DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

भारत ने लांच किया मिशन, सागर की गहराई में खोजेगा रहस्य, ये हैं इस मिशन की खूबी

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

मिशन की खूबी 
समुद्र के नीचे भारत का यह पहला मिशन है। इसलिए यह मिशन भारत के लिए और भी ज्यादा खास है। इस मिशन के तहत भारत लंबे समय तक समुद्र की गहराई में खोज करेगा और गूढ़ रहस्यों को दुनिया के सामने रखेगा। यह मिशन भारत के महासागर मिशन का हिस्सा है। 

धरती के ऊपर अंतरिक्ष जितने रहस्यों से पटा पड़ा है। उससे भी ज्यादा रहस्य धरती के नीचे भी है। और तो और समुद्री जीवन भी अपनेआप में गूढ़ रहस्य है। इसी रहस्य को जानने के लिए भारत ने अपना पहला मानवयुक्त समुद्री मिशन लांच कर दिया है। इस मिशन का उद्देश्य समुद्र की गहराई में अनुसंधान करना है। इस मिशन की शुरुआत करते ही भारत भी उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जो समुद्र पर अध्ययन व अनुसंधान कर रहे हैं। 

छह हजार करोड़ रुपये का है मिशन 
समुद्रयान राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान के महासागर मिशन का हिस्सा है। इस पूरी समुद्रयान परियोजना के लिए 6 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। समुद्रयान मत्स्य-6000 टाइटेनियम धातु से बना है। इसका व्यास 2.1 मीटर है। यह यान तीन लोगों को समुद्र की गहराई में ले जाने में सक्षम है। 

मत्स्य-6000 दिसंबर 2024 तक अपने सभी परीक्षणों के लिए तैयार हो जाएगा। इसे 2022-23 के अंत तक 500 मीटर  तक के लिए तैयार कर लिया जाएगा। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्य प्रदेश को नई सौगात देगी शिवराज सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए लिखी नई इबारत – स्थापना दिवस पर विशेष

0 0
Read Time:3 Minute, 20 Second

ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से एक नई इबारत लिखी जा रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, सड़क, रोजगार के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी विशेष प्रयास लगातार जारी हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्र सरकार की योजनाओं सहित राज्य सरकार की विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर ग्राम विकास की अवधारणा को साकार किया है। 
महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्‍कीम    कारोना काल में ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्‍ध कराने में महात्‍मा गांधी नरेगा योजना ने बहुत महत्‍पूर्ण भूमिका निभाई है। कोविड काल में 18 लाख से अधिक नवीन जॉबकार्ड जारी किए गए। कोविड काल में 34 करोड़ से अधिक मानव दिवसों का सृजन हुआ, जो योजना के प्रारंभ से अभी तक का सर्वाधिक है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह सितम्‍बर 2021 तक 76 लाख से अधिक ग्रामीणों को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाकर 19 करोड़ से अधिक मानव दिवस का सृजन हुआ है। इस अवधि में 2 लाख 24 हजार से अधिक सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्य पूर्ण किए गए और 12 लाख 80 हजार से अधिक कार्य अभी प्रगतिरत हैं।
    मध्यप्रदेश में वित्तीय वर्ष 2021-22 में लगभग 20 लाख अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को 8 करोड़ 50 लाख से अधिक मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। अनुसूचित जनजाति के परिवारों को मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में मध्यप्रदेश पूरे देश में अग्रणी स्थान पर है।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हैं।
    मिशन के माध्यम से लगभग 53 हजार ग्रामीण युवाओं को डी.डी.यू.जी.के.वाई. से रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण तथा 2 लाख 86 हजार युवाओं को आरसेटी के माध्यम से स्व-रोजगार प्रशिक्षण दिलाया गया। ग्रामीण युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 2 लाख 4 हजार 261 ग्रामीणों को स्व-रोजगार शुरू करने के लिए ब्याज रहित ऋण वितरण किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मुक्ति फाउंडेशन ( जबलपुर )ने थैलेसीमिया निशुल्क परीक्षण का आयोजन किया

0 0
Read Time:1 Minute, 52 Second

मुक्ति #थैलेसीमिया #वेलफेयर (#मुक्ति #फाउंडेशन) के तत्वाधान में शनिवार दिनांक 30/10/2021 को #मुक्ति #निशुल्क #थैलेसीमिया #चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से 13 थैलासीमिया बच्चों का जबलपुर के सुप्रसिद्ध हेमाटोलॉजिस्ट डॉ #सुमित #लोकवानी जी,द्वारा बच्चो का निःशु

