DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

जबलपुर में आदिवासियों को लगा 500 करोड़ का चूना

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

जबलपुर । मध्य प्रदेश की संस्कारधानी मेंअधिकारियों द्वारा आदिवासियों के साथ बड़े धोखे का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है 3 अधिकारियों ने फर्जी तरीके से आदिवासियों की करीब 500 करोड़ रुपये की जमीन बेच दी. ये सभी मलाई दार पदों पर तैनात हैं. हालांकि, मामला सामने आने के बाद सभी 3 अफसरों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. इनके खिलाफ पद के दुरुपयोग का भी केस दर्ज किया गया है।जमीन हस्तांतरण के इस मामले में चारों अफसरों ने कानून के उल्लंघन के साथ-साथ पद का दुरुपयोग किया. मध्य प्रदेश लैंड रेवेन्यू कोड की धारा 165 का खुला उल्लंघन कर यह जमीनें बेची गयी. ज्यादातर जमीनों को एक परिवार ने खरीदी है।

कुल 13 मामलों में करीब 50 हेक्टेयर से अधिक जमीनों का हस्तांतरण गैर आदिवासियों के नाम किया गया. मामले का खुलासा 2013 से 2015 के बीच हुआ था. 13 फरवरी 2023 को जांच रिपोर्ट लोकायुक्त को सौंपी गई. जिसमें इस पूरे कांड को एक सुनियोजित षडयंत्र और सामूहिक भ्रष्टाचार माना गया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डीएमई आज फिर देंगे हाईकोर्ट में जवाब

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

जबलपुर दर्पण । मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में फर्जीवाडे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां एक ओर कोरोना काल मे फर्जी नर्सिंग कॉलेज और अस्पतालों की असलियत सामने आई थी वहीं दूसरी ओर फर्जीवाड़े पर कार्यवाही के लिए मामला हाईकोर्ट तक भी गया है। लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विशाल बघेल ने जबलपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मध्यप्रदेश में 2020-21 में सैकड़ों की संख्या में अपात्र संसाधन विहीन नर्सिंग कॉलेज खोले जाने का आरोप लगाया जिसके बाद ट्राइबल क्षेत्र में खुले 55 नर्सिंग कॉलेजों से होते हुए पूरे प्रदेश भर के 670 नर्सिंग कॉलेजों की जांच तक जा पहुंचा।

याचिकाकर्ता द्वारा समय-समय पर एक के बाद एक दस्तावेज पेश कर नर्सिंग काउंसिल और मध्य प्रदेश सरकार की कारगुजारी उजागर की गईं , इसी दौरान मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल द्वारा 2020 में मान्यता दिए गए 100 से ज्यादा कालेज जांच में दोषी पाए गए और उनकी मान्यताएं भी समाप्त की गई । दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर लंबे समय से कोर्ट में संघर्ष कर रहे लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ रही महिला अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे समय-समय पर हुई जांचों में कुछ आरोप प्रमाणित भी पाए गए थे इसके आधार पर नर्सिंग काउंसिल में पदस्थ रजिस्ट्रार चंद्रकला दिवगैयाँ, और श्रीमती सुनीता शिजू अभी तक कार्यवाही की शिकार हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर से रायपुर के बीच चलाई जा सकती है नई ट्रेन

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

जबलपुर । नैरोगेज से ब्रॉडगेज में बदले गए जबलपुर-गोंदिया रेल ट्रैक पर जबलपुर से रायपुर के बीच नई ट्रेन चलाई जा सकती है। मध्यप्रदेश का पश्चिम मध्य रेलवे और छत्तीसगढ़ का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। ऐसा हुआ तो जबलपुर से रायपुर के बीच ट्रेन का सफर सिर्फ 7 घण्टे में तय किया जा सकेगा। फिलहाल जबलपुर से रायपुर के बीच सिर्फ एक ट्रेन, अमरकंटक एक्सप्रेस चलती है।

इस नए रुट की बात करें तो इससे जबलपुर से नैनपुर-गोंदिया-दुर्ग होते हुए रायपुर कम समय में पहुंचा जा सकता है। इस नई ट्रेन का फायदा 9 स्टेशनों को मिल सकता है क्योंकि ये ट्रेन जबलपुर से मदन महल, घंसौर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई होते हुए 7 घण्टे में रायपुर पहुंच सकती है। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि डब्लूसीआर और एसईसीआर, दोनों ज़ोन मुख्यालय इस ट्रैक पर जबलपुर से रायपुर के बीच ट्रेन चलाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं जिस पर जनता की मांग को देखते हुए जल्द फैसला लिया जा सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में फिर हुई सक्रिय, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

जबलपुर । जबलपुर में एक बार फिर यह गैंग सक्रिय हो गई। 2021 में तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस गैंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाही की थी, जिसके बाद गैंग के अधिकतर सदस्य अंडरग्राउंड हो गए थे। लेकिन एक बार फिर से “ओन्ली बदमाश राजा” गैंग के सदस्य सड़कों पर उतर कर मारपीट करना शुरू कर दिए हैं। गैंग के सदस्य पहले तो मारपीट करते हैं फिर उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया में सेंड करते हैं। हाल ही में इस गैंग के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। बताया जा रहा है गैंग के तीन सरगना है, जिनके नाम सारंग उर्फ संजय अहिरवार, राजा पटेल और इलू तिवारी है।

सारंग बदमाश 4141” गैंग के सदस्य पहले तो किसी के साथ भी मारपीट करना शुरू कर देते है, और फिर इनका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया में वायरल करते है। बताया जाता है कि गैंग के सदस्य शहर में अपनी धाक जमाने और लोगों के बीच अपनी दहशत पैदा करने के लिए ये काम करते है। गैंग के अधिकतर सदस्य गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से आते है। गैंग के लीडर राजा पटेल, संजय उर्फ सारंग और इलू तिवारी के खिलाफ संजीवनी नगर, धन्वंतरी नगर पुलिस चौकी और गढ़ा में मारपीट के कई मामले दर्ज है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नर्मदा नदी में अचानक आया सैलाब

0 0
Read Time:1 Minute, 18 Second

जबलपुर । भारी बारिश के बाद जबलपुर में नर्मदा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। रविवार की शाम चार युवक जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंचे थे। यहां नर्मदा नदी के बीच में स्थित एक टापू पर टिफिन लेकर चारों युवक पहुंचे थे। अचानक से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसके बाद चारों युवक नदी में फंस गए। उन्हें बचाने के लिए रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंधेरे की वजह से रात में कामयाबी नहीं मिल पाई थी। चारों युवक पूरी रात टापू पर फंसे रहे।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए थे। युवकों को ड्रोन की मदद से लाइफ जैकेट पहुंचाया गया था। रविवार को चार युवक भेड़ाघाट के धुंआधार के ऊपरी हिस्से में बने एक टापू पर गए थे। टापू पर जब वो मछली मार रहे थे, तभी शाम के वक्त नर्मदा नदी में पानी का सैलाब आ गया। इस बीच सभी लोग वहां फंस गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रिलीज हुआ ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर

0 0
Read Time:1 Minute, 21 Second

मुंबई । अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर आखिरकार आ ही गया, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। पिछले दिनों अक्षय कुमार की इस फिल्म से कुछ झलकियां भी सामने आई थीं, जिसपर लोगों ने उन्हें जमकर नसीहतें भी दे डाली थीं। लोगों ने धमकियां दी थी कि हमने पिछली फिल्म में तो झेल लिया लेकिन इस बार धर्म का मजाक बनाया तो सही नहीं होगा। खैर, अब फिल्म का टीजर सामने आ गया है।

सोमवार को अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म ओह माय गॉड 2 का एक क्लिप शेयर किया था। इस वीडियो में अक्षय शिव के अवतार में दिख रहे हैं। उन्होंने इसी के साथ बताया था कि फिल्म का टीजर 11 जुलाई यानी मंगलवार को रिलीज हो रहा है। अक्षय के इसी वीडियो पर लोगों ने उन्हें चेतावनी दे डाली थी। लोगों ने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि फिल्म में सनातन धर्म के साथ मजाक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अपर कलेक्टर एवं प्रभारी निगमायुक्त शेर सिंह मीणा ने वार्ड पार्षदों और अधिकारियों की बैठक की

0 0
Read Time:4 Minute, 25 Second

जबलपुर। आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने तथा उन्हें बुनियादी सुविधाएॅं बेहतर उपलब्ध कराने की दिशा में सभी पार्षदगण एवं अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत संभागीय कार्यालयों का दौरा कर रहे हैं तथा संभाग स्तर पर नागरिकों के हित में प्रचलित एवं प्रस्तावित विकास कार्यो की जानकारी ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज अपर कलेक्टर एवं नगर निगम के प्रभारी आयुक्त शेर सिंह मीणा के द्वारा संभाग क्रमांक 2 कछपुरा जोन का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने संभाग अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो के सम्माननीय पार्षदगणों को उन्होंने आमंत्रित किया और उनकी उपस्थिति में सभी संबंधित अधिकारियों को बुलाकर संभाग स्तर के सभी कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने लोककर्म, स्वास्थ्य, जल, विद्युत, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो को सम्माननीय पार्षदों से समन्वय बनाकर उनको जानकारी देकर तथा उनके द्वारा दिये गए जनहित के सुझाव अनुसार कार्य पूर्ण कराएॅं।
श्री मीणा ने आज समीक्षा बैठक के दौरान स्पष्ट तौर पर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी बुनियादी कार्यो के लिए आम नागरिकों को यहॉं वहॉं भटकना न पड़े इस बात का सभी अधिकारी विशेष ख्याल रखें और नागरिकों के हित में तथा वार्ड पार्षदों से प्राप्त आवेदनों पर तत्काल विचार करते हुए सभी जनहित के कार्य उच्च गुणवत्ता निर्धारित मापदण्ड का पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराएॅं ताकि वर्षा ऋतु के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने विशेषकर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल वितरण व्यवस्था एवं नाला-नालियों, सड़कों के निर्माण मरम्मत के साथ-साथ संभावित जल प्लावन की समस्याओं का तत्काल समाधान करने अलर्ट मोड में रहने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक के दौरान सम्माननीय मेयर इन काउंसिल के सदस्य शेखर सोनी, सम्माननीय पार्षदगण सर्वश्री लखन प्रजापति, अंशुल राघवेन्द्र, सोनिया रंजीत सिंह, पूजा श्रीराम, अनुराग साहू, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, आर.के. गुप्ता, संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, सहायक यंत्री विजय दुबे, रविन्द्र सिंह ठाकुर, प्रदीप मरावी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रितेष मसोड़कर आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अपर आयुक्त मानवेन्द्र सिंह, आर.पी. मिश्रा, और विद्ययानंद बाजपेयी, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह, पी.एन. सनखेरे, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, श्रीमती रचियता अवस्थी, श्रीमती शिवांगी महाजन, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी लगातार संभागों का दौरा किया जा रहा है और आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में भी लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

90 लाख का घर, शुगर मिल में निवेश

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

जबलपुर । जबलपुर में ईओडब्ल्यू ने बड़ी छापेमारी की है। सागर और जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर अमरीश दुबे के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है। इस दौरान एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। ड्रग इंस्पेक्टर के घर पर ईओडब्ल्यू की टीम ने अहले सुबह दबिश दी है। इसके बाद परिवार के लोग घबरा गए हैं।

जबलपुर के विजय नगर शताब्दी पुरम स्टार पार्क में अमरीश दुबे का घर है। सुबह जब ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा परिवार के सभी लोग घबरा गए। अमरीश दुबे का स्टार पार्क में आलीशान डुप्लेक्स है, जिसकी कीमत तक़रीबन 90 लाख रुपए है। साथ ही दो चार पहिया वाहन भी मिल हैं। इसके साथ ही ईओडब्ल्यू को नरसिंहपुर जिले की एक शुगर मिल में 90 लाख रुपए के इन्वेस्टमेंट और दो प्लॉट होने के दस्तावेज भी मिले हैं। ईओडब्ल्यू की जांच अभी चल रही है। के अधिकारियों ने बताया कि खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक अमरीश दुबे की विभाग में पदस्थापना 2008 में हुई थी। 2011 में उन्हें जबलपुर का प्रभार मिला था, इसके बाद उनकी पदस्थापना सागर जिले में हो गई। अमरीश दुबे को सागर के साथ जबलपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।ईओडब्ल्यू को अमरीश दुबे के एक लॉकर भी पता चला है, जिसकी वो जांच कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर समेत 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

जबलपुर । जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 21 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। शुक्रवार से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे लगातार तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर रहेगा। बुधवार को टीकमगढ़, इंदौर जिले में तेज बारिश हुई। भोपाल, धार, गुना, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो, दमोह, सतना, उमरिया में भी पानी गिरा। पिछले 24 घंटे में टीकमगढ़ में 5.19 इंच बारिश हुई। बैतूल में 1.99, रतलाम में 1.69 और खजुराहो में 1.02 इंच पानी गिरा।

टीकमगढ़ में बुधवार को दो घंटे में 5 इंच पानी गिरा। सड़क, बाजार, गलियां, घर-दुकानों और सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया। कलेक्टर, जेलर के बंगले में भी पानी भर गया। जनपद पंचायत कार्यालय में भी दो फीट तक पानी भर गया। गर्ल्स हॉस्टल में पानी भरने से वहां रह रही लड़कियां फंस गईं। इसके बाद होमगार्ड का दल बचाव कार्य के लिए भेजा गया। टीकमगढ़-जतारा रोड पर मजना चौकी के पास उर नदी के बहाव में फंसे युवक को रात 12.30 बजे नाव की मदद से रेस्क्यू किया गया।बुरहानपुर में बुधवार रात 10 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। एक घंटे में सड़कों पर पानी भर गया। शनवारा क्षेत्र में भी करीब तीन फीट से ज्यादा तक पानी भर गया। इसी दौरान यहां से गुजर रही एम्बुलेंस शनवारा चौराहे पर बंद होकर फंस गई। हालांकि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था। कुछ लोगों ने धक्का देकर आगे पहुंचाया। रात 10.30 बजे से बिजली गुल हो गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में जीवित पिता को मृत बताकर पा ली अनुकंपा की नौकरी

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

जबलपुर । जबलपुर का आदिवासी विभाग हमेशा चर्चा का केंद्र रहा है। चाहे वो छात्रवृति घोटाला हो या फिर कर्मचारियों की अनियमिता का मामला हो। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पूरन सिंह जाटव नामक व्यक्ति ने सर पर कफन बांधकर आदीवासी विभाग के कर्मचारी की शिकायत की है। उसने अपने पिता के जीवित रहते अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर ली।

शिकायत में पूरन ने बताया कि गौतम सेगुप्ता नामक कर्मचारी आदिवासी विभाग में स्टोर इंचार्ज के पद पर पदस्थ है। 1988 में अपने जीवित पिता को मृत बताकर विभाग में नौकरी प्राप्त कर ली। जबकि गौतम के पिता आदिवासी विभाग में नौकरी भी नहीं करते थे। गौतम के पिता आयुध निर्माणी में कार्य करते थे। गौतम के पिता की आयुध निर्माणी में सेवा के दौरान 2010 में मृत्यु होती है।पिता की मृत्यु के बाद उनके दूसरे बेटे को नौकरी मिलती है। शिकायतकर्ता पूरन की शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए है। शिकायतकर्ता ने कहा कि 1988 से आरोपी वहां नौकरी कर रहा है। इतने दिनों से वह सरकार को चूना लगा रहा है। इस खुलासे के बाद अधिकारी भी हैरान हैं। आरोपी ने झूठ बोलकर अनुकंपा की नौकरी प्राप्त कर ली।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %