जबलपुर । मौसम विभाग के अनुसार बारिश करने वाली मौसमी प्रणालियां अब भी सक्रिय हैं। अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। अधिकांश जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं। करीब एक सप्ताह के इंतजार के बाद बीते दो दिनों से शुरू हुआ बारिश का नया दौर जारी है। रविवार को भी मजबूत मौसमी प्रणालियाें से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हुई। कहीं जोरदार बारिश तो कहीं रुक-रुक का बौछारें पड़ती रहीं। सुबह से शाम तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। वातवरण में घुली नमी से उमस भरी गर्मी से भी लोगों को काफी हद तक राहत मिली। मौसम मनभावन रहा।
शहर में खंड-खंड वर्षा का नजारा भी देखा जा रहा है। रविवार वैसे तो दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही पर शाम को पूर्व क्षेत्र में कुछ देर हुई जोरदार बारिश से सड़कें पूरी तरह से तरबतर हो गई। वहीं पश्चिम क्षेत्र में सिर्फ बूंदबांदी ही हुई। इसी तरह कहीं-कहीं तेज बौछारें तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। मानसून सीजन में बारिश का कुल आंकड़ा 21 इंच के पार पहुंच गया है। वहीं गत वर्ष आज के दिन तक कुल 20 इंच बारिश ही हुुई थी। रविवार को सुबह से शाम तक करीब पौन इंच बारिश दर्ज की गई।
जबलपुर । जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच एक माल गाड़ी का डिब्बा शनिवार रात पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। हालांकि रेलवे ने सुबह डाउन लाइन से रेल यातायात चालू कर दिया है। अप लाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण अभी 4 रेल गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। साथ ही जबलपुर से रानीकमलापति जाने वाली जनशताब्दी एवं जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को आज 2 घंटे रि-शिड्यूल किया गया। वहीं पटरी से उतरकर पलटे गार्ड के डिब्बे को अलग कर दिया गया है।
जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा नरसिंहपुर-करेली रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गया और मेन लाइन पर जाकर गिर गया। घटना रात लगभग 12:15 बजे के बीच हुई। दुर्घटना की वजह से जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली और इटारसी से जबलपुर की ओर आने वाली ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया। जबलपुर स्टेशन पर दुर्घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी जबलपुर के रेल कंट्रोल रूम पहुंच गए। इधर जबलपुर से घटना स्थल की ओर 30 मिनट बाद राहत रिलीफ ट्रेन और पटरी सुधारने वाले कर्मचारियों को मौके पर रवाना किया।
जबलपुर। सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के आठ अधिकारियों व नौ ठेकेदारों के खिलाफ सीबीआइ ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की है। अधिकारियों व ठेकेदारों पर मिलीभगत कर सरकार को 16.24 करोड़ रुपये की राजस्व हानि पहुंचाने का आरोप है। ठेकेदारों को विभिन्न रक्षा कार्यालयों, आवासीय परिसरों में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और अन्य कार्याें के 59 ठेके दिए गए थे। अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर कार्य पूर्ण हुए बगैर भुगतान कर दिया। इस मामले में सीबीआइ की टीमें जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलांग में स्थित अधिकारियों और निजी फर्मों के 12 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
जबलपुर। मप्र हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर से वकालत की शुरूआत करने के बाद यहीं न्यायाधीश नियुक्त हुए न्यायमूर्ति आलोक अराधे को तेलंगाना हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि से हाई कोर्ट बार गौरवान्वित अनुभूत कर रहा है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर के अध्यक्ष संजय वर्मा व सचिव परितोष त्रिवेदी ने बताया कि बीएससी-एलएलबी डिग्रीधारी आलोक अराधे 12 जुलाई, 1988 को एमपी स्टेट बार कौंसिल में अधिवक्ता बतौर पंजीकृत हुए थे। अप्रैल, 2007 में वरिष्ठ अधिवक्ता नामांकित हुए। जबलपुर में उन्होंने वकालत की और न्यायाधीश बने अब उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने पर मप्र हाई कोर्ट बार गौरवांवित महसूस कर रहा है।
न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने वकालत करते हुए सिविल और संवैधानिक, मध्यस्थता और कंपनी मामलों की पैरवी के जरिए प्रतिमान दर्ज किया। इसी दौरान न्यायमूर्ति जीपी सिंह की चर्चित कानूनी पुस्तक के संशोधित संस्करणों में योगदान दिया। न्यायिक अधिकारी प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में जुड़े। 29 दिसंबर, 2009 को मप्र हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश और 15 फरवरी, 2011 को स्थायी न्यायाधीश के नियुक्त हुए। 16 सितंबर, 2016 को जम्मू कश्मीर के हाई कोर्ट स्थानांतरित हुए। फिर वहां के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने। कर्नाटक हाई कोर्ट स्थानांतरित होने के बाद वहां भी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाए गए। अब तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं।
डिजिटल भारत की ९ सालो से चली आरही पुलिस सम्मान की श्रृंखला रहे युही जारी डिजिटल भारत के सूत्रधार व संचालक संचालक प्रमोद पटेल के इस शानदार प्रयाश के लिए में शुक्रगुजार हूँ और उम्मीद करता हूँ कि संस्कारधानी के फोर्स के लोगों को उत्साहित करने के लिए नई एनर्जी देने के लिए यह कार्यक्रम लगातार जारी रहे ! – एसपी तुषार कांत विद्यार्थी
डिजिटल भारत l इस रविवार जबलपुर के मानस भवन में “द प्राइड अवार्ड” की नौ वे वर्ष का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न किया गया जिसमें समाज के प्रति दृढ़ता से कार्य कर रहे सच्चे समाजसेवी व वीर पुरुषों को सम्मानित करने का कार्य किया गया सम्मान कार्यक्रम के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम जिसमें अतिथियों को उत्साह से भर देने वाली देश भक्ति भारतीय संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं गई संस्कृति डांस एकेडमी, कदम संस्था, अंतरराष्ट्रीय श्याम ब्रास बैंड व पुलिस विभाग द्वारा दी गई सारी प्रस्तुतियां अपने आप में बहुत ही अनोखी थी जिसमें श्याम बैंड की प्रस्तुति और उप जेल अधीक्षक राजेश उपाध्याय की प्रस्तुति ने सभी को अपने स्थानों से खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया 2 घंटे का यह कार्यक्रम किसी शानदार फिल्म जगत की प्रस्तुति से कम नहीं दिखाई दे रहा था
8 वर्षों से सफल आयोजन के बाद में पुलिस प्राईड अवार्ड समारोह का मानस भवन में भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में म. प्र. के उन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने कौसल और बहादुरी का उत्क्रष्ट प्रदर्शन किया है। आर्गेनाइजेशन आफ मीडिया पर्यटन वेलफेयर, (आयोजक) डीजिटल भारत अखबार, डिजिटल भारत न्यूज़ चैनल, टेम्पटेशन मैनेजमेंट ग्रुप, इस समारोह की शुरुआत गणेश वंदना और भारत माता के पूजन से हुयी।
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी के रूप में चर्चित शहर जबलपुर में 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को तमाम उन पुलिसकर्मीयों का मनोबल बढ़ाने हेतु दा प्राईड ॲवार्ड के माध्यम से एक मंच देकर उनका सम्मान किया जा रहा है जो पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य से भी ऊपर उठकर आम जनता के बीच और विभाग के बीच अपना स्थान बनाने में कामयाब होते है। इस आयोजन में मीडिया के तमाम साथियों का विशेष योगदान है। इस आयोजन को एक मंच के माध्यम से एक आकार देकर आने वाले समय में और भी प्रदेश स्तर पर करने की पहल की जाएगी। जिसकी आवश्यकता भी है। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु पुलिस अधिकारियों की शुभकामनाऐं भी प्राप्त हुई है।प्राइड अवार्ड उन लोगों के लिए है, जो करते है अपने काम को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से हम करते है उन को सलाम जिन पर सभी देशवासियों को नाज है। इस बार इस सम्मान कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, सिक्योरिटी एजेंसी व समाज सेवी संस्था (एन. जी. ओ.) को भी सम्मानित किया गया जिसमे शहर में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे डॉक्टर्स, सिक्योरिटी एजेंसी व समाज सेवी संस्थाओ को शामिल किया गया इस कार्यक्रम की तैयारी में 3 से 4 महीने लगते है, जिस में पूरी मीडिया व टेम्पटेशन इंवेंट ग्रुप की पूरी टीम व पुलिस डिपार्टमेंट का साथ होता है, पिछले आठ वर्षो से यह आयोजन होता आ रहा है जिसे बड़ी सराहना मिल रही है साथ ही हृदय से पुलिस डिपार्टमेंट को धन्यवाद । इस कार्यक्रम से समाज में भी प्रेरणा मिलती है अच्छे कार्य करने के लिए निश्चित तौर से सराहा जाना चाहिए। यह ईवेन्ट भी अपने आप में सराहनीय कार्य है, जिस तरह से पूरी टेम्पटेशन, डिजिटल भारत, श्रमजीवी पत्रकार परिषद व प्रेस क्लब ऑफ़ वर्ककिंग की टीम इस ईवेन्ट को बेहतर बनाने का कार्य करती है
जबलपुर । जबलपुर के मढ़ई निवासी 27 वर्षीय वीर शहीद सपूत संगीत सूर्यवंशी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिवार को संबल देने के पश्चात आज फिर से महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मढ़ई स्थित संस्कारधानी जबलपुर मढ़ई के शहीद सपूत संगीत सूर्यवंशी के घर पहुॅंचकर परिवारजनों से भेंट की और हाल चाल जाना। इस मौके पर महापौर श्री अन्नू ने शहीद के माता-पिता, और तीन भाईयों से मिलकर कहा कि संगीत का परिवार हमारा परिवार है, इस परिवार पर कभी भी किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आने देगें। इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने खुद आगे बढ़कर सहयोग करने तथा शासन से हर स्तर पर सहयोग कराने का आश्वासन दिया, जिसपर शहीद संगीत के परिजनों के आंसू छलक आए। हाल-चाल जानने के बाद महापौर श्री अन्नू ने परिजनों से कहा कि आप सब हमारे परिवार के मुख्य सदस्य हैं, आप सबको संबल देना और सहयोग करना हमारा काम है। हम बेटे के रूप में आप सबके लिए समर्पित भाव से स्वयं और शासन से चर्चा कर जो भी संभव हो सकेगा परिवार की तरक्की के लिए करूॅंगा। इस अवसर पर सभी ने महापौर को आत्मीयभाव से आशीर्वाद दिया। महापौर ने आशीर्वाद के बदले परिवार की सेवा और बेहतर भविष्य के लिए मदद करने का आश्वासन दिया। महापौर के साथ इस मौके पर रामकुमार यादव, मथुरा चौबे, कमलेश सिंह, राजकुमार, सुनील, रमेश रैकवार, जय कुमार, मनोज दुबे, टीमाराम आदि उपस्थित रहे।
जबलपुर । मानसून आने के बाद पूरे मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हुई है। और आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बरगी डैम में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। बढ़े हुए पानी की निकासी करने के लिए डैम प्रबंधन ने बरगी डैम के पांच गेटों को खोलने का निर्णय लिया है।
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी डैम के गेटों को बुधवार की शाम 6 बजे खोला गया है। डैम के 5 गेटों को करीब 0.80 मीटर तक खोला गया है। इन गेटों से 530 क्यूबिक यानी 18717 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस डैम का वाटर लेवल 418.45 मीटर है। डैम से पानी छोड़ने के पहले डैम प्रबंधन ने नर्मदा नदी के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया था। डैम के पांच गेटों को खोलने के बाद नर्मदा नदी के सभी घाटों का जलस्तर चार से छह फीट बढ़ गया है। डैम प्रबंधन ने लोगों को नदी के घाटों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
जबलपुर । हाई कोर्ट ने ईओडब्ल्यू में दर्ज एफआइआर निरस्त करने से इनकार कर दिया। इसी के साथ सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी को झटका लगा। मामले की सुनवाई प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू व न्यायमूर्ति अवनिंद्र कुमार सिंह की युगलपीठ के समक्ष हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार बाथम की ओर से पक्ष रखा गया।
राजेन्द्र कुमार ने दलील दी कि याचिकाकर्ता न्यायिक सेवा के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ था। देवास श्रम न्यायालय में एक अप्रैल, 2012 से 30 मार्च, 2013 तक सेवा दी। इसके बाद स्थानांतरण सीजेएम राजगढ़ ब्यावर हो गया था। 24 अप्रैल 2014 को सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें 2017 में जानकारी मिली कि उनके देवास में पदस्थापना के दौरान बैंक में फर्जी खाता खोलकर सरकारी राशि निकाली गई है।उन्होंने देवास पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर नरसिंह बघेल तथा राजेन्द्र बहादुर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इसके चार साल बाद उन्हें एक करोड़ 92 लाख, 62 हजार के गबन का नोटिस प्राप्त हुआ। जिसके बाद ईओडब्ल्यू भोपाल में भी उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया। याचिका में कहा गया कि एक ही अपराध में दो एफआइआर दर्ज नहीं हो सकती है।
जबलपुर। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसके बाद जबलपुर में बरगी डैम का गेट खोलने का फैसला किया गया है। मंगलवार को शाम चार बजे बरगी डैम के पांच गेट खोले जाएंगे। इसे लेकर बांध प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के अधिकारियों ने बरगी डैम के जल स्तर के मेंटेन करने के लिए यह फैसला लिया है। डैम के 21 में से पांच गेट खोले जाएंगे। इनसे प्रति सेकेंड 325 घन मीटर पानी की निकासी की जाएगी ।
बरगी बांध परियोजना प्रशासन ने गेट को खोले जाने की संभावनाओं के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। साथ ही निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है। मुख्य अभियंता डी एल वर्मा ने बताया कि बरगी जलाशय के 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले चार दिनों में 42.38 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इससे जलस्तर 17 जुलाई की दोपहर 12 बजे 417.95 मीटर तक पहुंच गया है।
जबलपुर । स्मॉल वंडर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा पांचवी की छात्रा आराध्या तिवारी को जबलपुर नगर निगम द्वारा जबलपुर शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया, शाला की डायरेक्टर श्रीमती पूनम अग्रवाल , चेयर पर्सन श्रीमती नंदिनी अग्रवाल,प्रिंसिपल श्रीमती संगीता ग्रोवर, वाइस प्रिंसिपल विलियम डायस, हैड मिस्ट्रेस श्रीमती मोना चौकसे,एक्डेमिक कॉर्डिनेटर अनिल रजक ने आराध्या तिवारी को बधाई दी एवम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, आराध्या ने अपनी कामयाबी का राज बताते हुए कहा कि हमारे दादा जी, पिता हर्ष तिवारी, मम्मी मोहनी तिवारी एवं योगाचार्य रामकिशोर सोनी योगदान रहा ।