मानव सेवा मैं समर्पित मुक्ति🙏

मुक्ति #थैलेसीमिया #वेलफेयर (#मुक्ति #फाउंडेशन) के तत्वाधान में शनिवार दिनांक 30/10/2021 को #मुक्ति #निशुल्क #थैलेसीमिया #चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से 13 थैलासीमिया बच्चों का जबलपुर के सुप्रसिद्ध हेमाटोलॉजिस्ट डॉ #सुमित #लोकवानी जी,द्वारा बच्चो का निःशुल्क परीक्षण किया गया।

मुक्ति फाउंडेशन द्वारा श्री मनीष सेठ जी के मार्गदर्शन में उपस्थित सभी थैलेसीमिया बच्चों को दीपावली के अवसर पर बच्चों को दिवाली गिफ्ट पैक दिया जिसमें कैडबरी सेलिब्रेशन फुलझड़ियां दीये केक बॉल आदि सभी चीज़ें सम्मिलित थी।
संस्थापक अध्यक्ष डॉ विवेक जैन, अध्यक्ष रीना दुबे, सचिव श्रीमती पल्लवी सुमैया मैडम, ज्योति किरण मिश्रा कविता श्रीवास्तव मैडम सोनम बंजारे आयुष गुप्ता रूपाली खरे, दीपाली खरे दीपक, प्रथम जैन आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नहीं रहे पुनीत राजकुमार ,पिता राजकुमार के नक़्शे कदमो में चलकर किया नेत्र दान

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

डिजिटल भारत I कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार 29 अक्तूबर को अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन की खबर ने हर किसी को गहरा झटका दिया है। पुनीत महज 46 साल के थे और दिल का दौरा पड़ने का कारण उनका निधन हो गया। फिटनेस फ्रीक कहे जाने वाले पुनीत को जिम में दो घंटे की एक्सरसाइज करने के बाद सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। 

पुनीत का इस वजह से हुआ निधन

पुनीत शुक्रवार को वर्कआउट करने के लिए जिम गए थे. जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां उनकी हालत काफी गंभीर थी. डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया मगर कुछ समय बाद उनके निधन की खबर आ गई थी. जिसके बाद से शोक की लहर छा गई थी. पुनीत के घर और अस्पताल के बाहर उनके फैंस इकट्ठा हो गए थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं

एक्टर चेतन कुमार ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जब मैं अप्पू सर को देखने के लिए अस्पताल पहुंचा था तो डॉक्टरों की एक टीम उनकी आंखों को निकालने के लिए वहां पहुंची थी. जैसे डॉ राजकुमार और निम्मा शिवन्ना ने अपनी आंखों को दान कर दिया उसी तरह ही अप्पू सर ने भी.’ चेतन ने पोस्ट में एक्टर पुनीत के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है. इतना ही नहीं उन्होंने सभी से नेत्रदान में सहयोग देने का आग्रह भी किया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

400 डकैतों को सरेंडर कराने वाले सुब्बाराव को आप कितना जानते हैं

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

सलेम नानजुंदैया सुब्बाराव या सुब्बारावजी या देश भर के अनेकों के लिए सिर्फ़ भाईजी का अवसान एक ऐसे सिपाही का अवसान है जिससे हमारे मन भले शोक से भरे हों, लेकिन कामना है कि हम सबके दिल नए संकल्प से भर जाएं.

वे हारी हुई मन:स्थिति में, निराश और लाचार मन से नहीं गए, काम करते, गाते-बजाते थक कर अनंत विश्राम में लीन हुए हैं. यह वह सत्य है जिसका सामना हर किसी को करना ही पड़ता है और आपकी उम्र जब 93 साल छू रही हो तब तो किसी भी क्षण इस सत्य से सामना हो सकता है.

27 अक्तूबर, 2021 की सुबह छह बजे का समय सुब्बारावजी के लिए ऐसा ही क्षण साबित हुआ. दिल का एक दौरा पड़ा और उन्होंने ने सांस लेना छोड़ दिया. गांधी की कहानी के एक और लेखक ने विदा ले ली.

कभी अंग्रेज़ों की गुलामी से मुक्ति की लड़ाई थी तो कभी अंग्रेज़ियत की मानसिक ग़ुलामी से मुक्ति की. फिर नया मानवीय व न्यायपूर्ण समाज बनाने की रचनात्मक लड़ाई विनोबा-जयप्रकाश ने छेड़ी तो वहां भी अपना हाफ़पैंट मज़बूती से डाटे सुब्बाराव हाज़िर मिले.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गुजरात के बड़ोदरा में खुला दुनिया का 9वां एयरक्राफ्ट 9वां एयरक्राफ्ट मिलेगा असली प्लेन में बैठने का अनुभव

0 0
Read Time:1 Minute, 44 Second

1.40 करोड़ में खरीदा था स्क्रैप विमान
यह अनोखा रेस्टोरेंट वडोदरा शहर के तरसाली बाईपास में बनाया गया है। रेस्तरां के मालिक एमडी मुखी ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु की एक कंपनी से 1.40 करोड़ रुपए में एयरबस 320 स्क्रैप विमान खरीदा था। विमान के कुछ पार्ट्स अलग कर वडोदरा लाए गए थे और फिर इसे रेस्तरां का रूप दिया गया। मुखी ने आगे बताया कि उन्हें रेस्तरां बनाने में काफी समय लगा। क्योंकि कोरोना महामारी की चलते प्रोजेक्ट लॉन्च करने में करीब डेढ़ साल की देरी हो गई। विमान को रेस्टोरेंट का लुक देने में करीब 60-65 लाख रुपए का अतिरिक्त खर्च आया, जिससे अब इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

प्रवेश करने वाले सभी ग्राहकों को उड़ान टिकट की तरह ही एक बोर्डिंग पास दिया जाता है।

फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स लगे हैं
यहां वेटर को बुलाने के लिए फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स विमान के अंदर लगाए गए हैं। साथ ही वेटर और सर्वर एयर होस्टेस और स्टीवर्ड की तरह दिखते हैं।इस रेस्टोरेंट की एक खास बात यह है कि इसमें मेहमानों को असली एयरक्राफ्ट में बैठे होने जैसा एहसास होगा। 

रेस्टोरेंट की लोकेशन भी ऐसी है, जैसे कि आमतौर पर एयरपोर्ट की होती है।

रेस्तरां में पंजाबी, चीनी, कॉन्टिनेंटल, इटेलियन, थाई और मैक्सिकन व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Sameer Wankhede की पत्नी ने CM उद्धव ठाकरे को लिखा हैं ओपन लेटर,

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

मीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने अपने इस लेटर में लिखा, ‘माननीय उद्धव ठाकरे साहब, मैं एक मराठी लड़की हूं जो बचपन से ही शिवसेना को मराठी लोगों के न्यायसंगत अधिकारों के लिए लड़ते हुए देखकर बड़ी हुई है. मैं छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के उदाहरण समझकर पली-बढ़ी हूं

. उन्होंने हमें सिखाया कि हम किसी के साथ अन्याय न करें और अन्याय को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करें.  वही सबक लेते हुए आज मैं उन उपद्रवियों के खिलाफ खड़ी हूं, जो मेरी निजी जिंदगी पर हमला कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग बस मजे ले रहे हैं. मैं एक कलाकार हूं. मैं राजनीति नहीं समझती और मैं इसमें पड़ना भी नहीं चाहती. हर सुबह जब किसी के पास करने के लिए कुछ नहीं होता है तो वो हमारी प्रतिष्ठा धूमिल करते है. शिवराय के राज्य में एक महिला की गरिमा से खिलवाड़ किया जा रहा है. मजाल है! अगर आज बालासाहेब होते तो उन्हें अच्छा नहीं लगता. आज वे तो नहीं है,

लेकिन आप हैं. हम आप में उनकी छाया, उनकी छवि देखते हैं. आप हमारी अगुवाई कर रहे हैं और मुझे आप पर पूरा भरोसा है. मुझे यकीन है कि आप मेरे और मेरे परिवार के साथ कभी अन्याय नहीं होने देंगे. इसलिए एक मराठी महिला के रूप में मैं आज आपसे न्याय की उम्मीद करती हूं. मैं आपसे न्याय करने का अनुरोध करती हूं.’

  बता दें, इससे पहले भी समीर वानखेड़े (की पत्नी क्रांति रेडकरने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने पति का समर्थ किया था. उन्होंने अपनी और समीर की शादी की तस्वीरें पोस्ट कर बताया था कि वो दोनों हिंदू हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

के साथ इंदौर, जबलपुर और भोपाल में भी शुरू होंगे फीडर सेंटर (बैडमिंटन अकादमी)

0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

 मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिये तैयार करने के लिये लगातार नित नए प्रयास किये जा रहे हैं। खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया प्रदेश की विभिन्न अकादमियों की हर सप्ताह समीक्षा करती हैं। इस श्रंखला में बुधवार को उन्होंने भोपाल में बैडमिंटन अकादमी की द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित भारतीय बैडमिंटन प्रशिक्षक श्री पुलेला गोपीचन्द की उपस्थिति में समीक्षा की।
    खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में ग्वालियर स्थित बैडमिंटन अकादमी के अतिरिक्त अब इंदौर, भोपाल और जबलपुर में फीडर सेंटर शुरू किये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बैडमिंटन अकादमी के लिये टेलेंट सर्च भी आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त विज्ञापन निकाल कर स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी अकादमी से जुड़ने के लिये प्रोत्साहित करें।
    

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि टेलेंट सर्च के माध्यम से नई प्रतिभाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। अकादमी के लिये दो बालक एवं दो बालिकाओं का चयन किया जायेगा। ग्वालियर स्थित बैडमिंटन अकादमी के बालक खिलाड़ियों को एक माह के लिये गोपीचन्द अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षण के लिये भेजा जायेगा।
श्री पुलेला गोपीचन्द ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेलों के लिये अच्छा माहौल है। उन्होंने कहा कि वे अपनी अकादमी में इन प्रतिभाओं को एडवांस ट्रेनिंग देने के लिये तैयार हैं। श्री गोपीचन्द ने कहा कि मध्यप्रदेश में बैडमिंटन नए सिरे से पुन: शुरू होगा। बैठक में खिलाड़ियों के उपकरणों, किट, बैडमिंटन रैकेट, शटल कॉक, नेट आदि व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।
प्रमुख सचिव खेल श्री गुलशन बामरा, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता, न्यूट्रीशनिस्ट सुश्री अनुराधा शर्मा उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Katrina & Vicky Kaushal Wedding: राजस्थान में होगी शादी!

0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

बॉलीवुड गलियारों में जल्द ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देने वाली है. गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर की चर्चाओं के बाद अब उनके जल्द ही शादी करने की खबरें सामने आ रही हैं. कटरीना और विक्की कौशल की ग्रैंड वेडिंग कब और कहां होगी नई रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा हो गया है.

 कटरीना और विक्की कौशल का वेडिंग वेन्यू फाइनल हो गया है. रिपोर्ट की मानें तो कटरीना और विक्की की शादी राजस्थान में रणथंभौर नेशनल पार्क से सिर्फ 30 मिनट पर सवाई माधोपुर में स्थित एक किले में होगी, जिसका नाम सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है

इस किले में एक स्पा भी है, जो महिलाओं के पैलेस और आसपास के मंदिरों के बीच  स्थित है. सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा के सेंट्रल कोर्टयार्ड को एक ट्रेडिशनल गार्डन में बदल दिया गया है, जिसमें अनेकों तरह के पेड़-पौधे लगाए गए हैं. 


रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कटरीना और विक्की की शादी दिसंबर के पहले हफ्ते में होगी.  बता दें कि सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा 14वीं सदी का किला है, जिसे सिक्स सेंस सेंचुरी और वेलनेस स्पा में बदल दिया गया है. कटरीना और विक्की की जिस किले में शादी की चर्चा है, वो निश्चित रूप से एक राजसी महल का एहसास दिलाता है. इसमें तीन रेस्टोरेंट शामिल हैं, जिसमें मशहूर लोकल फूड और इंटरनेशनल व्यंजन के साथ-साथ कॉकटेल और व्हिस्की परोसने का भी इंतजाम है.इस किले में एक स्पा भी है, जो महिलाओं के पैलेस और आसपास के मंदिरों के बीच  स्थित है. सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा के सेंट्रल कोर्टयार्ड को एक ट्रेडिशनल गार्डन में बदल दिया गया है, जिसमें अनेकों तरह के पेड़-पौधे लगाए गए हैं.  रिपोर्ट के मुताबित, कटरीना और विक्की ने अपनी शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सूत्रों ने बताया, “कटरीना और विक्की के वेडिंग आउटफिट्स मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची डिजाइन कर रहे हैं. वे अभी कपड़ों के लिए फैब्रिक चुन रहे हैं.”  


Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिल्ली में खुल जायेगे स्कूल 1 नवंबर से

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

दिल्ली में सभी क्लासों के लिए अब 1 नवंबर से स्कूलों को खोला जाएगा. इसके अलावा छठ पूजा के आयोजन की भी मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष दिल्ली में सभी क्लासों के लिए अब स्कूलों को खोला जाएगा. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि दिल्ली में सभी क्लासों के लिए स्कूल के लिए स्कूल 1 नवंबर से खुलेंगे. सिसोदिया ने बताया कि DDMA बैठक में स्कूल खोलने पर निर्णय लिया गया.

 1 नवंबर से दिल्ली के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है. कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए बाध्य यह भी कहा गया कि स्कूल स्टाफ का 100% वैक्सीन होना जरूरी होगा. जानकारी मुताबिक, 98% स्टाफ को कम से कम 1 डोज लग चुकी है

सिसोदिया ने कहा कि कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। स्कूल सुनिश्चित करेंगे की पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में चले। बच्चों के पेरेंट्स की इजाजत लेनी जरूरी होगा। हर कक्षा के बच्चों को 50 फीसदी क्षमता के साथ बुलाया जाएगा। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %