता है.  

 यहां की मान्यता है कि धनतेरस पर भगवान धनवंतरी का पूजन करने से लोगों को स्वास्थ्य लाभ होता है. पूजन करने से स्वास्थ्य लाभ होता है और आरोग्य देह प्राप्त होती है. कई वैद्य दवाइयां और जड़ी-बूटी लेकर आते हैं. वे भगवान के समक्ष इन्हें रखते हैं.  माना जाता है कि ऐसा करने से दवाइयां व जड़ी-बूटी सिद्धहोती हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %